रेडियोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार

चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे विकास के साथ ही रेडियोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं बड़ी है रेडियोलॉजिस्ट बनने के बाद आप किसी भी नर्सिंग होम डायग्नोस्टिक सेंटर अत्याधुनिक अस्पताल में नौकरी करने के अतिरिक्त खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं

Radiography a new career option details in Hindi

Radiography a new career option details in Hindi

रेडियोलॉजिस्ट की बढ़ रही है मांग –

आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के विकास के साथ ही कई तरह के उपकरणों का महत्व पढ़ता जा रहा है इन उपकरणों के बिना आधुनिक चिकित्सा प्रणाली बेहतर मानवीय और चिकित्सीय सेवाएं देने में सक्षम नहीं है। रेडियोलॉजी एक ऐसी तकनीक है जो चिकित्सक क्षेत्र में डॉक्टर और मरीज दोनों को सही और तेजी से इलाज में मदद कर रही है सिद्धांत रूप से देखा जाए तो यह रेडियो तरंगों के माध्यम से इस तकनीक से हमारे शरीर के अंदर की तस्वीर था अन्य क्रियाओंकी स्थिति की रिपोर्ट डॉक्टर के समक्ष पेश करती है ।इस तरह चिकित्सक रोगों का सही निदान खोज पाते हैं । Radiography a new career option details in Hindi

रेडियोलॉजी में करियर :-

रेडियोलॉजी मानव शरीर के अंदर की चित्र बनाने के लिए समर्पित चिकित्सा प्रणाली की विशेष तकनीकी शाखा है रेडियोलॉजिस्ट एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और चुंबकीय कंपन परमाणु और अन्य स्त्रोतों सहित ऊर्जा स्त्रोतों की विविधता का उपयोग करता है। चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे विकास के कारण विज्ञान में विश्व के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जरूरत बढ़ती जा रही है ऐसे में ना सिर्फ प्रशिक्षित बल्कि विशेषज्ञ मानव संसाधनों के लिए भी हमारे देश में बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। रेडियोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाले विशेषज्ञों को साधारणत  रेडियोलॉजिस्ट कहा जाता है। Radiography a new career option details in Hindi

रेडियोलॉजिस्ट कैसे करता है काम –

रेडियोलॉजिस्ट एक्स-रे टोमोग्राफी एम आर आई पोजिटरोन्न एमिशन टोमोग्राफी अल्ट्रासाउंड न्यूक्लियर मेडिसिन के रूप में मेडिकल इमेजिंग तकनीक का उपयोग कर रोगों और चोटो के इलाज की रिपोर्ट बनाते हैं । Radiography a new career option details in Hindi



रेडियोलॉजी में कहां कहां है नौकरी की संभावनाएं :-

रेडियोलॉजिस्ट अत्यधिक दक्ष माने जाते हैं एक रेडियोलॉजिस्ट के रूप में आपका करियर आमतौर पर स्नातक की डिग्री लेने के बाद शुरू होता है बेशक एक चिकित्सक बनने के लिए मेडिकल स्कूल में आपको 4 साल लगते हैं ।मेडिकल स्कूल में इस तरह के बालरोग मनोरोग शल्य चिकित्सा और दवा के विभिन्न क्षेत्रों में 2 वर्षों की पढ़ाई के बाद इस तरह की शरीर रचना विज्ञान प्रकृति विज्ञान और औषधि विज्ञान और जीव विज्ञान की 2 साल की पढ़ाई करनी होती है ।  Radiography a new career option details in Hindi

रेडियोलॉजिस्ट के आवश्यक गुण :-

एक सफल और कुशल  रेडियोलॉजिस्ट की चिकित्सा को साथ ही तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त होनी चाहिए उन्हें कुशल कंप्यूटर कौशल सकारात्मक दृष्टिकोण सेवा में समर्पण सवदीक्षा अच्छा और धाराप्रवाह संचार कौशल का ज्ञान होना चाहिए। क्योंकि उन्हें एक टीम के रूप में काम करना होता है अच्छी टीम भावना एक  रेडियोलॉजिस्ट की बेहद ही आवश्यक गुणों में शामिल है। Radiography a new career option details in Hindi

स्नातकों के लिए है ढेरो मौके :-

इस क्षेत्र में स्नातक के बाद आप रेडियोग्राफर रेडियोलॉजिक प्रौद्योगिकी विदो क्लीनिक सहायक एक्स रे तकनीशियन अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञों के रूप में काम कर सकते हैं । चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे विकास के साथ ही रेडियोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं बढ़ी है। रेडियो इमेजिंग प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पेशेवरों की भारी कमी है जबकि डॉक्टर पूरी तरह से इमेजिंग विशेषज्ञ पर निर्भर करते हैं वै सही निदान के बिना किसी का भी उपचार शुरू नहीं कर सकते डॉ रेडियोलॉजिस्ट से एमआरआई और एंजियोग्राफी व इलाज परीक्षण संबंधी सभी प्रकार की मदद लेते हैं । Radiography a new career option details in Hindi

विदेशों में रेडियोलॉजी कि संभावना :-

युवा रेडियो इमेजिंग तकनीशियन आमतौर पर शिफ्ट में काम करते हैं योग्य स्टाफ पर्याप्त अनुभव प्राप्त करने के बाद भी देश विदेश में नौकरी की तलाश कर सकते हैं अनुभवी उम्मीदवारों की मांग अमेरिका यूरोप अफ्रीका आदि में हमेशा से रही है।  Radiography a new career option details in Hindi

यह करियर विकल्प के तौर पर लड़के और लड़कियों दोनों के लिए उपयुक्त है रेडियो इमेजिंग में 1 साल के लंबे कार्यक्रम में दो समेस्टर होते हैं कोर्स के दौरान छात्रों को शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान विकिरण भौतिकी इमेजिंग भौतिकी और रेडियोग्राफिक स्थिति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है । स्नातक उम्मीदवारों के लिए सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में पहले की अपेक्षा कहीं गुना नौकरी की संभावनाएं बढ़ गई है रेडियोलॉजिस्ट बनने के बाद आप किसी भी नर्सिंग होम डायग्नोस्टिक सेंटर अत्याधुनिक अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं। Radiography a new career option details in Hindi



– अगर आप भी सोच रहे हैं 12वीं पास करने के बाद किसी नए क्षेत्र में नौकरी करने की तो रेडियोलॉजिस्ट बनना आपके करियर के लिहाज से बेहद शानदार विकल्प साबित हो सकता है

-रेडियोलॉजिस्ट किसे कहते हैं इसके बारे में बताएं 

-जवाब हॉस्पिटल में जो व्यक्ति एक्सरे या मानव अंगों का स्कैन करते हैं उन्हें रेडियोलॉजिस्ट कहते हैं यह पूरी प्रक्रिया एक विशेष मशीन द्वारा संभव हो पाती है 

-इस क्षेत्र में जाने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या होनी चाहिए 

-इस क्षेत्र में फिजिक्स केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं पास युवा कैरियर बना सकते हैं 12वीं पास के बाद उम्मीदवार पढ़ाई को आगे ले जाने के लिए 3 साल की स्नातक डिग्री बीएससी इन रेडियोलॉजी कर सकते हैं इसके अलावा एमबीबीएस करके रेडियोलॉजिस्ट से परास्नातक डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं ।कोर्स के दौरान छात्रों को मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान विकिरण भौतिकी और रेडियोग्राफिक स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है  Radiography a new career option details in Hindi

-क्या इस क्षेत्र में डिप्लोमा करने का भी विकल्प मौजूद है 

-हां इस क्षेत्र में 12वीं पास करने के बाद आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं यह कोर्स 6 माह से 1 वर्ष के होते हैं 

-रेडियोलॉजिस्ट के कार्य क्षेत्र के बारे में बताएं 

-रेडियोलॉजिस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से मानव के सभी अंगों की सही जांच कर सकते हैं जिनमें चेस्ट ब्रेन ब्रेस्ट स्टमक प्रमुख है 

-चिकित्सकीय क्षेत्र में रेडियोलॉजी से आए परिवर्तन के बारे में बताइए 

-इस टेक्नोलॉजी की वजह से जो काम करने पहले संभव नहीं था अब आसानी से और कम समय में किया जा सकता है इसके अलावा मानव शरीर में किसी जगह पर दिक्कत है उसका भी एक दम सही पता लगाया जा सकता है ।मरीज को सही दवा दिए जाने में सुविधा होती है पहले हिट एंड ट्रायल प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता था जिसमें बार-बार दवाइयां दी जाती थी और सही दिक्कत का पता नहीं हो पाता था 

-रेडियोलॉजिस्ट किस तरह की पदों पर कार्य कर सकता है 

-एक रेडियोलॉजिस्ट निम्नलिखित पदों पर कार्य कर सकता है

  • x-ray टेक्निशियन
  •  अल्ट्रासाऊंड टेक्निशियन अल्ट्रासाउंड स्पेशलिस्ट 
  • रेडियो असिस्टेंट
  •  रेडियो टेक्नोलॉजिस्ट

– इनका कार्य किस तरह से होता है 

-यह पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित काम होता है जिसमें रेडियोलॉजिस्ट लगातार मानव अंग में अंदर से होने वाली हलचल पर बारीकी से नजर रखता है पूरी तरह से जांच से संतुष्ट होने के बाद मरीज की रिपोर्ट तैयार की जाती है यह रेडियो तरंगों के माध्यम से इस तकनीक के जरिए हमारे शरीर के अंदर की तस्वीर तथा अन्य क्रियाओं की स्थिति की रिपोर्ट डॉक्टर के समक्ष पेश करती है। अंत में एक डॉक्टर को विश्लेषण करता है 

-एक रेडियोलॉजिस्ट में क्या गुण विद्यमान होने चाहिए

– रेडियोलॉजिस्ट को मरीज की चिंता करना देखरेख करना विनम्रता से बात करना मरीज को सुविधाजनक महसूस कराने जैसे गुण होने चाहिए  Radiography a new career option details in Hindi

-करियर की शुरुआत में वेतनमान कितना हो सकता है 

-एक रेडियोलॉजिस्ट को करियर के शुरुआती दौर में ₹10000 मिल सकते हैं इसके बाद उसकी योग्यता और अनुभव के आधार पर उसके वेतनमान में काफी इजाफा हो सकता है।


Related post :- 

Radiography a new career option details in Hindi

error: Content is protected !!
Don`t copy text!