अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस 14 जून

-अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस 14 जून 

– अक्सर खून के रिश्तो को एक परिवार से जोड़कर देखा जाता है लेकिन यह रिश्ता उन लोगों के बीच भी बन जाता है जब एक ने खून देकर दूसरे को जिंदगी दी और यह रिश्ता ना ही जन्म से जुड़ा होता है ना मजहब से और ना किसी स्वार्थ से लेकिन जिंदगी देने वाला यह अंजाना जरूरतमंद परिवार के लिए अपना बन जाता है यह रिश्ता जुड़ता है खून से यह रिश्ता जुड़ता है रक्तदान में ब्लड डोनेशन या रक्तदान के बारे में हम सब जानते तो हैं लेकिन इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने में युवा पीढ़ी और संचार के आधुनिक साधनों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है आज किसी को ब्लड की जरूरत होती है तो व्हाट्सएप फेसबुक जैसे साइट्स के माध्यम से दोस्तों के बीच मैसेज दे देते हैं और जरूरतमंद की जान भी बच जाती है विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को मनाया जाता है इसे विश्व रक्तदान दिवस भी कहते हैं। world blood donor day vishv raktadan divas par nibandh

रक्त की आवश्यकता की पूर्ति को समझते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस घोषित किया गया इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करते हुए रक्तदान को बढ़ावा देना है रक्तदान दिवस W.H.O. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रेंस्ट सोसायटी इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशन और इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन के सहयोग से विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है रक्तदान से मिलने वाले रक्त का प्रयोग अक्सर बीमार और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को रक्त की कमी से होने वाली मौत से बचाया जा सके ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज करने वाले कार्ल लेंसियर के जन्मदिन की खुशी में यह दिन हर साल मनाया जाता है । world blood donor day vishv raktadan divas par nibandh

-इस वर्ष (2019) की थीम सुरक्षित रक्त सबके लिए हर वर्ष रक्तदाता दिवस की विशेष थीम या विषय पर मनाया जाता है सुरक्षित रक्त सबके लिए विश्व रक्तदाता दिवस वर्ष 2019 के लिए मेजबान देश रवांडा है पूर्वी अफ्रीकी देश रवांडा वाले छोटा और गरीब हो लेकिन रक्तदान के क्षेत्र में यहां तेजी से कार्य हुआ है जरूरतमंद व्यक्तिगत तक रक्त पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता है सुरक्षित रक्त सबके लिए विषय स्वास्थ्य देखभाल के केंद्रों में सुरक्षित रखने की सार्वभौमिक उपलब्धता पर केंद्रित है यह विषय रोगियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को नियमित रक्तदान के लिए भी प्रोत्साहित करता है यह लक्ष्य केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब रक्त दाताओं में रक्त संग्रह बढ़ाने के लिए सभी सरकारें राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और राष्ट्रीय सेवाएं आवश्यक प्रणाली और बुनियादी ढांचे के साथ पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराती है इन संसाधनों में निगरानी और निरीक्षण की व्यवस्था भी होनी चाहिए ।


world blood donor day vishv raktadan divas par nibandh

-अभियान के उद्देश्य रक्तदान करता को धन्यवाद देना और अभिवादन करना तथा जिन लोगों ने रक्तदान शुरू नहीं किया है उन लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना सुरक्षित  रक्त रखने के लिए प्रतिबद्धता वर्षभर रक्तदान पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखना और सार्वभौमिक व समय पर उपलब्धता की आवश्यकता को उजागर करना दान करता कि स्वास्थ्य और दान करता के स्वास्थ्य की देखभाल की गुणवत्ता पर ध्यान देना क्योंकि यह दान करता की प्रतिबद्धता और नियमित दान करने की इच्छा के निर्माण में महत्वपूर्ण कारक है सुरक्षित रख रखने के लिए सर्व भौमिक उपलब्धता की आवश्यकता बताना और प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल के प्रावधान और सार्वजनिक स्वास्थ्य कवरेज के लक्ष्य को प्राप्त करने में इसकी भूमिका पर परामर्श प्रदान करना।

– राष्ट्रीय रक्त कार्यक्रमों में निवेश सुदृढ़ता बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सरकारों और विकासात्मक साझेदारों से सहयोग लेना ।

-कौन कितना कर रहा रक्तदान विश्व में प्रतिवर्ष 112.5 मिलियन यूनिट दान में प्राप्त किया जाता है हालांकि जरूरतमंद रक्त आधान वाले कई रोगियों को सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पाद की पहुंच समय पर उपलब्ध नहीं होती है रक्त आधान प्रस्तावित किए जाते हैं जबकि सरल और सुरक्षित वैकल्पिक उपचार समान रूप से प्रभावी हो सकता है अनावश्यक रक्त आधान में रोगियों में संक्रमण का जोखिम जैसे कि एचआईवी हेपेटाइटिस और प्रतिकूल रक्त आधान प्रतिक्रियाएं उजागर होती है । world blood donor day vishv raktadan divas par nibandh

-दान किए गए रक्त की जीवन अवधि 35 से 45 दिन होती है इसलिए रक्त बैंक में स्टॉक भरने की लगातार आवश्यकता होती है स्वस्थ रक्त दाताओं की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होती है 1 यूनिट रक्त अपने विभिन्न घटकों से अलग होकर कई रोगियों को लाभ पहुंचा सकता है रक्त आधान से पहले रक्त में हमेशा एचआईवी हेपेटाइटिस बी हेपेटाइटिस सी और सिफ़िलिस की जांच की जानी चाहिए रक्तदान को लेकर अब लोगों में जागरूकता का ही परिणाम है कि दुनिया के 62% लोग देशों में रक्तदान की पूरी 100% जरूरत को स्वैच्छिक रक्त दाताओं से पूरा किया जा रहा है 40 देश अपनी 25% रक्त की कमी को स्वैच्छिक रक्तदान के माध्यम से पूरा करने में सक्षम है भारत में नेशनल पॉलिसी का निर्माण 2002 में किया गया था।

– स्वच्छ रक्तदान भी जरूरी रक्तदान करना बेहतर है लेकिन वह स्वस्थ और सुरक्षित हो तभी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 39 देशों में रक्तदान के पहले किए जाने वाले रक्तपरीक्षण ट्रानसमंयुशन ट्रांस सिशेवल इनफेक्शन टीटी आईएस की जांच की सुविधा नहीं है । world blood donor day vishv raktadan divas par nibandh

-सोशल मीडिया ने बढ़ाई जागरूकता फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स को अक्सर युवाओं द्वारा समय खराब करने वाला साधन के तौर पर देखा जाता है लेकिन यह सोशल प्लेटफॉर्म लोगों की जिंदगी बचा रहा है ब्लड डोनर अवेयरनेस को लेकर लोकल से लेकर ग्लोबल लेवल पर फेसबुक पेज पर डिफरेंट ग्रुप के माध्यम से जागरूकता फैला रहे हैं ब्लड डोनर ग्रुप सोशल ब्लड के फाउंडर कार्तिक नारोल शेट्टी के मुताबिक मेरे पड़ोसी एक भारतीय परिवार को रोजाना ब्लड की जरूरत होती थी क्योंकि उनकी 4 साल की बेटी थैलेसीमिया की मरीज थी वर्तमान समय में 40 मिलियन से ज्यादा भारतीय इन बीमारी से मरीज हैं जिन्हें समय समय पर रक्त की जरूरत होती है कार्तिक के मुताबिक हर रोज 100 लोग खून की कमी से मर रहे हैं इसलिए हमें रक्तदान करना चाहिए इसके बजाय मेरे स्कूल में 1 बच्चे को ब्लड की जरूरत थी मैंने ब्लड देकर उसकी जिंदगी बचाई इससे लोग प्रेरित होंगे ब्लड डोनेशन के लिए फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के साथ ही अब मोबाइल एप का भी प्रयोग होने लगा है देश में ब्लड डोनेशन की फील्ड में कई मोबाइल एप काम कर रहे हैं in-app के इस्तेमाल से व्यक्ति देश के किसी भी प्रदेश की किसी भी शहर में मौजूद डोनर से कांटेक्ट कर सकता है डोनर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने से लेकर कॉल SMS की सर्विस भी डोनर के लिए मौजूद है। world blood donor day vishv raktadan divas par nibandh


Related Post :-

अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस 17 अक्टूबर 

विश्व संग्रहालय दिवस 18 मई

World Milk Day विश्व दुग्ध दिवस 1 जून 

Surrogacy क्या है, जानिए इससे जुड़ी जानकारी

SBI PO या क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!