IAS में एक अच्छा निबंध कैसे लिखें ?

 निबंध लेखन की कला

How to write essay in IAS UPSC EXAMनिबंध लेखन एक कला है उसमें किसी विषय या शीर्षक के समष्टिगत ज्ञान के जरिए अभ्यर्थी पारंगत हो सकता है लेकिन सभी को इस ज्ञान की सुसंगत एवं तार्किक ज्ञान की व्याख्या के लिए तार्किकता अभ्यास एवं सूक्ष्म तकनीक कौशल की जरूरत होती है| How to write essay in IAS UPSC EXAM

निबंध को स्पष्ट और बोधगम्य रूप में प्रस्तुत करने के लिए मानसिक समाज और साहित्य कुशाग्रता के साथ-साथ तथ्यों के ज्ञान की आवश्यकता होती है वृहद रूप में निबंध लेखन को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया जा सकता है—- How to write essay in IAS UPSC EXAM

1. वर्णनात्मक निबंध 

2. कथनात्मक निबंध

3. विचारात्मक निबंध

वर्णनात्मक निबंध के विषय स्थान या वस्तु के बारे में वर्णन करने वाले होते हैं जिन्हें कतिपय सूक्ष्म अवलोकन से पाया जाता है कथनात्मक निबंध ऐतिहासिक कल्पनात्मक या व्यक्तिगत घटना से संबंधित वर्णन होते हैं विचारात्मक निबंध का उद्देश्य किसी मुद्दे के अलावा अमूर्त किसी विषय से संबंधित लेखन के विचारों का परीक्षण करना होता है सिविल सेवा परीक्षा के निबंध का पेपर एक खास तरह का पेपर होता है जिसमें अभ्यर्थी की अभिव्यक्ति की योग्यता के विश्लेषण और अपने विचारों को बुद्धिमत्ता पूर्वक रखने के लिए एक तरह का जरुरी परीक्षण है| How to write essay in IAS UPSC EXAM




मुख्य परीक्षा में निबंध

सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में निबंध का पेपर 200 अंको का होता है इसमें शब्द सीमा का कोई प्रावधान नहीं होता लेकिन अभ्यर्थी को 2017 में ही अपनी निबंध की लिखना चाहिए वास्तव में एक बेहतर निबंध लेखन के लिए 1000 से 1400 शब्दों की सीमा को उपयुक्त माना जाता है निबंध के विषय आमतौर पर समसामयिक मुद्दों दर्शन शास्त्र अर्थशास्त्र पारिस्थिकी मनोविज्ञान समाजशास्त्र राजनीतिक अध्ययन जैसे विभिन्न विषयों और क्षेत्रों से संबंधित एवं आधारित होते हैं निबंध लेखन के इस व्यापक क्षेत्र एवं विषय की दृष्टिगत तैयारी के लिए निम्नलिखित शीर्षकों का चयन कर अभ्यास किया जा सकता है भारत में बेरोजगारी गरीबी एवं लैंगिक विकास साक्षरता समस्याएं विश्व खाद्य सुरक्षा एवं गरीबी के मुद्दे सामाजिक विकास मीडिया की भूमिका राजनीति चुनाव सुधार भारतीय राज्य संस्कृत एवं धर्म तर्कहीन परंपराएं एवं विज्ञान धर्म आतंकवाद विद्रोह एवं नक्सलवाद भारत की आंतरिक सुरक्षा पर खतरा भारत में पर्यावरण एवं प्रदूषण जलवायु परिवर्तन एवं ग्लोबल वार्मिंग इनमें से अधिकांश शिक्षकों के लिए उत्तर विचारात्मक तरह के होने चाहिए ताकि विस्तृत एवं सरल ढंग से विचारों का मूल्यांकन किए जाने के साथ-साथ विश्लेषणात्मक स्थिति का भी प्रदर्शन हो सके| How to write essay in IAS UPSC EXAM

परीक्षा के दौरान पहल

हमें यह मंतव्य बनाकर रखना चाहिए कि परीक्षा भवन में निबंध लेखन एक निश्चित समय के भीतर करना होता है और परीक्षक को अपने लेखन से संतुष्ट करने के लिए तीन बातों की अपरिहार्यता अपेक्षित होती है—

  • 1. दिए गए विषय चुने गए क्षेत्र पर अभ्यर्थी के पास अच्छे विचार  होने चाहिए|
  • 2. उसे अपने विचारों को व्यवस्थित ढंग से प्रबंधित करना चाहिए|
  • 3. अभ्यर्थी को विषय विशेष पर अपने विचारों को ठीक ढंग से विश्लेषणात्मक तरीके से प्रस्तुत करना चाहिए|

अपेक्षित पहल How to write essay in IAS UPSC EXAM

  • 1. उपयुक्त शीर्षक का चयन|
  • 2. विचारों की एक अनुमानित रूपरेखा विकसित करना|
  • 3. भूमिका लिखना| How to write essay in IAS UPSC EXAM
  • 4. निबंध के प्रमुख हुई तथ्यों एवं विचारों को लिखना|
  • 5. इतिहास अनुमन्य तथ्यों दृष्टांतों एवं उदाहरण को लिखना|
  • 6. आलोचनात्मक विचारों संभावना एवं परिणामों का उल्लेख|
  • 7. निष्कर्ष दिया जाना जिससे आपके विचारों को स्पष्ट व्याख्या मिल सके|

शीर्षक का चयन

सर्वश्रेष्ठ निबंध लेखन के लिए शीर्षक का चयन अति महत्वपूर्ण माना जाता है अभ्यर्थियों को लगभग 15 से 20 मिनट तक अपनी जानकारी के अनुसार शीर्षक पर चयन में लगाना चाहिए इसके लिए अभ्यर्थी को चयनित अपने विषय से संबंधित विचार प्रवाह आंकड़े एवं गुलाब इतिहास विश्लेषणात्मक अभिव्यक्ति के प्रति सुनिश्चित होना चाहिए प्रश्न पत्र में दिए गए सभी निबंध के टॉपिक पर गंभीरता के साथ स्वतंत्रतापूर्वक अपने ज्ञान प्रस्तुति कौशल पर समीक्षात्मक ढंग से मनन करना चाहिए| How to write essay in IAS UPSC EXAM

अगले कदम के रूप में चयनित निबंध के टॉपिक पर अपने विचारों एवं हेडिंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को अलग पृष्ठ पर रेखांकित कर लेनी चाहिए इसके लिए 15-20 मिनट का समय होता है निबंध की भूमिका किसी का संभाषण उदाहरण या उपाख्यान हो सकता है जो निबंध के बारे में उसकी मूल भावना को प्रकट कर सकें आशय यह है कि निबंध की एक प्रभावशाली शुरुआत के लिए भूमिका अहम भूमिका निभाती है निबंध लिखते समय हमें स्पष्टता एवं मजबूती के विषय में सजग रहना चाहिए विषय विशेष से संबंधित विचार सामान्य सूचनाओं पर आधारित होते हैं इन को एक निश्चित संदर्भ में देखने की जरूरत होती है जो सामाजिक आर्थिक राजनीतिक धार्मिक सांस्कृतिक साहित्यिक राष्ट्रीय या पर्यावरण क्षेत्रों से संबंधित होता है| How to write essay in IAS UPSC EXAM



प्रबंधन How to write essay in IAS UPSC EXAM

निबंध के प्रबंधन से आशय अंतर्वस्तु को एक निश्चित ढांचे में प्रेम करना है संरचना को लेखन प्रभाव के साथ विचार-विमर्श वर्णन आशा पैराग्राफ की व्याख्या आदि के जरिए अप्रत्यक्ष रुप से स्पष्ट करना होता है उदाहरण एवं चित्र कंटेंट की गुणवत्ता को बढ़ाने एवं सजीवता लाने के लिए किया जाता है पर उदाहरण बिना जरूरत के बढ़ जाए तो इसमें निबंध की प्रस्तुति गुणवत्ता बाधित होती है|

अभिव्यक्ति  How to write essay in IAS UPSC EXAM

त्रुटि रहित अंग्रेजी के लिए सबसे पहले अभिव्यक्ति की जरूरत होती है गुणवत्तापूर्ण अभिव्यक्ति के लिए—

  • लंबे-लंबे वाक्यों से बचे
  • प्रस्तुतीकरण सरल एवं स्पष्ट रखें
  • शब्दजाल के प्रयोग से बचें 

निबंध लेखन के लिए कुछ सामान्य सुझाव

  • 1. शीर्षक को पढ़ें उसके अर्थ एवं व्यापकता को समझे
  • 2. निबंध शुरू करने के पहले व्यापक योजना बनाएं और उस पर विचार करें
  • 3. गहन अध्ययन के जरिए अपना शब्दकोश एवं सामान्य ज्ञान को बढ़ाएं
  • 4. विवादित विषयों पर आवेग ही होकर उसकी अच्छाइयों एवं बुराइयों दोनों पर चर्चा करें और अपना एक निष्कर्ष दें
  • 5. परीक्षक के पास अपनी कॉपी जमा करने के पहले लिखे हुए निबंध पढ़ना एवं दोहराना कभी ना भूलें
  • 6. विषय विशेष पर जो आप जानते हैं सब कुछ प्रस्तुत करने की कोशिश ना करें

अच्छा निबंध लेखन एक कला है संयोगवश इसके लेखन के विषय में नहीं सोचा जा सकता जो अच्छी तरह से अभ्यास करेगा वह दूसरों से उत्कृष्ट लेखन कर सकेगा और इस विधा में कभी वह पराजित नहीं होगा|  How to write essay in IAS UPSC EXAM


Related post :- 

  1. किसी विषय को कैसे याद करें ?
  2. हिंदी माध्यम के छात्र और IAS EXAM – निशांत जैन IAS
  3. प्रश्न पत्र -IV : सा. अध्ययन( नीतिशास्त्र) Ethics notes
  4. Internet of things essay
  5. IAS Interview Question in Hindi
error: Content is protected !!
Don`t copy text!