सिविल सर्विस परीक्षा : रणनीति क्या करें क्या ना करें

सिविल सर्विस परीक्षा : रणनीति क्या करें क्या ना करें

सिविल सेवा परीक्षा देश की अहम परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। देश के मेधावी युवा सिविल सेवा में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं क्योंकि इसमें अधिकार के साथ ही जनता से सीधे जुड़ने का अवसर उपलब्ध होता है, इसलिए युवाओं में इसके प्रति आकर्षण देखा जाता है। इसके लिए  प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो जाती है। upsc exam strategy in hindi

Pencil Cartoon Clip Art - Pencil Animation - Free Transparent PNG Clipart  Images Download परीक्षा प्रारूप – संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है प्रारंभिक परीक्षा में सफल प्रतिभागी को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है। मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाती है और इसके अनुरूप पद आवंटित कर दिए जाते हैं । upsc exam strategy in hindi

Pencil Cartoon Clip Art - Pencil Animation - Free Transparent PNG Clipart  Images Download प्रारंभिक परीक्षा – प्रारंभिक परीक्षा में कुल 2 प्रश्न होते हैं प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंक का होता है जिसके लिए 2 घंटे का समय निश्चित होता है, प्रथम प्रश्न पत्र में 2 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं दूसरे प्रश्न पत्र में ढाई अंक के 80 प्रश्न होते हैं।

प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का होगा जिसमें राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं , भारत का इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन, भारत व विश्व का भूगोल , भारतीय राज्य व्यवस्था, सामान्य विज्ञान , आर्थिक व सामाजिक विकास , पर्यावरण पारिस्थितिकी , जैव विविधता, ग्लोबल वार्मिंग आदि से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं।

दूसरा प्रश्न पत्र के तहत सीसैट की परीक्षा ली जाएगी यह परीक्षा क्वालीफाई नेचर की होती है इसके लिए 33% अंक लाना होता है इसके तहत कॉम्प्रीहेंशन, संचार कौशल, विश्लेषण क्षमता, निर्णय समस्या का समाधान, सामान्य मानसिक योग्यता आंकड़ों के निर्वचन व अंग्रेजी भाषा में कॉन्प्रिहेंशन कौशल से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रारंभिक परीक्षा में 80 प्रश्न में से निर्धारित 33% अंक (लगभग 27 प्रश्न या 66 अंक) प्रतिभागी को हल करना अनिवार्य होगा तभी उनका परिणाम प्रकाशित किया जाएगा। इस परीक्षा में नेगेटिव अंक का प्रावधान है इसके तहत 4 प्रश्नों को गलत हल करने पर एक सही उत्तर कम कर दिया जाता है इस वर्ष की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन प्रश्नों का विशेष महत्व है रहेगा क्योंकि इसी के आधार पर प्रतियोगी का परिणाम प्रकाशित किया जाएगा।  upsc exam strategy in hindi

Pencil Cartoon Clip Art - Pencil Animation - Free Transparent PNG Clipart  Images Download मुख्य परीक्षा – सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र में 300 अंकों का हिंदी व द्वितीय प्रश्न पत्र में 300 अंकों का अंग्रेजी होता है 33% अंक लाना अनिवार्य होता है इस प्रकार इनमें 80-80 अंक लाना होता है तीसरे प्रश्न पत्र में 250 अंकों के दो निबंध लिखने होते हैं। इसमें प्रत्येक को लगभग 1500 शब्दों में लिखना होता है । 4,5,6,7 पत्र वैकल्पिक विषय के लिए होता है। इसमें दो प्रश्न होते हैं प्रत्येक प्रश्न पत्र 250 अंकों का होता है इस प्रकार मुख्य परीक्षा कुल 1750 अंको की होती है। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है साक्षात्कार के लिए 275 अंक निर्धारित होते हैं। upsc exam strategy in hindi

सिविल सेवा परीक्षा में आयोग व सरकार की मांग के अनुरूप निर्धारित संख्या में पूरे देश से सबसे अच्छे प्रशासनिक कौशल के माइंडसेट का चयन करना होता है। वस्तुतः इस परीक्षा में प्रशासनिक मस्तिष्क वाले प्रतिभागियों को खोजने का प्रयास किया जाता है, जो सबसे अच्छे प्रशासनिक बन सके।  प्रतिभागियों को तैयारी के दौरान अपने अंदर निर्धारित विषय वस्तु पर प्रशासनिक सोच कौशल का परिचय देना होता है। इसके लिए उन्हें लगातार अपने अंदर प्रशासनिक सोच विकसित करनी होगी तभी जाकर वे उस स्तर पर पहुंच पाएंगे और उनका चयन हो पाएगा।

इसके लिए दैनिक रूप से रोजमर्रा की जिंदगी में दिखाई देने वाली समस्याओं पर प्रशासनिक आदत में शुमार हो जाए और अंत मे यूपीएससी में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में शामिल हो जाए। इसी की तलाश संघ करता है, आज सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का ट्रेड पहले की अपेक्षा काफी बदल गया है पहले विद्यार्थी स्नातक करने के बाद तैयारी के बारे में सोचते थे स्नातक पूरी होने तक उनकी बहुत हद तक तैयारी पूरी हो जाती है और स्नातक के बाद ही ऐसी प्रतिभागियों का पहली या दूसरी बार में चयन हो जाता है यदि सिविल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम पर गौर करें तो प्रथम प्रयास में ही बड़ी संख्या में प्रतिभागियों का चयन हो जाता है। इस स्थिति में  10+2 स्तर से ही तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को अत्यंत ही सावधानी के साथ वैकल्पिक विषय व स्नातक में ही ऐसे विषय का चयन करना चाहिए । upsc exam strategy in hindi

स्नातक की फर्स्ट ईयर में एनसीईआरटी की कक्षा 6 से 12वीं तक की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ ले, 2 वर्ष में विभिन्न विषयों के अवधारणा पर आधारित सामयिक संवर्धन से संघ लोक सेवा आयोग के वास्तविक पाठ्यक्रम पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए, तृतीय वर्ष में परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति को समझ कर प्रशासनिक कौशल के साथ उसके उतरो को उसी के अनुरूप विकसित किया जाए ऐसा करने से निर्धारित अवधि व शब्द सीमा में प्रासंगिक उत्तर लिखा जा सकता है। इस प्रकार स्नातक पूरा होते ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हो जाएगी।

वैसे प्रतिभागी जो स्नातक कर चुके हैं अथवा उसे पूरे करने वाले हैं उन्हें अधिक मेहनत करने की जरूरत होती है इसलिए प्रतिभागी के सामने एक लंबे समय तक सकारात्मक उर्जा बनाए रखने की जरूरत होती है। इस दौरान जब नकारात्मक विचार हावी होने लगे तो उन्हें प्रेरक व्याख्यान, महापुरुषों की जीवनी और सिविल सेवा में चयनित होने की बात देश और समाज को देने वाली योगदान की कल्पना कर सकारात्मक उर्जा बनाए रखनी होती है। यदि प्रतिभागी लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं तो और अभी तक सफलता में वंचित रहे हैं तो उन्हें अपनी कमियों का विश्लेषण कर उन्हें दूर करना चाहिए। इसके लिए चयनित विषय,अध्ययन सामग्री, पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति व उत्तर लेखन की विधा पर आलोचनात्मक रूप से विचार करना अपेक्षित होगा ।  upsc exam strategy in hindi

Pencil Cartoon Clip Art - Pencil Animation - Free Transparent PNG Clipart  Images Download क्या करें क्या ना करें :-

Push pin - Free Tools and utensils icons  हर विषय के लिए एनसीईआरटी के साथ एक सहायक पुस्तक अवश्य पढ़ें। 

Push pin - Free Tools and utensils icons  नियमित रूप से अध्ययन करें साथ ही सभी विषयों के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित करें।

Push pin - Free Tools and utensils icons  किसी भी विषय वस्तु की उपेक्षा ना करें, अधिक किताबों को बार-बार पढ़ने की बजाय एक किताब को पढ़ें। 

Push pin - Free Tools and utensils icons  अवधारणाओं के अनुप्रयोग पर विशेष बल दें कठिन तथ्यों को एक क्रम में लिखते जाए उन्हें एक निश्चित समय अंतराल से दोहराएं। upsc exam strategy in hindi

Push pin - Free Tools and utensils icons  अलग अलग प्रवृत्ति की कई परीक्षाओं की तैयारी एक साथ कतई ना करें इससे मन विचलन होता है। 

Push pin - Free Tools and utensils icons  अपनी तैयारी के स्तर का पता लगाने के लिए विगत वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें।

Push pin - Free Tools and utensils icons  राष्ट्रीय आंदोलन विज्ञान व प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी समसामयिक घटनाक्रम, आर्थिक परिवर्तन से संबंधित प्रश्नों पर खास ध्यान दें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर पैनी नजर रखें।

Push pin - Free Tools and utensils icons  इस परीक्षा में बेहतर करने के लिए तैयारी के अंतिम चरण में चयनित विषयो का केंद्रीय अध्ययन करें। 

Push pin - Free Tools and utensils icons  अति आत्मविश्वास से बचें।

Push pin - Free Tools and utensils icons   मानसिक दुविधा से बचें ।

Push pin - Free Tools and utensils icons  विभिन्न विषयों के सूत्रों समीकरणों, तथ्यों आदि को एक स्थान पर लिख कर बार-बार दोहराए।

Push pin - Free Tools and utensils icons   अपनी तैयारी के स्तर को परखने के लिए सीरीज में भाग ले।

Push pin - Free Tools and utensils icons  शब्दावली को समझने के लिए डिक्शनरी का प्रयोग करें,  प्रश्नों को हल करते समय उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़ ले अन्यथा ऋणात्मक अंकन की संभावना रहेगी ।

Push pin - Free Tools and utensils icons  कूट से जुड़े प्रश्नों को ध्यान से हल करें। 

Push pin - Free Tools and utensils icons  रिजनिंग के प्रश्नों को तार्किक आधार पर हल करें। 

Push pin - Free Tools and utensils icons  कथन कारण वाले प्रश्नों की व्याख्या को ध्यान से पढ़ें तथा हल करें। 

Push pin - Free Tools and utensils icons  कभी भी एक लगातार न पढ़े बल्कि आराम कर मनपसंद गाने सुने मित्रों से बातचीत करें अपने आप को तरोताजा बनाए रखें।

Pencil Cartoon Clip Art - Pencil Animation - Free Transparent PNG Clipart  Images Download अध्ययन सामग्री

Free Green Checkmark Icon Effect | FootageCrate - Free HD VFXएनसीईआरटी

Free Green Checkmark Icon Effect | FootageCrate - Free HD VFXभारतीय अर्थव्यवस्था -न्यूजपेपर मैगजीन में अपडेट रहे।

Free Green Checkmark Icon Effect | FootageCrate - Free HD VFXभारतीय राज्य व्यवस्था -डीडी बसु और लक्ष्मीकांत 

Free Green Checkmark Icon Effect | FootageCrate - Free HD VFX भूगोल जीसी लिओंग upsc exam strategy in hindi

Free Green Checkmark Icon Effect | FootageCrate - Free HD VFX साइंस- एनसीईआरटी 

Free Green Checkmark Icon Effect | FootageCrate - Free HD VFX स्वतंत्रता संग्राम- विपिन चंद्र/ सुमित सरकार 

Free Green Checkmark Icon Effect | FootageCrate - Free HD VFXकरेंट अफेयर्स पत्रिका – द हिंदू, ‘इकोनामिक टाइम्स, योजना,  कुरुक्षेत्र , आजकल, प्रतियोगिता दर्पण, फ्रंटलाइन, वर्ल्ड फोकस ,भारत ईयर बुक, इकोनामिक सर्वे ऑफ इंडिया, सरकारी पत्र पढ़ना अपेक्षित होगा। साथ ही किसी स्तरीय कोचिंग का नोट्स पढ़ना उपयोगी हो सकता है 

Free Green Checkmark Icon Effect | FootageCrate - Free HD VFX– द्वितीय प्रश्न पत्र सिविल सर्विसेज एप्टिट्यूड यानी सीसैट के लिए तो एमएच द्वारा प्रकाशित गाइड पढ़ना लाभप्रद होगा।


Related post :- 

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitIAS बनना है तो Risk लो

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitकिसी विषय को कैसे याद करें ?

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitप्रश्न पत्र -IV : सा. अध्ययन( नीतिशास्त्र) Ethics notes

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitहिंदी माध्यम के उम्मीदवार सफलता के लिए क्या करें?

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitBPSC की तैयारी कैसे करें ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!