Robotics Engineering की संपूर्ण जानकारी हिंदी में

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में लगातार बढ़ती संभावनाएं –

career and job options in robotics in hindi

रोबोट एक एसी स्व नियंत्रित री प्रोग्रामेबल बहुउद्देशीय मशीन होती है जिसे लोकोमोशन सहित या उसके बिना इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन एप्लीकेशन के लिए या विभिन्न कामों के लिए सामान्य का प्रयोग में लाया जाता है । जहां रोबोट में मनुष्य को शारीरिक क्षमताओं के मामले में पीछे छोड़ दिया है वहीं अब दिमागी कामों के मामले में भी रोबोट इंसान को बचा सकते हैं दुनिया के कई देशों में रोबोट जीवन और उद्योग कारोबार का महत्वपूर्ण भाग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं कई जगह रोबोट रेस्टोरेंट में खाना बनाने खाना सर्व करने खाने की प्लेट उठाने और प्लेट साफ करने का काम कर रहे हैं कुछ रोबोट रिक्शा चलाते हैं और वजन उठाकर चलते  है । जापान की सॉफ्टबैंक कॉर्प जैसी दुनिया की कई कंपनियां मानवीय मस्तिष्क की तरह काम करने वाले रोबोट विकसित कर रही है । ये रोबोट इंजीनियर एडवोकेट सैनिक प्रोफेसर सम्पादक इंजीनियर कंप्यूटर इंजीनियर अकाउंटेट और सेल्समैन जैसे कई तरह के कार्य करते है। समानयता रोग विशेषज्ञ रोबोट को 2 भागो में विभाजित करते हैं  औद्योगिक रोबोट ,सेवा रोबोट ।सेवा रोबोट की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है अमेरिकी कंपनी ऑटोमेशन एनिव्हेलर का लक्ष्य है कि वह 2020 तक 30 लाख बाट तैयार करेंगी जो इसकी वर्तमान क्षमता का 5 गुना होगा यह बाट लगभग वैसे भी काम कर सकते हैं जो मनुष्य कर सकते हैं ।कॉग्निटिव तकनीक के माध्यम से बाट एक व्यक्ति की तरह सोच सकता है। और एनालिटिक्स के माध्यम से एक गणनाएं कर सकता है उनकी उत्पादकता भी मनुष्य से लगभग 4 गुना ज्यादा है साथ ही इनकी गणना अधिक सटीक होती है। एक बाट कम से कम 3 आदमी के बराबर काम कर सकता है उल्लेखनीय है कि इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा कार्यरत रोबोट जापान में है जहां इनकी संख्या जापान में करीब 3.50 लाख है वही अमेरिका में 1,68623 जर्मनी ने 1,75 लाख तथा चीन में एक लाख से अधिक है रोबोट की संख्या भारत में 16000 से अधिक है । अमेरिका में पिछले 10 साल में 72% की रफ्तार से रोबोट उद्योग बड़ा है इन आंकड़ो से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में रोजगार की कितनी चमकीली संभावना है। career and job options in robotics in hindi

रोबोट का अध्ययन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के अंतर्गत किया जाता है रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के अंतर्गत रोबोट की डिजाइनिंग उनका अनुरक्षण नए एप्लीकेशन का विकास और अनुसंधान जैसे काम शामिल किए जाते हैं रोबोटिक्स में मैनिपुलेशन तथा प्रोसेसिंग के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है इंजीनियरिंग की रोबोटिक्स शाखा में बेसिक इंजीनियरिंग के सिद्धांत रोबोट का विकास उपयोग करने के लिए तकनीकी दक्षता सिखाई जाती है। ऑपरेटिंग सिस्टम मेंटेनेंस तथा रिपेयरिंग आदि शामिल है गौरतलब है कि रोबोट का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग संयंत्रों में बहुतायत में होता है उद्योगों में रोबोट का उपयोग निर्माण प्रक्रिया को तेज करने के लिए किया जाता है औद्योगिक रोबोट्स द्वारा वेल्डिंग पेंटिंग तथा मशीनों में कल पुर्जे लगाने का काम किया जाता है । रोबोट्स असेंबलिंग कटिंग तथा ऑटोमोबाइल्स के विभिन्न पार्ट्स को लगाने का काम भी बड़ी कुशलता और दक्षता से करते हैं । एटॉमिक थर्मल तथा न्यूक्लियर पावर स्टेशन पर खतरनाक व जोखिम वाले तत्वों की साज संभाल तथा मेंटेनेंस में भी इंसानों की जगह रोबोटों का प्रयोग बड़ा है । अब मिलिट्री ऑपरेशन में भी रोबोट दिखाई देने लगे हैं इन्हें न्यूक्लियर साइंस एक्सप्लोरेशन इलेक्ट्रिकल सिगनल्स की ट्रांसमिशन सर्विस बायोमेडिकल इक्विपमेंट की डिजाइनिंग आदि के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। career and job options in robotics in hindi

आजकल रोबोट शल्य चिकित्सा करते हैं बारूदी सुरंगों को हटाते हैं तथा बमों को निष्क्रिय करते हैं इस तरह से दिन प्रतिदिन रोबोटों की मांग बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स एक शानदार और चमकदार करियर बनाता जा रहा है ।रोबोटिक्स इंजीनियरिंग शाखा कंप्यूटर विज्ञान की वह शाखा है जिसमें यह सीखा जाता है कि कंप्यूटर में आदमी जैसी बुद्धि कैसे आए ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स एक मल्टीडिसीप्लिनरी फील्ड है जिसमें कंप्यूटर साइंस न्यूरोसाइंस मनोविज्ञान आदि विषय भी शामिल किए जाते हैं कृत्रिम बुद्धि का उद्देश्य कंप्यूटर प्रोग्राम बनाना होता है जो समस्याओं को हल कर सके इसमें रिसर्च की दो मुख्य धाराएं होती है एक जैविक है जो इस पर आधारित है कि आदमी सबसे बुद्धिमान होता है इसलिए आदमी का अध्ययन किया जाए और उसके मनोवैज्ञानिक या शरीर सरचना की और रोबोट के रूप में नकल उतारी जाए दूसरा है घटना प्रधान जो संसार के बारे में साधारण ज्ञान की बातों के अध्ययन से संबंधित है रोबोटिक्स इंजीनियर ऐसे सिस्टम विकसित करते हैं जिनसे मशीनों से इंटरेक्ट किया जा सके । career and job options in robotics in hindi

रोबोटिक्स के अध्ययन के लिए इंजीनियरिंग डिग्री आवश्यक है इस क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिकल तथा कंप्यूटर साइंस जैसे सहयोगी क्षेत्रों का ज्ञान शामिल होता है इसलिए इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों को इन क्षेत्रों से संबंधित तकनीकों से भी अवगत होना चाहिए ।यदि आप रोबोटिक्स में डिजाइनिंग तथा कंट्रोल में विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करनी होगी कंट्रोल तथा हार्डवेयर में डिजाइनिंग के लिए इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री लाभदायक होगी ।रोबोटिक्स बनाने की इच्छा रखने वाले छात्र गणित में बहुत अच्छे होने चाहिए रोबोटिक्स के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु 12 वीं कक्षा में भौतिक व गणित विषय होना आवश्यक है इसके साथ ही उच्चतम प्रतियोगी तथा तकनीकी क्षेत्र में अविष्कार तथा कुछ नया करने के लिए योग्यता भी बेहद जरूरी है। career and job options in robotics in hindi

ऑटोमेशन तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में करियर बनाने वालों को सबसे पहले यह करना होगा कि वह कंप्यूटर आईटी मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग मैं बीई, या बीटेक की डिग्री प्राप्त करें यदि आप उच्च अध्ययन करते हैं तो इस क्षेत्र में आपकी प्रवेश की संभावना और अवसर दोनों ही बढ़ जाएंगे रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में कोर्स करने वाले छात्र इसरो जेसे अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही रोबोटिक्स इंजीनियरों की माइक्रो चिप बनाने वाले उद्योगों में भी खासी मांग है career and job options in robotics in hindi

 रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन से मैन्युफैक्चरिंग कृषि खनन परमाणु ऊर्जा संयंत्र जैसे क्षेत्रों में कैरियर निर्माण के दरवाजे खुल जाते हैं वर्तमान समय में रोबोटिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योग्य और गुणी प्रोफेशनल्स के सामने कैरियर निर्माण का एक सुनहरा संसार बाहें पसारे खड़ा है । career and job options in robotics in hindi

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग प्रमुख संस्थान 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!