UP PCS प्रारंभिक परीक्षा में कैसे पाएं सफलता : जानें तैयारी रणनीति

– कैसे पाएं कामयाबी यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में भाग 2

  • क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत
  • मैं संघर्ष पथ पर चलते चलते  जो भी मिले
  • यह भी सही  वह भी सही किंतु वरदान
  • मांगूंगा नहीं हो कुछ भी पर हार मानूंगा नहीं

एक प्रतियोगी के लिए एक प्रतियोगी किसी जंग से कम नहीं होते है लेकिन जो सफल होना चाहते हैं उसके लिए आवश्यक है कि वह बदली हुई परिस्थितियों में खुद को बदलने और उसी हिसाब से सही रणनीति बनाकर उसका सफल क्रियान्वयन भी कर ले सही रणनीति बनाएं कि कामयाब हो जाए

पिछले आलेख में आपको बताया था कि यूपीपीसीएस 2019 में जिन 300 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं तथा केवल 13 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा उसको दृष्टिगत रखते हुए प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको कम से कम 105 प्रश्न से लेकर 110 प्रशन सही करने का टारगेट लेकर चलना होगा अब प्रश्न उठता है कि 110 प्रशन सही करना कैसे संभव है सर्वप्रथम इतिहास विषय को ले इतिहास में लगभग 25 से लेकर 30 तक प्रश्न आते हैं जिनमें से 65 से 75% प्रश्न आधुनिक भारत के होते हैं अर्थात 15 में से लेकर 20 प्रश्न तक कोशिश करें कि आधुनिक भारत में से आपका कोई प्रश्न गलत ना हो प्राचीन भारत और मध्यकालीन भारत में जितने महत्वपूर्ण टॉपिक है उन्हें जरूर तैयार कर लें इतिहास में किसी स्टैंडर्ड बुक के साथ-साथ घटनाक्रम जरूर कर लें ताकि विगत वर्षो में पूछे गए कोई प्रश्न यदि पेपर में आए तो गलत ना हो भूगोल में भी 20- 25 प्रश्न आते हैं। how crack uppsc exam

जिसमें से लगभग 50से 60% भारत का भूगोल से होते हैं भूगोल को बिना मानचित्र के कभी मत पढ़िए मानचित्र के बिना भूगोल कभी आत्मसात नहीं होगा भूगोल कभी आत्मसात नहीं होगी भूगोल से भी प्रयास करें कि 1 से 2 सवालों को छोड़कर सभी प्रश्न सही करें अधिकांश प्रतियोगियों का भारत का भूगोल तो अच्छा होता है लेकिन विश्व भूगोल थोड़ा बड़ा और कठिन है इसलिए अधिकांश प्रतियोगी विश्व भूगोल में कठिनता महसूस करते हैं लेकिन मैं आपसे कहना चाहूंगा कि विश्व भूगोल पर विशेष ध्यान दीजिए यही वह क्षेत्र है जहां आप दूसरों से बढ़त बना सकते हैं इतिहास और भूगोल दोनों को मिलाकर 50 से 60 प्रश्न आते हैं प्रयास करें कि दोनों ही विषय से आपके 50 से 55 प्रश्न हर हाल में सही हो एक बात जरूर कहूंगा कि आपके 50 से 55 प्रश्न हर हाल में सही हो हां एक बात जरूर कहूंगा क्योंकि दोनों ही विषय का सिलेबस बहुत बड़ा है इसलिए कई बार कन्फ्यूजन बहुत रहता है इसलिए यदि किसी प्रश्न के उत्तर पर कंफ्यूजन है तो उसे छोड़ देना हमेशा एक बेहतर विकल्प होता है। how crack uppsc exam

क्योंकि नेगेटिव मार्किंग है अतः जब तक किसी प्रश्न के उत्तर पर बिल्कुल श्योर ना हो उत्तर ना दे संविधान से लगभग 15 से 20 प्रश्न आते हैं क्योंकि संविधान से जो प्रश्न पूछे जाते हैं वह कांसेप्चुअल होते हैं इसलिए याद करने के साथ-साथ कांसेप्ट की समझ होना भी जरूरी है प्रयास करें कि संविधान से पूछे गए आपके सभी प्रश्न पूर्णता सही हो करंट अफेयर्स से लगभग 25 से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रयास करें कि आपके दो से तीन प्रश्न को छोड़कर सभी प्रश्न सही हो दो से तीन प्रश्न तो ऐसे अवश्य ही आते हैं जो आपको किसी बुक मैगजीन  आदि में नहीं मिलेंगे तो ऐसे प्रश्नों की परवाह मत कीजिए प्रयास कीजिए कि पढ़ा हुआ कोई भी प्रश्न आपका गलत ना हो अब डेली करंट अफेयर्स पर विशेष फोकस कीजिए कोई स्तरीय राष्ट्रीय समाचारपत्र तथा बढ़िया मैगजीन से पढ़ना आपके डेली डोज में हो और लगभग एक घंटा करंट अफेयर्स को रोज दीजिए। how crack uppsc exam

 

करंट अफेयर्स को हल्के में लेना आत्मघाती हो सकता है लेकिन करंट अफेयर्स पर इतना भी ताकत मत लगा दीजिए कि ट्रेडिशनल सब्जेक्ट इतिहास भूगोल पर आवश्यक ध्यान ना दे पाए साइंस से लगभग 10-15 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से अधिकांश बायोलॉजी और केमिस्ट्री से होते हैं अर्थशास्त्र से भी 10 से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें से अधिकांश करंट अफेयर्स पर ही अधिक बेस्ड होते हैं जनसंख्या पर 5 से 10 वर्ष होते हैं तथा पर्यावरण से लगभग 10 से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रयास कीजिए कि पर्यावरण और जनसंख्या में से आपका कोई प्रश्न गलत ना हो क्योंकि पर्यावरण और जनसंख्या दोनों को मिलाकर 15 से 20 प्रश्न आएंगे तो आपका सिलेक्शन पक्का है उत्तर प्रदेश से लगभग 10 से 15 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से कुल प्रश्न वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित होंगे इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विशेष ध्यान दीजिए ।

-कैसे पाएं UPPSC में कामयाबी

यदि आपने इस रणनीति के हिसाब से मेहनत कर ली तो आप 110 प्रश्न बड़ी आसानी से हल कर सकते हैं हर परीक्षा में 15 से 20 प्रश्न ऐसे होते हैं जिनके उत्तर किसी को पता नहीं होते इसलिए ऐसे प्रश्नों को देखकर घबराएं नहीं वास्तव में आपको लगभग 130 से 135 प्रश्नों में से 110 प्रश्न सही करने हैं इसलिए छोटी सी भी गलती घबराहट जल्दबाजी अति आत्मविश्वास पर नियंत्रण रखें और एकदम ठंडे दिमाग से प्रश्नों को हल कीजिए अबे बात करते हैं कि 40 दिनों की रणनीति क्या है इतिहास और भूगोल दोनों को मिलाकर लगभग 20 दिनों में पर्यावरण कृषि और जनसंख्या 3 दिन संविधान 5 दिन साइंस 5 दिन उत्तर प्रदेश 3 दिन अर्थशास्त्र 4 दिनों में कंप्लीट कर ले करंट अफेयर्स आपको रोज न्यूनतम एक घंटा तैयार करना ही है अतः करंट अफेयर्स को अंतिम दिनों के लिए छोड़ने की भूल मत कीजिए ध्यान रखिए बड़े युद्ध बड़े हथियार से नहीं बल्कि कुशल रणनीति और उनके सटीक क्रियान्वयन से जीते जाते हैं ठीक यही बात बड़े लक्ष्य बड़ी परीक्षण पर भी लागू है अब बात करते हैं सीसैट की पिछली बार ऐसे भी हजारों अभ्यर्थी थे जो पहले पेपर में तो कटऑफ से ऊपर थे लेकिन सीसैट के सेकंड पेपर में क्वालीफाइंग मार्क्स भी नही ला पाए और उनकी सारी मेहनत बेकार चली गई अब प्रश्न उठता है कि सीसैट के पेपर में क्या रणनीति अपनाए की क्वालीफाई मार्क्स आसानी से आ जाए इसका उत्तर अगले आलेख में प्राप्त करेंगे आशा है कि इस आलेख से आपको सही रणनीति बनाने में काफी मदद मिलेगी। how crack uppsc exam


Related Post :-

UPPSC: अंतिम दिनों की रणनीति

UPPSC सिलेबस को बारीकी से समझें 

पढ़े हुए को कैसे याद रखें 

UPPSC नेगेटिव मार्किंग से कैसे निपटें

UP PCS परीक्षा: तैयारी की सम्पूर्ण जानकारी

error: Content is protected !!
Don`t copy text!