मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET, AIIMS  संपूर्ण जानकारी

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET, AIIMS  संपूर्ण जानकारी 

–  12वीं करने के बाद हर प्रतिभाशाली छात्र मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखता है मेडिकल के लिए NEET, AIIMS आदि के द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ता है अखिल भारतीय स्तर पर इस परीक्षा के जरिए सफल प्रतिभागियों का दाखिला मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त मुख्य मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम के लिए होता है NEET के जरिए देश के सभी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज की 15 फ़ीसदी सीटों पर दाखिला होता है जबकि इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए प्रतिवर्ष एक अखिल भारतीय एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी JEE का आयोजन होता है मेन में सफल होने वाले प्रतिभागियों को एडवांस की परीक्षा देनी होती है प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए सिर्फ मेधा ही नहीं अपितु बेहतर रणनीति योजनाबद्ध तैयारी कुशल मार्गदर्शन मानक अध्ययन सामग्री तथा समुचित समय प्रबंधन की भी अहम भूमिका होती है  What is NEET and AIIMS Exam in Hindi

-परीक्षा का प्रारूप NEET

नीट के प्रश्न पत्र में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायलॉजी से 180 बहु वैकल्पिक वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्न एक सही उत्तर सहित चार विकल्प होंगे इसमें कुल 720 अंकों के 180 प्रश्नों को 180 मिनट यानी 3 घंटे में हल करना होता है एक प्रश्न का उत्तर सही होने पर 4 अंक मिलेंगे और गलत होने पर एक अंक काट लिया जाएगा।

– जेईईमेन के प्रश्न पत्र में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ से प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें कुल 90 प्रश्नों को 3 घंटों में हल करना होता है केमिस्ट्री में 30 प्रश्नों के लिए 120 अंक निर्धारित होते हैं एक प्रश्न का सही उत्तर होने पर 4 अंक मिलेंगे और गलत होने पर एक काट लिया जाएगा इसमें बहु वैकल्पिक प्रश्न होते जिनमें ए बी सी तथा डी में से कोई एक विकल्प ही सही होगा केमिस्ट्री में मुख्य रूप ऑर्गेनिक इन ऑर्गेनिक तथा फिजिकल से प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक से लगभग 10 अंक के प्रश्न होते हैं जिनमें 11वीं से 40 फ़ीसदी तथा 12वीं से 60% होते हैं ।

-प्रश्नों की प्रकृति NEET की परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते हैं इसके अधिकतर प्रश्न सूचनापुरक होते हैं इनका विश्लेषण करने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि प्रश्न फॉर्मूला बेस्ड क्वेश्चन कांसेप्चुअल क्वेश्चन डीप क्वेश्चन था टफेस्ट क्वेश्चन होते हैं जेईई मेन में बहु वैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक सही उत्तर वाले प्रश्न एक से अधिक सही उत्तर वाले प्रश्न पूछे जाते हैं नीट और जेईईमेन की प्रवेश परीक्षा में मुख्य अंतर यह है कि नीट के प्रश्न सूचना पूरक तथ्यात्मक और यादाश्त पर आधारित आसान प्रश्न रहते हैं जबकि जेईई मेन के प्रश्न अवधारणा पर आधारित विश्लेषणात्मक और तार्किक किस्म के हैं इसमें सोचने के तरीके की परख की जाती है। What is NEET and AIIMS Exam in Hindi

– सिलेबस केमिस्ट्री को पढ़ने की सुविधा के लिए चार भाग जनरल केमिस्ट्री फिजिकल केमिस्ट्री ऑर्गेनिक केमिस्ट्री तथा इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में बांटा जाता है जनरल केमिस्ट्री में ऐसीड बेस्ड साल्ट पीरियोडिक प्रॉपर्टीज केमिकल बॉन्डिंग ऑक्सीडेशन रिडक्शन एटॉमिक स्ट्रक्चर आदि का गहन अध्ययन अपेक्षित है फिजिकल केमिस्ट्री में एटॉमिक स्ट्रक्चर मोल कांसेप्ट गैसियस स्टेट थर्मोडायनेमिक्स केमिकल इक्विलिबेरियम आयोनिक एक्विलिब्रियम थर्मोकेमिस्ट्री सलूशन सॉलिड स्टेट केमिकल काइनेटिक्स इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री सरफेस केमिस्ट्री ऑक्सीडेशन रिडक्शन आदि महत्वपूर्ण टॉपिक हो सकते हैं इन ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के तहत एटॉमिक स्ट्रक्चर प्रिडिक टेबल केमिकल बोर्डिंग एस ब्लॉक बी ब्लॉक बी एंड एस ब्लॉक मेट्रोलॉजी और मिनिरल्स हाइड्रोजन साल्ट एनालिसिस ऑफ कोआर्डिनेशन कंपाउंड को पढ़ना अपेक्षित है । What is NEET and AIIMS Exam in Hindi

ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के तहत नोमेन क्लेचर आइसोमरिज्म रिजोनेंस इंडक्टिव इफेक्ट हाइपर एजुकेशन मेसोमेरिक इफेक्ट कार्बन एसिड रिएक्शन मेकैनिज्म अवधारणा को स्पष्ट करें इनके अलावा हाइड्रोकार्बन अल्काईल हेलाइड एल्कोहल एंड कीटोन कार्बोलिक एसिड अमीनो एसिड बायो मॉलिक्यूल और पॉलिमर परीक्षा की दृष्टि से काफ़ी उपयोगी है । What is NEET and AIIMS Exam in Hindi

NEET, AIIMS मानक पुस्तकें

केमिस्ट्री में एनसीईआरटी एग्जांपलर इन ऑर्गेनिक के लिए एनसीईआरटी फिजिकल के लिए सिंगेज़ पब्लिकेशन की किताब ऑर्गेनिक के लिए एमएस चौहान की किताबों को पढ़ना उपयोगी है स्तरीय स्टडी मेटेरियल लेकर उसे स्वयं हल करें अपनी तैयारी के स्तर को परखने के लिए मॉडल सेट को निर्धारित अवधि में परीक्षा के माहौल में हल करें स्तरीय टेस्ट सीरीज जॉइन करने से काफी लाभ होता है इससे निरंतर सुधार करते रहने में मदद मिलती है एक्टिव टेस्ट सीरीज आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। What is NEET and AIIMS Exam in Hindi

NEET, AIIMS, JEE की रणनीति
    • – केमिस्ट्री एक अंक देने वाला विषय है इसका गहनता पूर्वक अध्ययन अपेक्षित है क्या पढ़ना है इससे भी ज्यादा जरूरी है कि क्या नहीं पढ़ना है प्रत्येक दिन तथा महीने का टारगेट आवश्यक तय है कर ले अपना आधा समय केमिस्ट्री की बेसिक्स को क्लियर करने में लगाएं फॉर्मूला से सभी प्रश्नों को हल करना संभव नहीं है
    • – सेल्फ स्टडी पर खास ध्यान दें सबसे पहले खुद चैप्टर को पढ़े पढ़ने के बाद जो कठिन बिंदु हो उन्हें एक शिक्षक से पूछे सेल्फ स्टडी के बाद हर चैप्टर का स्वयं नोट्स बनाएं 
    •  -थ्योरी पढ़ने के बाद सबंधित न्यूमेरिकल्स का प्रेक्टिस करें शुरू में प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लग सकता है  हल करने के लिए जूझने पर व्यक्ति को बहुत कुछ सीखने को मौका मिलता है
    • – अधिक किताबों को बढ़ने की बजाय एक मानक किताब को बार बार पढ़ें अग्नि
    • -अगले चेप्टर को पिछले चैप्टर से मिला कर पढ़ें क्योंकि साइंस को सीक्वेंस वाइज पढ़ना चाहिए ऑर्गेनिक में फिजिकल से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं इसके प्रश्न सीधी और सरल होते हैं ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में प्रश्न विश्लेषणात्मक किसम के होते हैं जेईईमेन में पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्न कांसेप्ट लॉजिकल थिंकिंग पर पर आधारित होते हैं 
    • -पढ़े गए टॉपिक्स को बार-बार दोहराते रहे बेहतर तैयारी के लिए दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करें ऐसा करने से सारे कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे एनसीईआरटी की किताब में दिए गए बोल्ड लायंस और वंडर्स को आत्मसात करें सभी प्रश्न टॉपिक से पूछे जाते हैं इसलिए किसी भी टॉपिक को नहीं छोड़े
    • – किसी भी टॉपिक का कांसेप्ट क्लियर हो जाए तो उस पर आधारित प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें न्यूमेरिकल्स को हल करने में दिक्कत होने पर पहले बुक्स में सॉल्व एग्जाम को बना ले।
    • – फॉर्मूला को अप्लाइड करने की कला विकसित करें विगत 30 वर्षो में पूछे गए प्रश्नों तथा एनसीईआरटी की पुस्तकों में विभिन्न प्रश्नों को अवश्य बना ले अपनी तैयारी के स्तर को परखने के लिए मॉडल सेट को निर्धारित समय में परीक्षा के माहौल में हल करें 
  • -अगर आपने प्रॉब्लम्स की ग्रेडिंग कर ली है तो केवल उन्हीं प्रॉब्लम्स को देखे हैं जिनमें आपको फसने की संभावना हो । What is NEET and AIIMS Exam in Hindi
-NEET, AIIMS JEE क्या करें क्या नहीं करें
    • परीक्षा की ही माहौल में प्रतिदिन निर्धारित अवधि में एक सेट हल करें परीक्षा के नजदीक आने पर जिन टॉपिक्स पर कमांड हो उन्हें सो फ़ीसदी तेयार करले जिन पर कमांड नहीं हो उन्हें कमान करने की कोशिश करे।
    •  जिन पर बिल्कुल कमान नहीं हो उन्हें छोड़ दें जो कठिन प्रश्न हो उन्हें अपनी नोटबुक में लिख ले उन्हें कुछ समय बाद दोहराते रहें।
    • – ऑनलाइन टेस्ट सीरीज जॉइन कर ले अपनी खामियों को पहचान कर भी दूर करें पूरे प्रश्न पत्र पर नजर डालें और आसानी से हल होने वाले प्रश्नों को प्राथमिकता दे प्रश्नों को तीन कैटेगरी में बांट लें पहला आसान ठीक-ठाक और मुश्किल प्रश्न आसान प्रश्न को ठीक कर ले ठीक ठाक प्रश्न को गोल कर दे मुश्किल प्रश्न को काट दे पहले आसान प्रश्न को पहले हल कर ले फिर ठीक-ठाक प्रश्न को सोच समझकर हल करें मुश्किल प्रश्नों को छोड़ दें।
    • – आंकिक प्रश्न को हल करते समय प्रश्न पत्र में दिए गए नियत अंकों के मान का प्रयोग कीजिए
    • – यदि प्रश्न पत्र को हल करते समय आप तनाव महसूस करते हैं तो तनाव से मुक्त होने के लिए गहरी सांस लें 
    • -प्रश्न पत्र को देखकर अति उत्तेजित नहीं होना चाहिए अपने आप को संतुलित रखे
    • -अति उतेजना सरल प्रश्न को भी कठिन बना देती है तथा अति आत्मविश्वास आपसे छोटी-छोटी गलती करा देता है 
    • -कठिन प्रश्नों से परेशान मत हो इसके बजाय अपने आप को यह याद कराए की यह प्रश्न सभी के लिए कठिन है परीक्षा से पहले किसी से भी विषय के बारे में चर्चा ना करें परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल करने के चक्कर में ना पड़ें
    • – कंप्यूटर का एग्जाम देने का अभ्यास करें ।
    • -समय प्रबंधन बेहतर प्रबंधन के लिए अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का प्रेक्टिस करें 
    • -छात्र नियत समय में प्रश्नों को हल नहीं कर पाते इसलिए परीक्षा के दौरान प्रबंधन के तरीके विकसित करें 
    • -परीक्षा में कठिन लगने वाले प्रश्नों में नहीं पड़े बल्कि आगे बढ़ जाए ऐसा करने से आप के समय की बचत होगी सभी प्रश्नों को समय दे लेकिन एक ही प्रश्न पर समय व्यतीत करने की प्रवृत्ति मत रखिए
  • – बेहतर रैंक मेडिकल के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री मददगार साबित होते हैं जबकि इंजीनियरिंग में मैथ्स आगे बढ़ने का काम करता है और केमिस्ट्री बेहतर स्कोर दिलाने में। What is NEET and AIIMS Exam in Hindi

Related Post :-

UPSC toppers अनिरुद्ध कुमार,गुजरात गंगा सिंह,निशांत जैन tips

विश्व हिन्दी सम्मेलन : कब, कहां, कैसे

IIT JEE main सफलता के लिए क्या करें ?

जाने क्या है NATA (National Aptitude Test in Architecture)

कैसे बचे नेगेटिव मार्किंग से

error: Content is protected !!
Don`t copy text!