कैसे बचे नेगेटिव मार्किंग से

Negative marking strategy in hindi




Negative marking strategy in hindi
Negative marking strategy in hindi

किसी अच्छे संस्थान में एडमिशन का एंट्रेंस एग्जाम हो या गवर्नमेंट जॉब के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा अधिकतर परीक्षाएं बहुविकल्पीय पैटर्न पर आधारित होती है। इस पैटर्न पर आयोजित होने वाली ज्यादातर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है जाने कैसे आप नेगेटिव मार्किंग से खुद को बचा कर सफलता के करीब पहुंच सकते हैं । negative marking strategy in hindi

कैसे बचे नेगेटिव मार्किंग से हम परीक्षा में सफलता के लिए तो कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें इस पर कम ही ध्यान देते हैं कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी जब परिणाम अनुकूल नहीं होता तो हम सोचते हैं कि आखिर कहां चूक हुई है ऐसे में सफलता के लिए सबसे अहम होता है कि हम स्वयं का आकलन करें आंकलन के इस क्रम में बहुत सी बातों को शामिल करना जरूरी है मसलन सिलेबस को कवर करने के लिहाज से पढ़ाई के घंटे पर्याप्त है या नहीं प्रश्नों को हल करने की गति परीक्षा के लिए अवधि के अनुकूल है कि नहीं इसके साथ ही अगर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है तो इस पर भी जरूर गौर करें नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए कुछ बातों को समझना जरूरी है । negative marking strategy in hindi




नकारात्मक अंको के पीछे का उद्देश्य -सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि नेगेटिव मार्किंग के पीछे परीक्षक का मकसद क्या होता है जेईई नीट या कैट जैसी परीक्षा में परीक्षक हमेशा उन अभ्यर्थियों को छंटना चाहते हैं जिनमें आवश्यक ज्ञान और आत्मविश्वास की कमी हो इसलिए प्रश्न इस तरह से तैयार किए जाते हैं जो आसानी से अभ्यर्थी की समझ का परीक्षण कर सके जरूरी है ।परीक्षा में शामिल होने से पहले अभ्यार्थी को निगेटिव मार्किंग से बचने के  के बारे में अच्छे से पता नॉलेज होंनी चाहिए। negative marking strategy in hindi

नॉलेज बढ़ाएं बढ़ेगा आत्मविश्वास -हमेशा हाई स्कोर हासिल करने के पीछे भागने की बजाय आत्मविश्वास से सवालों के जवाब देने का लक्ष्य रखना चाहिए यह लक्ष्य परीक्षा में शामिल हर क्षेत्र का नॉलेज पढ़ाने से ही पूरा हो सकता है ।इससे बड़े पैमाने पर गलत उत्तर देने के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है यदि आप जवाब को लेकर पूरी तरह सुनिश्चित नहीं है तो सभी प्रश्नों को हल करने की लालसा कभी ना करें बहुत कम लोग हैं जो पूर्ण स्कोर को प्राप्त करने में सफल होते हैं क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाओं में जहां रैंक की बड़ी भूमिका होती है अतः एक अंक भी खोना एक बड़ा सौदा है याद रखें कि लाखों उम्मीदवार होंगे जो जवाब देने पर भाग्य पर भरोसा करेंगे लेकिन बुद्धिमान लोग अपने ज्ञान पर निर्भर होंगे।   negative marking strategy in hindi

गेस के आधार पर जवाब देने से बचें – बहुविकल्पीय प्रश्नों में गेस मारने की प्रवृत्ति बहुत आम है कई बार अभ्यार्थी तनाव या अति आत्मविश्वास के कारण आसान सवाल का भी गलत जवाब दे देते हैं यह गलती आपको नकारात्मक अंकन की ओर ले जाती है इसलिए प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित करना और समय का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण है इसके साथ ही जवाब देने की हड़बड़ी के बजाय प्रत्येक प्रश्न के साथ उनके विकल्पों को भी अच्छे से पढ़े प्रश्न पत्र प्राप्त करने के बाद समझदारी और धैर्य से प्रश्न और उनके विकल्प देखें आप पाएंगे कि कई प्रश्न बहुत आसान है पहले आसान प्रश्नों के जवाब दें ।इसके बाद कठिन सवालों को हल करें उन्हें हल करने में पर्याप्त समय लें और भ्रमित करने वाले प्रश्नों को छोड़ दें याद रखें गेस के आधार पर किए गए जवाब आपको मुश्किलें बढ़ा सकते हैं । नेगेटिव मार्किंग आपके बहुत से अंको को कम कर सकती है ।   negative marking strategy in hindi



टाइम मैनेजमेंट का रखें ध्यान – कम स्कोर करने के डर से बहुत से अभ्यर्थी परीक्षा के आखिरी मिनटों में सवालों का जवाब देने का प्रयास करते हैं इस वजह से कई बार सही जवाब पता होने पर भी बहुत से सवाल छूट जाते हैं इसके साथ ही समय कम होने के तनाव के चलते अभ्यार्थी कई बार गलत जवाब भी दे देते हैं जबकि परीक्षा के अंतिम मिनट का हमेशा संशोधन के लिए उपयोग किया जाना चाहिए किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए  और नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए भी टाइम मैनेजमेंट जरूरी है सेक्शन एक से ही सवालों को हल करना शुरू करें या यह आपको जल्दबाजी के चलते होने वाली गलतियों से भी बचाएगा ।   negative marking strategy in hindi

अभ्यास से रखें सफलता की नींव – चीजें हमेशा आपके अनुकूल हो ऐसा जरूरी नहीं खास तौर पर परीक्षा के दौरान कई बार ऐसे प्रश्न सामने होते हैं जिनसे बुद्धिमानी के साथ निपटने के तरीके के बारे में आपको पता होना चाहिए ।यह बुद्धिमानी आपको प्रश्नों को हल करने के अभ्यास से हासिल होगी इसके लिए मॉक टेस्ट प्रैक्टिस भी बहुत उपयोगी है यह गलतियां करने की भी संभावना को समाप्त करती है और नेगेटिव मार्किंग से भी बचाती हैं।   negative marking strategy in hindi


Related post :- 

 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!