बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2019

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय स्नातक प्रवेश परीक्षा 2019

–  बीएचयू यानी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से स्नातक प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं इस परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों का नामांकन विभिन्न ग्रैजुएट कोर्सेज में होगा इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2019

– परीक्षा का नाम

स्नातक प्रवेश परीक्षा 2019

-कोर्स का नाम

बीए ऑनर्स आर्ट्स

-बीएचयू से स्नातक प्रवेश परीक्षा योग्यता

न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ इंटर या समकक्ष -बीए ऑनर्स सोशल साइंस योग्यता न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ इंटर या समकक्ष  बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2019

-बीकॉम ऑनर्स योग्यता न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ कॉमर्स में इंटर

-बीएससी ऑनर्स मैथ्स योग्यता न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ फिजिक्स या मैथ्स विषय से इंटर

-बीएससी ऑनर्स बायोलॉजी योग्यता न्यूनतम 50 अंकों के साथ पीसीबी ग्रुप से इंटर

-शास्त्री ऑनर्स योग्यता न्यूनतम 50 फ़ीसदी अंक के साथ संस्कृत विषय से इंटर ।

आयु सीमा अधिकतम-  22 वर्ष

नोट अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र इसके लिए पात्र होंगे।

-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय कोर्स बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2019

B.Ed b.ed स्पेशल योग्यता न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक के समकक्ष या साइंस या सोशल साइंस या ह्यूमेनिटीज में मास्टर डिग्री या न्यूनतम 55% अंकों के साथ साइंस और मैथमेटिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में डिग्री।

– बीएससी एग्रीकल्चर योग्यता न्यूनतम 50 अंकों के साथ पीसीबी पीसीएम ग्रुप से इंटर।

नोट अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र भी इसके लिए पात्र होंगे ।

-एलएलबी 3 वर्षीय योग्यता न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक के समकक्ष नोट अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र भी इसके लिए पात्र होंगे।

– b.a. एलएलबी 5 वर्षीय योग्यता न्यूनतम 50% अंक के साथ इंटर।

– नोट अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र इस के लिए पात्र होंगे ।

-bp.ed योग्यता न्यूनतम 50% अंकों के साथ से स्नातक के समकक्ष नोट अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र भी पात्र होंगे ।

-आयु सीमा अधिकतम 25 वर्ष।

– बीपी ए योग्यता म्यूजिकल वोकल डांस में एंटर स्नातक पीजी।

– बीएफए योग्यता न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटर या समकक्ष।

आयु सीमा- अधिकतम 22 वर्ष।

– चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर परीक्षा केंद्र पटना मुजफ्फरपुर दरभंगा वाराणसी मिर्जापुर गोरखपुर लखनऊ कोलकाता नई दिल्ली हैदराबाद चेन्नई कोच्चि जयपुर भोपाल बड़ोदरा गुवाहाटी दीमापुर भुवनेश्वर आदि।

– बीएचयू से स्नातक प्रवेश परीक्षा कैसे करें आवेदन बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2019

उम्मीदवार को www.bhuonline.in  वेबसाइट पर लॉगिन ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

उम्मीदवार के पास एक ईमेल आईडी होना जरूरी है ।

-आवेदन करते समय 20 से 50 केबी तक का अपना फोटो और 10 से 20 केबी तक का साईन स्केन अपलोड करना होगा । बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2019

-आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य ओबीसी को ₹600 और एससी एसटी को ₹300 शास्त्री कोर्स के लिए सामान्य ओबीसी को ₹300 और एससी-एसटी को 150 रुपए एन्ड ऑन कोर्स के लिए सामान्य ओबीसी को ₹300 और एस सी एस टी को 150 रुपए का भुगतान करना होगा। बीएचयू प्रवेश परीक्षा 2019

– आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च

-कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथि -12 मई

एडमिट कार्ड जारी -अप्रैल

परिणाम घोषित -मई

कोर्स की शुरुआत -जून

वेबसाइट-www.bhuonline.in

Related post :-

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना

डाटा एनालिस्ट बन सँवारे अपना भविष्य

Eligibility criteria for Indian Air Force Group X Recruitment

UGC NET के इतिहास विषय के लिए किस प्रकार तैयारी करें ?

सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा

error: Content is protected !!
Don`t copy text!