विश्व संग्रहालय दिवस 18 मई

विश्व संग्रहालय दिवस 18 मई

International museum day 

– शिक्षा अध्ययन और मनोरंजन का माध्यम होते हैं संग्रहालय

– संग्रहालय जैसा कि शब्दों के अर्थ से ही परिलक्षित होता है संग्रह यानी एकत्र करना आलय यानी घर या स्थान अर्थात ऐसा स्थान जहां कुछ एकत्र किया जाए वह संग्रहालय होता है संग्रहालय की एक और परिभाषा के अनुसार यह वह संस्थान है जो समाज की सेवा और विकास के लिए जनसामान्य के लिए खोला जाता है और इसमें मानव और पर्यावरण की विरासत के संरक्षण के लिए उनका संग्रह शोध प्रचार या प्रदर्शन किया जाता है जिसका उपयोग शिक्षा अध्ययन और मनोरंजन के लिए होता है संग्रहालय का बनाया जाना आत्म संतुष्टि अथवा स्वायत्त सुकृति से प्रेरित गतिविधि नहीं है संग्रहालय हमेशा प्रदर्शन और शिक्षण के भाव से आपलावित्त होता है संग्रहालय के महत्त्व को प्रतिपादित करने के लिए और संग्रहालय के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दृष्टि से विश्व में प्रतिवर्ष 18 मई को अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है वर्ष 1983 में 18 मई को संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषता और महत्व को समझते हुए अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाने का निर्णय लिया था इसका उद्देश्य जनसामान्य में संग्रहालय के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के बारे में जन जागृति फैलाना था इसका एक उद्देश्य यह भी था कि लोग संग्रहालय के माध्यम से अपनी इतिहास अपनी विरासत और अपनी प्राचीन समृद्ध परंपराओं को जाने और समझे । International museum day in hindi

-विश्व के 10 प्रसिद्ध संग्रहालय जिन्हें आप देखना चाहेंगे

– विश्व के 10 प्रसिद्ध संग्रहालय में पहला स्थान स्मिथसोनियन इंस्टीट्यूशन वाशिंगटन डीसी का आता है यह दुनिया का सबसे बड़ा अनुसंधान और संग्रहालय परिसर है जिसमें 19 संग्रहालय और दीर्घाये राष्ट्रीय प्राणी उद्यान और कई शोध केंद्र है कुल मिलाकर अमरीका की कहानी के बारे में बताने वाली 137 मिलियन से अधिक वस्तुएं यहां मौजूद है । International museum day in hindi

-दूसरे स्थान पर पेरिस का ली लोवर संग्रहालय है ली लोवर मूल रूप से एक मध्ययुगीन किला था जिसे एक संग्रहालय में बदल दिया गया संग्रहालय बाहरी दुनिया में प्रसिद्ध है इसका प्रवेश द्वार 1989 में जोड़ा गया था इस संग्रहालय का संग्रह दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संग्रह में से एक है । International museum day in hindi

-एथेंस ग्रीस का एक्रोपोलिस संग्रहालय तीसरा प्रसिद्ध संग्रहालय है यह संग्रहालय एथेंस के एक्रोपोलिस के पुरातात्विक स्थल के निष्कर्षों पर केंद्र के पुरातात्विक संग्रहालय है संग्रहालय का निर्माण यूनानी कांस्य युग के रोमन और बीजान्टिन ग्रीस से प्राप्त कलाकृतियां संकलित कर किया गया है रूस के सेंट पीटर्सबर्ग स्थित राज्य विरासत विश्व का चौथा प्रसिद्ध संग्रहालय है जो दुनिया के सबसे बड़े सबसे पुराने संग्रहालय में से एक है यह पेंटिंग का विश्व का सबसे बड़ा संग्रहालय है जहां तीन लाख से अधिक वस्तुए संग्रहित है विश्व  का पांचवा संग्रहालय इंग्लैंड में लंदन का ब्रिटिश संग्रहालय है जिसमें 8 लाख मिलियन से अधिक वस्तुएं हैं विश्व का छठवां प्रसिद्ध संग्रहालय स्पेन के मेड्रिड शहर में स्थित प्राडी राष्ट्रीय कला संग्रहालय जहां यूरोपीय स्पेनिश रॉयल कलेक्शन के आधार पर यूरोपीय कला की दुनिया के बेहतरीन संग्रह में से एक है ।

International museum day in hindi

-विश्व का सातवां प्रसिद्ध संग्रहालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट है पश्चिमी गोलार्ध का सबसे बड़ा संग्रहालय है जहां सभी युगों की दो लाख से अधिक वस्तुओं का संग्रह है कि वेटिकन सिटी का वेटिकन संग्रहालय वहां का प्रमुख संग्रहालय है जहां महत्वपूर्ण कृतियां सहित कुछ शताब्दियों में रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा बनाई गई वस्तु का विशाल संग्रह है यह 16 वी शताब्दी की शुरुआत में स्थापित किया गया था विश्व का नौवां प्रसिद्ध संग्रहालय इटली के फ्लोरेंस शहर का उफिजी गैलरी है उफिजी पश्चिमी दुनिया के सबसे पुराने और सबसे प्रसिद्ध कला संग्रहालय में से एक है यह पुनर्जागरण चित्रों का दुनिया का बेहतरीन संग्रह है नीदरलैंड्स का एमस्टरडम स्थित म्युजियम कला के लिए समर्पित एक डच राष्ट्रीय संग्रहालय है । International museum day in hindi

-आई सी ओ एम की केंद्रीय भूमिका है संग्रहालयो के समग्र विकास में 

-अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद या इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूजियम संग्रहालय और संग्रहालय में कार्यरत पेशेवरों के लिए एक वैश्विक मंच है जो कि संग्रहालय के रूप में हमारी प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में सहयोग करता है और वर्तमान और भविष्य मूर्त और अमूर्त के प्रचार और संरक्षण के लिए संग्रहालय के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है संस्कृति और ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए आई सी ओ एम की प्रतिबद्धता 31 अंतरराष्ट्रीय समितियों द्वारा प्रकट होती है और विरासत के जिज्ञासा को समर्पित होती है जो अपने संबंधित क्षेत्रों में संग्रहालय समुदाय के लाभ के लिए उन्नत शोध करते हैं यह संगठन अवैध तस्करी से लड़ने आपातकालीन स्थितियों में संग्रहालय की सहायता करने और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होता है आई सी ओ एम ने 1977 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया था संगठन हर साल एक विषय को चुनता है और संबंध कार्यक्रमों का समन्वय भी करता है संग्रहालयो के विकास के लिए हर देश की संप्रभुता संपन्न सरकार नियमन प्रावधानों के माध्यम से प्रभावी पहल करें इस पर भी यह संगठन नजर रखता है आई सी ओ एम विश्व के संग्रहालयो के संरक्षण और संवर्धन के लिए जन न्यास के गठन की प्रेरणा भी देता है यह संगठन संग्रहालय से जुड़े पेशेवरों की शिक्षित और परशिक्षित करने का काम भी करता है ।

International museum day in hindi

-संग्रहालय एक मिशन है और उसके लिए गढ़े जाते हैं ध्येय

-प्रतिवर्ष मनाया जाने वाले विश्व संग्रहालय दिवस के लिए शीर्ष संस्था आई सी ओ एम गहन विमर्श के बाद एक ध्येय वाक्य का चयन करती है और फिर उसी मूल भाव के अनुसार संग्रहालय की समग्र विकास का काम होता है इस वर्ष 18 मई को मनाए जाने वाले विश्व संग्रहालय दिवस का ध्येय है प्रत्येक संग्रहालय सांस्कृतिक धुरी बने और भविष्य की परंपरा बने इसके पूर्व वर्ष 2018 का ध्येय था संग्रहालय का हाइपर कनेक्शन नई पहुंच नए दर्शक इन वाक्यों की कड़ी में वर्ष 2017 में कहा गया कि विवादास्पद इतिहास के परिप्रेक्ष्य में संग्रहालय अकथनीय तथ्य बताते हैं ।

-वर्ष 2016 में संग्रहालय और सांस्कृतिक परिदृश्य वर्ष 2015 में एक सस्टेनेबल सोसायटी के लिए संग्रहालय और वर्ष 2014 में संग्रहालय संपर्क बनाते हैं कहा गया वर्ष 2013 में यह कहा गया कि संग्रहालय से समृद्धि बढ़ती है जो रचनात्मकता से जुड़कर सामाजिक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त करती है वर्ष 2012 में विषय था एक बदलती दुनिया में संग्रहालय और नई चुनौतियां नई प्रेरणा वर्ष 2011 में संग्रहालय और स्मरण 2010 में सामाजिक सद्भाव के लिए संग्रहालय 2009 में संग्रहालय और पर्यटन और 2008 में सामाजिक परिवर्तन और विकास के माध्यम के रूप में संग्रहालय ध्येय वाक्य रखा गया था । International museum day in hindi

-वर्ष 2007 में संग्रहालय और सार्वभौमिक विरासत वर्ष 2006 में संग्रहालय और युवा लोग वर्ष 2005 में संग्रहालय संस्कृति और जनमानस के बीच सेतु 2004 में संग्रहालय और अमूर्त विरासत 2003 संग्रहालय और मित्र 2002 में संग्रहालय और वैश्वीकरण 2001 में संग्रहालय इमारत समुदाय 2000 में समाज में शांति और सद्भाव के लिए संग्रहालय विषय रखा गया ।

-इनके अलावा खोज के सुख संस्कृतिक संपत्ति की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई आज और कल के लिए संग्रह उत्तरदायित्व और उत्तरदायित्व संग्रहालय के परिदृश्य संग्रहालय और स्वदेशी लोग और संग्रहालय के लक्ष्य जैसे विषय भी तय की गए। International museum day in hindi


Related Post :-

Advertisement में असीम अवसर

अग्निशमन दिवस 14 अप्रैल (National Fire Service Day)

विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च

सिविल सेवा परीक्षा : सबसे पहले अपना माइंड सेट बदले

UPSC, MPPSC GS Paper 1 notes गुफाएं

error: Content is protected !!
Don`t copy text!