About Us

सामान्य परिचय

Upsc Ias Guru TLMOM Knowledge production world समूह का हिस्सा हैं । जो पिछले 4 सालो से Education sector में हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता की पाठ्य सामग्री व नोट्स, सहायता, Carrier Counselling आदि में माध्यम वर्गी व ग्रामीण व निर्धन छात्रों की मदद कर रहा है । यही कारण है कि लाखो छात्र हमसे इतने कम समय मे जुड़े है।

UPSC IAS GURU ही क्यों चुने ?

UpacIasGuru.com को जब हमने आज से 4 साल पहले यह वेबसाइट शुरू की थी तब हमारा उद्देश्य यह था कि हम हिंदी माध्यम और गरीब छात्रों के लिए एक Free of cost नि:शुल्क सेवा प्रदान करेंगे। उस समय हिंदी माध्यम की बहुत ज्यादा वेबसाइट नहीं थी और ना ही कॉन्पिटिशन था लेकिन आज लाखों वेबसाइट, YouTube channel और हजारों एप्लीकेशन आ चुकी है, कुछ पर पाठ्य सामग्री बहुत अच्छी है तथा कुछ पर बहुत ही निचले स्तर की पाठ्य सामग्री है।
लेकिन सिर्फ चुनिंदा चुनिंदा वेबसाइट ही हिंदी माध्यम के छात्रों को सही Systematic क्रमवार जानकारी प्रदान कर रही हैं, लेकिन यहां पर आपको बताना चाहता हूं कि नोट्स हजारों वेबसाइट पर है लेकिन किस प्रश्न के बाद, किस पोस्ट के बाद आपको अगला टॉपिक क्या पढ़ाना है यह कोई नहीं बता रहा या फिर आईएएस के लिए जो माइंडसेट जरूरी है उस पर कोई भी फोकस नहीं कर रहा है।
.
कोई अपने नोट्स बेचने में लगा हुआ है, तो कोई अपने टेलीग्राम के प्रमोशन करने में या फिर मेरे academy के कोर्स को ज्वाइन कर ले। लेकिन आप सफल तभी होंगे जब आप एक प्लान के साथ तैयारी करेंगे और मुझे लगता है यह सिर्फ आपको Upsc Ias Guru की वेबसाइट पर मिलता है इसीलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस वेबसाइट को जरूर बुकमार्क करें और अगर आपको समय मिले तो प्रतिदिन इस वेबसाइट को जरूर विजिट करें और पढ़ें इसके अलावा आपके सुझाव हमेशा आमंत्रित हैं।
New Facebook पेज :- यहाँ पर आपको प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नोट्स , सुझाव , टिप्स , क्विज , और लेटेस्ट अपडेट प्रत्येक 90 Min में अपडेट होती है ।इस लिए इस को भी जरूर पढ़ें ।
फेसबुक ग्रुप :- IAS EXAM Official इस ग्रुप में आप को सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक हर घंटे आपको करंट अफेयर्स , न्यूज़पेपर , Editorial , GK. Trick आदि मिलते है । अब तक आप समाझ चुके होंगे कि कितना महत्वपूर्ण है आप के लिए Upsc Ias Guru
आवश्यक सूचना : दोस्तों हमारा फेसबुक पेज जो कि UPSCIASGURU और फेसबुक ग्रुप IAS EXAM के नाम से था और जिस पर दो लाख और 6 लाख से अधिक follower थे। वह Hack हो चुका है, तो आपको बताना चाहूंगा कि Upsc Ias guru.com का अब इस पेज और फेसबुक ग्रुप से हमारा कोई भी संबंध नहीं है।
अगर आप भी हमारी टीम के साथ जुड़ना चाहते है या आपको कोई सुझाव , शिकायत , सहायता कि चाहते है तो आप हमसे सम्पर्क कर सकते है।
error: Content is protected !!
Don`t copy text!