BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग जवाहरलाल नेहरू मार्ग बेली रोड पटना 8001 

-विज्ञापन संख्या 8/ 2018 बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय पटना में सहायक के कुल 51 पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश बिहार लोक सेवा आयोग पटना के वेबसाइट www.bpsc.bin.nic.in

BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी
BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

पर प्रदर्शित है इन 51  पदों की कोटी बार विवरण निम्न है 

(1)क्रम संख्या -1 2 3 4 5 6

(2)कोटि- अनारक्षित ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति,

अत्यंत पिछड़ा वर्ग,पिछड़ा वर्ग, पिछड़े वर्ग की महिलाएं

(3) अनुमान्य पदों की संख्या-30,6,1,7,6,1 

कुल पद-51

(4) 35% क्षेतिज आरक्षण के फलस्वरूप महिलाओं के लिए अनुमान्य पदों की कुल संख्या-11,2,0,2,2,0

कुल पद-17

(3) विकलांगता अधिनियम 1995 की आलोक में विषाक्तता से ग्रस्त उम्मीदवारों के लिए 4% आरक्षित पदों की कुल संख्या 

(1)दृष्टिबाधित -0

(2) मूक बधिर -1

(3)अस्थि विकलांग- 1

(4) मनोविकार -0

 वेतनमान -7 (44900 से 142400 )

(3)शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री आवेदन प्राप्ति हेतु निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन को स्नातक का डिग्री धारक होना अनिवार्य है 

(4)उम्र सीमा दिनांक 1-8 -2018 को न्यूनतम 21वर्ष अधिकतम अनारक्षित पुरुष 37 वर्ष पिछड़ा वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़े वर्ग की महिला व अनारक्षित महिला 40 वर्ष व एससी तथा एसटी पुरुष व  महिला 42 वर्ष 



(1)कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग बिहार के पत्रांक 212 दिनांक 23 -1-2006 के आलोक में वैसे उम्मीदवार जो दिनांक 1-8- 2013 से 1-8 -2018 तक उक्त अधिकतम उम्र सीमा के अधीन आते हैं अर्थात अवधि में अधिकतम उम्र सीमा से अधिक उम्र के हो गए हैं भी इस विज्ञापन के लिए सुपात्र होंगे बशर्ते कि अन्य अहर्ताएं आए पूरी करते हो। BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

(2) कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग बिहार के संकल्प ज्ञापन 2374 दिनांक 16-7-2007 की आलोक में बिहार सरकार के ऐसे सरकारी सेवक जो 3 वर्षों की निरंतर सेवा पूरी कर चुके हो को उच्चतर वेतनमान की सेवा में जाने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है ।(3)सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के संकल्प ज्ञापांक 13062 दिनांक 12- 10 -2017 के आलोक में अधिकतम आयु सीमा की अतिरिक्त दिव्यांगों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमन्य है  BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

(4)कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग बिहार के पत्रांक 2447  6-3-1990 के आलोक में भूतपूर्व सैनिकों को उम्र 3 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा बिताई गयी  सेवा अवधि के योग के समतुल्य दी जाएगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र आवेदन वर्ष देने की अंतिम तिथि को 53 वर्ष से अधिक न हो।

 (5) चयन प्रक्रिया परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी प्रथम चरण में प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों से मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अलग से पुनः समय आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे ।प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में आवेदन में दे दी गई सूचना में विभिन्नता होने की स्थिति में आवेदकों की परीक्षा में शामिल होने से किया जा सकता है 

-नोट इस परीक्षा के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के बाद यदि आवेदन पत्रों की संख्या 40000 से कम होगी तो प्रारंभिक परीक्षा नहीं लिए जाने के संबंध में आयोग विचार करेगा और इस सबन्ध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा 

(A)प्रारंभिक परीक्षा BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

(1) प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र संबंधी ज्ञान का होगा ।परीक्षा का विषय व प्रश्नों की संख्या निम्नवत होगी ।

(क)सामान्य अध्ययन प्रश्नों की संख्या 50 होगी 

(ख)सामान्य  विज्ञान व गणित प्रश्नों की संख्या 50 होगी

(ग) मानसिक क्षमता जांच प्रश्नों की संख्या 50 

 सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे ।प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी 

(3)सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रश्न पत्र की भाषा का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी होगा 

(4) प्रारंभिक परीक्षा पुस्तक सहित ली जाएगी जिसका पाठ्यक्रम इस प्रकार होगा




खंड-क सामान्य अध्ययन प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आसपास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज के उनके अनुप्रयोग से संबंध में उनकी योग्यता की जांच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और उनके प्रति दृष्टिकोण की जानकारी  संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल होंगे जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है ।इसमें निम्नलिखित सम्बन्ध में यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं 

(1)समसामयिक विषय विज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय भाषाएं पुस्तक खेल-खिलाड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं आदि  BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

(2)भारत और उसके पड़ोसी देश पड़ोसी देशों का इतिहास भारत का इतिहास संस्कृति भूगोल आर्थिक परिदृश्य स्वतंत्रता आंदोलन भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं को भारत की संविधान व राज्य व्यवस्था देश की राजनीतिक प्रणाली पंचायती राज समुदायिक विकास हुआ पंचवर्षीय योजना राष्ट्रीय आंदोलन 

खंड-ख सामान्य विज्ञान व गणित इसमें समानता मैट्रिक स्तर के निम्न विषयों से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं  BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

(1) सामान्य विज्ञान भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान भूगोल 

(2(गणित संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न पूर्ण संख्याओं का अभिकलन दशमलव और भिन्न संख्याओं के बीच परस्पर संबंध मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं प्रतिशत अनुपात और समानुपात औसत ब्याज और लाभ और हानि।

खंड -ग मानसिक क्षमता जांच में शाब्दिक व गेर शाब्दिक प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं से संकलित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं।सादृश्य,समानता,भिन्नता,स्थान, कल्पना ,समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति विभिन्न, अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंकगणित संख्या श्रृंखला, कूट लेखन व कूट व्याख्या, 

(B) कार्मिक व प्रशासनिक सुधार विभाग बिहार के संकल्प ज्ञापांक 2374 दिनांक 16-7-2007 पत्रांक 6706 दिनांक 1 -10- 2008 के आलोक में प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा में सामान्य श्रेणी के लिए 40% पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एससी-एसटी महिला व विकलांग उम्मीदवारों के लिए 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा मुख्य परीक्षा मुख्य परीक्षा के लिए 2 पत्र होंगे – BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

(क)प्रश्न पत्र एक – विषय सामन्य हिंदी

(1) इस परीक्षा के लिए प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होंगे

(2) हिंदी विषय में अहर्ताएं 30% है जो अनिवार्य है किंतु मेधा सूची की प्रयोजनार्थ इसकी गणना नही की जाएगी जो उम्मीदवार इस विषय में 30% अंक प्राप्त नहीं करेंगे उनको मुख्य परीक्षा के दूसरे विषय सामान्य ज्ञान प्रश्न पत्र 2 का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा तथा वे मुख्य परीक्षा हेतु योग्यता प्राप्त नहीं समझे जाएंगे।

(3) प्रश्न पत्र 1 की परीक्षा में भाषा का माध्यम हिंदी होगा 

(4)इस विषय में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक होगा 

(5)परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट 

(ख)प्रश्न पत्र 2 विषय सामान्य ज्ञान 

(1)इस परीक्षा के लिए प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहु वैकल्पिक होंगे

(2) प्रश्नपत्र -2 सामान्य ज्ञान में विषय व प्रश्नों की संख्या निम्न वत होगी 

(क)सामान्य अध्ययन प्रश्नों की संख्या 50 होगी 

(ख)सामान्य विज्ञान व गणित प्रश्नों की संख्या 50 होगी 

(ग)मानसिक क्षमता जांच प्रश्नों की संख्या 50 होगी 

(3)प्रश्न पत्र 2 हिंदी/ अंग्रेजी में होगा 

(4)प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा 

(5)परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी।

प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के हकदार वैसे अभ्यर्थी नहीं होंगे जिन्हें संघ लोक सेवा आयोग बिहार लोक सेवा आयोग बिहार कर्मचा द्वारा निर्दिष्ट अवधि तक कदाचार के मामलों में परीक्षा से वंचित कर दिए जाने का आदेश पारित किया गया हो। उमीदवारों के परीक्षा में बैठने की पात्रता या अपात्रता के बिंदु पर आयोग का निर्णय अंतिम होगा। BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम-

प्रश्न पत्र 1-  विषय सामन्य हिंदी इस प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की माध्यमिक स्तर के होंगे ।इस परीक्षा के प्रश्न हिंदी भाषा में भावो की शुद्ध व स्पष्ट अभिव्यक्ति की क्षमता सहज बोध शक्ति के परीक्षण से संबंधित होंगे जिसमें वाक्य उपवाक्य पदबंध शब्द अक्षर व विसर्ग संधि संज्ञा वचन सर्वनाम विशेषण क्रिया विशेषण समानार्थक शब्द विपरीतार्थक शब्द हिंदी के प्रचलित कथ्य एवं मुहावरों आदि से संबंधित हिंदी भाषा में व्याकरण के प्रश्न होंगे। BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

प्रश्न पत्र 2 -विषय सामान्य ज्ञान खंड क- सामान्य अध्ययन इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यार्थी की आसपास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जांच करना होगा वर्तमान घटनाओं और दिन प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी भी शामिल किए जाएंगे जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें निम्न विषयों से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं

– समसामयिक विषय विज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय भाषाएं पुस्तक खेल-खिलाड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं इत्यादि

– भारत और उसके पड़ोसी देश पड़ोसी देशों का इतिहास भारत का इतिहास संस्कृति भूगोल आर्थिक परिदृश्य स्वतंत्रता आंदोलन भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं भारत का संविधान व राज्य व्यवस्था देश की राजनीतिक प्रणाली पंचायती राज सामुदायिक विकास व पंचवर्षीय योजना व राष्ट्रीय आंदोलन

खंड ख- सामान्य विज्ञान व गणित इस मेट्रिक्स स्तर  के निम्न विषयों से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं 

-सामान्य विज्ञान भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान भूगोल गणित संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न पूर्ण संख्याओं का अवकलन दशमलव और भिन्न संख्याओं के बीच परस्पर संबंध मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं प्रतिशत अनुपात तथा समानुपात औसत लाभ और हानि 



खंड ग- मानसिक क्षमता जांच इसमें शाब्दिक व गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं सादृश्य, समानता व विभिन्नता, कल्पना ,समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति ,विभिन्न अवलोकन संबंधी अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन व कूट व्याख्या  BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

F-मेधा सूची –

प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या कुल रिक्तियों की 10 गुनी अर्थात प्रारंभिक परीक्षा में शामिल कुल उम्मीदवारों के 10% होगी ।इस संबंध में आयोग का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा मुख्य परीक्षा के प्राप्त अंक के आधार पर आरक्षण कोटेदार मेधा सूची तैयार की जाएगी

(6)आरक्षण 

-ऑनलाइन आवेदन पत्र में इंगित कॉलम में आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा

– जाति के आधार पर आरक्षण का लाभ उन्हीं उम्मीदवारों को मिलेगा जिनका स्थाई निवास बिहार राज्य में है अर्थात जो बिहार के मूल निवासी है बिहार राज्य के बाहर के निवासी अभ्यार्थी को आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा आवेदन में दिया गया स्थाई पता ही आरक्षण प्रयोजन के लिए स्थाई निवास अनुमन्य होगा 

-अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को निम्न प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा

– जाति प्रमाण पत्र 

-स्थाई निवास मूल निवास प्रमाण पत्र 

-पिछड़ी जाति वह अत्यंत पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग की दशा में अपने स्थाई अधिवास अंचल के राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र व एससी-एसटी की दशा में अपने स्थाई अधिवास अंचल के राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत स्थाई निवास प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र मान्य होगा ।आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं का जाति क्रीमी लेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम से निर्गत होना चाहिए ना कि उनके पति के नाम से। उपयुक्त आरक्षण संबंधी सभी प्रमाण पत्र आयोग कार्यालय में सत्यापन के समय मूल रूप से प्रस्तुत नहीं करने पर आरक्षण का लाभ देय नहीं होगा ।

-आरक्षित कोटी के उम्मीदवार अपनी जाति के अनुरूप आरक्षण कोड क समंध में पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के पश्चात ही आरक्षण कोड का अंकन ऑनलाइन आवेदन के संबंधित कॉलम में करेंगे व ऑनलाइन आवेदन भरते समय उनके पास आरक्षण कोटी के अनुरूप सक्षम प्राधिकार से निर्गत प्रमाण पत्र उपलब्ध होना अनिवार्य होगा किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आरक्षण का दावा माननीय नहीं होगा । BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

आरक्षित कोड का आरक्षण कोड निम्न वत है 

क्रम संख्या- 1 2 3 4 

आरक्षित कोटी -अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग 

आरक्षण कोड- 02,03, 04 ,05

– दिव्यांगकता की स्थिति में सक्षम प्राधिकार द्वारा प्रपत्र में निर्गत दिव्यांग का प्रमाण पत्र की प्रति समग्र करना आवश्यक है अन्यथा उनको दिव्यांग के आधार पर आरक्षण का लाभ नहीं किया जाएगा।

– सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के प्रटांक- 2 3 4 2 दिनांक 15-2- 2016 के आलोक में महिलाओं को नियमानुसार 35% आरक्षण देगा 

-सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के प्रताक-25 26 दिनांक 18-2- 2016 के आलोक में राज्य के वैसे स्वतंत्रता सेनानियों जिन्हें केंद्र द्वारा पेंशन स्वीकृत है की पोता पोती /नाती,नतिनी को नियमानुसार 2% आरक्षण होगा। ऐसे आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के पास आवेदन करते समय अपने गृह जिला के जिला पदाधिकारी या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर य से निरुक्त भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के प्रमाण पत्र निश्चित रूप से उपलब्ध होना चाहिए । BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

-सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापांक 16144 दिनांक 28 -11- 2012 के आलोक में नियुक्ति नामांकन की जारी प्रक्रिया के बीच आरक्षण कोटी में सुधार बदलाव नहीं किया जा सकता है

(7) शुल्क-

केवल बिहार राज्य के एसटी एससी जनजाति 40% या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों व राज्य की स्थाई निवासी सभी महिला उम्मीदवारों के लिए ₹150 तथा बिहार राज्य के अन्य कोटि के उम्मीदवारों व अन्य राज्यों के सभी कोटि के उम्मीदवारों के लिए ₹600 का शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यार्थी को उपयुक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित शुल्क भी देना होगा ।जिसे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वत बैंक चार्ज के रूप में लिया जाएगा। अभ्यार्थी ऑनलाइन भुगतान से संबंधित बैंक रसीद का प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखेंगे व आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी के साथ निश्चित रूप से सलंग्न करेंगे। वैसे सभी कोटी के दिव्यांग अभ्यर्थी व एसटी एससी से आने वाले अभयर्ती जो दिव्यांगता एससी एसटी के लाभ का दावा करते हैं ।उनके द्वारा sc,st व दिव्यांगता के अनुरूप परीक्षा शुल्क जमा किया जाता है ।और भविष्य में वैसे अभ्यर्थी द्वारा दिव्यांगता से संबंधित प्रमाण पत्र तथा एससी एसटी के अभ्यर्थी द्वारा एससी-एसटी जनजाति से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है या उस पर किसी प्रकार का  संदेह उत्पन्न होता है तो वह रियायती परीक्षा शुल्क के आधार पर आहरित किया जा सकता है ।दिव्यांग अभ्यार्थियों व एससी एसटी कोटी के अभ्यर्थियों को इस संदर्भ में सूचित किया जाता है कि वे स्वेच्छा से परीक्षा शुल्क सामान्य अभ्यार्थियों के अनुरूप जमा करते हैं तो इस बिंदु पर उनकी अभ्यार्थी ता उनकी अभ्यरथिता सुरक्षित रहेगी। इस पर अभ्यर्थी स्वयं निर्णय ले सकते हैं BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

(8)ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथि व अन्य निर्देश निम्न है 

(1) रजिस्ट्रेशन पंजीकरण की तिथि 21- 10 -2018 से 20 -11 -2018 तक 

(2) परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 23-11 -2018 ऑनलाइन 

(3)आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30- 11 -2018 तक 

नोट -1जिस तिथि को रजिस्ट्रेशन किया गया है उसकी अगली तिथि को पूर्वाहन 11:00 बजे के बाद परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवेदक को लिंक उपलब्ध होगा

नोट -2 जिस तिथि को भुगतान किया गया है उसकी अगली तिथि को पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी दिनांक 23-112018 तक निश्चित रूप से भुगतान कर ले BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

– ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित आवश्यक निर्देश इस विज्ञापन के साथ संलग्न है अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन भरने के पूर्व दिशा निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लेंगे तथा ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में सभी सूचनाएं सही-सही वह स्पष्ट अंकित करेंगे ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु आवश्यक निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर व ऑनलाइन आवेदन भरने के क्रम में अभ्यर्थी द्वारा की गई किसी प्रकार की त्रुटि के लिए आयोग जिम्मेदार नहीं होगा। इस समंध में किसी प्रकार के सुधार परिवर्तन हेतु अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन में भरी गई सूचनाओं को मूल प्रमाण पत्र अंकपत्र से मिलान करने के क्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी  BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

-उम्मीदवार डेश बोर्ड पर अंकित नाम जन्म तिथि कोटी परीक्षा शुल्क इत्यादि से संतुष्ट होने के बाद ही बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करेंगे ।

-ऑनलाइन आवेदन में अंकित ईमेल आईडी मोबाइल नंबर तथा यूजर नेम और पासवर्ड को सुरक्षित रखना आवेदक की जिम्मेदारी होगी इसे वे अंतिम परीक्षा फल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे 

-मात्र रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से यह नहीं माना जाएगा कि अभ्यर्थी द्वारा पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन भर लिया गया है 

-इंटरनेट या पोस्टल या बैंकिंग व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदाई नहीं होगा ।अतः अभ्यर्थी अंतिम तिथि ओं का इंतजार नहीं करेंगे वह उसकी पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे 

-उम्मीदवार हाल का खींचा हुआ अपना एक फोटोग्राफ तथा हिंदी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर स्केन करेंगे ऑनलाइन आवेदन निर्धारित स्थान में अपलोड करेंगे।उमीदवार सन्तुष्ट हो लेंगे कि अपलोड किया गया फोटोग्राफ्स हिंदी व अंग्रेजी अक्षर का इमेज स्पष्ट है 

-इस प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि आवेदन करते समय जो फोटोग्राफ उनके द्वारा आवेदन पत्र पर अपलोड किया जा रहा है उसकी कम से कम 5 अतिरिक्त प्रतियां अपने पास रखेंगे ताकि आयोग द्वारा मांगे जाने पर उसे उनके द्वारा जमा किया जा सके 

-ऑनलाइन भुगतान में किसी प्रकार का इंटरनेट व्यवधान गलत भुगतान ,असफल भुगतान के लिए उत्तरदाई नहीं होगा तथा अभ्यार्थी को सुधार हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा 

(8) महत्वपूर्ण निर्देश –

अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन को सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी उसी समय पर लॉगइन कर डेशबोर्ड पर उपलब्ध डाउनलोड फिल्ड एप्लीकेशन सेकशन से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसकी दो प्रति निश्चित रूप से प्रिंट करेंगे। विज्ञापन से संबंधित वर्णित सभी प्रमाण पत्र, परीक्षा शुल्क भुगतान की बैंक रसीद अवश्य सुरक्षित रखेंगे ।आयोग द्वारा सत्यापन के समय आवश्यकता अनुसार मांगे जाने पर उम्मीदवार को हार्ड कॉपी संबंधित प्रमाण पत्र विशेष रूप से प्रस्तुत करना होगा 

-आवेदक यह भी  सुनिश्चित कर लेंगे कि डाउनलोड किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर रजिस्ट्रेशन नंबर बारकोड व सबमिट एप्लीकेशन नंबर अंकित है हार्ड कॉपी और रजिस्ट्रेशन नंबर बारकोड व सुबमिटेड एप्लीकेशन नंबर में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर भी आवेदन पूर्ण रूप से भरा नहीं माना जाएगा ।व आवेदन स्वीकार ही नहीं होगा तथा अभ्यर्थी आवेदक को प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा और ना ही उन्हें परीक्षा में शामिल किया जाएगा  BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

(10) योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र वही मान्य होंगे जिनका उल्लेख उम्मीदवार अपनी मूल आवेदन पत्र में क्या है योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र की निर्गत होने की तिथि आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि की पूर्व का होना आवश्यक है 

(11)आवेदन प्रपत्र में वर्णित सभी प्रमाण पत्र अंक पत्र का आयोग कार्यालय में सत्यापन के समय मूल रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की अर्हता के संबंध में निर्णय लेने हेतु आयोग स्वतंत्र रहेगा 

(12)आवेदक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी वांछित प्रमाण पत्र मूल रूप से उनके पास आवेदन भरते समय उपलब्ध है 

(13)इस विज्ञापन से संबंधित सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी समाचार पत्रों में अलग से प्रकाशन नहीं होगा 



(14)  उपर्युक्त विज्ञापन से संबंधित ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत निर्देश आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।इस  विज्ञापन के लिए निर्धारित ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे साथ ही अपूर्ण, अस्पष्ट ,अहस्ताक्षरित तथा विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए जाएंगे । तथा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

(15) आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन में सभी प्रविष्टियां सावधानी से भरी जाए।भविष्य में किसी प्रकार का परिवर्तन सुधार मान्य नहीं होगा ।किसी भी प्रकार की त्रुटि हेतु  आयोग उत्तरदाई नहीं होगा व कोई भी प्रतिकूल परिणाम हेतु आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।  BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

error: Content is protected !!
Don`t copy text!