गणित ओलंपियाड क्या है ?

गणित हमेशा से ही कोतुहल का विषय रहा है किसी की नजर में यह कठिन विषय है तो कोई इसकी सुंदरता का दीवाना। गणित में दिलचस्पी रखने वाले प्रत्येक छात्र इस क्षेत्र में कुछ ना कुछ करना चाहते हैं और ओलंपियाड इस श्रेणी में एक ऐसा मार्ग है जिसे कठिन डगर पर चल छात्र अपनी गणितीय योग्यता का परिचय और समाज देश को देता है ।वर्तमान समय में छात्रों और अभिभावकों के बीच ओलंपियाड परीक्षा की होड़ मची है और शायद इसी जरूरत को पूरा करने के लिए सरकारी एजेंसी ही नहीं अपितु देश के कई पुस्तक प्रकाशन कंपनियों ने भी इस क्षेत्र में आज अपना सिक्का जमा लिया है इनमें से कुछ परीक्षा का स्तर तो काफी अच्छा रहता है और कुछ एक कंपनियां सिर्फ खोखले वादे कर और कुछ इनाम का लालच देकर अभिभावकों से पैसे लेते हैं ।मकसद जो भी हो ऐसी परीक्षा में बैठने वाले प्रत्येक छात्र गणित के प्रति बेहद संवेदनशील काफी मेहनती और गणितीय प्रतिभा का धनी होते हैं

सरकारी स्तर पर आयोजित ओलंपियाड –

PRMO/RMO/NMO/IMO :-

भारत में यूं तो वर्ष 1989 से प्रत्येक वर्ष होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन के तहत गणित में ओलंपियाड जिसे इनमो के नाम से जाना जाता है का आयोजन होता है ।परंतु इनमो के ओलंपियाड में भाग लेने के पहले प्रतियोगियों को दो चरणों से गुजरना पड़ता है जिनमें प्री रीजनल जहां दो घंटा 30 मिनट में तकरीबन 30 प्रश्नों को ओएमआर शीट पर करना होता है और रीजनल लेवल इसमें 3 घंटे में 6 प्रश्न हल करने होते हैं। के 2 परीक्षा प्रमुख है। इन दोनों लेवल को पार करने के बाद छात्रों को तीन स्तर की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है। यह परीक्षा जनवरी माह के तीसरे रविवार को देश की 30 केंद्रों पर आयोजित की जाती है जहां रीजनल लेवल पास करके आए तकरीबन 900 छात्र अपने भाग्य को आजमाते हैं और तकरीबन 35 छात्रों का अंतिम रूप से चयन होता है जिन्हें होमी भाभा केंद्र में 2 माह तक अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड के लिए तैयार किया जाता है । जिनमें से मात्र 6 छात्रों को अंतिम रूप से चयन किया जाता है जो IMOमें भाग लेने के पहले एक बार दोबारा 10 दिनों की कठिन प्रतियोगी वातावरण में तैयारी को अंतिम रूप देते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं । गणित ओलंपियाड क्या है ?

-सिल्वर जोन कंपनी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए एक ज्ञान परीक्षा है यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है

ओलंपियाड सिलेबस – परीक्षा में पूर्णांक ज्यामिति द्विघात समीकरण त्रिकोणमिति निर्देशांक ज्यामिति क्रमचय और संचय समीकरण प्रायिकता सरल रेखा का समीकरण बहुपद का गुणनखंड प्रमुख है।परीक्षा में 6 प्रश्न पूछे जाते हैं कैलकुलेशन के प्रश्न नहीं पूछे जाते परंतु पूछे गए प्रश्नों में कैलकुलेशन का प्रयोग आवश्यक है 

ग्रुप मैथमेटिक्स ओलंपियाड – वर्ष 1997 में सीबीएसई कक्षा 9 से 11 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अक्टूबर से दिसंबर के बीच ग्रुप मैथमेटिक्स ओलंपियाड का आयोजन करती है 3 घंटे में 6 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका स्नातक प्रथम वर्ष तक का होता है और प्रत्येक कक्षा 9 से 11 के लिए एक ही प्रश्न पत्र होते हैं 

प्राइवेट संस्थान द्वारा आयोजित ओलंपियाड :-

प्राइवेट संस्थाओं द्वारा आयोजित गणित ओलंपियाड प्राथमिक कक्षा में शुरू होते हैं और उनकी गुणवत्ता भी ठीक रहती है पर ऐसी परीक्षा में मूलत आप अपनी गणितीय योग्यता में बढ़ोतरी कर सकते हैं परंतु इनमें जीते हुए स्वर्ण रजत या ताम्रपत्र का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई महत्व नहीं होता है। पर इसका मतलब यह कतई नहीं कि इन परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का कोई मानदंड नहीं है आपकी योग्यता में ऐसे परीक्षा काफी मदद करती है । और ऐसी परीक्षाओं में आपकी गणितीय प्रतिभागी निखरती है। गणित ओलंपियाड क्या है ?

एसेट(ASSET) – यह आपको गणितीय परख जो जांचने के लिए आयोजित की जाती है और इसका मुख्य उद्देश्य विषय पर आप की पकड़ को देखना है। asset का अर्थ है assessment of scholastic skills through edu testing  . इसमें वस्तुनिष्ठ तरीके के प्रश्न पूछे जाते हैं यह परीक्षा कक्षा 3 से 10 के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है गणित ओलंपियाड क्या है ?






इंटरनेशनल ओलिंपियाड ऑफ मैथमेटिक्स – यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है प्रथम चरण में कक्षा 1 से 12 तक के कोई भी छात्र भाग ले सकते हैं इस चरण में वही छात्र हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने पहले चरण में टॉप 1000 रैंक हासिल किया हो कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों जिन्होंने 2 चरण में प्रथम रैंक हासिल किया हो तीसरे चरण में परीक्षा में भाग ले सकते हैं । SOF द्वारा आयोजित इस परीक्षा में विभिन्न स्तरों पर पुरस्कारों वह सर्टिफिकेट के अलावा कुछ पैसे भी दिए जाते हैं परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर कक्षा के स्तर में 1 से 12 कक्षा ऊपर के होते हैं  गणित ओलंपियाड क्या है ?

-NIMO नेशनल इंटरएक्टिव मैथमेटिक्स ओलंपियाड एजुकेशन हिल फाउंडेशन द्वारा आयोजित होता है जिसमें गणित विज्ञान और मानसिक योग्यता संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं जिसे कक्षा 5 से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकते हैं 

-IOM सिल्वर जोन कंपनी द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए ज्ञान बुक परीक्षा है इसमें तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है जो क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के होते हैं

-NMTC चेन्नई स्थित एसोसिएशन ऑफ मैथमेटिक्स टीचर ऑफ इंडिया द्वारा कक्षा 5 से स्नातक स्तर पर बड़े ही सस्ते कीमत पर आयोजित होने वाली एक परीक्षा है जिसमें छात्रों को गणित की अच्छी जानकारी होनी आवश्यक है इस परीक्षा का स्तर भी काफी अच्छा होता है इसका पाठ्यक्रम कक्षा का 50% और उच्च स्तरीय 50% होता है जिसके लिए आपको अपनी कक्षा में 2 कक्षा के पाठ्यक्रम पढ़ने की आवश्यकता है गणित ओलंपियाड क्या है ?

-मैथ्स जीनीयस ओलंपियाड गुजरात स्थित रामानुजन क्लब भी गणित विषय पर ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा कक्षा 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित करती है यह परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित होती है और परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कार स्वरूप पुस्तक नकद भुगतान और छात्रवृत्ति भी दी जाती है राजस्थान में अच्छे अंक पाने वाले छात्रों को राष्ट्रीय गणित कार्यक्रम में सीधे प्रवेश की इजाजत मिलती है। परीक्षा का स्तर  कक्षा के हिसाब से होता है जिसमें 75% प्रश्न कक्षा के पाठ्यक्रम में और 25% उच्च स्तरीय होते हैं । गणित ओलंपियाड क्या है ?

-परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

परीक्षा की तैयारी की योजना हर छात्र के ज्ञान और उसके द्वारा पढ़े जाने वाली पुस्तक पर निर्भर करता है गणित के क्षेत्र में विविधता और विशालता का अनुभव करना हो तो आपको ओलंपियाड की परीक्षा देनी चाहिए जिस में पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखना चाहिए सिलेबस के बारे में जानकारी अवश्य रखें और वेबसाइट पर नियमित रूप से पढ़ें। गणित ओलंपियाड क्या है ?


Related post :- 

UGC NET भूगोल विषय के लिए किस प्रकार तैयारी करें ?

फाइनेंसियल एडवाइजर बनकर संवारे करियर 

चार्टर्ड अकाउंटेंट CA करियर का लेखा-जोखा

Student मानसिक तनाव से निजात कैसे पाएं ?

क्या  करे 12th के बाद  ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!