G–20 क्या है: कार्य,सदस्य और सम्मलेन

– जी-20 शिखर सम्मेलन

– विश्व की विकसित और प्रमुख उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के मंच जी-20 का 14 वां शिखर सम्मेलन जापान में ओसाका में 28, 29 जून 2019 को संपन्न हुआ यह पहला ही अवसर था जब इस सम्मेलन का आयोजन जापान में हुआ इससे पूर्व 2018 में जी-20 का पिछला 13 वां शिखर सम्मेलन अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स में नवंबर दिसंबर 2018 में और उससे पूर्व शिखर सम्मेलन जर्मनी में हैंबर्ग में जुलाई 2017 में हुआ था। मानव केंद्रित भावी समाज 2 दिन चले इस शिखर सम्मेलन का थीम था। खाद्य सुरक्षा ऊर्जा सुरक्षा वित्तीय स्थिरता आतंकवाद से जुड़े मुद्दे तथा डिजिटल इकोनामी के मामलों में नवोन्मेष आदि मुद्दे इस सम्मेलन में चर्चा के मुख्य मुद्दे थे भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन में भागीदारी के लिए 27 जून को ओसाका पहुंच गए थे पूर्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु इस सम्मेलन में उनके शेरपा थे श्री मोदी के साथ साथ जी-20 के लगभग सभी सदस्य राष्ट्रों के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में भागीदारी के लिए ओसाका में उपस्थित थे। G-20 members and summits and function in hindi

29 जून को सम्मेलन के समापन पर जारी  घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों के अपराधी और आर्थिक भगोड़ा को किसी अन्य देश में पनाह नहीं देने तथा उनकी चोरी के धन को जप्त करने के मामले में भारत की मांग के प्रति सहमति व्यक्त की गई है आर्थिक आंकड़ों के विरुद्ध त्वरित और ठोस कार्यवाही की मांग भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में अपने संबोधन में की थी वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए लगातार बढ़ रहे जोखिम में मुक्त और व्यापार हेतु उत्तम वातावरण बनाने के लिए विश्व व्यापार संगठन में सुधार की आवश्यकता साझा घोषणापत्र में बताई गई है मनी लॉन्ड्रिंग तथा आतंकवादियों को की जा रही फंडिंग के मामलों पर अंकुश के लिए फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को और मजबूत बनाने का आह्वान घोषणा पत्र में किया गया है अमेरिका के अतिरिक्त जी-20 के अन्य सभी 19 सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए पेरिस समझौते की प्रति प्रतिबद्धता घोषणा पत्र में व्यक्त की गई है डेटा की सुरक्षा के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए डिजिटल इकोनामी के लिए लाए गए एक अन्य ओसाका ट्रेक घोषणा पत्र पर भारत ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। G-20 members and summits and function in hindi

– G20 शिखर सम्मेलन में भागीदारी हेतु ओसाका में उपस्थित नेताओं में भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मारीसीओ माकरी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ब्राजील के राष्ट्रपति जाईर बोलसोनारो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो इटली के प्रधानमंत्री गयुसेप कांटे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामाफोसा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए इन टर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइयप एर्डोगन ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको का प्रतिनिधित्व वहां के विदेशी मामलों के मंत्री मार्सिलो एब्रार्ड ने किया जबकि जी 20 के 20वे सदस्य  यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लोउडर जुंकर और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने किया इनके अलावा मिस्र व सेनेगल के राष्ट्रपति तथा सिंगापुर थाईलैंड वियतनाम और नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री आदि इस शिखर सम्मेलन में विशेष आमंत्रित के रूप में उपस्थित थे सयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल थे। G-20 members and summits and function in hindi

– G20 संक्षिप्त परिचय 

-G20 विश्व की प्रमुख विकसित और उभरती अर्थव्यवस्थाओं का एक मंच है इसका गठन 1997 के एशियाई वित्तीय संकट के परिप्रेक्ष्य में 1999 में किया गया था वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरो के इस मंच का ही 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट का प्रभावी रूप से जवाब देने के लिए राष्ट्र अध्यक्षों के लिए एक ऊंचीकरण 2008 में किया गया था। 2008 से पूर्व इस समूह के सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर ओं की वार्षिक बैठक होती रही थी जी-20 की शिखर बैठकों का सिलसिला 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट के बीच शुरू हुआ था ऐसा पहला सम्मेलन नवंबर 2008 में वाशिंगटन में और दूसरा सम्मेलन 2009 में लंदन में हुआ था 2010 तक जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्ष में दो बार किया गया जिनमें वैश्विक मंदी से उबरने के तौर-तरीकों और इस संकट से उपजी अन्य समस्याओं से निपटने के लिए वैश्विक रणनीति पर विचार किया गया था मंदी की तीव्रता पर नियंत्रण के पश्चात 2011 से यह शिखर सम्मेलन वर्ष में एक एक बार ही होने लगा है इसी श्रंखला में 14वां शिखर सम्मेलन जून 2019 में जापान में ओसाका में संपन्न हुआ 20 अर्थव्यवस्थाओं के समूह में अर्जेंटीना ऑस्ट्रेलिया ब्राजील कनाडा चीन फ्रांस जर्मनी इटली जापान मेक्सिको रूस सऊदी अरब दक्षिण अफ्रीका दक्षिण कोरिया तुर्की ब्रिटेन और अमेरिका के अतिरिक्त यूरोपीय संघ शामिल है जी-20 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधि यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया जाता है जी-20 की शक्ति और सार्थकता आकलन इसे किया जा सकता है कि विश्व की दो-तिहाई जनसंख्या जी-20 में निवास करती है तथा वैश्विक सकल राष्ट्रीय उत्पाद के 85% भाग का उत्पादन इन देशों द्वारा किया जाता है तथा वैश्विक व्यापार का 75% इन देशों द्वारा ही संपन्न किया जाता है जी 20 का कोई स्थानीय सचिवालय और मुख्यालय नहीं है सदस्य देशों में ही बारी बारी से किसी देश में उसका शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाता है आगामी शिखर सम्मेलन का मेजबान देश ही इस मंच के अध्यक्ष के रूप में जाना जाता है इस दृष्टि से सऊदी अरब जहां 2020 में शिखर सम्मेलन का आयोजन अब होना है वर्तमान में जी 20 का अध्यक्ष है वर्ष 2022 जो भारत की स्वतंत्रता का 75 वा वर्ष होगा इस समूह का शिखर सम्मेलन भारत में होना है । G-20 members and summits and function in hindi

-G20 शिखर सम्मेलन

  1. तिथि- नवंबर 2008 आयोजन-वॉशिंगटन डीसी अमरीका 
  2. अप्रैल 2009 लंदन ब्रिटेन
  3.  सितंबर 2009 पीटर्सबर्ग अमेरिका 
  4. जून 2010 टोरंटो कनाडा
  5.  नवंबर 2010 सियोल दक्षिण कोरिया 
  6. नवंबर 2011 कान फ्रांस
  7.  जून 2012 लॉस काबॉस मैक्सिको 
  8. सितंबर 2013 सेंट पीटर्सबर्ग रूस 
  9. नवंबर 2014 ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया
  10.  नवंबर 2015 तुर्की 
  11. सितंबर 2016 हंगजू चीन 
  12.  7 से 8 जुलाई 2017 तक जर्मनी 
  13. 30 नवंबर- 1 दिसंबर 2018 ब्युनर्स आयर्स अर्जेंटीना 
  14. 28 से 29 जून 2019 ओसाका जापान
  15.  21 से 22 नवंबर 2020 रियाद सऊदी अरब 
  16. 2021 इटली 
  17. 2022 भारत 

G–20 के सदस्य: (Members of G-20)-

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सउदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ। G-20 members and summits and function in hindi

अमेरिका यूरोपीय संघ नीदरलैंड्स स्पेन थाईलैंड और सिंगापुर सहित अधिकांश देशों ने ओसाका ट्रैक पर हस्ताक्षर किए हैं भारत के साथ साथ दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया सहित कुछ देशों ने इससे दूरी बनाई है इस मामले में भारत की मुख्य आपत्ति बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा विदेशी सर्वर के ग्राहकों के डाटा संग्रहण को लेकर है जी 20 शिखर सम्मेलन से अलग रूस भारत और चीन की अनौपचारिक शिखर बैठक में 28 जून को ओसाका में ही संपन्न हुई रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ऐसी अनौपचारिक शिखर बैठक अर्जेंटीना में ब्यूनस आयर्स में जी-20 के पिछले 13वे शिखर सम्मेलन से अलग भी हुई थी कि उस बैठक को समरण करते हुए विश्व की मौजूदा आर्थिक राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी परिस्थितियों में रूस चीन और भारत के विचारों के आदान-प्रदान को अत्यधिक महत्वपूर्ण श्री नरेंद्र मोदी ने बताया आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई ज्वलंत अंतरराष्ट्रीय मुद्दे संशोधित बहुक्षेत्रवाद और जलवायु परिवर्तन आदि मुद्दों पर रिक के सहयोग पर चर्चा त्रिपक्षीय वार्ता में की गई पिछले वर्ष के ब्यूनस आयर्स शिखर सम्मेलन की तरह इस वर्ष ओसाका में भी जापान के प्रधानमंत्री और अमरीका के राष्ट्रपति के साथ अनौपचारिक त्रिपक्षीय बैठक श्री मोदी ने सम्पन्न की तीनों देशों के अनौपचारिक समूह को जय नाम पिछले वर्ष ही प्रधानमंत्री मोदी ने लिया था ओसाका में 28 जून को संपन्न जय शिखर बैठक में हिंद प्रशांत क्षेत्र में पहुंच और आधारिक संरचना विकास पर विशेष चर्चा की गई लगभग 20 मिनट तक चली इस वार्ता में आपसी सहयोग की अन्य मुद्दे भी शामिल है इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि आने वाले समय में जय वैश्विक आर्थिक गतिविधियों का केंद्र होगा ओसाका प्रवास के दौरान जिन अन्य शासन प्रमुख के साथ श्री मोदी की अनौपचारिक विपक्षी बैठकें 28 जून 2019 को हुई उनमें मेजबान प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल थे। G-20 members and summits and function in hindi

-G20 शिखर सम्मेलन से अलग ब्रिक्स देशों के शासन प्रमुख की अनौपचारिक बैठक भी असाका में 28 जून 2019 को संपन्न हुई ब्राजील के नए राष्ट्रपति बोलसोनारो की पहल पर उन्हीं की मेजबानी में आयोजित इस बैठक में श्री मोदी ने कहा कि इस तरह के अनौपचारिक विचार-विमर्श से जी-20 के प्रमुख विषय पर एक दूसरे के साथ समन्वय का अवसर प्राप्त होता है इस अवसर पर तीन प्रमुख चुनौती पर अपनी बात उन्होंने कही पहली चुनौती के रूप में वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी और अनिश्चितता का उल्लेख उन्होंने किया विकास और प्रगति को समावेशी और सस्टेनेबल बनाने को दूसरी तथा आतंकवाद को तीसरी चुनौती बताते हुए इनके समाधान हेतु 5 सुझाव भी मोदी ने ब्रिक्स नेताओं की इस बैठक में प्रस्तुत किए रिफॉ्रम मुलटिटेलरिजम के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय और व्यापारिक संस्थाओं और संगठनों में आवश्यक सुधार पर जोर देते रहना निरंतर आर्थिक विकास के लिए ऊर्जा के आवश्यक संसाधनों से जैसे तेल और गैस की कम कीमतों पर लगातार उपलब्धि न्यू डवलपमेंट बैंक सदस्य देशों के बौद्धिक और सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को प्राथमिकता विश्व भर में कुशल कारीगरों के आवागमन को आसान बनाना तथा आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए आवश्यक सहमती संदर्भ में आतंकवाद पर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस का आह्वान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहले किया जा चुका है । G-20 members and summits and function in hindi

-ओसाका में ब्रिक्स नेताओं की बैठक विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श के पश्चात एक सूत्रीय साझा वक्तव्य ब्रिक्स नेताओं ने 28 जून को जारी किया संतुलित वैश्विक विकास और अंतरराष्ट्रीय व्यापार की निरंतर समृद्धि के लिए संतुलित व्यापार विस्तार तथा इनके लिए पारदर्शी गैर भेदभाव पूर्ण और समावेशी अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए प्रतिबद्धता आधारिक संरचना वित्त पोषण में न्यू डेवेलपमेंट बैंक की भूमिका के विस्तार तथा संसाधन युक्त अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता सार्वजनिक और निजी क्षेत्रिकरण को बढ़ावा यूएनएफसीसीसी के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता तथा सतत विकास हेतु 2030 एजेंडा के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई है ट्रंप जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की अतिरिक्त इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्डोगन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आदि शामिल थे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ आतंकवाद और द्विपक्षीय व्यापार सहित अनेक मुद्दों पर श्री मोदी की सार्थक बातचीत हुई भारत और अमेरिका की आपसी रिश्तो को बेमिसाल बताते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका इतने करीब पहले कभी नहीं थे g-20 का आगामी 15 वा शिखर सम्मेलन नवम्बर 2020 में सऊदी अरब रियाद में संपन्न होना है इसके पश्चात यह सम्मेलन 2021 में इटली व 2022 में भारत में होगा। G-20 members and summits and function in hindi


Related Post :-

RBI भूमिका और कार्य नोट्स

विश्व हिन्दी सम्मेलन : कब, कहां, कैसे

आसियान क्या है?पृष्ठभूमि,स्थापना ,उद्देश्य,सम्मेलन Notes

भारतीय प्रवासी दिवस

लोकतंत्र में NOTA की सार्थकता

error: Content is protected !!
Don`t copy text!