GATE एग्जाम की तैयारी कैसे करे जानिए पूरी जानकारी ?

GATE एग्जाम की तैयारी कैसे करे जानिए पूरी जानकारी ?

 

gate exam kya hota hai

इस बार गेट परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी मद्रास को दी गई है पूर्व में यह परीक्षा 24 विषयों के लिए आयोजित की जाती थी पर इस वर्ष स्टेटिस्टिक्स को एक नए विषय के रूप में जोड़ा गया है ।गेट करने से आप केवल एमटेक के लिए पात्र नहीं होते इसके इसके जरिए पीएसयू से नए रोजगार केंद्र सरकार मैं समूह ए-स्तर के पदों और भारत सरकार के कुछ अन्य संगठनों में सीधी भर्ती हो सकती है ।गेट में अर्हता प्राप्त करने वाले एमटेक में प्रवेश के लिए अपने गेट स्कोर कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इंजीनियरिंग टेक आर्किटेक्चर मैं सीधी डायरेक्टरेट प्रोग्राम में उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा इंजीनियरिंग विषयों में गेटपास उम्मीदवार सी एसएसआईआर प्रयोगशाला में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्र होते हैं । gate exam kya hota hai

कौन कर सकता है गेट- इंजीनियरिंग डिग्री वाले छात्र इसके लिए पात्र होंगे यह परीक्षा MP tech pHD प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में छात्रवृत्ति भी पाई जा सकती है । gate exam kya hota hai

परीक्षा का प्रारूप- गेट की परीक्षा ऑनलाइन यानी कंप्यूटर बेस्ट होती है इस परीक्षा का पैटर्न थोड़ा जटिल हो सकता है क्योंकि यह विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग होगा लिखित परीक्षा में 100 अंकों के लिए 65 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके तहत 3 घंटे का समय होगा 100 अंकों में से 15 अंक जनरल एप्टिट्यूड किया होंगे जिसमें लेंगुएज और एनालिटिकल स्किल्स का टेस्ट होगा । gate exam kya hota hai

पेपर कोड एई ,एजी,बीटी, सीई,इसी, ईई,आईएन, एमई,एमएन, put,पीआई, टीएफ,एक्सीकॉड, का 15% वेटेज होगा ।कुल अंको का 15% वेटेज जनरल एप्टीट्यूड का होगा तथा शेष 70% संबंधित विषय का पत्र होगा




पेपर कोड एआर,सीवाई,ईवाई,जीजी,एमए,पीएच, SC , ST और एक्सेल जनरल एप्टिट्यूड में कुल अंकों का 15% वेटेज होगा गेट में ऑब्जेक्टिव तथा शेष 85% संबंधित विषय पत्र का होगा। गेट में ऑब्जेक्टिव और न्यूमेरिकल एबिलिटी टाइप के दो प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे न्यूमेरिकल एबिलिटी प्रश्नों को हल करने के लिए वर्चुअल कैलकुलेटर प्रदान होगा यानी मेडिकल एबिलिटी टेस्ट वाले प्रश्न में कोई विकल्प नहीं होगा। एमसीयू में  हर सही उत्तर के लिए प्रशन के वेटेज के आधार पर उम्मीदवारों को एक अंक या 2 अंक दिए जाते हैं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार क्रमशः 1 अंक या 2 मार्करों के लिए एक बटा दो या 2 बटा 3 अंक काट दिया जाता है ।न्यूमेरिकल एबिलिटी प्रकार के लिए प्रश्न में आवंटित अंकों के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक  या 2अंक काट लियाया जाता है। ऐसे प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं होते हर साल 9लाख से ज्यादा प्रतिभागी इस टेस्ट में भाग लेते हैं ।

प्रश्न प्रश्नों की प्रकृति- गेट परीक्षा में 65 प्रश्न तीन खंडों में विभाजित होते हैं जनरल एप्टिट्यूड इंजीनियरिंग मैथ, प्रासंगिक विषय । इस परीक्षा के प्रश्न मल्टीपल चॉइस टाइप ऑब्जेक्टिव टाइप और न्यूमेरिकल टाइप होते हैं इसमें ज्यादा प्रश्न मौलिक उदाहरणों से जुड़े होते हैं यह परीक्षा ऑनलाइन होती है । gate exam kya hota hai

कैसे करें आवेदन- गेट 2019 गेट की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा इसकी आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली 21 सितंबर 2018 तक आवेदन प्राप्त करने के लिए खुली रहेगी  विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की विस्तारित तिथि 1 अक्टूबर है । gate exam kya hota hai

योग्यता – इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग डिग्री अंतिम वर्ष के छात्र भी पात्र होंगे, आर्किटेक्चर में डिग्री ,साइंस में 4 वर्षीय प्रोग्राम में डिग्री, साइंस मैथ स्टेटिस्टिक्स कंप्यूटर एप्लीकेशन या समकक्ष में मास्टर डिग्री, इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में 4 वर्षीय मास्टर डिग्री ,इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर डिग्री ,एमएससी में 5 वर्षीय इंटीग्रेटिड डिग्री, बीएससी एमएससी 5 वर्षीय इंटीग्रेटिड डिग्री, UPSC एमएचआरडी या प्रोफेशनल सोसाइटी से बीटेक वैसे उम्मीदवार जिन्होंने amie की सेक्शन या समकक्ष प्रोफेशनल सोसाइटी से वीई,बीटेक वैसेउम्मीदवार जिन्होंने AMIE की सेक्शन या समकक्ष में प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त की है  के लिए पात्र होंगे

-नोट अंतिम वर्ष के छात्र भी इसके लिए पात्र होंगे गेट में शामिल होने के लिए अवसरों की संख्या और कोई आयु सीमा निश्चित नहीं है दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से अपना स्नातक पूरा करने वाले प्रतिभागी भी गेट 2019 में भाग लेने की योग्य है । gate exam kya hota hai

स्पेशलाइजेशन –एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ,एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग ,आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ,केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग ,इकोलॉजी एंड कम्युनिकेशन engineering, जिओलॉजी एंड जिऑफसिक्स,  इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग ,मैथ, मैकेनिकल इंजीनियरिंग माइनिंग,  मेटालॉजिकल इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग ,फिजिक्स प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर, साइंस इंजीनियरिंग ,साइंसेस लाइफसाइंसेस । gate exam kya hota hai

स्कोरकार्ड वैधता- कैट के स्कोर कार्ड की वैधता 3 साल है उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यह परीक्षा परामर्श विभिन्न आईआईटी एनआईटी अन्य संस्थानों के द्वारा अलग से दिया जाता है गेट में योग्यता प्राप्त करने के बाद अभ्यार्थियों को प्रवेश के लिए GD /PI के लिए उपस्थित होना होगा ।

स्कॉलरशिप एमटेक करने के लिए छात्र को 12400 रुपए प्रति माह रिसर्च अथवा इंटीग्रेट इंडिया या ड्यूल कोर्स PHD के लिए प्रतिमाह ₹25000 स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाते हैं। स्कॉलरशिप 5 सालों तक दी जाती है गेट स्कोर कार्ड की उपयोगिता गेट 2019 के माध्यम से छात्र सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम में नौकरी के लिए आवेदन करने योग्य होते हैं सभी शीर्ष पीएसयू विभिन्न नौकरी प्रोफाइल के लिए गेट पर आधारित ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग को हायर करते हैं अभ्यर्थियों को सभी पीएसयू और गेट के लिए अलग से पंजीकरण करना होगा ।

कट ऑफ लिस्ट -2019 के लिए संभावित स्ट्रीम सामान्य ओबीसी एससी, एसटी श्रेणी



  • इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग 25 /22.5 /16.6
  • कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी 25/22.5 /16.6
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग 26.6 29.6 9.7
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 25/22.5/16.7
  • इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 31.6/28.4/21
  • सिविल इंजीनियरिंग 22.5/22.5 /16.6
  • केमिकल इंजीनियरिंग 33.1/29.7/22
  • जैव प्रौद्योगिकी 27/24.4/18

 

तैयारी की रणनीति- gate exam kya hota hai

  • गेट की तैयारी बीई या बीटेक,या स्नातक से ही शुरू करें इस परीक्षा में आप चाहे तो किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं ।
  • टेक्स्ट बुक को गहराई से पढ़े, विषय के फंडामेंटल कांसेप्ट को क्लियर करें ,इस परीक्षा का कोई फिक्स्ड पेट्न हीं है । gate exam kya hota hai
  • इस परीक्षा में आपकी फंडामेंटल की समझ पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंग
  • इंडियन स्टैंडर्ड्स कोड पर आधारित प्रशन भी है प्रतिदिन 2 घंटे फंडामेंटल पढ़े
  • स्क्रीन चैप्टर से जुड़े प्रश्न हल करें नेट की तैयारी के लिए सभी इंजीनियरिंग कॉलेज व इंस्टिट्यूट में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा क्लासेस संचालित किए जाते हैं, विगत वर्षों में पूछे प्रश्न हल करें प्रश्न को हल करते समय प्रश्न को गौर से पढ़े प्रश्न को ध्यान में पढ़कर उसके सपोर्ट कंडीशन को समझकर उसके स्ट्रक्चर को एनालाइज करना चाहिए ।
-तैयारी निरंतर और नियमित रखें मानक पुस्तकें
  • -SS रतन -स्ट्रेंथ ऑफ़ मैटेरियल्स
  • -RAS खुर्मी थ्योरी ऑफ़ मैकेनिक्स
  • -मैकेनिकल वाइब्रेशन GK ग्रोवर -मेड इजी द्वारा मैकेनिकल इंजीनियरिंग की गेट की तैयारी
  •  –हैंडबुक ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • -मेड इजी जी द्वारा कंप्यूटर साइंस it के लिए गेट
  • -कंप्यूटर विज्ञान आईटी इंजीनियरिंग हैंडबुक
  • – गेट 2019 के कंप्यूटर साइंस, it हल किए गए प्रश्न पत्र
  • – मेड इजी फॉर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • -इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हैंडबुक -3500 एमसीक्यू आईआईएस गेट
  • -पीएसयू इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग -इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग हैंडबुक -पीएसयू इलेक्ट्रॉनिक -इंजीनियरिंग प्रैक्टिस बुक गेट 2019 ईसीआई लिखिए प्रश्न पत्र -गेट 2019 ece हल किए गए प्रश्न पत्र
  • -गेट 2019 30 साल समाधान IAS मास्टर
  • -गेट 2019 सूचना प्रौद्योगिकी  gate exam kya hota hai
  • -गेट 2019 पिछले साल के प्रश्न पत्र
  • -गेट 2019 आर्किटेक्चर द रोड अहेड

    Related post :- 

  • कैसे बचे नेगेटिव मार्किंग से
  • JAM 2018 जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी
  • Time management for students
  • CAT EXAM ठोस तैयारी से ही मिलेगी कामयाबी
  • IIT की तैयारी कैसे करे ?
error: Content is protected !!
Don`t copy text!