CDS exam syllabus and pattern

CDS सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 2018 -।।

cds exam syllabus and pattern

CDS सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा -।। 2018 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं । यूपीएससी सीडीएस (UPSC CDS) परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर दो बार फरवरी एवं नवंबर में आयोजित की जाती है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाले यह परीक्षा भारतीय सेना के प्रमुख अंगों में बतौर ऑफिसर आगे बढ़ने का मौका देती है ।अगर भारतीय सेना में आप गौरवशाली करियर का आगाज करना चाहते हैं तो इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए तैयार हो जाए | cds exam syllabus and pattern


CDS जाने परीक्षा व तैयारी के बारे में विस्तार से-

सेना में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं का सपना होता है CDS सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करना आपका भी अगर यही सपना है तो समय आ गया है इसे साकार करने का संघ लोक सेवा में सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा ( सीडीएस – 2) 2018 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अखिल भारतीय स्तर पर वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली इस परीक्षा से भारतीय सेना ,नौसेना और वायुसेना में कैरियर बनाने और की राह बनती है ।इसमें सफलता हासिल करने वालों को भारतीय सैनिक अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी, वायुसेना अकादमी, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश मिलता है। प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभियार्थी भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त करते हैं । cds exam syllabus and pattern

आप कर सकते हैं आवेदन-

भारतीय सैनिक अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री का समकक्ष योग्यता। भारतीय नौसेना अकादमी के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री और वायु सेना अकादमी के लिए डिग्री (प्लस टू फिजिक्स एवं मैथ्स के साथ) इंजीनियरिंग में होना चाहिए ,भारतीय सैनिक अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी के लिए ऐसे अविवाहित पुरुष आवेदन कर सकते हैं जिनका जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले 1 जुलाई 2000 के बाद ना हुआ हो। वायुसेना अकादमी के लिए केवल वे उम्मीदवार पात्र हैं जो 1 जुलाई 2019 के आधार पर 20 से 24 वर्ष के हैं वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी पुरुषों के लिए एसएससी कोर्स के लिए 2 जुलाई 1994 से 1 जुलाई 2000 के बीच जन्म विवाहित पुरुष एवं अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी महिलाओं के लिए एसएससी के तकनीकी कोर्स के लिए अविवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती है । आयु सीमा वैवाहिक स्थिति शारीरिक मानक की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें । cds exam syllabus and pattern

क्या है CDS चयन प्रक्रिया –

विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा व्यक्तिगत प्रशिक्षण और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा UPSC की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को वरीयता के आधार पर एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा अंतिम रूप से चुने गए अभ्यार्थी प्रशिक्षण में शामिल होंगे। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद विद्यार्थी सेना की ओर से कमीशन प्राप्त करेंगे । cds exam syllabus and pattern


CDS परीक्षा का पैटर्न –

भारतीय सैनिक अकादमी ,भारतीय नौसेना अकादमी व सेना अकादमी में प्रवेश के लिए कुल 300 अंक के तीन पेपर होंगे अंग्रेजी सामान्य ,ज्ञान ,प्रारंभिक गणित का क्रमशः 100 100 अंक का पेपर होगा। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश के लिए कुल 200 अंक होंगे पहला 100 अंक के लिए अंग्रेजी का दूसरा 100 अंक का सामान्य ज्ञान का ।सभी विषय के पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को सेवा चयन बोर्ड SSB के लिए बुलाया जाएगा जिसके तहत बुद्धि तथा व्यक्तित्व प्रशिक्षण और साक्षात्कार होगा ।लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम और SSB प्रक्रिया विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशंस मेंउपलब्ध है । cds exam syllabus and pattern

CSD सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा पाठ्यक्रम –

विषय

कोड नंबर

टॉपिक्स

अंग्रेजी

01 रिक्त स्थान, वाक्य सुधार, समझना, त्रुटियां, अंग्रेजी शब्द, काल, क्रियाओं आदि का सही उपयोग।

सामान्य ज्ञान

02

वर्तमान घटनाएं, व्यवसाय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, भारतीय अर्थव्यवस्था, किताबें और लेखकों का नाम, इतिहास, बैंकिंग क्षेत्र, पुरस्कार खेल, आरबीआई कार्य नीतियां, भूगोल आदि।

गणित

03

अंकगणित (Arithmetic)

संख्या प्रणाली (Number System)- प्राकृतिक संख्या, मौलिक संचालन, अनुपात और तुलना, लाभ और हानि, सरल और परिसर ब्याज, प्रतिशत, समय और कार्य, समय और दूरी, एकता विधि, दशमलव अंश, जोड़, घटाव, गुणा, विभाजन, तर्कसंगत और अनुप्रयोगों के लिए अनुप्रयोग वास्तविक संख्या, पूर्णांक और विविधता।

प्राथमिक संख्या सिद्धांत (Elementary Number Theory)- गुणक और कारक, थ्योरम, 2, 3, 4, 5, 9 और 11 द्वारा विभाज्यता के टेस्ट, एचसीएफ और एल.सी.एम, यूक्लिडियन एल्गोरिदम, लघुगणक टेबल का उपयोग, प्राइम और समग्र संख्या, लघुगणक और डिवीजन एल्गोरिदम के नियम।

ज्यामिति (Geometry)विमान और विमान के आंकड़े, रेखाएं और कोण, एक बिंदु पर कोणों के गुण, समानांतर रेखाएं, साइड और त्रिभुज के कोण, त्रिकोणों की संगठनात्मकता, समान त्रिकोण, मध्यस्थों और ऊंचाई की सहमति, कोणों के गुण, मंडल और इसके गुणों सहित स्पर्शरेखा और मानक, वर्ग के पक्ष और विकर्ण, आयत और समान्तर चतुर्भुज।

त्रिकोणमिति (Trigonometry) साइन × कोस, सरल त्रिकोणमितीय, त्रिकोणमितीय सारणी का उपयोग, ऊंचाई और दूरी के साधारण मामले।

बीजगणित (Algebra)भाषा सेट और सेट नोटेशन, सूचकांक के कानून, तर्कसंगत अभिव्यक्तियां, प्रैक्टिकल समस्याएं, रैखिक असमानताएं, दो अज्ञात में एक साथ रैखिक समीकरण-विश्लेषणात्मक और ग्राफिकल समाधान, इसके बीच संबंध जड़ें और गुणांक, वर्गबद्ध समीकरणों के समाधान, बहुपदों का सिद्धांत, अवशेष प्रमेय, मूल संचालन, सरल कारक, एचसीएफ, एलसीएम आदि।

सांख्यिकी (Statistics)- ग्राफिकल प्रतिनिधित्व आवृत्ति बहुभुज, सांख्यिकीय डेटा का संग्रह और सारणी, केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय, हिस्टोग्राम, पाई चार्ट, बार चार्ट आदि।

क्षेत्रमिति (Mensuration)वर्ग क्षेत्र, सर्कल, त्रिकोण, आयताकार और समान्तर चतुर्भुज, आंकड़ों के क्षेत्र जिन्हें इन आंकड़ों में सतह क्षेत्र और क्यूबोइड्स की मात्रा में विभाजित किया जा सकता है, पार्श्व सतह और दाएं गोलाकार, सतह क्षेत्र और गोलाकारों की मात्रा आदि।

CDS कोर्स और पदों के बारे में जाने-




संभावित पदों की संख्या 414 है। इन रिक्तियों को अकादमी व कोर्स के अनुसार बांटा गया है भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में जुलाई 2019 से शुरू होने वाले 147 वे कोर्स के लिए 100 रिक्तियां है। इनमें से 13 आरक्षित रिक्तियां NCC-C प्रमाण पत्र अभ्यार्थियों के लिए है ।भारतीय सेना अकादमी एझिमाला में जुलाई 2019 से शुरू हो रहे एग्जिक्यूटिव कोर्स सामान्य सेवा हाइड्रो के लिए 45 रिक्तियां है। एनसीसी सी प्रमाण पत्र अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित रिक्तियां 6 है ।वायुसेना अकादमी हैदराबाद में जुलाई 2019 से शुरू होने वाले फ्लाइंग कोर्स के लिए 32 रिक्तियां है जिनमे से 3 एनसीसी सी प्रमाण पत्र के लिए है ।अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई में अक्टूबर 2019 में शुरू होने वाले 110 वे SSC पुरुष कोर्स में 225 रिक्तियां है इनमें 50 रिक्तियां एनसीसी सी प्रमाण पत्र प्राप्त विद्यार्थियों के लिए है ।इसी प्रशिक्षण अकादमी में अप्रैल 2019 से शुरू हो रहे 24 SSC महिला और गैर तकनीकी कोर्स और में 12 रिक्तियां है । cds exam syllabus and pattern

सफलता को ऐसे करें साकार-

CDSE (2) 2018 का आयोजन 18 नवंबर 2018 को किया जाएगा तकरीबन ढाई माह का समय है तैयारी को मुकम्मल करने के लिए सबसे पहले परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लें ।और एक अच्छा स्टडी प्लान बनाएं कठिन लगने वाले विषय को अधिक समय दें ।पुराने प्रश्न पत्रों को हल करें और मॉक टेस्ट को तैयारी का हिस्सा बनाएं ।इससे आपको प्रश्नों के पैटर्न की समझ पर अपनी गति को पढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही व्यक्तित्व प्रशिक्षण के लिए भी खुद को तैयार करें शारीरिक फिटनेस पर भी ध्यान दें। cds exam syllabus and pattern

Related post :-

error: Content is protected !!
Don`t copy text!