नीति शास्त्र इमानदारी और योग्यता case study

UPSC GS paper 4 case study (Part -1)

-सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 4 

-नीति शास्त्र इमानदारी और योग्यता 

केस स्टडी UPSC gs paper 4 case study

– सीखने के उद्देश्य अभ्यार्थी में निम्न का परीक्षण 

-विहंगम दृष्टिकोण की व्याख्या तथा राज्य के कल्याण उद्देश्य के लिए वास्तविक स्थिति में जटिल विवरण की योग्यता 

-नीति योजना और कार्यान्वयन में क्रांतिक विश्लेषण की क्षमता

– प्रतियोगिता उद्देश्य और दोनों के संतुलन की कमी का ज्ञान

– प्राथमिकता देने की क्षमता जरूरतों और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए तथा अल्प अवधि मध्यम अवधि और दीर्घ अवधि उद्देश्य लक्ष्य को ज्ञात करना

– स्थानीय लोगों के साथ एक अपनेपन की भावना बनाने और कार्य करने योग्य समाधान तैयार करने की क्षमता 

-परिदृश्य

जिला आरोग्य हिमालय की तलहटी में स्थित है और यहां मानव विकास के अल्प सूचकांक है यह राज्य की राजधानी से दूर स्थित है भौगोलिक दृष्टि से बड़ा और अनेक विशेषताएं जैसे कि घने जंगल से ढकी हुई पहाड़िया छोटी दरार वाली घटिया ऊंचाई से बहती हुई नदियां और झरने होने के बावजूद यहां बहुत खामिया हैं जैसे कम आबादी प्राचीन मुलसरनचना और अधिकांश छोटे कस्बों में बिजली की कमी तराई के कारण यहां खेती सीमित है तथा यहां कोई औद्योगिक गतिविधि भी नहीं है जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की सीमित सुविधाएं हैं जंगली बिल्लियां जंगल पार से बस्तियों की सीमा में बार-बार आती है और इससे ग्रामवासी जंगल से जलाने के लिए लकड़ी लाने से डरते हैं जो स्थानीय ग्राम वासियों की जरूरत है अनेक युवा पुरुष शिक्षा और नौकरियों के लिए राज्य की राजधानी में प्रवास कर रहे हैं कुछ लोग प्रवासी श्रमिक के रूप में कार्य करने के लिए आसपास के राज्यों में भी चले गए हैं अधिकांश लोग जो यहां बचे हुए हैं वह गैरकानूनी व्यापार और शिकार की गतिविधियों में शामिल है लगभग प्रत्येक परिवार में कम से कम एक ऐसा सदस्य हैं जो इमारती लकड़ी के गैरकानूनी व्यापार में शामिल है बढ़ती अपराध के साथ यह जिला पूरे राज्य से फरार अपराधियों का आश्रय स्थल बन गया है अधिकांश अपराधी यहां जेबी चाकू से लेकर ऑटोमेटिक पिस्टल जैसे हथियार लेकर चलते हैं जिले  मैं विकास की गतिविधियां तथा कानून और व्यवस्था की स्थिति के निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया है। UPSC gs paper 4 case study

– चर्चा के प्रश्न 


-क्षेत्र के अपराधियों के खिलाफ आप की कार्यवाही किस प्रकार होगी दंडात्मक सुधारात्मक कारण सहित व्याख्या करें 

-जंगली बिल्लियों के आतंक पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी कारण सहित स्पष्ट करें

– अर्थव्यवस्था के कोई 4 क्षेत्र बताएं जो इस क्षेत्र के विकास में तेजी ला सकते हैं उनकी आपस में निर्भरता विश्लेषण करें जिन्हें आप ने चुना है । UPSC gs paper 4 case study

-समाधान के लिए संकेत प्रत्याशी को मुख्य बिंदु चुनने चाहिए इन्हें निर्णय लेने के निवेशो के साथ मूलभूत भौगोलिक स्थलाकृति के साथ जुड़े उदाहरण के लिए पहाड़ी तराई और तेजी से बहती नदियों का अर्थ है लघु पनबिजली परियोजनाओं की संभावना और वन्य जीवन उनका मतलब पर्यटन की संभावना आदि साथ ही प्रत्याशी को स्थानीय परिस्थितियों में नीति कार्यान्वयन पर भी ध्यान देना चाहिए प्रत्याशी को अध्ययन में बताई गई बातों पर ध्यान देते हुए सही नीतियों की चयन और कार्यान्वयन में सक्षम होना चाहिए एक तत्काल दृष्टांत में एक प्रतियोगी उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा और तीव्र विकास को सुनिश्चित करना भी हो सकता है इस अभ्यास में प्रत्याशी के अंदर वास्तविक परिस्थितियों के आधार पर क्षेत्र की वृद्धि की मांग मार्ग की कल्पना करने और उसे तैयार करने की क्षमता को परखने पर बल दिया गया है इसलिए इस स्थिति में कुछ विस्तार से चर्चा की गई है यह स्पष्ट रूप से सिद्ध किया गया है कि इस क्षेत्र में युवा वर्ग का गलत रास्ते पर जाने का कारण विकास की कमी और क्षेत्र कानून और व्यवस्था का ना होना है जबकि वे जिस प्रकार के अपराधों में शामिल है और उनके पास हथियार हैं वह स्थिति को खतरनाक बनाता है यह कारक विचार में लिया जाना चाहिए कि यह भी एक वास्तविकता है कि अपराध इस क्षेत्र में एक मानक है क्योंकि लगभग प्रत्येक परिवार में एक अपराधी है व्यवहार में इन समस्याओं के समाधान बहुत जटिल है परंतु इस अभ्यास के लिए प्रत्याशी की प्रतिक्रिया की मूल्यांकन में इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए की प्रत्याशी उस स्थिति और आरोग्य में रहने वाले लोगों की अनुभूतियों तथा उद्देश्यों को कितना समझ सका है । UPSC gs paper 4 case study

-चर्चा प्रश्न जन्तुओ के बारे में प्रत्याशी के मन में सहानुभूति और पर्यावरण संबंधी विचार के प्रति जागरूकता वचनबद्धता को परखे–  चर्चा प्रश्न  यह अधिक व्यापक प्रकार का है जबकि इसकी प्रतिक्रिया दी गई परिस्थिति से जितना अधिक संभव हो नजदीक होनी चाहिए ।

-केस स्टडी दो सीखने के उद्देश्य उम्मीदवार के परीक्षण हेतु 

-उसके व्यक्तिगत और व्यावसायिक पक्ष के संतुलन की प्रवृत्ति 

-उसके कर्तव्य के आह्वान के अनुसार निर्णय लेने की क्षमता

– लोक कल्याण और राष्ट्र निर्माण के बारे में उसके व्यावसायिक दृष्टिकोण

– किसकी व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता के अनुसार आचरण करने की क्षमता।

परिदृश्य – 2

परिवीक्षा और 3 साल की सेवा के पश्चात आपका पद स्थापन अक्टूबर माह में आरोग्य जिला के जिला अधिकारी के रूप में किया गया आरोग्य जिला हिमालय की घाटी में स्थित है जहां मानव विकास कम है यह राज्य की राजधानी से दूर स्थित है यद्यपि भौगोलिक रूप से बड़ा और विभिन्न लक्षण जैसे घने वृक्षों से ढकी हुई पहाड़ियां छोटी रिफ्ट घाटी या तेज धाराएं और झरने के बावजूद भी उसकी जनसंख्या कम है आधारभूत संरचना आदिम है और अधिकांश आवास विद्युत विहीन है शेल प्रदेश होने के कारण कृषि कार्य सीमित है यहां औद्योगिक गतिविधियों का अभाव है चिकित्सा सुविधा मुश्किल से यहां मिल पाती है आपने यहां कुछ समय कार्य किया और खुद को एक कठिन परिश्रम  और प्रतिस्पर्धी लोक सेवक के रूप में प्रतिष्ठित किया जिसने उपमंडल की समस्याओं के प्रति आपकी समझ विकसित की वहां की स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अपने व्यक्तिगत रिपोर्ट भी तैयार की आपकी पत्नी जो एक महाविद्यालय के व्याख्याता है आपके अंतिम पद स्थापना में आपके साथ थी वह अब 4 महीने की गर्भवती है क्योंकि आरोग्य में चिकित्सा सुविधा का अभाव था इसलिए आपको अपनी पत्नी की जांच के लिए राजधानी जाना पड़ा क्योंकि उनकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ चिकित्सा सुविधा कि उन्हें जरूरत थी और चिकित्सकीय जांच के लिए दूर तक सफर करने की स्थिति में नहीं थी आपके कुछ दोस्त और उच्च अधिकारीें ने आप को मुख्यमंत्री से मिलने और आग्रह करने के लिए कहा उनमें से कुछ ने आप के जिला अधिकारी के रूप में वहां पर पदस्थापना पर जहां पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है कि सिफारिश  की बात की । UPSC gs paper 4 case study

-चर्चा के प्रश्न

– व्यक्तिगत निरीक्षण की तुलना में व्यावसायिक निरीक्षण को कैसे संचालित करेंगे 

-जिस जिले में आप पदस्थापित हैं वहां पर अपनी जिम्मेदारियों को आप कैसे देखेंगे 

-आपकी का आदर्श उपाय क्या होगा और क्यों?

– समाधान के लिए संकेत 

क्योंकि आपने आरोग्य में कुछ समय तक काम कर लिया है और वहां पर समस्याओं के बारे में समझ लिया है वहां की समृद्धि और विकास के लिए योजना बना चुके हैं आप धीरे-धीरे इन योजनाओं का कार्यान्वित कर रहे हैं और समय के साथ इनके परिणाम भी दिख रहे हैं आपने वहां के स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया है और वे आप में एक आशा की किरण देख रहे हैं वे लोग स्वयं भी आपकी आज्ञा से वहां के विकास में व्यक्तिगत सहयोग के लिए इच्छुक हैं आप जानते हैं कि आपके आरोग्य से जाने पर वहां के लोग कितने निराश होंगे इन परिस्थिति में आप का एक जिला अधिकारी के रूप में आरोग्य जिला को छोड़ना उचित नहीं होगा वही आपकी पत्नी के प्रति भी आपका कर्तव्य है वह गर्भवती है और आपको उन्हें आश्वस्त करना है कि जब भी उन्हें चिकित्सकीय सुविधा की जरूरत होगी आप व्यवस्था करेंगे एक आदर्श रास्ता है जिसके द्वारा आप अपनी पत्नी और अपने जिला दोनों के पद अपने कर्तव्य का निर्वाह कर सकते हैं और इस बात का भी ध्यान रखें कि मुख्यमंत्री से अपनी व्यक्तिगत आवश्यकता के बारे में बात करना आप की मर्यादा और श्रेष्ठता के विरुद्ध है। UPSC gs paper 4 case study


Related Post :-

सिविल सेवा परीक्षा : सबसे पहले अपना माइंड सेट बदले

आयुष्मान भारत योजना का एक समग्र विश्लेषण

MPPSC Mains प्रश्नपत्र-2 साधारण अध्ययन 2018 खण्ड-अ

प्रश्न पत्र -IV : सा. अध्ययन( नीतिशास्त्र) Ethics notes

निबंध लेखन का तरीका UPSC

error: Content is protected !!
Don`t copy text!