पढ़ाई में मन कैसे लगाए ?

पढ़ाई में मन कैसे लगाए ?

How to increase concentration power in Study? 

अधिकतर छात्रों की प्रमुख समस्या यह होती है कि जब वह पढ़ते है तो पढ़ाई में मन नही लगता है । यदि वह पढ़ने के लिए बैठ भी जाता है , तो भी बहुत कुछ पढ़ने के बाद भी उन्हें कुछ याद नहीं हो पाता है ।अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपके लिए हम कुछ टिप्स ले कर आये है जिनसे आपको बहुत फायदा होगा ।

how-to-increase-concentration-power-in-study-in-hindi

Push pin - Free Tools and utensils icons पढ़ाई शुरू करने से पहले ही एक लिस्ट बना ले की आपको पढ़ाई के दौरान कौन -कौन सी चीजोंकि जरूरत पड़ेगी और उन सभी को टेबल पर रख ले।

Push pin - Free Tools and utensils icons प्रतिदिन एक निश्चित समय पर ही पढ़ना चाहिये इससे आपको अपने स्टडी टाइम को व्यवस्थित करने में मदद मिलेगी।

Push pin - Free Tools and utensils icons  पढ़ाई के दौरान बीच बीच मे अंतराल रखना बहुत जरूरी है । हर 30 मिनट की पढ़ाई के बाद 5 मिनट का ब्रेक ले, और लगभग 90 मिनट के बाद आप एक 15 मिनट का ब्रेक ले।

Push pin - Free Tools and utensils icons प्रत्येक सेशन के लिए लक्ष्य निश्चित करे , जो वास्तविक हो । जैसे 90 मिनट में 15 सवालो को हल करना या फिर 60 मिनट में 8 पेज पढ़ना।

Push pin - Free Tools and utensils icons पढ़ाई के लिए हमेशा ऐसा स्थान का चुनाव करें , जहाँ कम से कम चहल – पहल हो । जैसे :- लाइब्रेरी, स्टडी रूम , या फिर खाली रूम आदि।

Push pin - Free Tools and utensils icons पढ़ाई करते समय आपके आसपास का माहौल शांत हो। और कमरे में टेलीविजन, टेलीफोन, मोबाइल तथा छोटे बच्चे ना हो।

Push pin - Free Tools and utensils icons पढ़ाई करते समय खुद को एक्टिव रखें। नोट्स बनाए, एक चैप्टर खत्म होते ही खुद का टेस्ट ले, लिख कर याद करे इससे आपकी स्पीड, लिखने का तारिके, व याद करने में बहुत मदद मिलती है ।

Push pin - Free Tools and utensils icons पढ़ाई के टेंशन में भी समय पर ही खाना खाए । एक स्टडी में पता चला है कि जो लोग पौष्टिक व सादा भोजन करते है , वह अन्य लोगों की अपेक्षा ज्यादा नम्बर लाते हैं।

Push pin - Free Tools and utensils icons अगर हो सके तो सुबह 4 बजे जाग कर पढ़ाई शुरू कर दे ना कि रात को 3 बजे तक पढ़ाई करें। ऐसा इस लिए की सुबह के समय शरीर मे ऊर्जा ज्यादा होती है , माहौल शान्त होता हैं।

Push pin - Free Tools and utensils icons अंतिम टिप्स अगर ऊपर दिए गए टिप्स काम नहीं कर रहे हो न , तो एक बार आँख बंद कर के अपने माँ – बाप का चेहरे व उनके आपके लिए सपने और अपने माँ – बाप के बलिदान व मेहनत को याद कर लेना पढ़ाई में मन जरूर लगेगा।

Search For : Study Tips For Students in Hindi , Study Tips For College Students in Hindi , How to Improve Concentration , Study Tips In Hindi ,10- Study Tips in Hindi for Students ,Best Study Tips , Exams Tips in hindi,Study Tips For College Students in Hindi ,mind concentration techniques ,how to concentrate on studies for long hours in hindi

Related post :- 

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitप्राम्भिक परीक्षा के अंतिम 100 दिनों में कैसे तैयारी करें ?

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitनौकरी के साथ IAS Exam कि तैयारी कैसे करे ?

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitग्रामीण व कमजोर छात्र IAS कि तैयारी कैसे करे ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!