SBI PO या क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर या क्लर्क परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

-आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर या क्लर्क बनना हर मेधावी प्रतिभागी का सपना होता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क या पीओ की परीक्षा बैंकिंग सेक्टर में चयन के लिए आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं में बेहद अहम मानी जाती है वैसे तो यह परीक्षा तुलनात्मक रूप से कठिन अवश्य होती है लेकिन अगर धैर्य और कारगर रणनीति के साथ सही दिशा में तैयारी की जाए तो निश्चित रूप से कामयाबी मिल सकती है क्लियर कॉन्सेप्ट रेगुलर प्रैक्टिस स्पीड तथा एक्युरेसी से इन परीक्षाओं में सफलता पाई जा सकती है ।

-परीक्षा प्रारूप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी इसमें पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होगा जिसमें 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे वहीं द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए 190 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग प्रकृति की है जबकि अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। how to prepare for sbi clerk and PO exam

– चरण 1 प्रारंभिक परीक्षा 

विषय -इंग्लिश लैंग्वेज प्रश्न -30 अंक -30 

-क्वांटिटी एप्टिट्यूड प्रश्न- 35 अंक -35

– रीजनिंग एबिलिटी प्रश्न -30 अंक  30

इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है यह परीक्षा केवल क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी इसमें नकारात्मक अंक के भी प्रावधान है इसके अंतर्गत एक गलती करने पर  0.25 अंक काटे जाएंगे इस परीक्षा के सभी सेक्शन में आईबीपीएस द्वारा निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटी एप्टिट्यूड के प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होंगे ।

-SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर या क्लर्क मुख्य परीक्षा 

विषय

    • -रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड प्रश्न-50 अंक -60
    • – जनरल इंग्लिश 40- प्रश्न 40 -अंक 
    • -जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस प्रश्न- 50 अंक-50
  • -क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड प्रश्न-50 अंक-50

 प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 160 मिनट का समय निर्धारित है साथ ही सभी खंडों के लिए अलग-अलग समय सीमा भी निर्धारित है इसमें रिजनिंग और कंप्यूटर एप्टिट्यूड के लिए 45 मिनट जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस के लिए 35 मिनट तथा क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है परीक्षा वस्तुनिष्ठ किस्म की होगी इंग्लिश लैंग्वेज को छोड़कर सभी प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होंगे ।

– ऋण आत्मक  अंक  प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में ऋणआत्मक अंक का प्रावधान है इसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे । how to prepare for sbi clerk and PO exam

-SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर या क्लर्क पाठ्यक्रम

रीजनिंग कोडिंग डिकोडिंग एनालिटिकल क्लासिफिकेशन इंग्लिश अल्फाबेट्स एंड मिक्स्ड सीरीज सीटिंग अरेंजमेंट रैंकिंग सिस्टम डायरेक्शन टेस्ट ब्लड रिलेशन पजल टेस्ट कैलेंडर टेस्ट ऑफ़ इन इक्वलिटी इनपुट आउटपुट डिसीजन मेकिंग सेलोलिज्म वन आरेख कोर्स ऑफ एक्शन इंप्लीकेशन एंड एगजमशन स्टेटमेंट कंक्लुजन कोर्स ऑफ एलिमेंट्स ट्रुथ एंड फालीसिटी सिचुएशन एनालिसिस ऑफ फैक्ट।

– जनरल इंग्लिश पैसेज क्लोज टेस्ट सेंटेंस अरेंजमेंट कॉमन एरर डबल फिलर और स्टार्टस रीडिंग कॉन्प्रिहेंशन सिनोनिम्स और एंटोनीम्स नाउन प्रोनाउन एडजेक्टिव एडवर्ब प्रपोजिशन कंजक्शन आदि ।

-क्वांटिटी एप्टिट्यूड काम और समय नल और हॉज औसत अनुपात समानुपात मिश्रण प्रतिशत लाभ हानि साधारण ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज संख्या सीरीज क्षेत्रफल आयतन डी आई में प्रतिशत का ग्राफ प्रतिशत वृद्धि चार्ट पाई चार्ट बार डायग्राम इंपोर्ट एक्सपोर्ट का डायग्राम प्रतिशत अंक का टेबल डायग्राम इंपोर्ट एक्सपोर्ट का डायग्राम ।

-कंप्यूटर एमएस वर्ड एमएस ऑफिस पावरप्वाइंट इंटरनेट कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा ।

– जनरल फाइनेंशियल  अवेयरनेस  नवीनतम घटित घटनाएं देश राजधानी मुद्रा नवीनतम पुस्तक दिवस आदि।

-SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर या क्लर्क की रणनीति

    • – याद रखें कि कंपटीशन की तैयारी और एकेडमिक्स दोनों की तैयारी अलग किस्म की होती है बैंकिंग परीक्षा में लेबल के अनुसार प्रश्न पूछे जाते हैं how to prepare for sbi clerk and PO exam
    • -बैंकिंग परीक्षा की तैयारी शुरू करने का सबसे उपयुक्त समय स्नातक पार्ट वन होता है इसकी मुकम्मल तैयारी में लगभग साढे 3 साल का समय लगता है
    • – प्रतिदिन की तैयारी में कम से कम 4 घंटा अवश्य दें बैंकिंग की तैयारी शुरू करने में सबसे पहले चैप्टर वाइज कांसेप्ट क्लियर करें प्रतिदिन एक प्रशन सेट अवश्य बनाए
    • – बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की बेहतर रणनीति है सेल्फ स्टडी टेस्ट रिव्यू और सेल्फ इंप्रूवमेंट यह नियमित रूप से चलनी चाहिए इसमें 1 दिन भी व्यवधान नहीं होना चाहिए अन्यथा सफलता संदिग्ध हो जाएगी
    • – रिजनिंग के प्रत्येक चेप्टर को आत्मसात करें इस परीक्षा में डिफिकल्टी लेवल काफी हाई होता है हमेशा अपनी सेल्फ इंप्रूवमेंट पर बल दें अंग्रेजी वर्णमाला याद कर ले 
    • -दाए बाए का कांसेप्ट स्पष्ट करें दिशा का निर्धारण भली-भांति जान ले ब्लड रिलेशन के तहत परिवारिक संबंध को कोड और भाषा के आधार पर विवेचना करना सीख ले।
    • -पजल टेस्ट में निष्कर्ष पर पहुंचने का तरीका जान लें how to prepare for sbi clerk and PO exam
    • -सीटिंग अरेंजमेंट में सिंगल रो डबल रो ट्रिपल रो सर्किल स्क्वायर से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जा सकते हैं 
    • -कैलेंडर में साधारण वर्ष लीप वर्ष प्रश्न पूछे जाते हैं इनपुट आउटपुट में शब्द और संख्या दोनों एक मिश्रित क्रम में रहते हैं इन को आरोही तथा और अवरोही के आधार पर निर्धारित किया जाता है 
    • -प्रदत आंकड़ों के आधार पर विश्लेषण करने की तार्किक विवेचना को डिसीजन मेकिंग कहा जाता है इन तथ्यों के आधार पर किसी निष्कर्ष निकाला जाता है 
    • -एनालिटिकल रीजनिंग को बनाने के लिए समसामयिक में घटनाओं पर ध्यान रखना होता है इंग्लिश में 40 से 50 रूल्स के आधार पर ही विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इंग्लिश की बेहतर तैयारी के लिए 6 महीने का समय पर्याप्त होगा  how to prepare for sbi clerk and PO exam
    • -इंग्लिश ग्रामर के प्रत्येक टॉपिक पर अपनी समझ विकसित करें जब कांसेप्ट क्लियर हो जाए तब प्रत्येक प्रश्न के सेट को 3 बार बनाए ऐसा करने से आपका स्पीड बढ़ेगा 
    • -अंग्रेजी की यूज़ को प्रैक्टिकल क्वेश्चन के साथ जोड़ने की कला को विकसित करें।
    • – यूज और प्रैक्टिस पर अधिक ध्यान दें अधिक से अधिक सेट का प्रेक्टिस करें निर्धारित समय सीमा में सेट को हल करने की कला विकसित करें 
    • -डबल फिलर के प्रश्नों से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं अंग्रेजी के अंतर्गत विशेषकर कॉन्प्रिहेंशन में आसान लगने वाले पैसेज दिए जाते हैं 
    • -कलेक्शन ऑफ एरर के प्रत्येक भाग में ग्रामर सबंधी त्रुटि देखने का प्रयास करें तथा नो एरर के लिए कॉन्फिडेंट हो जाए 
    • – प्रतिभागी शुरू से ही प्रतिदिन अंग्रेजी समाचार पत्र का पढ़ने की आदत डालने और कम से कम 5 शब्द जरूर याद करें  how to prepare for sbi clerk and PO exam
    • -मानक पुस्तकों को पढ़ने के साथ-साथ विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को निर्धारित समय में हल करने का नियमित अभ्यास करें कॉन्पिटिटिव अंग्रेजी के सभी सेक्शन पर बराबर ध्यान देते रहने के साथ-साथ समय सीमा के प्रति सचेत रहें 
    • -प्रश्न के उत्तर एक साथ बनाते जाएं आप क्या जानते हैं यह मायने नहीं रखता बल्कि आप कितना सही जानते हैं परीक्षा में यह मायने रखता है 
    • -साथ ही कॉन्प्रिहेंशन को समझने के लिए वोकैबलरी पर पकड़ जरूर बनाएं रीडिंग कॉन्प्रिहेंशन के लिए किसी भी न्यूज़ पेपर के एक पैराग्राफ को अपने रजिस्टर में चिपका ले फिर उस पर अधारित सिनोंनीयमस और एंटोनीम्स को खोजें कठिन शब्दों को चुनकर वहीं पर उनके अर्थ लिखे।
    • – यदि आपकी इंग्लिश बहुत अच्छी नहीं हो तो परीक्षा में इसके लिए समय दें 50 सेट्स का एक बंच बनाकर उन्हें हल कर फिर नोट्स को पूरा करने के बाद एक से हल करना शुरू कर दें इस प्रक्रिया को तीन बार दोहराएं ऐसा करने से स्पीड में सुधार आएगा और आपकी मेच्योरिटी  बढ़ेगी।
  • – प्रश्न पत्र के सेट का अधिक अभ्यास करें सेट बनाने के बाद प्रतिदिन अपनी गलतियों की जांच कर उन्हें दूर करने की कोशिश करें विगत 6 महीनों के प्रतियोगिता दर्पण से करंट अफेयर्स का अपना नोट्स तैयार कर लें 

SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर या क्लर्क क्या करें क्या ना करें

    • प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन बैंक के अवलोकन करने से पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति का पता चल जाएगा how to prepare for sbi clerk and PO exam
    • – सफलता के लिए कोचिंग करना जरूरी नहीं है बेहतर तैयारी के लिए एक ग्रुप बना लें बेहतर परिणामों के लिए सभी खंडों को समय सीमा में हल करें 
    • -सभी खंडों की समान और संतुलित तैयारी करनी चाहिए प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन बैंक से निरंतर अभ्यास करते रहे ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास निरंतर बढ़ता जाएगा 
    • -किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले उसे भली-भांति समझ ले सवाल को पढ़ने के दौरान प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गणना की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए
    • – आसान लगने वाले प्रश्नों को सावधानी से हल करें प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट बनाने के बाद उसका एनालिसिस करें इनमें जो कठिन प्रशन हो उन्हें अपने नोटबुक में लिखने से निरंतर दोहराते रहे 
    • -बैंक क्लर्क परीक्षा में सफलता का सारा दारोमदार स्पीड और एक्युरेसी पर होता है याद रखें आपको किसी एक विषय में  विशेषज्ञ न बनकर पांच विषय की जानकारी होनी चाहिए
    • -परीक्षा के  कुछ दिन पहले नया कुछ भी ना पढ़े बल्कि पढ़े गए अंशो को एक निश्चित समय अंतराल पर दोहराए। how to prepare for sbi clerk and PO exam
    • – परीक्षा में भले ही कम प्रश्न बनाएं लेकिन जो भी हल करउन्हें सही बनाएं 
    • -परीक्षा के दौरान कठिन प्रश्नों में उलझ कर समय बर्बाद ना करें बल्कि उन्हें छोड़कर आसान प्रश्न को हल करें तथा बाद में समय बचने पे उन्हें हल कर।
    • -परीक्षा में प्रतिभागी को प्रत्येक खंड में उतीर्ण होने के साथ ही एग्रीगेट्स स्कोर को भी प्राप्त करना होगा
    • – क्वांटिटी एप्टिट्यूड के सभी अध्यायों का बेसिक कांसेप्ट अच्छी तरह से क्लियर कर ले
    • – सभी प्रश्नों को हल करते समय अनुपात के नियम का प्रयोग करें इससे बहुत ही कम समय में ज्यादा प्रश्न हल हो सकते हैं
    • – बहुत किताबों को पढ़ने की जगह एक ही किताब को बार बार पढ़े
    • – जब कोई प्रश्न ना बन रहा हो तो उसे छोड़ दें कुछ देर के बाद हल करें 
    • -सेट बनाने के बाद रिव्यू और उसका विश्लेषण करें 
  • -अंग्रेजी जी ए तथा कंप्यूटर में अधिकतम सकोरे करने की चेष्टा करें अपनी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रखें। how to prepare for sbi clerk and PO exam

    Related Post :-

सिविल सेवा परीक्षा : सबसे पहले अपना माइंड सेट बदले

NPA क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में

IBPS Clerk PO परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स

फाइनेंसियल एडवाइजर बनकर संवारे करियर 

अच्छी तैयारी से मिलेगा Bank PO बनने का मौका

error: Content is protected !!
Don`t copy text!