पढ़े हुए को कैसे याद रखें 

-पढ़े हुए को कैसे याद रखें 

-जीवन में कोई भी मुकाम बिना परिश्रम के नहीं मिलता है उसके पीछे आपकी मेहनत और लगन रूपी सार्थकता रहती है आपका जज्बा आप के सपनों को साकार बनाने में सहायता करता है इस सार्थकता को हाल ही में लिखित अनुराग पाठक उपन्यास ट्वेल्थ फेल पूरा करता है इस उपन्यास में यह बताया गया है कि कैसे एक ग्रामीण परिवेश से आने वाला लड़का जो 12वीं कक्षा में फेल हो जाता है लेकिन अपनी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर वह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर लेता है तथा आईपीएस बन जाता है यह सब बताने के पीछे मेरा एक ही उद्देश्य है कि जीवन में आपको हर मोड़ पर कठिनाइयां महसूस होगी लेकिन आप का जज्बा उन कठिनाइयों रूपी अवरोधों को छलांग मारकर पार कर जाए ऐसी ही इच्छा शक्ति के साथ आपको सिविल सेवा की तैयारी करनी चाहिए। how to memorize things quickly in hindi

– विश्लेषण करना है जरूरी

मित्रों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में हाल ही में किए गए बदलाव इसको संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी के समानार्थी बनाती है दोस्तों किसी भी लक्ष्य को कुच करने से पहले उसका विश्लेषण कर लेना ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि विश्लेषण से आपको पता चल जाता है कि इस लक्ष्य के लिए क्या जरूरी है और क्या कम इससे आपकी तैयारी रूपी सीढ़ी पर चढ़ने में गति आएगी और आप सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और लक्ष्य के करीब पहुंच सकेंगे हालांकि अक्सर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों में इस बात को लेकर हमेशा चिंता रहती है कि वे पढ़ते तो बहुत ज्यादा है परंतु याद बहुत कम रहता है अर्थात लर्निंग आउटकम नहीं आ पाता है मैं आपको इसी के बारे में कुछ अहम बातों का ध्यान दिलाने का प्रयास करूंगा कि आखिर किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा तथ्यों और कांसेप्ट को याद रखा जाए।

– क्या हो याद रखने की पद्धति

याद कैसे रखा जाए यह अपने आप में ही एक पेचीदा सवाल है हर कोई इसका जवाब अपने अपने ढंग से देना चाहता है लेकिन आपको निश्चय करना होता है कि आप इसको कैसे समझते हैं साथियों किसी भी विषय को पढ़ने के बाद भी जब यह याद नहीं रह पाता है तो आप मानसिक रूप से चिंतित हो जाते हैं और यह होना वाजिब भी है लेकिन कड़ी मेहनत और परिश्रम के आगे हर चीज संभव होती है यहां पर मुझे महाकवि वृंद द्वारा रचित एक दोहा याद आ रहा है करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते सर पर परत निशान इसमें उन्होंने बताया है कि स्मरण करने से कठिन से कठिन चीज भी आसान हो जाती है । how to memorize things quickly in hindi

-याद रखने के कुछ टिप्स

-खुद का रास्ता बनाएं

साथियों यहां संक्षिप्त में याद रखने की रणनीति को समझाने का प्रयास किया गया है लेकिन आपको अपना रास्ता स्वयं बनाना है इसके लिए आपको कठिन परिश्रम और लगन के साथ केवल लक्ष्य रूपी आंख पर निशाना लगाना है आपको वर्तमान का अर्जुन बनना है क्योंकि जितनी ईमानदारी के साथ आप मेहनत करोगे लक्ष्य उतना ही जल्दी आपके करीब आएगा यदि आपका साध्य और साधन दोनों ही पवित्र होंगे तब ही सफलता आपके सामने नतमस्तक होगी गांधी जी का यह कथन आप के साधन ईमानदारी पूर्वक मेहनत लगन और दृढ संकल्प के जरिए लक्ष्य को आपके करीब लाता है दोस्तों अगर आप के नियमित रूप से इमानदारी पूर्वक पढ़ाई करते हैं तथा समय-समय पर उसका दोहराएं करते हैं तो आपको आपकी सफलता से कोई नहीं रोक सकता आपका जीवन जलेबी की तरह गोल गोल घूम ही चुका है तो क्यों ना चासनी में डूब कर उसका मजा लिया जाए आपका लक्ष्य और इसके प्रति मेहनत आपको सफलता रूपी चासनी का मजा देगी अतः आपको आज निशाना बनाकर इमानदारी पूर्वक मेहनत करना प्रारंभ कर देना चाहिए । how to memorize things quickly in hindi

-समय सीमा का रखें ध्यान

साथियों  परीक्षा के लिए आपको आज से ही कठिन परिश्रम करना होगा ताकि आज आप कठिन मेहनत के माध्यम से तैयारी रूपी पौधा बोया है वह कल एसडीएम बनकर समाज कल्याण का आधार स्तंभ बन सके मुझे पूरा भरोसा है कि आपकी मेहनत और लगन आपको सिविल सेवक जरूर बनाएगी मैं मार्क्स के इस कथन दुनिया के मजदूर एक हो जाओ तुम्हारे पास खोने को कुछ नहीं है बल्कि पाने के लिए पूरा संसार पड़ा है स्मरण करते हुए आपको बताना चाहता हूं कि आपके पास खोने के लिए आपकी मेहनत के सिवाय कुछ नहीं है जबकि पाने के लिए पूरा संसार है यानी आपका लक्ष्य है अंत में कहूंगा कस ली है कमर तो कुछ करके दिखाओ कड़ी मेहनत से आजाद होकर दिखलाओ । how to memorize things quickly in hindi

-महत्वपूर्ण टिप्स

  1. -किसी भी विषय या टॉपिक को पढ़ते हुए आप शांत रहें तथा शांत वातावरण में अध्ययन करें 
  2. -आपको प्रारंभिक परीक्षा तक पाठ्यक्रम के प्रति उत्सुकता बना कर रखना है क्योंकि उत्सुकता का आपकी स्मरण क्षमता पर प्रभाव पड़ता है 
  3. -पढ़े हुए विषय को या टॉपिक का अपने मित्र के साथ चर्चा करते हुए विश्लेषण करें तथा इसे नियमित बनाए रखें 
  4. -एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें
  5. – परीक्षा के पहले ही सारे पाठ्यक्रम का संक्षिप्त में नोट्स बना ले ताकि परीक्षा से पहले आसानी से दोहराया जा सके
  6. – किसी भी विषय को पढ़ने से पहले उसको प्रश्न उत्तर में बांटकर पढ़ने का प्रयास करें इससे याद रखने में आसानी होती है 
  7. -पढ़ने के दौरान जो चीज याद नहीं रहती उनका कूट बनाकर लिख लें इसमें एबीसीडी अथवा में से किसी भी अक्षरों का चयन अपनी सुविधा के अनुसार किया जा सकता है 
  8. -परीक्षा से 30 दिन पहले सिर्फ नोट्स का ही दोहराव करें
  9. – नियमित योग और व्यायाम कर मन की एकाग्रता को बढ़ाने का प्रयास करते रहे। how to memorize things quickly in hindi

    Related post :-

मिशन यूपीएससी: चरणबद्ध रणनीति

अजोला की खेती कैसे करे ?

संविधान सभा का निर्माण व विभिन्न समितियों के नोट्स

किसी विषय को कैसे याद करें ?

विश्व रंगमंच दिवस 27 मार्च

error: Content is protected !!
Don`t copy text!