सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु सफलता की रणनीति

– सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु सफलता की रणनीति 

-जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी जोमस पेन दृढ़ निश्चय के साथ करें तैयारी की शुरुआत सर्वप्रथम सिविल सेवा परीक्षा देने का निश्चय भली-भांति सोच समझ कर करें आप यह निर्णय अपने ड्रीम करियर अपने कार्य रूचि शैक्षणिक योग्यता सिविल सेवा से जुड़ी आवश्यकताओ और अपने व्यक्तित्व को ध्यान में रख कर लें यद्यपि परीक्षा की तैयारी हेतु कम से कम और ज्यादा से ज्यादा की समय सीमा तय नहीं की जा सकती क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थी का मानसिक स्तर भिन्न भिन्न होता है और उसी के अनुसार विषय वस्तु को पढ़ने समझने में भी समय लगता है अगर आपने कॉलेज के दिनों से ही इस परीक्षा को ध्यान में रखकर काफी अच्छी पढ़ाई की है तो आपको कम समय की आवश्यकता होगी। how to prepare upsc prelims from home

-सिविल सेवा प्रारंभिक की तैयारी जल्द से जल्द शुरू करें

इस परीक्षा में शामिल होने के निर्णय के उपरांत बिना समय व्यर्थ किए जल्दी से जल्दी पढ़ाई शुरू कर दें तैयारी आरंभ करने का उचित समय स्नातक स्तर की पढ़ाई के अंतिम वर्ष के दौरान ही है क्योंकि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पाठ्यक्रम को पूरा करने में कम से कम 1 साल का समय लगता है परीक्षा की गंभीरता को स्नातक के बाद समझने वाले परीक्षार्थियों को अपेक्षाकृत ज्यादा समय की आवश्यकता होगी ।

-पाठ्यक्रम की पूर्ण जानकारी आवश्यक है

परीक्षा की तैयारी हेतु रणनीति निर्धारित करने से पूर्व परीक्षा की आवश्यकताओं मुख्य रूप से पाठ्यक्रम को अच्छे से जान लेना अति आवश्यक है परीक्षा में किन विषय या क्षेत्र से प्रश्न पूछे जाएंगे इसका विशेष विवरण पाठ्यक्रम से ही मिलता है इस जानकारी द्वारा सटीक अध्ययन रणनीति बनाना सरल हो जाता है । how to prepare upsc prelims from home

-अध्ययन की रणनीति

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में उचित अध्ययन की रणनीति का अपना विशेष महत्व है निसंदेह अध्ययन की रणनीति को परिभाषित करना काफी कठिन है आपको अपनी क्षमताओं और अक्षमताओं का यथार्थ विश्लेषण और संभावित चुनौतियों की पहचान करनी होगी साथ ही अच्छे मार्गदर्शन के लिए आपके मित्र इस परीक्षा से गुजर चुके हैं अध्यापक गण कोचिंग में कार्यरत अनुभव अध्यापक और अच्छी प्रमुख पत्रिकाएं और पुस्तकें सहायक होगी।

योजना या प्लानिंग करते समय उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दें जिनमें आप स्वयं को कमजोर मानते हैं

आरंभ में सबसे कठिन विषय पर ज्यादा समय देते हुए सभी विषय को यथोचित समय दें ताकि परीक्षा तिथि तक आप सभी क्षेत्र में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें आपको सर्वप्रथम सिविल सेवा के पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी होनी चाहिए आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आपने कितने सुचारू रूप से पढ़ाई की कुशल रणनीति बनाई है और आप इस पर कितनी लगन से अमल कर रहे हैं प्लानिंग को सही ढंग से क्रियान्वित करने से कम समय में सफलता अर्जित की जा सकती है जब तक आप अपनी बनाई गई अध्ययन रणनीति के अनुसार अनुशासित ढंग से निरंतर प्रयत्न नहीं करते तब तक सफलता की आशा निरर्थक है अनियमित प्रयत्न इस परीक्षा की तैयारी में अक्सर आने वाली एक बाधा है। how to prepare upsc prelims from home

– पिछले 10 से 12 वर्षों के प्रश्न पत्र का

अध्ययन अवश्य करें जिससे आप जान सकेंगे कि परीक्षा में किस विषय से सर्वाधिक प्रश्न पूछे जाते हैं या प्रश्नों की प्रकृति कैसी है इससे आप में परीक्षा के प्रति एक व्यापक सोच और समझ का विकास होगा तथा आगे पढ़ाई की रणनीति बनाने में सहूलियत होगी।

– फंडामेंटल्स पर ध्यान दें

अभ्यार्थी को सर्वप्रथम एनसीईआरटी विशेषकर 8 से 12वीं तक की किताबों का अध्ययन करना होगा जिससे वह अपनी आधारभूत विश्लेषणात्मक और भाषा की समझ और क्षमता का भी विकास कर पाएंगे साथ ही उच्च स्तरीय किताबों के बदले उन किताबों से अध्ययन करें जिनमें सरल और बुनियादी जानकारी दी गई हो जैसे एनआईओएस की पुस्तक ऑनलाइन निशुल्क भी उपलब्ध है । how to prepare upsc prelims from home

-विषय वस्तु पर केंद्रित अध्ययन

अध्ययन अधिक से अधिक विषय वस्तु पर केंद्रित होना चाहिए यह निश्चित करना बहुत जरूरी है कि कौन सी पठन सामग्री परीक्षा के लिए आवश्यक है और जिस सूक्ष्मतापूर्वक पढ़ने से इच्छित परिणाम की आशा की जा सकती है जो सामग्री आपने इकट्ठा की है अगर वह इस परीक्षा के लिए पर्याप्त है तो उसे जितनी अच्छी तरह हो सके पढ़ने की कोशिश करें विस्तृत पढ़ाई के नाम पर आप उन टॉपिक्स को ना पढ़े जिनका परीक्षा से कोई संबंध नहीं है । how to prepare upsc prelims from home


Related Post :-

UPPSC सामान्य अध्ययन तैयारी का सटीक तरीका 

सिविल सेवा परीक्षा : सबसे पहले अपना माइंड सेट बदले

UPSC की परीक्षा में बदलाव के अनुसार करें तैयारी 

आईएएस की तैयारी हिंदी माध्यम से कैसे करें ?

प्रथम प्रयास में IAS कैसे बने ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!