Bihar – 4 Year Integrated BSc BEd / BA BEd from Bihar

-बिहार 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी b.a. B.Ed कोर्स

-मॉडल सेट से करें निरंतर अभ्यास

बिहार में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी b.a. B.Ed कोर्स इस वर्ष से शुरू हो रहा है इसमें दाखिला एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना द्वारा 15 सितंबर 2019 को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी क्योंकि सीटों की संख्या कम है और प्रतिभागियों की संख्या अधिक इसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा लाजमी है फलस्वरूप इस में सफल होने के लिए एक कारगर रणनीति के तहत तैयारी करने की आवश्यकता होती है अब समय बहुत कम है इसलिए प्रतिभागियों को प्रतिदिन मॉडल सेट से निर्धारित समय अवधि में प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करना चाहिए सेट हल करने के बाद अपनी गलतियों की लगातार समीक्षा करें कहां गलती हो रही है उसे दूर करने का प्रयास करें निम्न बातें प्रतियोगी परीक्षा के विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ने दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित लोकप्रिय कॉलम में हेल्पलाइन में छात्र-छात्राओं के विभिन्न सवाल के जवाब देते हुए कहीं हैं प्रस्तुत है मुख्य अंश।

-परीक्षा का प्रकृति और प्रारूप

4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी b.a. B.Ed कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पूर्ण रूप से वस्तुनिष्ठ किस्म की होगी इसके तहत 120 बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे हर प्रश्न के चार विकल्प होंगे प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा इसके लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा यह परीक्षा ऑफलाइन मोड से होगी इसमें अभ्यार्थी को अपना उत्तर प्रश्न पुस्तिका के साथ दिए गए ओएमआर सीट पर चिन्हित करना होगा विकल्प को चिन्हित करने के लिए केवल नीले या काले रंग के बॉल पेन का प्रयोग करना होगा इस परीक्षा में कुल 5 विषय से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे प्रश्नों के प्रारूप का विवरण प्रकार है  Bihar – 4 Year Integrated BSc BEd / BA BEd from Bihar

 विषय   प्रश्नों की संख्या    अंक
जनरल इंग्लिश कंप्रीहेंशन – प्रश्नों की संख्या –  15 अंक- 15
सामान्य हिंदी – प्रश्नों की संख्या -15 अंक-15
-लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग- प्रश्नों की संख्या -25 अंक -25
-जनरल अवेयरनेस- प्रश्नों की संख्या – 40 अंक -40
– टीचिंग लर्निंग एनवायरमेंट इन स्कूल- प्रश्नों की संख्या – 25 अंक-25
-कुल प्रश्न और प्रश्नों की संख्या अंक 120 अंक-120

– सिलेबस

जनरल इंग्लिश कॉन्प्रिहेंशन

इसके अंतर्गत मुख्य रूप से वर्ड पावर और इंग्लिश ग्रामर से संबंधित प्रश्न होंगे वर्ल्ड पावर के तहत सिनोन्यम एंटोनियम इडियम तथा फ्रेसिस कॉमन एरर अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का स्पेलिंग टेस्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे फिल इन द ब्लैंक्स में ग्रामर तथा वर्ड पावर दोनों से प्रश्न पूछे जाने की संभावना है ।
-सामान्य हिंदी इसके अंतर्गत भी व्याकरण तथा शब्द क्षमता से मिश्रित प्रश्न पूछे जाएंगे व्याकरण के तहत संज्ञा सर्वनाम विशेषण क्रिया विशेषण संधि समास वाक्य और शब्द शुद्धि उपसर्ग प्रत्यय रस छंद अलंकार से संबंधित प्रश्न पूछे जाने की संभावना है शब्द क्षमता के तहत पर्यायवाची विपरीत शब्द अनेक शब्दों के लिए एक शब्द समानार्थक शब्द मुहावरे लोकोक्तियां और कहावत से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे इसके अतिरिक्त एक अपठित गद्यांश आने की भी संभावना है। Bihar – 4 Year Integrated BSc BEd / BA BEd from Bihar

– लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंग

इसके अंतर्गत सेलोलिज्म पथ लाइन कॉज एंड इफेक्ट सिचुएशन स्टेटमेंट कंक्लुजन स्टेटमेंट्स और अरगुमेंट्स स्टेटमेंट और एकजर्सन स्टेटमेंट और कोर्स ऑफ एक्शन आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।
-जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत परंपरागत तथा करंट दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे परंपरागत सामान्य ज्ञान के अंतर्गत इतिहास भूगोल भारतीय राज्य व्यवस्था सामान्य विज्ञान तथा सामाजिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि दूसरी और करंट अफेयर पंचवर्षीय योजनाएं खेलकूद पुरस्कार दिवस नियुक्ति अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय घटनाक्रम प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। Bihar – 4 Year Integrated BSc BEd / BA BEd from Bihar

– टीचिंग लर्निंग एनवायरमेंट इन स्कूल्स

इसके अंतर्गत विद्यालयों में उपस्थित भौतिक संसाधन की जरूरत और प्रबंधन छात्रों से सम्बन्धित समस्याओं छात्र शिक्षक संबंध नेतृत्व अनुशासन मोटिवेशन से प्रश्न पूछे जाने की संभावना है इसके अलावा पठन-पाठन प्रक्रिया आदर्श शिक्षक के गुण छात्रों का नियंत्रण क्लासरूम कम्युनिकेशन अतिरिक्त कार्यकलाप जैसे वाद-विवाद खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मानवीय संसाधनों का प्रबंधन जैसे अध्यापक अध्यापक और शैक्षणिक वातावरण से संबंधित विषय पर भी प्रश्न की संभावना है ।

-अध्ययन सामग्री

ऑब्जेक्टिव इंग्लिश

आर एस अग्रवाल विद्यासागर वन वर्ड सब्स्टिटूशन सिनोनिम्स एंटोनियम तथा इडिएम एंड फ्रेसिस हिंदी व्याकरण और रचना वासुदेव नंदन प्रसाद एनसीईआरटी की 7 से 10 तक की इतिहास भूगोल राज्य व्यवस्था अर्थव्यवस्था विज्ञान की किताबों का अध्ययन कर लें दैनिक जागरण और द हिंदू न्यूज़ पेपर का नियमित अध्ययन प्रतियोगिता दर्पण लुसेंट सामान्य ज्ञान B.Ed की तैयारी के लिए कोई मानक अरिहंत प्रकाशन आर एस अग्रवाल ।

-तैयारी की रणनीति

याद रखें कि कंपटीशन की तैयारी और एकेडमिक्स दोनों की तैयारी में अलग किस्म की होती है इस परीक्षा में इंटर लेवल के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं इस प्रवेश परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए अभ्यार्थी को प्रत्येक विषय की समान और संतुलित तैयारी करने की आवश्यकता है प्रतिदिन की तैयारी में कम से कम 4 घंटे अवश्य दें प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले चैप्टर वाइज कांसेप्ट क्लियर करें प्रतिदिन एक प्रश्न सेट अवश्य बनाएं क्योंकि लॉजिकल तथा एनालिटिकल रीजनिंग नियमित पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं है इसलिए अगर संभव हो तो किसी मानक पुस्तक का अध्ययन करना चाहिए प्रतियोगी परीक्षाओं के इस विषय से संबंधित अनेक पुस्तकें बाजार में उपलब्ध हैं उनकी सहायता से वर्णित अध्याय से संबंधित नियमों की जानकारी ली जा सकती है फिर उसके आधार पर नियमित अभ्यास के द्वारा अपनी पकड़ बनाई जा सकती है हमेशा अपनी self-improvement पर रिजनिंग के प्रत्येक चैप्टर को आत्मसात करें अंग्रेजी वर्णमाला याद कर लें दाएं बाएं का कांसेप्ट स्पष्ट करें दिशा का निर्धारण भली भांति जान लें ब्लड रिलेशन के तहत पारिवारिक संबंध को कोड भाषा के आधार पर विवेचना करना सीख ले पजल टेस्ट में निष्कर्ष पर पहुंचने का गुर जान ले सीटिंग अरेंजमेंट में सिंगल रो डबल  रो और ट्रिपल रो प्रश्न पूछे जा सकते हैं कैलेंडर वर्ष और लिप् से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

Bihar – 4 Year Integrated BSc BEd / BA BEd from Bihar

इनपुट आउटपुट में शब्द और संख्या दोनों एक मिश्रित क्रम में रहते हैं इनको आरोही तथा अवरोही के आधार पर निर्धारित किया जाता है सेलोलिज्म में 2 कथनों के आधार पर किसी निष्कर्ष को निकाला जाता है इंग्लिश में 40 से 50 रूस के आधार पर ही विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इंग्लिश ग्रामर के टॉपिक पर अपनी समझ विकसित करें जब कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाये तब सभी प्रश्न के सेट को 3 बार बनाये इस करने से आपका स्पीड बढ़ेगा इंग्लिश के यूज़ को प्रैक्टिकल क्वेश्चन के साथ जोड़ने की कला विकसित करें यूज़ और प्रैक्टिस पर अधिक ध्यान दें अधिक से अधिक सेट का प्रेक्टिस करें निर्धारित समय सीमा में सेट को हल करने की कला विकसित करें जनरल इंग्लिश में मुख्य रूप से वर्ल्ड पावर पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले शब्दों पर विशेष ध्यान देना चाहिए इंग्लिश समाचार पत्र रेडियो दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले समाचार पर नियमित रूप से ध्यान देना चाहिए प्रतिदिन इंग्लिश समाचार पत्र का अध्ययन करना चाहिए तथा उसके उपयोग शब्दों को नोट कर उसका सिनोनिम्स वर्ड एंटोनियम शब्द की तैयारी करनी चाहिए इंग्लिश ग्रामर के लिए पार्ट्स ऑफ स्पीच के प्रमुख भाग जैसे नाउन प्रोनाउन एडजेक्टिव एडवर्ब कंजक्शन प्रपोजिशन आदि अध्ययनों पर पकड़ बना लेनी चाहिए इसके लिए वर्ग आठवीं से दसवीं तक को किसी मानक ग्रामर की पुस्तक से अभ्यास करना चाहिए सामान्य हिंदी के लिए भी व्याकरण और शब्द क्षमता से संबंधित कक्षा आठवीं से दसवीं तक कि किसी मानक पुस्तक का अध्ययन करना चाहिए। Bihar – 4 Year Integrated BSc BEd / BA BEd from Bihar

इसके लिए सीबीएसई बोर्ड की पुस्तके ज्यादा उपयुक्त साबित हो सकती है उक्त शब्दों का चयन कर उन्हें याद करने का प्रयास करना चाहिए संधि समास उपसर्ग प्रत्यय आदि के लिए उनके मूल नियमों पर ध्यान देना चाहिए साथ ही एक अपठित गद्यांश का नियमित अध्ययन करना चाहिए जनरल अवेयरनेस के अंतर्गत परंपरागत प्रश्नों के लिए एनसीईआरटी की कक्षा 7 से 10 तक की पुस्तकों का गहन अध्ययन करना चाहिए इसके लिए आप इतिहास भूगोल राज्य व्यवस्था सामान्य विज्ञान आदि पर अपनी पकड़ बना सकते हैं समसामयिकी से संबंधित प्रश्नों के लिए समाचार पत्रों का नियमित अध्ययन करना चाहिए साथ ही समसामयिक से संबंधित एक पत्रिका का अध्ययन करना चाहिए नियमित रूप से रेडियो समाचार सुनने दूरदर्शन के समाचार का अवलोकन करना काफी लाभदायक साबित होगा टीचिंग लर्निंग एनवायरमेंट एक व्यवहारिक विषय है इसके लिए सबसे पहले विद्यालय में पठित पाठ्यक्रम से संबंधित अपने अनुभवों का स्मरण करने का प्रयास करना चाहिए विद्यालय की समस्याओं का एक सकारात्मक समाधान निकालने का प्रयास करना चाहिए इसके अतिरिक्त B.Ed के लिए उपयुक्त किसी पुस्तक का अध्ययन करना चाहिए तथा उस पुस्तक में वर्णित प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए । Bihar – 4 Year Integrated BSc BEd / BA BEd from Bihar

-लास्ट मिनट टिप्स

तैयारी के दौरान अपने कमजोर टॉपिक पर विशेष ध्यान दें जितनी तैयारी आप कर चुके हैं उसका बार-बार रिवीजन करें ताकि जो तैयारी आपने की है उससे संबंधित प्रश्न ना छूटे इस परीक्षा से संबंधित बाजार में उपलब्ध किसी मानक पुस्तक से नियमित रूप से एक मॉक टेस्ट दें क्योंकि परीक्षा तिथि काफी नजदीक है इसलिए अगर आपके पास समय नहीं है तो कुछ नया पढ़ने की बजाय पहले से तैयार भागों का रिवीजन करें परीक्षा स्थल पर समय से पहले पहुंचे 1 दिन पहले जाकर परीक्षा केंद्र का पता कर लेना उचित होगा परीक्षा के दिन संतुलित आहार लें इससे आपका मस्तिष्क सक्रिय रहेगा परीक्षा हॉल में घबराए नहीं सावधानी से प्रश्नों को समझकर उत्तर दें सबसे पहले जिन प्रश्नों को आप भली-भांति जानते हो उन्हें पहले हल कर ले परीक्षा के दौरान उलझने वाले प्रश्नों में ज्यादा समय बर्बाद ना करें। Bihar – 4 Year Integrated BSc BEd / BA BEd from Bihar


Related Post :-

Bihar STET exam पूरी जानकारी यहां से करें प्राप्त

बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विसेज कमिशन : सब इंस्पेक्टर Recruitment

UP PCS परीक्षा: तैयारी की सम्पूर्ण जानकारी

Black Hole क्या है और इसकी संपूर्ण जानकारी

Lokpal GK से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

error: Content is protected !!
Don`t copy text!