आईएएस परीक्षा के अवसरों व आवेदन कैसे करें ?

UPSC IAS GURU टीम कि, तो दुआ यही है कि आप पहले प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास कर IAS बन जाए वैसे ऐसे छात्रों की संख्या कम नहीं है। प्रतिवर्ष प्रथम प्रयास में ही कई छात्र सिविल सेवा परीक्षा के सफल छात्रों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लेने में सफल रहते हैं। कई बार तो टॉप 10 में भी ऐसे छात्र दिखाई देते हैं। ऐसे मैं आपका प्रयास पहली बार में सफल होने का होना चाहिये। फिर भी यदि ऐसा नहीं होता है तो संघ लोक सेवा आयोग में सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए श्रेणीेंवार निम्नलिखित अवसर प्रदान करता है

  • सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए अधिकतम चार अवसर
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए अवसरों की संख्या को सीमित नहीं किया गया है अर्थात में जितनी बार चाहे सिविल सेवा परीक्षा में बैठ सकते हैं बशर्ते कि वह अन्य अर्हताओं जैसे उम्र व शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हो।
  • अन्य पिछड़ा श्रेणियों के उम्मीदवारों को भी परीक्षा में बैठने के लिए 7 अवसर प्रदान किए जाते हैं यह रियायत/ छूट केवल वैसे अन्य पिछड़ी श्रेणी के अभ्यार्थियों को मिलेंगी जो आरक्षण पाने के पात्र हैं । शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों को अपनी श्रेणी के अन्य छात्रों के समान अवसर ही प्राप्त होंगे । पर सामान्य श्रेणी के विकलांग छात्रों को सात अवसर प्रदान किए गए हैं , बशर्ते कि उन्हें आरक्षण प्राप्त हो।

अक्सर छात्र ऐसे भी सवाल करते हैं कि अवसर को कैसे गिना जाता है । वो कैसे समझे कि उनका एक अवसर खत्म हो गया है । तो आइए जानते हैं कि परीक्षा में बैठने के अवसरों की गणना कैसे की जाती है

1. प्रारंभिक परीक्षा में बैठने को परीक्षा में बैठने का एक अवसर माना जाता है।
2. यदि उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के किसी एक प्रश्न पत्र में वस्तुतः परीक्षा देता है तो उसका परीक्षा के लिए एक अवसर समझा जाता है।
3.अयोग्यता /उम्मीदवारी के रद्द होने के बावजूद उम्मीदवार की परीक्षा में उपस्थिति का तथ्य एक अवसर गिना जाता है।

कैसे करें आवेदन ?

20792914_348146595615792_1205564181_nअब तक आप यह जान चुके हैं कि आप सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं या नहीं तो अगला कदम परीक्षा के लिए आवेदन देने की है। संघ लोक सेवा आयोग अमूमन दिसंबर माह में विज्ञापन के जरिए विभिन्न राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के लिए सुपात्र उम्मीदवारों के आवेदन मांगता है। पर विगत 3 वर्षों से देखा गया है कि संघ लोक सेवा आयोग की विज्ञप्ति फरवरी माह में आती है। प्रारंभिक परीक्षा 1 दिन में तथा मुख्य परीक्षा को संपन्न होने में 5 दिन लगते हैं।

सिविल सेवा परीक्षा के लिए आप आवेदन ऑनलाइन लिए जाते हैं अभ्यार्थी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । आवेदकों को केवल एक ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का परामर्श दिया जाता है । फिर भी किसी अपरिहार्य परिस्थितिवश यदि कोई एक से अधिक आवेदन पत्र प्रस्तुत करता है , तो वह यह सुनिश्चित कर लें कि वह उच्च RID वाला आवेदन पत्र हर तरह अर्थात आवेदक का विवरण , परीक्षा केंद्र , फोटो , हस्ताक्षर शुल्क आदि से पूर्ण है।

  • एक से अधिक आवेदन पत्र भेजने वाले उम्मीदवार यह नोट कर लें कि केवल ( रजिस्ट्रेशन ID ) उच्च RID वाले आवेदन पत्र ही आयोग द्वारा स्वीकार किए जाएंगे और एक RID के लिए अदा किए गए शुल्क का समायोजन किसी अन्य RID के लिए नहीं किया जाएगा।
  • सभी उम्मीदवारों को चाहे वह पहले से सरकारी नौकरी में हो या सरकारी औद्योगिक उपक्रमों में हो या इसी प्रकार किसी अन्य संगठनों में हो या गैर सरकारी संगठनों में नियुक्त हो अपने आवेदन पत्र आयोग को सीधे आवेदन करना होता है ।
  • जो व्यक्ति पहले से सरकारी नौकरी में स्थाई या अस्थाई हैसियत से काम कर रहे हो या किसी नियुक्त कर्मचारी हो , जिसमें अकास्मिक या दैनिक दर पर नियुक्ति व्यक्ति शामिल नहीं है , उनको अथवा जो लोग उद्यमों के अधीन कार्यरत हैं उनको यह अंडरटेकिंग प्रस्तुत करना होता है कि उन्होंने लिखित रूप से अपने कार्यालय / विभाग के अध्यक्ष को सूचित कर दिया है कि उन्हें इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हैं।

2 comments

  1. Satyendra pal

    मैं रेल में grup -c में कायरत हुँ। मैं ओबीसी में आता हूं।कितनी उम्र तक मैं upsc का फॉर्म भर सकता हुँ। मेरा dete of birth 27-12-1986 हैं। रेल कर्मचारी होने के कारण उम्र में छूट मिलेगा। मैं upsc का exm में कभी नहीं बैठा हुँ।

    • पिछड़ा वर्ग OBC के उम्मीदवारों को 35 वर्ष की आयु तक नौ बार परीक्षा का प्रयास करने की अनुमति है ।

error: Content is protected !!
Don`t copy text!