BPSC की तैयारी कैसे करें ?

bpsc preparation tips

सिविल सेवा परीक्षा  राज्य स्तर की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा मानी जाती है  इस परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागी सिविल सेवक बन लोगों से सीधे जुड़ कर उनकी विभिन्न समस्याओं का समाधान करते हैं इसलिए निजी क्षेत्र में  विपुल अवसर व आकर्षण वेतनमान के होने के बाद भी इसके प्रति युवाओं का क्रेज अब भी बरकरार है पर बिहार लोक सेवा आयोग  के द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सफल होना ना तो आसान है ना ही कठिन यदि धैर्य  के साथ  सुनियोजित तरीके से  सही मार्गदर्शन  में इसकी तैयारी करें तो सफलता अवश्य मिलेगी । bpsc preparation tips

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) का सिलेबस (Syllabus) PDF के रूप में Hindi में दिया जा रहा है 
 

-परीक्षा प्रारूप

परीक्षा प्रारूप बीपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा दो चरणों में संपन्न होती है प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार। प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट सूची के अनुसार उनकी नियुक्ति विभिन्न पदों पर होती है । bpsc preparation tips



-अंक विभाजन

प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होती हैं इसमें वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं यह परीक्षा 2 घंटे की होती है यह कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं । bpsc preparation tips

-मुख्य परीक्षा

एक पेपर सामान्य हिंदी का होगा जो 100 अंकों का होगा इस पेपर में पास होने के लिए न्यूनतम 30% अंक लाने होंगे सामान्य हिंदी के पेपर में प्राप्त अंक मेरिट सूची में जोड़े नहीं जाएंगे इसके अलावा सामान्य अध्ययन के दो पेपर होंगे यह 300-300 अंक के होंगे इसकी अवधि तीन-तीन घंटे हैं, इनमें प्राप्त अंक मेधा सूची में जोड़े जाएंगे मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों को मात्र एक वैकल्पिक विषय का चयन करना होगा। एक वैकल्पिक विषय के दोनों पेपरों को मिलाकर 300 अंकों का मात्र एक ही प्रश्न पत्र होगा इसकी अवधि 2 घंटे की होगी सामान्य अध्ययन के प्राप्त अंक एक विषय के प्राप्त अंक पर मेरिट सूची तैयार होगी। उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के एक विषय के पेपर उत्तर हिंदी अंग्रेजी उर्दू में दे सकते हैं। bpsc preparation tips

-साक्षात्कार

मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का 120 अंकों का साक्षात्कार होता है यह नंबर मेधा सूची में जोड़ा जाता है इस प्रकार मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार मिलाकर 1020 अंक का होगा इस बार प्रतिभागियों का चयन लगभग 65% अंक पर हुआ है ।

-BPSC तैयारी की रणनीति

सबसे पहले तो प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को अलग अलग नहीं मानना चाहिए। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों की तैयारी साथ-साथ करें जहां प्रारंभिक परीक्षा तथ्यात्मक वही मुख्य परीक्षा अवधारणा किस्म की होती है।

एनसीईआरटी की किताबों को ही अपनी तैयारी का आधार बनाएं एक रूटीन बना कर निर्धारित अवधि में प्रत्येक विषय को पूरा करें, तथ्यों के साथ अवधारणा को भी स्पष्ट कर ले।

अवधारणा को स्पष्ट करने के लिए डिक्शनरी इनसाइक्लोपीडिया तथा इंटरनेट का प्रयोग करें। समसामयिक घटनाक्रम पर पैनी नजर रखें, पिछले 1 वर्ष की घटनाओं का अध्ययन करें सर्वप्रथम मानक पुस्तकों को गहनता से पढ़कर अपने नोट्स बनाएं प्रत्येक अध्याय में मुख्य बिंदुओं को कर्म में लिखें। लिखे गए तथ्यों को एक निश्चित अंतराल पर दोहराए,अधिक किताबों को पढ़ने की अपेक्षा चुनिंदा किताबों को बार बार पढ़ें। इतिहास भूगोल को पढ़ते समय मानचित्र और अपने साथ रखें ग्रुप में तैयारी करें  bpsc preparation tips



विषय के विशेषज्ञों के संपर्क में रहें समाचार पत्र बड़े रेडियो सुने तथा टीवी न्यूज़ का अवलोकन करें। 

आत्मविश्वास एकाग्रता को धैर्य बनाए तैयारी के लिए शॉर्टकट ना अपनाएं। 

पूरे पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद विगत 15 वर्षों में विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पत्र को हल करें। 

कठिन व दुर्लभ प्रश्नों को बार-बार देखें प्रश्नों को हल करने में जल्दबाजी न करें बल्कि सभी विकल्पों को गौर करने के बाद ही उत्तर दें।  bpsc preparation tips

प्रश्नों को हल करने के बाद उत्तर दें। 

परीक्षा नजदीक होने पर केवल अपने नोट्स को ही बार बार दोहराएं अपनी तैयारी के स्तर की परख करने के लिए नियमित रूप से टेस्ट सीरीज में भाग ले। bpsc preparation tips

विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्र की प्रैक्टिस करें मुख्य परीक्षा के लिए लिखने का अभ्यास सबसे जरूरी है। 

प्रश्नों के उत्तर लिखने की संरचना टू द प्वाइंट हो। 

प्रश्नों के उत्तर क्रमवार व बिंदुवार हो।

सभी प्रश्नों के खंड व उत्तर लिखें उत्तर के अंत में अपना मौलिक निष्कर्ष अवश्य लिखें। 

उत्तर आकर्षक तार्किक विश्लेषण युक्त नवीनतम संदर्भ विविध आयामों से भरपूर हो।

साक्षात्कार की तैयारी के लिए अपनी वैकल्पिक विषय पर पकड़, ग्रेजुएशन के विषय, बायोडाटा, जिला, राज्य, अपने परिवेश आदि का अध्ययन कर रहे हो तो संस्थान, जॉब की प्राथमिकता अधिक तैयारी कर ले इसकी तैयारी के लिए ग्रुप डिस्कशन व मॉक टेस्ट उपयोगी होता है। bpsc preparation tips

आईने के सामने अपना साक्षात्कार कर उसकी वीडियोग्राफी करें बाद में उसकी समीक्षा करें इससे चेहरे का भाव व अभिव्यक्ति क्षमता में सुधार होगा। 

आईने के सामने अपना साक्षात्कार करने में इससे आपका आंतरिक जबकि ग्रुप डिस्कशन से बाहरी विकास होगा है। 

क्या करें क्या ना करें

नियमित रूप से लिखने का अभ्यास करें। 

तार्किक विश्लेषण क्षमता का निरंतर विकास लिखावट साफ व स्पष्ट हो। 

कॉपी में ज्यादा कटिंग ना हो।

परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर लिखने के बाद अंत में 10 मिनट बचा कर रखें तथा उस समय का उपयोग अपने उतरो को परखने में करें यदि कोई लेखन संबंधी अशुद्धि हो तो उसे ठीक करें। 

सफल लोगों से मार्गदर्शन ले ग्रुप डिस्कशन करें। 

योगा, मेडिटेशन, मॉर्निंग वॉक करें पर्याप्त नींद ले। 

अति आत्मविश्वास से बचें और स्मार्टनेस से बचें।

सिलेक्टेड प्रश्नों को पढ़ने की बजाय पूरे सिलेबस का समग्र अध्ययन करें। 




समय प्रबंधन

समय प्रबंधन  परीक्षा में सफलता की कुंजी है। साथ ही कुल समय का कम से कम 40% भाग लिखने पर लगाना चाहिए। 

सभी प्रश्नों के उत्तर एक समान व संतुलित हो। 

प्रश्नों के उत्तर निर्धारित अवधि में लिखने का अभ्यास करें। 

प्रश्नों को जल्द हल करने के लिए गुण विकसित करें। 

शाम का समय घूमने फिरने व मनोरंजन करने के लिए भी रखें।

बेहतर अंक के लिए प्रश्नों के उत्तर की शुरुआत आकर्षक और सुंदर ढंग से ही करें। 

उत्तर प्वाइंट वाइज हो। bpsc preparation tips

आवश्यकता के अनुसार आंकड़ों का प्रयोग करें उत्तर निर्देशानुसार संतुलित पक्षपात रहित व निष्पक्ष हो। 

निष्कर्ष मौलिक व सररगर्मित हो।

अध्ययन सामग्री BOOK LIST

एनसीईआरटी 9 से 12 वीं 

प्राचीन भारत का इतिहास झा वह श्रीमाली 

मध्यकालीन भारत डॉक्टर इम्तियाज अहमद/ सतीश चंद्र

आधुनिक भारत बिपिन चंद्र

भारतीय राजस्व व्यवस्था व संविधान सुभाष कश्यप लक्ष्मीकांत 

भारतीय अर्थव्यवस्था मिश्रा व पुरी दत्ता व सुंदरम और प्रतियोगिता दर्पण 

भूगोल महेश वर्णवाल  bpsc preparation tips

विज्ञान एनसीईआरटी /अरिहंत लुसेंट

बिहार एक परिचय डॉक्टर इम्तियाज अहमद समसामयिक समाचार पत्र प्रतियोगिता दर्पण योजना’ कुरुक्षेत्र ,आर्थिक सर्वेक्षण दृष्टि आदि़े  पढ़े, तथा डीडी न्यूज़ सुने 

विज्ञान व प्रौद्योगिकी स्पेक्ट्रम के बीसी नैनो परीक्षा ,परीक्षा मंथन, विकास पैनारोमा ,

विश्व घटना चक्र  bpsc preparation tips

मानसिक योग्यता व तर्क परीक्षा गणित आर एस अग्रवाल 

विगत 15 वर्षों का क्वेश्चन बैंक अरिहंत 

अर्थशास्त्र एमएल झींगन /आहूजा दत्त व सुंदरम

श्रम व सोशल वेलफेयर पर पारसनाथ/ पंकज तिवारी 

स्टैटिसटिक्स स्पेक्ट्रम /एलके झा


error: Content is protected !!
Don`t copy text!