क्या  करे 12th के बाद  ?

क्या  करे 12th के बाद  ? 12th ke baad kya kare


किसी भी व्यक्ति की सफलता में सही समय पर लिया गया उचित निर्णय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह बात 12वीं की परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट्स पर भी लागू होती है 12वीं की परीक्षा में सफल होते हैं| छात्र जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण मोड़ पर आज खड़े होते हैं क्योंकि यहां यह तय करना होता है कि आपका भविष्य कैसा हो अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छात्र किसी के कहने से या देखा देखी या फिर अपने घरवालों के दबाव में अपने करियर का चुनाव कर लेते हैं नतीजन बाद में उन छात्रों को पछताना पड़ता है ध्यान रहे कि यही वह समय होता है जब आप अपने उज्जवल भविष्य के लिए सही राह चुनें इसीलिए आगे की पढ़ाई एवं कैरियर चयन में अपनी अभिरुचि क्षमता व्यक्तित्व पसंदीदा विषय आदि का जरूर ख्याल रखें|12th ke baad kya kare


12वीं के बाद निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों या विकल्पों का चुनाव कर अपना भविष्य संवारा जा सकता है—-

 फैशन डिजाइनिंग :- फैशन शब्द सुनने में भले ही नया लगे लेकिन यह सदा ही प्रचलन में रहा है फैशन के अंतर्गत परिधानों की संरचना आकार प्रकार तथा शैली को शामिल किया जाता है इस क्षेत्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें संभावना है जितनी अधिक है उतनी ही अधिक संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं Glamour से भरपूर इस क्षेत्र में शोहरत एवं पैसा दोनों है पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद आप फैशन डिजाइनर फैशन सामग्री विक्रेता मॉडल वस्त्र डिजाइनर या फिर फैशन पत्रकार के रूप में काम कर सकते हैं|


टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी :- कपड़ों के विकास और निर्माण में टेक्सटाइल टेक्नोलॉजिस्ट की जरूरत होती है इनका काम नए सिंथेटिक मटेरियल फैब्रिक और उसकी बनावट का निर्माण व अनुसंधान करना विभिन्न रंगों का परीक्षण कपड़े की गुणवत्ता जांचना और वस्त्र निर्माण की मशीनरी तैयार करना होता है क्षेत्र में समस्याओं का हल खोजना विश्लेषण करने और टीम वर्क की जरूरत होती है इस क्षेत्र में विगत वर्षों से रोजगार की संभावनाओं में काफी सुधार हुआ है|क्या करे 12th के बाद ? , 12th ke baad kya kare 


मास कम्युनिकेशन :- मीडिया की पहुंच अब लगभग हर स्थान पर हो गई है इसीलिए इस एक कैरियर के रूप में अलग ही दर्जा हासिल है प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचने में माहिर या 6 छात्रों के बीच ग्रीस बनाने में कामयाब रहा है इसमें शिक्षा जानकारी और प्रस्तुतीकरण में गजब का तालमेल होता है पाठ्यक्रम के बाद समाचार पत्र पत्रिकाएं शोध पत्रों शोध संस्थानों टेलीविजन रेडियो प्रोडक्शन हाउस आदि में रोजगार प्राप्त किए जा सकते हैं| क्या करे 12th के बाद ? , 12th ke baad kya kare 


आर्किटेक्चर:- आर्किटेक्चर का नाम मकानों का डिजाइन तैयार करना और निर्माण कार्य संचालन करना होता है भवन निर्माण क्षेत्र में सिविल इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई आर्किटेक्चर कॉलेज में या इंजीनियरिंग कॉलेजों में आर्किटेक्चर विभाग से की जा सकती है एक सफल आर्किटेक्चर बनने के लिए इंजीनियर डिजाइनर और बिजनेसमैन जैसे तीनों गुणों का होना आवश्यक है|12th ke baad kya kare 


होटल मैनेजमेंट:-होटल मैनेजमेंट आज के समय में सबसे प्रगतिशील क्षेत्र भारत सरकार द्वारा पर्यटन उद्योग प्रगतिशील क्षेत्र भारत सरकार द्वारा पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की वजह से होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम पूरा कर चुके छात्रों को रोजगार तलाशने में परेशानी नहीं होती है क्योंकि होटल पर्यटन उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है तभी तो कहा जाता है कि होटल नहीं तो पर्यटन नहीं अगर आप ब्राह्मण समाज और तरक्की तीनों एक साथ जाते हैं तो आपके लिए इससे बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता|12th ke baad kya kare 


 इवेंट मैनेजमेंट:- इवेंट मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री करने वाले छात्रों के लिए रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं रहती इस कोर्स करने वाले छात्रों के लिए आवश्यक विशिष्ट गुणों में उत्कृष्ट कल्पनाशीलता समय प्रबंधन कौशल टीम भावना साथी संचार क्षमताओं का घोड़ों का सही मिश्रण होना चाहिए ताकि वह पर्याप्त कुशलता से काम कर सके|


क्या करे 12th के बाद ?, 12th ke baad kya kare, 12th arts ke baad kya kare , 12th commerce ke baad kya kare, 12th science ke baad kya kare, 12th kar liya aage kya kare


error: Content is protected !!
Don`t copy text!