CAT Exam में 95 % कैसे प्राप्त करें ?

CAT Exam में 95 % कैसे प्राप्त करें ? 

how to clearcat exam without coaching
how to clear cat exam without coaching

कॉमन इंस्टिट्यूट टेस्ट यानी कैट CAT देश में होने वाले कॉन्पिटिटिव एग्जाम में से एक हैं देश के सबसे प्रतिष्ठित 20 आईआईएम IIM और दूसरे बड़े स्कूल्स में एडमिशन के लिए कैट का आयोजन हर साल होता है ।जिसमें लाखों स्टूडेंट हिस्सा लेते हैं पिछले वर्ष भी इन इंस्टीट्यूट की लगभग 4000 सीटों के लिए 2.4 लाख उमीदवार कैट की दौड़ में शामिल हुए साफ है कि इस एग्जाम में भी कंपटीशन काफी उच्च स्तर का और सिलेक्शन की संभावना काफी कम है ।ऐसे में अगर आईआईएम से मैनेजमेंट की डिग्री लेना आपका सपना है और आप कैट 2018 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए कैट में काफी अच्छा स्कोर हासिल करना जरूरी होगा यही वजह है कि आपको अपनी तैयारी को धार देनी होगी और कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा । how to clear cat exam without coaching

how to clear cat exam without coaching

-क्या है प्रिपरेशन की स्ट्रेटेजी क्या आप जानते हैं कि अगर आप कुल सवालों के आधे सवाल भी बिल्कुल सही अटेंड करते हैं तो आप 98.95 प्रतिशत हासिल कर सकते हैं इसे ध्यान में रखकर तैयारी करें ।असल में कैट की तैयारी के लिए आपको कई घंटे तक लगातार पढ़ते रहने कि नहीं बल्कि स्मार्ट स्टडी और इंटेलिजेंट अप्रोच के साथ तैयारी करने की जरूरत होती है ताकि आप कम से कम समय में सवालों का सही जवाब देकर अच्छा स्कोर कर सकें एक्सपोर्ट और टॉपर्स का भी मानना है कि आप अपने स्ट्रांग और कमजोर पॉइंट्स को पहचानना और उन पर ध्यान करना कैट की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका है । बुक ,ऑनलाइन कैट स्टडी मेटेरियल, टेस्ट पेपर्स और प्रैक्टिस मटेरियल आप की तैयारी में आम है इसके अलावा आप जितना मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर से प्रैक्टिस करेंगे आपका स्कोर उतना ही मजबूत होगा वह कहते हैं कि कैट एग्जाम में सवालों के प्रति आपकी अप्रोच को परखा जाता है ।और यह देखा जाता है कि आप कम से कम समय में कितने सवाल सही सॉल्व करते हैं यहां सभी सवाल अटेंड करने कोशिश ना करके आपको सही जवाबों की संख्या अधिकतम और गलत जवाबों को कम कर कम से कम करने की कोशिश करनी होगी । how to clear cat exam without coaching



मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज से करें प्रैक्टिस-

मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर सेट की तैयारी में अहम भूमिका निभाते हैं मॉक टेस्ट के अलावा कैट एग्जाम, डेट सेक्शननलस्किल्स आपकी स्टडी और बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होंगे ऐसे कई ऑनलाइन मॉक टेस्ट हैंजिनसे पूछे जाने वाले सवालों का बहुत ही सटीक अंदाजा दे सकते हैं अतः इसे आप अपनी तैयारी का हिस्सा बनाएं साथ ही लोकप्रिय कैट टेस्ट सीरीज के बाद एनरोल करें ।टाइम विस्टा माइंड,सीएल आईएमएस जैसे कई लोकप्रिय कोचिंग संस्थान हैं जिनकी टेस्ट सीरीज आप ले सकते हैं और समय समय पर अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं । how to clear cat exam without coaching

वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉन्प्रिहेंशन –

यह कैेट का पहला सेक्शन है जो कि बहुत ही ट्रिकी समझा जाता है अलग-अलग तरह के सवालों के अलावा ऐसे सवाल भी पूछे जा सकते हैं जो पिछले वर्षों में कभी नहीं पूछेंगे इसलिए जरूरी है कि आप विषय से जुड़े ज्यादा से ज्यादा सवालों की प्रैक्टिस करें और पिछले टरेंड्स के साथ करंट ट्रेनडस पर भी नजर रखें सेक्शन कटऑफ हासिल करने की पूरी कोशिश करें लैंग्वेज को मजबूत बनाने के लिए आर्टिकल शार्ट नोबल़ पढ़े इंग्लिश में कम्युनिकेशन करें इंग्लिश की TV सीरियल मूवीस देखें रिडिंग के दौरान नए शब्दों को लिखना भी आपकी वोकैबुलरी को स्ट्रांग बनाता है मॉडल पेपर में सवालों के जवाबों का उनके लॉजिक को समझने और एग्जाम में उसे अप्लाई करने में मदद करता है।

डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग –

अब यह कैट का दूसरा सेक्शन है जिसका डिफिकल्टी लेवल बहुत ही हाई है इस सेक्शन में बेहतर स्कोर करने के लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें ऐसे क्वालिटी क्वेश्चन सर्च और अटेंड करते रहे जो नॉन रिपीटीटिव हो रोज कम से कम चार से पांच सेट यानी 20 सवाल जरूर सॉल्व करें। प्रैक्टिस के बाद अपनी गलतियों का आंकलन करें और सुनिश्चित करें कि अगली बार उनका दोहराव हो ना। how to clear cat exam without coaching

इस तरह से करें सेक्शन की तैयारी –

कैट 2018 में 3 सेक्शन होंगे जिसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और हर एक सेक्शन के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा ।आपको हर सेक्शन में हाई स्कोर करना होगा क्योंकि आई आई एम के लिए सेक्शन कटऑफ होती है । how to clear cat exam without coaching


CAT EXAM एप्टिट्यूड-

कैट एग्जाम का यह तीसरा और आखिरी सेक्शन है इसे 34% वेटेज दिया जाता है अच्छी बात यह है कि अब सलेक्शन का डिफिकल्टी लेवल कुछ हद तक कम किया गया है। पिछले वर्ष के टॉपर्स कहते हैं कि क्वेश्चन को लेकर सिलेक्टिव होना और उन्हें साल्व करने की कन्वेंशनल ट्रिक्स के साथ कुछ नई तकनीकी सीखना भी जरूरी है ।एग्जाम के पहले आसान सवालों को करें इसके अलावा तैयारी के दौरान अपने बेसिक को क्लियर करना भी जरूरी है। अलग-अलग बुक्स ऑनलाइन मैटेरियल्स ऑनलाइन मॉक टेस्ट लेना आपकी काफी मदद कर सकता है। how to clear cat exam without coaching


error: Content is protected !!
Don`t copy text!