मध्यप्रदेश का 52 वा जिला निवाड़ी

-मध्यप्रदेश का 52 वा जिला निवाड़ी

निवाड़ी जिला बनाने के लिए नोटिफिकेशन जुलाई 2018 के प्रथम सप्ताह में जारी किया गया इस प्रकार मध्य प्रदेश की 52 वे जिले के रूप में निवाड़ी 1 अक्टूबर 2018 को अस्तित्व में आया। पूर्व में निवाड़ी टीकमगढ़ जिले की तहसील था टीकमगढ़ जिले की 3 तहसीलों निवाड़ी ओरछा तथा पृथ्वीपुर को मिलाकर निवाड़ी जिले का गठन किया गया निवाड़ी जिले में निवाड़ी की 54 औरछा की 17 तथा पृथ्वीपुर की 56 पंचायतों को शामिल किया गया है इस प्रकार निवाड़ी जिले में कुल 127 पंचायत होगी । नवगठित निवाड़ी जिले में दो विकासखंड निवाड़ी और पृथ्वीपुर है तथा 2 जनपद पंचायत निवाड़ी और पृथ्वीपुर है। mp 52nd district niwari full information in hindi

– निवाड़ी जिले को सागर संभाग के अंतर्गत रखा गया है अब सागर संभाग के अंतर्गत जिलों की संख्या 6 हो गई है ।.

-निवाड़ी जिले में 2 विधानसभा सीटें भी है निवाड़ी और पृथ्वीपुर

– निवाड़ी जिले की जनसंख्या 4 लाख 487 हो गई ।

-अक्षय कुमार सिंह को निवाड़ी जिले का प्रथम कलेक्टर बनाया गया तथा मुकेश कुमार श्रीवास्तव को प्रथम पुलिस अध्यक्ष बनाया गया । mp 52nd district niwari full information in hindi

-निवाड़ी जिले का क्षेत्रफल 131745 हेक्टेयर हुआ निवाड़ी के गठन के बाद मध्य प्रदेश की कुल जिलों की संख्या जो उत्तर प्रदेश की सीमाओं को स्पर्श करती है वह 13 हो गई है ।

-गठन के बाद निवाड़ी अब जनसंख्या तथा क्षेत्रफल दोनों में मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला बन गया है तहसीलों की संख्या की दृष्टि से भी निवाड़ी अब मध्य प्रदेश का सबसे छोटा जिला बन गया है ।

-निवाड़ी जिला बनाने के बाद शेष बचे टीकमगढ़ के राजस्व पर गहरा असर पड़ेगा क्योंकि टीकमगढ़ का एकमात्र औद्योगिक क्षेत्र प्रतापपुरा निवाड़ी में चला गया जिले में खनिज का सबसे ज्यादा काम प्रतापपुरा में ही है। यहां से खनिज विभाग को कुल राजस्व का लगभग 70% प्राप्त होता है निवाड़ी जिला बनने के बाद अब टीकमगढ़ में पर्यटन के नाम पर कुछ नहीं बचेगा क्योंकि वर्तमान में जिले की पहचान पर्यटन नगरी ओरछा से है जो निवाड़ी में चला गया।

– टीकमगढ़ में स्थित गढ़कुंडार का प्रसिद्ध जिला भी निवाड़ी जिले में चला गया जिसकी सीमा उत्तर प्रदेश के ललितपुर तथा झांसी से लगती है। mp 52nd district niwari full information in hindi


Related Post :-

UPSC MPPSC GS Paper 1 notes गुफाएं

नीति आयोग की नई भारत हेतु रणनीति @75

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना

MPPSC में अच्छे मार्क्स के लिए बनाएं खास रणनीति

जम्मू कश्मीर का पूरा इतिहास शुरू से लेकर अब तक

error: Content is protected !!
Don`t copy text!