General studies paper 4 : भ्रष्टाचार का मापन

हेलो दोस्तों ,

स्वगत हैं आपका हमारी वेबसाइट www.UpscIasGuru.com पर अब से हमारी टीम आप के लिए UPSC और MPPSC की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पेपर GS -4 ,के लिए नोट्स की सीरीज लाने जा रही है ।

इस से आप सभी को GS -4 Paper के सभी नोट्स एक साथ एक ही वेबसाइट पर मिलेंगे । तो हमारा आप से निवदेन है कि वेबसाइट को bookmark कर ले और समय समय पर आ कर वेबसाइट को जरूर पढ़ें । भविष्य में भी हमारी कोशिश रहेगी कि आप सभी के लिए हमारी वेबसाइट one stop destination की तरह काम करे और आप इस का अधिक से अधिक लाभ ले सके ।

General studies paper – 4 notes 

Part – 11

Topic -भ्रष्टाचार को अल्पमत करने में समाज/ सूचना तंत्र/ परिवार की भूमिका,भ्रष्टाचार का मापन (Measuring Corruption) सूचकांक व सर्वे 


-भ्रष्टाचार को अल्पमत करने में समाज की भूमिका

– समाज व्यक्तियों का ऐसा समूह है जिसमें मनुष्य एक दूसरे से संबंधित होते हैं व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुछ सामाजिक कृतियों परंपराओं और मान्यताओं से बंधे होते हैं समाज सामाजिक संबंधों का जाल है ऐसी स्थिति में समाज के अंदर प्रेम त्याग शांति सहानुभूति भातृत्व सामाजिक एकता आदि मूल्यों का विकास होगा यदि समाज भ्रष्ट ईर्ष्या द्वेष आदि उत्पन्न होते हैं भ्रष्टाचार व्यापक होता जा रहा है क्योंकि समाज में जैसे लोगों की विचारधारा होती है वैसी ही प्रभाव समाज के अन्य सदस्यों पर भी पड़ता है जैसे कोई भी राजनेता राजनीतिज्ञ अधिकारी व्यापारी ठेकेदार है यदि गलत तरीके से संपत्ति अर्जित कर संपन्न हो रहा है तो समाज के अन्य सदस्य भी उसका अनुसरण कर गलत तरीके या भृष्ट तरीके से संपत्ति अर्जित करते हैं इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को कम करना है अतः समाज में ऐसे मूल्यों को विकसित करना होगा जो भ्रष्टाचार को कम कर सके उदाहरण तारक मेहता के उल्टा चश्मा धारावाहिक में गोकुलधाम सोसायटी के माध्यम से महाविद्यालय में होने वाले प्रवेश के नाम पर लाखों रुपए लेने वाले ठेकेदारों और प्राचार्य की गांधीगिरी के माध्यम से स्पष्ट तरीके को रोका गया इसलिए समाज सार्थक प्रयास करें तो भ्रष्टाचार की जड़ निश्चित रूप से नष्ट हो सकती है । General studies paper 4 Measuring Corruption

-भ्रष्टाचार को अल्पमत करने में सूचना तंत्र की भूमिका

जनसंचार के माध्यम के द्वारा भी समाज के सदस्यों में उचित मूल्यों का विकास करने का प्रयास किया जाना चाहिए इसमें आकाशवाणी समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की भूमिका हो सकती है इसके माध्यम से भ्रष्टाचार को नियंत्रित किया जा सकता है इसके माध्यम से भ्रष्टाचार को नियंत्रित किया जा सकता है एक जिम्मेदार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर कर जनमानस को इसके प्रति जागरूक कर भ्रष्टाचार व्यक्तियों के विरुद्ध आवाज बुलंद कर भ्रष्टाचारियों को मिलने वाले दंड को अधिक से अधिक प्रचारित करें मीडिया द्वारा सामाजिक व्यक्ति द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को घृणित कार्य बता कर उसका निंदा करने से समाज के अन्य लोगों भ्रष्टाचार रूपी  कुसंस्कारों को अपने आप को सुरक्षित कर सकें अतः सूचना तंत्र भ्रष्टाचार को अलग करने में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है हर दिन हमें सूचना तंत्र द्वारा जानकारी मिलती है कि भ्रष्ट अधिकारियों राजनेताओं और अन्य व्यक्ति के द्वारा भ्रष्टाचार करने पर उनकी संपत्ति को सरकार के द्वारा राजसात किया जाता है और उन्हें हवालात में डाला जाता है जिससे समाज में अन्य लोगों में भ्रष्टाचार के मामले दहशत बनी रहती है । General studies paper 4 Measuring Corruption

-भ्रष्टाचार को अल्पमत करने में परिवार की भूमिका

परिवार नागरिक की प्रथम पाठशाला है एवं बालक के समाजीकरण का महत्वपूर्ण साधन है जो बालक के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है मूल्यों का प्रथम पाठ व्यक्ति परिवार में ही सीखता है परिवार वह प्रारंभिक संस्था है जहां बालक संस्कारों को ग्रहण करता है बच्चे का  पालन-पोषण जिस वातावरण में होता है उसका प्रभाव बच्चे के व्यक्तित्व पर पड़ता है बाल्यावस्था निर्मल जल में समान होती है जिसे जिस पात्र में रखेंगे वह उसी का स्वरूप ग्रहण कर लेती है यदि परिवार का वातावरण अच्छा है परिवार में रहने वाले विभिन्न व्यक्तियों के संबंध में प्रेम सहयोग दया कर्तव्यनिष्ठा आदि सामंजस्य हैं तो बालक के अंदर अच्छे संस्कार विकसित होने लगते हैं और व्यक्तित्व निर्माण में भी मदद मिलती है यदि परिवार का वातावरण खराब है तो बालक बुरे संस्कारों और दुर्गुणों का शिकार होने लगता है स्पष्ट है कि बालक को क्या अच्छा है और क्या बुरा है इसका ज्ञान सर्वप्रथम परिवार में प्राप्त होता है जैसे भ्रष्टाचार यदि किसी परिवार में परिवार के सदस्य के द्वारा भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित की जाती है तो उसका प्रभाव परिवार के अन्य सदस्यों पर पड़ता है और वह भी भ्रष्टाचार की ओर अग्रसर हो जाते हैं यह भ्रष्टाचार परिवार से आगे बढ़ कर समाज राज्य राष्ट्र तक किया जाता है अतः हमारे परिवार में ऐसे संस्कार और मूल्यों को विकसित करना चाहिए कि वे सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए सार्थक प्रयास हो सके । General studies paper 4 Measuring Corruption

-भ्रष्टाचार का मापन (Measuring Corruption)

भ्रष्टाचार एक जटिल घटना है यह लगातार अपने नए रूप में सामने आता रहता है हालांकि वर्तमान में भ्रष्टाचार मापने की कई विधियां और उपाय मौजूद हैं लेकिन फिर भी भ्रष्टाचार के संबंध में कोई स्पष्ट साक्ष्य और इसकी तीव्रता की कोई निश्चित प्रमाण उपलब्ध नहीं है अनैतिक व्यवहार और भ्रष्टाचार की गतिविधियां सामान्यता छिपी रहती है जोकि भ्रष्टाचार के आकलन को ज्यादा कठिन बना देती हैं वर्तमान में भ्रष्टाचार मापन की कहीं साधने जिनका वर्णन इस प्रकार है। General studies paper 4 Measuring Corruption

– भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) –

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल का द्वारा जारी किया जाने वाला यह सूचकांक सबसे ज्यादा चर्चित है इसका प्रकाशन प्रतिवर्ष किया जाता है इसका आरंभ वर्ष 1995 से किया गया था सीपीआई 2014 विश्व के 175 देशों में सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार के प्रति लोगों की धारणा प्रदर्शित करता है ।

-वैश्विक भ्रष्टाचार बैरोमीटर

इसका प्रकाशन ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा किया जाता है यह पब्लिक ऑपिनियन पर आधारित सर्वे है।

– घुसदाता सूचकांक (Bribe payer index)

इस सूचकांक का प्रकाशक भी ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा किया जाता है जो कि विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की कंपनियों द्वारा अपने व्यापार के संबंध में रिश्वत दिए जाने की स्थिति बताता है । General studies paper 4 Measuring Corruption

-राजस्व पारदर्शिता संवर्धन (Promoting revenue Transparency)

यह सूचकांक कंपनियों को उनकी राजस्व पारदर्शिता संबंधी स्थिति के अनुसार सूचित करता है इसमें कंपनियों द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार रोधी कदम और राजस्व संग्रहण संबंधी सूचना के जनता तक पहुंच का मापन किया जाता है।

– रक्षा क्षेत्र की कंपनियों का भ्रष्टाचार रोधी सूचकांक (Defense Companies Anti- corruption index)

इसका प्रथम प्रकाशन वर्ष 2012 में लिया गया था यह विश्व की 129 रक्षा क्षेत्र की कंपनियों द्वारा भ्रष्टाचार रोधी उपाय का विश्लेषण करता है इसका अगला प्रकाशन वर्ष 2015 में होगा। General studies paper 4 Measuring Corruption

– शासकीय रक्षा संबंधी भ्रष्टाचार रोधी सूचकांक (Governance Degence Anti- corruption index)

का प्रथम प्रकाशन वर्ष 2013 में किया गया था यह विश्व के 82 देशों के रक्षा प्रतिष्ठानों में भ्रष्टाचार के जोखिम का विश्लेषण करता है इसका अगला प्रकाशन वर्ष 2015 में होगा जिसमें 130 से ज्यादा देशों को शामिल किया जाएगा।

– वैश्विक शासन संकेतक

इसका प्रकाशन विश्व बैंक द्वारा किया जाता है इसमें विश्व के देशों का आकलन 6 संकेतों जवाबदेहीता और अधिकार राजनीतिक स्थिरता और हिंसा मुक्त क्षेत्र शासन की प्रभावशीलता नियामक संस्थाओं की गुणवत्ता विधि का शासन भ्रष्टाचार पर नियंत्रण आदि पर किया जाता है ।

-अफ्रीका शासन पर इब्राहिम सूचकांक

या मोहम्मद इब्राहिम फाउंडेशन द्वारा अफ्रीकी देशों में शासन की स्थिति दर्शाता है इसकी स्थापना वर्ष 2007 में की गई थी इसमें चार आयाम शामिल हैं सुरक्षा और विधि का शासन सहभागीता और मानव अधिकार सतत आर्थिक अवसर मानव विकास ।

-वैश्विक सत्य निष्ठा रिपोर्ट और सूचकांक

इनका प्रकाशन वैश्विक सत्य निष्ठा द्वारा किया जाता है यह एक स्वतंत्र गैर-लाभकारी संस्था है यह वाशिंगटन डीसी में स्थित है इसकी स्थापना 1999 में की गई थी यह विश्व में भ्रष्टाचार और जांच का नया तरीका है साथ ही भ्रष्टाचार से सरकार कैसे निपटती है इसकी समीक्षा करता है वैश्विक सत्यनिष्ठा सूचकांक में विश्व के देशों में राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार रोधी उपायों की उपस्थिति प्रभावशीलता और नागरिकों की उन तक पहँच का परीक्षण भी किया जाता है। General studies paper 4 Measuring Corruption


Related Post :-

Best ethics notes for GS 4 paper

UPSC की परीक्षा में बदलाव के अनुसार करें तैयारी 

सिविल सेवा के लिये अभिरुचि व बुनियादी मूल्य

Lokpal GK से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

 नीति आयोग की नई भारत हेतु रणनीति @75

मानव विकास सूचकांक क्या होता है? (HDI )Human development Index

error: Content is protected !!
Don`t copy text!