वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में करियर

-वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में करियर.

Career opportunities in wildlife conservation

– हमारा देश वनों की अधिकता के कारण वन्यजीवों से भरा पड़ा है यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि भारत दुनिया के 12 मेगा जैव विविधता संपन्न देशों में शामिल है हमारे देश का वन्यजीव पूर्वोत्तर भारत के सदाबहार वनों से लेकर हिमालय के हरे भरे जंगलों तथा पश्चिमी घाटों तक फैला हुआ है इसे देखते हुए वन्य जीव संरक्षण विज्ञान वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन साइंस में कैरियर की उजली संभावनाएं निर्मित हो गई है गौरतलब है कि वन्य जीव के अंतर्गत ऐसे प्राणी या जलीय जीव आते हैं जो किसी तरह की प्राकृतिक अधिवास में रहते हैं वर्तमान समय में वन्य जीव तथा वन्य जीवन के लिए भारी खतरा उत्पन्न हो गया है इनमें प्रमुख वन्य जीवों का शिकार उनकी शरण स्थली का नष्ट होना दुर्घटनाएं तथा वन्यजीवों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां इसे देखते हुए इन सभी परेशानियों को वैज्ञानिक ढंग से हल करना बहुत आवश्यक हो गया है इसी के चलते वन्य जीव संरक्षण विज्ञान का विकास हुआ है वन्य जीव संरक्षण विज्ञान में उजला कैरियर बनाने हेतु वन्यजीवों के प्रति लगाव पूर्ण समर्पण तथा साहसिक कार्यों के लिए सक्षम होना अति आवश्यक है गौरतलब है कि सरकार ने देश में वनों और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए समय-समय पर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं सरकार द्वारा किए जा रहे वित्तीय और अन्य निवेश से स्थानीय समुदायों गैर सरकारी संगठन द्वारा पर्यावरणीय व्यवस्था में मौजूदा वन्यजीवों का शोषण किया जा रहा है वन्य जीव संरक्षण विज्ञान पाठ्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ऐसे वनरक्षक विशेषज्ञ तैयार करना है जो कि वन्य जीव और उनके आवासों के संरक्षण तथा उन्नयन को वैज्ञानिक ढंग से अंजाम दे सके वन्य जीव संरक्षण विज्ञान के क्षेत्र में प्रमुख करियर विकल्प इस प्रकार हैं । career opportunities in wildlife conservation

-वन्य जीव संरक्षक

वन्यजीव संरक्षक प्राकृतिक संसाधनों को उन सिद्धांतों के साथ जोड़कर कार्य करते हैं जिससे उनके उच्चतम सामाजिक तथा आर्थिक लाभ सुनिश्चित हो सके । career opportunities in wildlife conservation

-वन्य जीव वैज्ञानिक

वन्य जीव वैज्ञानिक पारिस्थितिकी गणना व्यवहार और शरीर विज्ञान वन्यजीवों के रोग वन्य जीव बंदी और रोकथाम पशु आवास प्रजनन पुनर्वास फॉरेंसिक संरक्षण और प्रबंधन से जुड़े पहलुओं का अध्ययन करते हैं और नई नई खोज करते हैं योग्य कार्मिकों द्वारा किए गए अध्ययनों से पशुओं की उन प्रजातियों की स्थिति का मूल्यांकन तथा उसमें सुधार के उपाय किए जा सकते हैं जो इस समय लुप्त होने के कगार पर हैं वन्य जीव संरक्षण विज्ञान में उजला कैरियर बनाने हेतु वन्यजीवों के प्रति लगाव पूर्ण समर्पण तथा कार्यों के लिए सक्षम होना अति आवश्यक है। career opportunities in wildlife conservation

-वन्य जीव पारिस्थितिकी विज्ञानी

वन्य जीव पारिस्थितिकी विज्ञानी इस बात का अध्ययन करते हैं कि उनके पर्यावरण से क्या संबंध है तथा किस प्रकार से उससे प्रभावित होते हैं ।

-वन्यजीव फॉरेंसिक विशेषज्ञ

वन्यजीव फॉरेंसिक विशेषज्ञों का काम वन्यजीव अपराध से जुड़े मामलों में पशु की मृत्यु के कारण प्रजाति आयु तथा लिंग आदि के संबंध में वैज्ञानिक प्रमाण प्रस्तुत करना है । career opportunities in wildlife conservation

-वन्यजीव प्रबंधक

वन्यजीव प्रबंधक वन्यजीवों और उनके आवासों पर वैज्ञानिक और तकनीकी सिद्धांतों का उपयोग करते हैं ताकि वन्य जीवन की संख्या को विहार और वैज्ञानिक विषयों के लिए बरकरार रखा जा सके ।

-वन्यजीव सलाहकार

यह वन्य जीव विशेषज्ञ होते हैं जो केंद्र तथा राज्य सरकारों विश्वविद्यालय अनुसंधान संस्थानों तथा अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी एजेंसियों को परामर्श सेवा प्रदान करते हैं ।

-वन्यजीव शिक्षक

वाइल्ड लाइफ साइंस में अपने ज्ञान का विस्तार करने के लिए इच्छुक व्यक्ति कॉलेज विश्वविद्यालयों वन्यजीव संस्थान आदि में सहायक प्रोफेसर प्रवक्ता के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं ऐसे व्यक्ति वाइल्ड लाइफ साइंस में शोध कार्य भी कर सजते है तथा वन्य जीव विज्ञान में योगदान देते हैं । career opportunities in wildlife conservation

 

-प्रमुख संस्थान

-भारतीय वन्यजीव संस्थान चंद्रबानी देहरादून

-कुवेम्पू विश्वविद्यालय शिमोगा कर्नाटक

– वन अनुसंधान संस्थान देहरादून

– राष्ट्रीय जैविक विज्ञान केंद्र बेंगलुरू 

-अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ़ 

-गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ 

-वन प्रबंधन संस्थान भोपाल

– डॉक्टर पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला महाराष्ट्र


Related Post :-

Black Hole क्या है और इसकी संपूर्ण जानकारी

World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस

विश्व खाद्य दिवस 16 अक्टूबर

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई

चॉकलेट मेकिंग में है करियर की बहुत संभावनाएं

error: Content is protected !!
Don`t copy text!