क्या है 5G network ?

क्या है 5G ?

5G network in india Hindi

– 4G नेटवर्क धीमा पड़ने लगा है इसलिए अब 5जी की तैयारी हो रही है चलिए जानते हैं कि यह 5G, 4G से कैसे अलग है और यह नेटवर्क क्या कर सकता है मोबाइल फोन में 3G नेटवर्क के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग की शुरुआत हुई मोबाइल पर वेबसाइट खोले जाने लगी मैप भी दिखने लगा। 4G नेटवर्क की दुनिया धीरे-धीरे खत्म होने लगी है ।

नई और हाई स्पीड प्रोसेसिंग चिप के विकास ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और वायरलेस नेटवर्क के विस्तार के साथ फोर्थ जनरेशन या 4G नेटवर्क आया। यह तकनीकी छलांग थी । स्मार्टफोन और टेबलेट मैं बिना किसी तार के हाई स्पीड डाटा आने जाने लगा तेज़ डाटा स्पीड के कारण नेवीगेशन मैसेजिंग और कई अन्य कामों के लिए ऐप्स का इस्तेमाल शुरु हो गया मोबाइल फोन पर वीडियो भी आराम से देखे जाने लगे। सबसे तेज 4G नेटवर्क पर स्पीड औसतन 45 एमबीपीएस मेगा बिट्स पर सेकंड दर्ज की जाती है, उद्योग को उम्मीद थी कि इसे और बढ़ाया जा सकता है लेकिन दुनिया भर में स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के कारण 4G नेटवर्क अब ओवरलोड का शिकार हो रहा है इसे कुछ इस तरह से समझा जा सकता है कि हाईवे पर अकेली गाड़ी तेज रफ्तार भर सकती है लेकिन अगर सड़क पर एक हजार और गाड़ियां हो तो स्पीड धीमी हो जाएगी। 5G इसी मुश्किल को हल करने की तैयारी है निर्माताओं को उम्मीद है कि 5G नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड को एक हजार एबीपीएस तक पहुंचाया जा सकेगा आम जिंदगी में इसका मतलब होगा कि 4G के मुकाबले 10 से 20 गुना ज्यादा स्पीड। 5G network in india Hindi

-5 जी पर जल्द दौड़ने लगेगी दुनिया 5 जी डाटा प्लान को लेकर पूरी दुनिया उत्साहित है दुनिया के चुनिंदा देशों ने इस्तेमाल होने का दावा भी किया है एक नजर एशियाई देशों में 5जी नेटवर्क की स्थिति पर ।

-अमेरिका अमेरिका में 5G को अपनाने के लिए जमीनी कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है देश की नियामक संस्था फेडरल कमिशन ऑफ कम्युनिकेशन इस काम की निगरानी कर रही है कुछ कंपनियों साल 2019 तक इसे शुरू कर सकेंगे वहीं साल 2020 तक लगभग सभी अमेरिकी नेटवर्क ओं में 5जी स्पीड मिलने लगेगी ।

-भारत भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने साल 2017 में 5G से जुड़ा एक मसौदा जारी किया था केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने हाल में कहा था कि 2020 में जब दुनिया भर में 5G लागू होगा उसी साल भारत भी इसे अपना लेगा भारत में बीएसएनल समेत वोडाफोन रिलायंस जिओ जैसी कंपनियां 5G की तैयारी में है।

– दक्षिण कोरिया साल 2018 के ओलंपिक में 5जी सर्विस को टेस्ट करने वाला दक्षिण कोरिया अब भी इसे पूरी तरह अमल में नहीं लाया है देश के विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के मुताबिक करीब 5 फ़ीसदी मोबाइल यूजर्स 2020 तक मोबाइल फोन पर इसे ऑपरेट कर सकेंगे और 2026 तक की है 90 फ़ीसदी लोगों तक पहुंच जाएगा ।

-चीन चीन की सरकारी कंपनी चाइना यूनिकॉम को उम्मीद है कि साल 2020 तक वह देश में 10000 5G बेस स्टेशन खड़े कर पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर देगी इस पायलट प्रोजेक्ट में बीजिंग समेत देश के 12 बड़े शहर शामिल होंगे । 5G network in india Hindi

-हुआवेई 5G लॉन्च के लिए तैयार 5G को पांच अलग-अलग तकनीकों का संगम भी कहा जा रहा है इनमें मिलीमीटर बेब्स स्मॉल सेल में मैसिव माईमो बीम फॉर्मिंग और फुल डुप्लेक्स शामिल है फिलहाल हमारे स्मार्ट फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे टीवी या वाईफाई 6 गीगाहर्टज से नीचे की फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं लेकिन इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले उपकरणों की बढ़ती संख्या के कारण यह फ्रिकवेंसी जाम हो रही है और धीमी पड़ रही है इसलिए अब मिली मीटर वेब्स के जरिए 30 से 300 गीगा हर्ट्ज की खाली फ्रिकवेंसी बैंड को इस्तेमाल करने की तैयारी है । लेकिन वेवलेंथ काफी छोटी होने के कारण मिली मीटर वेब्स बहुत अच्छे से सफर नहीं कर पाती है यह पेड़ या इमारतों जैसी बाधा को पार नहीं कर पाती है बारिश और पेड़ भी इन तरंगों को सोख लेते हैं इसलिए इसके साथ स्मॉल सेल तकनीक को भी मिलाया जा रहा है फिलहाल डाटा ट्रांसफर के लिए ऊंचे ऊंचे मोबाइल टावरों का इस्तेमाल किया जाता है इन टावरों से अगर मिली मीटर वेब्स भी छोड़ी गई तो वे बाधाओं से टकराकर बेकार हो जाएंगी। 5G network in india Hindi

इसलिए अब एक बड़े टावर के आसपास कई छोटे-छोटे सेल्स बेस प्वाइंट लगाने की बात हो रही है यह बेस पॉइंट ऊंचे टावर की आवृतियों को ट्रांसफार्मरों की तरह आगे फैलाने का काम करेंगे 5G में मल्टीपल इनपुट और आउटपुट कहीं जाने वाले तकनीक में मैसिव माईमो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है 4जी के टावर में एंटीना के लिए करीब दर्जनभर पोर्ट्स होते हैं स्टेशनों में एंटीना पर 100 से ज्यादा पोर्ट्स होंगे लेकिन इतने ज्यादा सिग्नल से क्रॉस कनेक्शन भी होगा इसलिए चौथी बीम फार्मिंग तकनीक अमल में लाई जाएगी। इसके जरिए सिग्नल एक दूसरे से उलझने के बजाएं निर्धारित दिशा में प्रसारित होंगे फुल तकनीक इनकमिंग और आउटगोइंग डाटा को एक साथ हैंडल करेगी । यह बहुत ही हाईटक तकनीक है इसका असर सीधा बहुत तेज नेटवर्क के रूप में  मिलेगा । फुल एचडी फिल्म डाउनलोड  कुछ ही सेकण्ड में  हो जाएगी । लेकिन 5 जी का इस्तेमाल स्मार्ट फोन पर वीडियो देखने से कहीं ज्यादा व्यापक है इसकी मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट स्मार्ट सिटीज वर्चुअल रियलिटी और बहुत तेज अपडेट मिलेगा 5G आपस में संवाद करने वाले सिग्नल पर आधारित तकनीकें इसके जरिए एक गाड़ी दूसरी गाड़ी से भी संवाद करेगी और डेटा के जरिए तय करेगी कि दोनों वाहनों के बीच दूरी और रफ्तार कितनी होनी चाहिए 4G नेटवर्क 3G डाटा के मामले में कमजोर महसूस होता है । 5G network in india Hindi

5G 3D डाटा में भी लाइव बदलाव करेगा फर्ज कीजिए कि अपने कोई ऐसा वर्चुअल रियालिटी चश्मा पहना है जो आपको वर्चुअल बॉक्स दिखा रहा है 5G नेटवर्क के साथ आप रियल टाइम में उस बॉक्स को घुमा सकते हैं खोल सकते हैं उस पर कट लगा सकते हैं और उसकी दीवारें भी अलग या बदल सकते हैं यह सारे बदलाव आपके सामने रियल टाइम में होंगे । लेकिन 5G नेटवर्क के साथ कहीं चिंताएं भी सामने आ रही है यह नेटवर्क खासतौर पर शहरों को मिली मीटर वेब्स का जाल बना देगा । कीटो और पंछी पर इसके दुष्परिणामों की भी आशंका जताई जा रही है स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ शोधों में दावा किया जा रहा है कि 5जी इंसान की कोशिकाओं और डीएनए को भी नुकसान पहुंचाएगा लेकिन इन आशंकाओं के बीच चीन समेत दुनिया के कुछ देश 5G नेटवर्क लांच करने जा रहे हैं इस्तेमाल के बाद ही इससे जुड़ी तकनीकी सेहत और पर्यावरण संबंधी दिक्कतें सटीक ढंग से सामने आएगी। 5G network in india Hindi


Related Post :-

आहर वैज्ञानिक Food Scientist  का उभरता करियर

Digital India – IT में भारत के बढ़ते कदम

STEM CELL CLONING therapy लैब में उगेंगे नाक और कान

रेडियोलॉजी के क्षेत्र में रोजगार

Robotics Engineering की संपूर्ण जानकारी हिंदी में

error: Content is protected !!
Don`t copy text!