MPPSC में अच्छे मार्क्स के लिए बनाएं खास रणनीति

MPPSC में अच्छे मार्क्स के लिए बनाएं खास रणनीति

MPPSC by doing this preparing for the exams will definitely be successful

दोस्तों सर्वप्रथम एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे मेरे साथियों को मेरी शुभकामनाएं। एमपीपीएससी परीक्षा के बारे में थोड़ा सा आप लोगों को बताना चाहूंगा खासकर जो पहली बार एमपीपीएससी परीक्षा देने वाले हैं राज्य प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए एमपीपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसमें प्री मेंस तथा इंटरव्यू होता है फिलहाल में प्रारंभिक परीक्षा पर अपनी बात कहना चाहूंगा प्रारंभिक परीक्षा प्रथम चरण है जिसमें बहु वैकल्पिक प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है इसमें 100 वैकल्पिक प्रश्नों का पत्र होता है। MPPSC by doing this preparing for the exams will definitely be successful

– सेट अ सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र 

-सेट बी सामान्य अभिरुचि द्वितीय प्रश्न पत्र 

-प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन की तैयारी सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.mppsc.nic.in/) से डाउनलोड करें उसे कम से कम 5 बार पढ़ें विशेषकर जो लोग पहली बार यह परीक्षा दे रहे हैं इससे आपके दिमाग में पूरे सिलेबस की पृष्ठभूमि बन जाती है प्रारंभिक परीक्षा में सिलेबस को कम से कम 3 महीने में पूरा किया जा सकता है लेकिन यह तभी मुमकिन है जब आप पूरी ईमानदारी से मेहनत और लगन के साथ समय प्रबंधन का पालन करते हुए एक रणनीति प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ते हैं मैं आप लोगों को सफलता सुनिश्चित करने का मूलमंत्र बताता हूं ।

MPPSC Time management समय प्रबंधन

– रणनीति या स्मार्ट वर्क अगर आपको समय पर कार्य को पूरा करने की क्षमता नहीं है तो यह परीक्षा आपके लिए नहीं है परीक्षा के लिए हमारे पास सीमित समय है अधिक सिलेबस है ऐसे में एक सही प्लानिंग कम समय में आपको सफलता शत प्रतिशत दिलाती है सही रणनीति की क्या पढ़ना है और कितना कैसे पढ़ना है ज्यादा पढ़ना सफलता की गारंटी नहीं बल्कि सही और परीक्षा को ध्यान में रखकर पढ़ना ज्यादा जरूरी है किसी भी अभ्यर्थी से यह अपेक्षा नहीं की जाती कि वह सभी विषय में विशेषज्ञ हो बल्कि सामान्य जानकारी की अपेक्षा की जाती है इसलिए इसे सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र कहते हैं चलिए अब सिलेबस की बात करता हूं दोस्तों पूरे सिलेबस को हम दो भागों में बांटते हैं  MPPSC by doing this preparing for the exams will definitely be successful

-भाग 1 जिसे कम समय में तैयार भी किया जा सकता है और साथ ही अधिक से अधिक मार्क्स लाया जा सकता है तथा भाग 2 वह जो काफी ज्यादा वक्त तैयारी में लेता है और तुलनात्मक रूप से मार्क्स भी कम देता है 

-भाग-1 मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान कंप्यूटर खेलकूद समसामयिक विविध पर्यावरण 65% से 70%

– भाग-2 इतिहास भूगोल भारतीय राजनीति अर्थव्यवस्था सामान्य विज्ञान कुल 35% से 30%

– भाग 1 इस भाग में उन विषयों को रखा गया है जिन्हें आसानी से कम समय में तैयार किया जा सकता है 

1.मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हो तो आपको मध्य प्रदेश पढ़ने और याद रखने में समस्या नहीं आनी चाहिए इस हिस्से से एक भी प्रश्न का गलत होना आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है इसे आपको हर रोज पढ़ना चाहिए मध्य प्रदेश का कोई भी टॉपिक ऐसा नहीं है जिसे छोड़ा जाए मध्य प्रदेश का ज्ञान आप को कंठस्थ होना चाहिए ।

-कंप्यूटर

सबसे छोटा और 100% मार्क्स देने वाला टॉपिक्स इसमें आप रोज 20 से 30 मिनट भी देंगे तो भी एक हफ्ते में यह कंप्लीट हो जाएगा विशेषता इंटरनेट सर्च इंजन ब्राउजर वायरस कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की सामान्य जानकारी। MPPSC by doing this preparing for the exams will definitely be successful

– खेलकूद टॉपिक

खेल प्रेमियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं बहुत ही सरल वह साधारण और सामान्य प्रश्न यहां से आते हैं जैसे खिलाड़ियों की संख्या शब्दावली और जो बहुत ज्यादा खेलकूद में रुचि नहीं रखते हैं वह क्रिकेट टेनिस और बैडमिंटन जरूर तैयार करें विशेषकर T20 वर्ल्ड कप ग्रैंड स्लैम आदि साथ ही पिछले 1 वर्ष में हुए मैच और पुरस्कार को विशेष रूप से तैयार कर ले।

– अधिनियम

1989 1993 1955 तीन छोटे से अधिनियम  एक या 2 दिन में तैयार किया जा सकता है जो कम से कम 10 प्रशन कवर करते हैं मुख्यतः धाराएं परिभाषाएं सजा का प्रावधान ये तीन बातें अधिनियम के लिए पर्याप्त है ।

-समसामयिक

यह टॉपिक हर अभ्यार्थी को आना चाहिए इसे एक समय विशेष में तैयार करने से बेहतर है कि इसे दैनिक आधार पर तैयार करने की आदत में लाया जाए विशेषता राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार घटनाएं खेलकूद संबंध विशेष घटनाएं मध्य प्रदेश अर्थशास्त्र बैंकिंग। MPPSC by doing this preparing for the exams will definitely be successful

– विविध 

-यह विषय हम बचपन से ही पढ़ते आए हैं इसके लिए भी अलग से समय निकालने की वजह चलते-फिरते इन टॉपिक को कवर किया जा सकता है 2 से 3 दिन में यह टॉपिक तैयार किया जा सकता है ।

-पर्यावरण

क्योंकि आजकल हर तरफ पर्यावरण जागरूकता अभियान जोरों पर है इसलिए यहां से हर साल प्रश्न आते हैं ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरण सम्मेलन अम्लीय वर्षा गैस आदि।

 भाग-2 इस भाग में वे विषय हैं जो ज्यादा समय लेते हैं और इन सब से 30 से 35 प्रश्न संभावित होते हैं किंतु ये मुख्य परीक्षा में सर्वाधिक अंक वाले पेपर होते हैं फिलहाल प्रारंभिक से संदर्भ में बात करते हैं ।

इतिहास –

भारत का इतिहास और स्वतंत्र भारत इसे हम तीन भागों में देखते हैं 

-प्राचीन भारत मोहनजोदड़ो हड़प्पा वैदिक काल उत्तर वैदिक काल मौर्य आदि ।

-आधुनिक भारत स्वतंत्रता संग्राम और आंदोलन 

-भूगोल इसे भी हम तीन भागों में पढ़ सकते हैं विश्व का भूगोल भारत का भूगोल मध्य प्रदेश का भूगोल भारत का और मध्य प्रदेश का भूगोल बहुत महत्वपूर्ण है।

– भारत की राजनीति और संविधान

भारत में प्रत्येक नागरिक को भारत के संविधान के विकास के क्रम और संविधान का मौलिक स्वरूप का ज्ञान होना चाहिए वही एक प्रशासनिक अधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि वह संविधान और भारतीय राजनीति से अच्छी तरह से परिचित हो इसमें संविधान के भाग अनुच्छेद और अनुसूची साथ ही संविधान में हुए संशोधन को पढ़ना होता है ।

-अर्थशास्त्र

भारत की अर्थव्यवस्था इसमें साधारण परिभाषिक रूप से प्रश्न आते हैं पर ज्यादा फोकस वर्तमान आर्थिक परिदृश्य पर रहता है जीडीपी बो ओ पी बजट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की रैंक बैंकिंग आरबीआई रिपोर्ट आदि इसके अंतर्गत आते हैं। MPPSC by doing this preparing for the exams will definitely be successful

– सामान्य विज्ञान

इसमें एक सामान्य जानकारी होती है जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान से हर साल प्रश्न पूछे जाते रहे हैं पाचन तंत्र कोशिका डी एन ए आर एन ए बीमारी वायरस बैक्टीरिया प्रभावित अंग तो वहीं  भौतिक में सर्वप्रथम मात्रक फिर प्रकाश ध्वनि गति गुरुत्वाकर्षण तरंग आदि से प्रश्न आते हैं रसायन की सामान्य समझ भी पर्याप्त है एक बेसिक जानकारी जो मैंने आपको परीक्षा संबंधी दी जो लोग पहली बार परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए सबसे जरूरी सिलेबस की प्रारूप को समझना है तभी आप सिलेबस में अपनी पकड़ मजबूत कर पाएंगे ।

MPPSC महत्वपूर्ण टिप्स

सबसे जरूरी है कि खुद पर भरोसा रखें कि आप यह परीक्षा पास कर लेंगे आत्मविश्वास सफलता की सीढ़ी की पहली पायदान है समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखें टाइम टेबल बनाकर डेडलाइन में अपने चैप्टर को पूरा करने की आदत डाले। आज से ही डालें एक ही विषय की 10 किताबों को एक बार पढ़ने से बेहतर है कि एक किताब को 10 बार पढ़ा जाए सभी विषयों की मानक स्तर की किताबे बाजार में उपलब्ध है कोई भी बुक जो आप को ठीक लगे जिस की परिभाषा सरल और समझ में आने वाली हो साथ ही तथ्यों का संकलन पूर्ण और सटीक हो। एक साथ कोई भी एक विषय पूरा खत्म ना करने का प्रयास ना करें थोड़ा थोड़ा सभी विषयों को समय दें न्यूज़पेपर और समाचार पत्र पत्रिकाएं दैनिक रूप से पढ़ना प्रारंभ करें विशेषकर खेलकूद पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं जरूर देखें रिवीजन करते रहे टॉपिक समाप्त होने के बाद विद्यार्थी  हफ़्तों तक उसे उठाकर नहीं देखती जिससे बाद में फिर से पूरा पढ़ना होता है । MPPSC by doing this preparing for the exams will definitely be successful

-छोटे-छोटे टॉपिक कंप्लीट कर ले किसी भी विषय में विशेषज्ञ बनने की कोशिश ना करें सिर्फ परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयारी करें जितना हो सके प्रैक्टिस टेस्ट पेपर सॉल्व करते रहे प्रतियोगिता घटना चक्र में मॉडल प्रैक्टिस सेट पेपर बहुत उपयोगी है । 

अंत में बस यही की जान लगा दो ना जाने दो 

दोस्तों इसी के साथ अलविदा चाहूंगा जल्द ही फिर मुलाकात होगी और भी है बहुत कुछ बताने को एक बार आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


Related post :-

MPPSC साक्षात्कार में सफलता उपाय और योजना

मध्य प्रदेश सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा हेतु मार्गदर्शन

Important One line Gk Question for cgvyapam and CGPSC exams

MPPSC मुख्य परीक्षा (Mains) सिलेबस 2020 PDF

मध्यप्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा MPPSC तैयारी हेतु महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

error: Content is protected !!
Don`t copy text!