UGC NET भूगोल विषय के लिए किस प्रकार तैयारी करें ?

UGC NET भूगोल विषय के लिए किस प्रकार तैयारी करें

 

भूगोल मनुष्य को पर्यावरण के अंतर संबंधों की व्याख्या का विज्ञान है मनुष्य का संपूर्ण संचित ज्ञान इन्हीं अंतर क्रियाओं का प्रतिफल माना जाता है इसलिए आधुनिक काल में भूगोल को ज्ञान की तमाम शाखाओं की जननी कहा जाता है भूगोल एक व्यापक विषय के रूप में स्थापित है इसका संबंध प्राकृतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान ,व्यवहारिक विज्ञान व भाषा विज्ञान सहित ज्ञान की शाखाओं से है । ज्ञान की समस्त ज्ञात शाखाएं भूगोल की ही है इलेक्ट्रोल ज्योग्राफी, ज्योग्राफी ऑफ पीस ,ज्योग्राफी ऑफ क्राइम ,ज्योग्राफी ऑफ लव, ज्योग्राफी ऑफ हेट, जियोग्राफी ऑफ इंजीनियरिंग आदि शाखाएं भूगोल में ही विकसित हुई है दरअसल भूगोल पृथ्वी के लैंडस्केप ,पीपल, प्लेस और उसके पर्यावरण का अध्ययन करता है । इसका अध्ययन केवल करियर विकल्प के लिए नहीं दुनिया के परिदृश्य वातावरण और समाज के बारे में अधिक जानने की इच्छा के कारण किया जाता है । यदि आप उच्च शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आपको यूजीसी नेट क्वालीफाई करना होगा इसके जरिए आप जूनियर रिसर्च फैलोशिप फॉर असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पात्र हो जाते हैं इस बार नेट परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन 9 से 23 दिसंबर तक एनडीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा होगा । How to prepare for UGC NET geography subject in hindi 

योग्यता – न्यूनतम 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री आरक्षित वर्ग के लिए अंकों से 5% की छूट का प्रावधान है । How to prepare for UGC NET geography subject in hindi 

-अंतिम वर्ष के छात्र जिन्होंने अंतिम परीक्षा दे दी है और परिणाम आने के इंतजार है वे भी इस के लिए योग्य है । 

-पीएचडी धारकों के मास्टर जिनके मास्टर स्तर की परीक्षा 14 दिसंबर 1991 को पूरी हो चुकी है अंको में 5% छूट के पात्र होंगे । How to prepare for UGC NET geography subject in hindi 

आयु सीमा – जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 दिसंबर 2018 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक ना हो आरक्षित वर्ग को 5 वर्षों की छूट असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है ।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा के आधार पर ।

परीक्षा प्रारूप –  यूजीसी नेट की लिखित परीक्षा में कुल 2 पेपर से प्रश्न पूछे जाएंगे प्रथम प्रश्न पत्र में 100 अंकों के साथ 50 प्रश्न होंगे इसके लिए 1 घंटे की समय सीमा निर्धारित होगी प्रथम प्रश्न पत्र में तर्क शक्ति प्रश्न परीक्षण तथा शिक्षण अभिरुचि से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाएंगे । द्वितीय प्रश्न पत्र के अंतर्गत संबंधित विषय के 200 अंकों के लिए तो 100 प्रश्न होंगे इसके लिए 2 घंटे की समय सीमा निर्धारित होगी यह परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन होगी सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे प्रशन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जाते हैं । परीक्षा परिणाम के लिए तैयारी की जाने वाली मेधा सूची में प्रथम प्रश्न पत्र के अंक भी जोड़े जाते हैं । How to prepare for UGC NET geography subject in hindi 

प्रश्न प्रवृत्ति – यूजीसी नेट परीक्षा की मुख्य रूप में वैकल्पिक कालक्रम पर आधारित कथन कारण से जुड़े संस्थान प्रमुख, लेखक व उनकी कृतियां तथा सुमेलित करने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं । पाठ्यक्रम प्रथम प्रश्न पत्र के तहत प्रतिभागियों की शिक्षण रुचि रीडिंग कॉन्प्रिहेंशन, लॉजिकल रीजनिंग ,डाटा इंटरप्रिटेशन ,इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी ,पीपल एंड एनवायरमेंटल साइंस ,हायर एजुकेशन सिस्टम की परख की जाएगी इसमें मुख्य रूप से रीजनिंग एबिलिटी ,कंप्रीहेंशन बहुआयामी चिंतन व प्रतिभागी के सामान्य जागरूकता की विभिन्न प्रकार से प्राप्त की जाती है। द्वितीय प्रश्न पत्र के साथ भूगोल के आकृति विज्ञान जलवायु विज्ञान, समुद्र विज्ञान ,जीव भूगोल, आर्थिक भूगोल ,कृषि भूगोल, उद्योग भूगोल ,परिवहन भूगोल, व्यापार भूगोल ,राजनीतिक भूगोल, सामाजिक भूगोल, सांस्कृतिक भूगोल, प्रादेशिक भूगोल, भारत का भूगोल, मानचित्र कला, दूर संवेदन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, सांख्यिकीय गतिविधियां का गहराई से अध्ययन कर ले अध्ययन की बिंदु स्थान और समुदाय, भू आकृति विज्ञान की मौलिक संकल्पना, प्लेट ,विवर्तनिकी ,भू आकृति चक्र की संकल्पना ,नैसर्गिक पर्यावरण, व समस्याएं विश्व व विभिन्न समुदाय के बीच होने वाले संबंधों की जानकारी, विश्व व स्थानीय स्तर पर होने वाले परिवर्तन का प्रभाव, भविष्य की विश्व की रूपरेखा ,वायुमंडल की रचना, पृथ्वी का ऊष्मा बजट ,तापमान का वितरण, जेट धाराएं ,चक्रवात, विश्व की जलवायु का वर्गीकरण, महासागरीय , प्रवाल ,भित्ति या महासागरीय धाराएं ,पारिस्थितिकी तंत्र ,प्रदूषण विश्व में जनसंख्या का वितरण,  नगर नियोजन ,प्राकृतिक संसाधन, कृषि उत्पादकता उद्योगों का वर्गीकरण ,जनजाति बोली ,भाषा ,भारत की जलवायु, प्रादेशिक विभिन्नता ,वनस्पति, जनसंख्या वितरण, वृद्धि ,मानचित्र के प्रकार, दूर संवेदन ,कंप्यूटर का प्रयोग, अंकीय मानचित्रण ,सांख्यिकी विधियां ,तकनीकी और भौगोलिक विश्लेषण गौर से पढ़ कर उन पर अपना शिक्षित नोट्स बना ले । How to prepare for UGC NET geography subject in hindi 

अध्ययन सामग्री –

भू आकृति विज्ञान – डीएस लाल जलवायु विज्ञान -डीएस लाल समुद्र विज्ञान -डीएस लाल भौतिक विज्ञान -डीएस लाल जनसंख्या भूगोल -आरसी चांदना राजनीतिक – सुदीप्तो अधिकारी सांस्कृतिक भूगोल- गायत्री प्रसाद भारत का भूगोल- आरसी तिवारी प्रादेशिक नियोजन -नर्वदेश्वर शर्मा मानचित्र कला -एल आर सी एल/ आर सिन्हा 

सामाजिक भूगोल – एसडी मौर्य आर्थिक भूगोल -अलका गौतम भौगोलिक विचारधारा का इतिहास- डॉक्टर डीपी सिंह

 समय प्रबंधन – यूजीसी नेट परीक्षा में उचित समय प्रबंधन कर आप भूगोल में उच्चतम अंक ले सकते हैं ।समुचित समय प्रबंधन के लिए गत वर्ष के प्रश्नों का अवलोकन अत्यंत उपयोगी है सभी निर्देशों को भलीभांति ध्यान में रखकर प्रश्नों को समझने का प्रयास करें इससे आपका समय प्रबंधन बेहतर होगा।  How to prepare for UGC NET geography subject in hindi 

  1. -प्रश्न पत्र में अत्यंत ही कठिन प्रश्नों को देखकर कदापि विचलित ना हो बल्कि ऐसे समय में अगर प्रश्नों को धैर्य के साथ समझ कर बनाया जाए तो सफलता की संभावना अधिक होगी ।
  2. -भूगोल में प्रश्नों को समझने में समस्या नहीं होती है मगर आपको उत्तर मालूम हो तो उसे बनाने में बहुत कम समय लगता है आप स्थिति का लाभ उठाएं ।
  3. -प्रश्न पत्र कि एक बार सरसरी निगाह से देखते जाए और जो प्रश्न समझ में आए तुरंत हल करें ।
  4. – इस प्रक्रिया को दूसरे दौर में भी अपनाएं कठिन प्रश्नों में ना उलझे ।
  5. – परीक्षा भवन में अपने ज्ञान का कूल माइंड से टेस्ट यूज करें ।
  6. – तैयारी की रणनीति भूगोल एक रोचक व अंकदाई विषय है ।
  7. -मानक पुस्तकों को पढ़कर अवधारणा को स्पष्ट करें अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए उदाहरण का सहारा लें । How to prepare for UGC NET geography subject in hindi 
  8. -इसमें मानचित्र स्केच तालिका मॉडल ऑन करो तथा रेखा चित्र के समुचित संबंध में से बेहतर अवधारणा विकसित हो जाती है ।
  9. – भूगोल में बेहतर करने के लिए तुलनात्मक अध्ययन तथ्यों का विश्लेषण नवीनतम आंकड़े मानचित्र तथा अगर आप का प्रयोग भौगोलिक चिंतन भौतिक भूगोल व नगरीय भूगोल को गहनता से पढ़ें । 
  10. -भारत में भूगोल के तहत जनगणना से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं ।
  11. -आजकल मानचित्र कला व भूगोल की प्रायोगिक पत्र से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं अतः मानचित्र बनाने का अभ्यास करें । How to prepare for UGC NET geography subject in hindi 
  12. – सभी टॉपिक को पढ़कर उनसे जुड़े नोट्स बनाएं महत्वपूर्ण बिंदुओं को अंकित कर ले ।
  13. -एक निश्चित अंतराल पर अपने नोट्स दोहराएं ।
  14. -भूगोल पढ़ने के लिए एकाग्रता धैर्य व दृढ़ संकल्प आवश्यक है ।
  15. – न्यूज़पेपर इंटरनेट मैगजीन की सहायता से अपने ज्ञान को अपडेट करें विगत वर्षों के प्रश्नों को निर्धारित समय में हल करें ।
  16. – प्रश्नों के उत्तर रटने की बजाय उन्हें समझने का प्रयास करें ।
  17. -क्या करें क्या ना करें -भूगोल में बेहतर के लिए अपनी आधरभूत  जानकारी की समझ विकसित करना जरूरी है ।
  18. -सिद्धांत से संबंधित एग्जांपल को ध्यान में रखना चाहिए इसमें कांसेप्ट क्लियर हो जाता है ।
  19. – कार्टोग्राफी व स्टेटसटिकल, एनालिसिस पर पकड़ मजबूत बनाएं नवीनतम अनुसंधान और फाइंडिंग पर भी अपनी नजर रखें ।
  20. – यूजीसी के सिलेबस के तहत सभी यूनिटों को पढ़ने के बाद यूनिटों को संक्षिप्त रूप से नोट्स दोहराने के लिए महेश वर्णवाल के द्वारा लिखित समग्र भूगोल का अध्ययन करें ।
  21. -मॉडल प्रश्नों के सेट को हल करने के बाद उनका विश्लेषण अवश्य करें तब अपनी त्रुटियों को दूर करने का प्रयास करें। How to prepare for UGC NET geography subject in hindi 

Related post :- 

 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!