Top 30 IAS Interview Questions and answers in Hindi

सामान्यता व्यक्तित्व परीक्षाओं के दौरान निम्न बातें पूछी जाती है:-
1-आपने किन विषयों से अपनी पढ़ाई की है विशेष रूप से आपने स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर क्या विषय पढ़ें हैं?
2-आपको अपने अध्ययन के दौरान सबसे रुचिकर और अरुचिकर विषय क्या लगे और क्यों ?
3-आपने वह विषय क्यों चुना ?
4-क्या आप अब और आगे नहीं पढेगे या ज्ञान प्राप्त करने के इच्छुक हैं ?
5-आपके गुण और कमजोरियां क्या है ?
6-आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है?
7- आप खाली समय में क्या करते हैं ?
8-क्या आप विद्यालयों या महाविद्यालयों में सक्रिय रहे हैं?
9-क्या आप जिम्मेदारी का काम लेना पसंद करते हैं?
10- क्या आपका अपने काम में मन लगता है ?

11-आपकी प्रमुख सफलताएं और असफलताएं क्या है ? IAS Interview Question in Hindi





इन सारे प्रश्नों के उत्तर में आपसे उम्मीद की जाती है। कि आप देश और समाज की समस्याओं को जानने उनमें रुचि लेने वाले सकारात्मक सोच के आधार पर उत्तर देंगे आप अपने परिवार की अच्छी पृष्ठभूमि और उसकी सकारात्मक बातें बताएंगे कि आप एक  संस्कारवान सामाजिक और सम्मानित परिवार से संबंध रखते हैं। लोगों की समस्याओं और विपत्तियों में आप मदद करते हैं। अच्छे लोगों से  मित्रता रखते हैं अहंकार लालच ,स्वार्थ और चारित्रिक दुर्गुणों से दूर रहते हैं ।आपने क्या क्या ऐसे काम किए हैं जिससे लगे कि आप बहुत जिम्मेदार परिश्रमी कुशल नेतृत्व करने की क्षमता रखने वाले व्यक्ति हैं दिए गए काम को पूरा मन लगाकर और उत्साह पूर्वक करते हैं। IAS Interview Question in Hindi


12- क्या आप अपने जीवन में कोई विशेष करना चाहते हैं वह क्या है और क्यों ऐसा चाहते हैं ?
13-क्या आपने अपने परिजनों के साथ इस विषय में विचार विमर्श किया है ?
14-क्या आपको इस तरह के कार्यों का अनुभव है ?

15-क्या आपने अब तक कोई विशेष कार्य अपने कार्यक्षेत्र में किया है ?


इन बातों के उत्तर आपको पहले से सोचकर रखना चाहिए तथा यह बताना चाहिए कि आपने क्या क्या उल्लेखनीय करें अपने क्षेत्र में किए हैं आप अपने ईष्ट मित्रों एवं परिजनों से राय लेकर अपना निर्णय स्वयं लेते हैं आपको इस क्षेत्र एवं कार्य में पूरी रुचि है तथा आपने पूरा दृढ़ निश्चय किया है कि आप पूरा प्रयास करके इस क्षेत्र मैं कुछ अच्छा काम करेंगे।


16- क्या आप में समस्याओं को हल करने की पूरी क्षमता है क्या आप में कर्मचारियों से काम कराने और उन्हें नियंत्रित करने की भी क्षमता है ? IAS Interview Question in Hindi
17-क्या आप अलग अलग प्रकार के लोगों से बात करके उनके साथ में अच्छा व्यवहार करते हैं ?
18-क्या आप अलग अलग परिस्थितियों और स्थानों पर आसानी से काम कर सकते हैं?
19- क्या आप गलत काम करने वाले लोगों को ठीक कर सकते हैं?

20- क्या आपको इच्छित कार्य का कोई तकनीकी ज्ञान और अनुभव है ?


आपसे उम्मीद की जाती है कि आप एक  सामाजिक और मिलनसार व्यक्ति होंगे जो विभिन्न अलग अलग परिस्थितियों के कार्यों में अच्छी प्रकार से काम कर सकेंगे तथा संगठन में जो समस्याएं आएंगी उनको हल कर लेंगे कर्मचारियों को समझाकर एवं प्रेरित करके और न मानने पर दंड देकर ठीक करेंगे | IAS Interview Question in Hindi





21-क्या आप एक जगह मन लगाकर काम करते हैं  ?
22-क्या आप स्वस्थ एवं प्रसन्न रहते हैं ?
23-दूसरे लोगों से आप किस तरह बेहतर है ?
24-क्या आप टीम में काम करना पसंद करते हैं ?
25-क्या आप अपने कर्मचारियों को प्रेरित कर पाते हैं ?
26-क्या आप अपने उच्च अधिकारियों से व्यवहार अच्छा रख लेते हैं ?
27-आप किस प्रकार का कार्य अधिक पसंद करते हैं ?

28-आपका किस तरह के कार्यों में मन लगता है ?


आपसे यह अपेक्षा की जाती है कि आप टीम भावना से मिल जुलकर उच्चाधिकारियों का सम्मान करते हुए अधिनस्थ से स्नेहपूर्ण व्यवहार रखेंगे और मिल जुल कर जो भी काम दिया गया होगा उसे पूरा करेंगे परिश्रम और काम की कठिनाई में भागेंगे नहीं अपितु विपरीत परिस्थितियों का दृढ़ता से सामना करके स्थितियों को ठीक करेंगे !


29-क्या आप अपने संगठन के सभी प्रमुख व्यक्तियों को जानते हैं?
30- क्या आप अपने संगठन के कार्य एवं लक्ष्यों से परिचित हैं?
31- क्या आप परिश्रम और संघर्ष से आगे बढ़ना चाहते हैं
32-आप जहाँ पर है वह जगह कैसी है?

33- आप जहाँ पर कार्य कर रहे हैं वहां पर किस प्रकार और क्या काम होता है !


इन प्रश्नों के उत्तर आपसे उम्मीद की जाती है कि आप एक संतुष्ट परिपक्व और चैतन्य व्यक्ति के रूप में अपने को पेश करेंगे जहां तथा जहाँ आप कार्य कर रहे हैं वहां की कार्यविधि और संगठन को अच्छी प्रकार से जानते हैं इसके बारे में आप पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

IAS साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और शैली को समझने में आपकी सहायता के लिए, हमने नीचे दिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को सूचीबद्ध किया है:

प्रश्न-1 आप इस सेवा क्षेत्र में क्यों आना चाहते है? IAS Interview Question in Hindi
उतर-इस सेवा के माध्यम से मुझे सक्रिय रूप से समाज के लिए कुछ कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।साथ ही एक निश्चित मासिक आय द्वारा एक समानजनक जीवन जीने का अधिकार मिलेगा।
प्रश्न-2 अगर आप के कार्यालय के लोग आपसे सहयोग न करके अनुशासनहीनता और लापरवाही करे तो आप क्या करेंगे ?
उत्तर:-उनकी समस्याओं को समझकर यथोचित समाधान किया जाएगा जो भी ढिलाई करेगा उनको विभागीय नियमों के अनुसार समझाया जाएगा। और प्रेरित किया जाएगा जो नहीं सुधार करेंगे उन्हें दंडित किया जाएगा।
प्रश्न-3 अगर कोई वरिष्ठ अधिकारी या नेता आप पर गलत काम के लिए दबाव डाले अन्यथा नुकसान करने की धमकी दे तो आप क्या करेंगे ? IAS Interview Question in Hindi
उत्तर:-मैं स्वयं सारा काम नियम कानून इमानदारी और मेहनत से करूंगा और गलत कार्यों के लिए दबाव डालने वाले व्यक्ति का विनम्रतापूर्वक बता दूंगा। कि वह कार्य अनुचित और नियमों के खिलाफ है इसलिए वैसा करना ठीक नहीं है ।
प्रश्न:-4 आप अपने आप अपने संगठन के कार्य को सुधारने के लिए क्या करेंगे ?
उत्तर:-संगठन के कार्य से प्रभावित होने वाले लोगों से विचार विमर्श करके समस्याओं को चिन्हित कर लूंगा अन्य समस्याओं के संभव समाधान निकाल कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित करके सुधार करने का प्रयास करूंगा अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार दिलवाने और ढिलाई करने वालों को दंड देकर कार्य संस्कृति को मजबूत करूंगा।
 प्रश्न:-5 भ्रष्टाचार के क्या कारण है और दूर करने के क्या उपाय हैं? IAS Interview Question in Hindi
उत्तर:- धन के लिए बढ़ता लालच भौतिक साधनों को पाने की इच्छा गलत कार्य में समय में दंड ना मिलना और भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए नियम कानून व सीमित और ढीली वोटिंग मशीन के कारण भ्रष्टाचार बढ़ रहा है ।भ्रष्टाचार रोकने के लिए सशक्त व्यवस्था की जानी चाहिए जनपद स्तर तक सूचना संकलन कार्यवाही अभियोजन एवं त्वरित न्यायालय की व्यवस्था होनी चाहिए। भ्रष्टाचार निवारण विभाग को और मजबूत बनाना चाहिए । भ्रष्टाचारियों की संपत्ति नष्ट करके उनके अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का निर्णय बनाना चाहिए। IAS Interview Question in Hindi
प्रश्न-6 राजनीति में अपराधीकरण की समस्या कैसे हल करें ? IAS Interview Question in Hindi
उत्तर- जिन लोगों पर मुकदमा चल रहा है उनको कानून बनाकर चुनाव लड़ने से रोका जाए हर प्रत्याशी का चरित्र सत्यापन किया जाए जिसका आपराधिक चरित्र पाया जाए उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए ।
प्रश्न-7 क्या देश में लोकतंत्र की राष्ट्रपति प्रणाली अधिक उपयुक्त होगी?
उत्तर- जी हां राष्ट्रपति प्रणाली में किसी भी योग्य व्यक्ति को मंत्री नियुक्त किया जा सकता है जिसमें शासन अच्छा चलता है राष्ट्रपति स्वयं सीधे देश भर की जनता से नियमित होता है ।संसद उस पर नाजायज दबाव नहीं डाल पाते । 
प्रश्न-8 दहेज की समस्या कैसे हल हो सकती है ? IAS Interview Question in Hindi
उत्तर-महिलाओं को संपत्ति संबंधी अधिकार उनको शिक्षा और आमदनी के अच्छे अवसर दहेज की समस्या को नियंत्रित कर सकते हैं ।दहेज उत्पीड़न के मामलों में कठोर दंड की भी व्यवस्था की जानी चाहिए ।
प्रश्न-9 भारत की कश्मीर समस्या को कैसे समाधान किया जा सकता है ?
उत्तर- विदेशी आतंकवादियों को समाप्त करके उनके उन्मूलन के लिए स्थानीय नागरिकों को फौज में भर्ती एवं प्रशिक्षण करके काम पर आधारित वेतन दिया जाए। प्रदेश में आपातकाल घोषित करके सीमा पर आतंकवादियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए प्रदेश के विकास के लिए योजनाएं लागू की जाए। IAS Interview Question in Hindi
प्रश्न-10 आप एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी में क्यों आना चाहते हैं ?
उत्तर-महोदये में जिस नौकरी का साक्षात्कार देने आपके सामने आया हुआ मेरे वर्तमान नौकरी से कार्य वेतन एवं संतुष्टि से बेहतर है। मेरा विश्वास है कि मनुष्य को आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए।




प्रश्न-11 पढ़ाई लिखाई के अलावा आपके शोंक क्या है?
उत्तर- नाटक संगीत साहित्य कला समाज सेवा में रुचि है।
प्रश्न-12 अगर आपको कोई लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दिया जाए तो आप समझते हैं कि आप क्या करेंगे ?
उत्तर-काम देने वाले से बातचीत करके उसकी कठिनाई को अवगत कर दूंगा। फिर अपने सहयोगी से विचार विमर्श करके ऐसा तरीका निकाल लूंगा जिससे उस लक्ष्य को भी ज्यादा उपलब्धि से प्राप्त किया जा सके ।
प्रश्न-13 अगर आपको किसी बीमार कंपनी का अध्यक्ष बना दिया जाए तो आप उसे कैसे ठीक करेंगे ?
उत्तर-वहां के सारे कर्मचारियों स्थानीय जनता के लोगों विभाग के उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श करके तथा सारे उपलब्ध विवरण चेक कर लूंगा। कि कंपनी क्यों घाटे में जा रही है फिर उसका लाभ बढ़ाने और घाटा समाप्त करने के लिए उपाय बातचीत करके निकाल लूंगा ।और उसे चलाने के सारे लोगों को प्रेरित करूंगा अच्छे लोगों को पुरस्कार एवं ढिलाई करने वाले लोगों को चेतावनी और दंड देकर स्थिति को ठीक कर लूंगा।
प्रश्न-14 सरकार एक और शराब की नीलामी कर रही है और दूसरी और मद्य निषेध का प्रचार कर रही है इसके बारे में आपका क्या कहना है ?
उत्तर-शासन की नीति है कि लोग यथासंभव शराब का सेवन कम से कम करें तो और भी अच्छा है। क्योंकि इससे धन अपव्य्य होता है साथ ही नशे से अपराधिक मामले अधिक होते हैं ।अधिक पीने पर स्वास्थ्य के लिए भी नुकसान होता है परंतु समाज के काफी लोग इसका सेवन करते हैं। उनके शुद्ध और निश्चित मूल्य पर शराब उपलब्ध हो जाने से इसलिए दुकानें खोली जाती है ।अन्यथा  नकली और मिलावटी शराब पीकर काफी लोग मर जाते हैं। जिससे बड़ी हानि होती है।
प्रश्न-16 अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों के विकास के लिए कुछ सुझाव दीजिए ?
उत्तर- अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों की मुख्य समस्या है क्योंकि उनके पास उत्पादन के साधन नहीं है जिनसे वह अपना आर्थिक विकास कर सके उनमे काफी लोग जो शिक्षा स्वास्थ्य की दृष्टि से पिछड़े हुए हैं उनके विकास के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। सरकारी सेवाओं एवं राजनीतिक संस्थाओं में जो आरक्षण मिला हुआ है उसका लाभ एवं परिवार को एक बार मिलना चाहिए ।उसके बाद उसकी समुदाय के व्यक्तियों को देने का प्रावधान बनना चाहिए ।
प्रश्न-17 पंचायत राज व्यवस्था में जनता द्वारा चुनी हुई पंचायत के सदस्य गांव की व्यवस्था को चलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। वर्तमान व्यवस्था में गांव के सभी वयस्क वोट देकर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव करते हैं । फिर चुने हुए लोग सभी सदस्य जिला परिषद और जिला परिषद अध्यक्ष और समिति का चुनाव करते हैं ।यह समितियां अपने अपने क्षेत्र का विकास संबंधी कार्य करती है तथा अपनी आमदनी के लिए स्थानीय स्तर पर सार्वजनिक संपत्ति और कर भी लगाती है। जिसे तालाब नदी के घाटों की नीलामी आदि।
प्रश्न-19 राजनीति में अपराधीकरण रोकने के क्या उपाय हैं ? IAS Interview Question in Hindi
उत्तर-चुनाव आयोग को सबसे पहले अपने पर्यवेक्षक लगाए जाने चाहिए । हर प्रत्याशी का चुनाव आयोग द्वारा पर्यवेक्षक लगाकर चरित्र सत्यापन किया जाए जिसका अपराधिक चरित्र पाया जाए उन्हें चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए ।
प्रश्न-20 अगर आपको भारत का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप सुधार के लिए क्या काम करेंगे ?
उत्तर-मैं सबसे पहले देश  में व्याप्त भ्रष्टाचार की समस्या को खत्म करूंगा ।क्योंकि इसके रहते कोई भी विकास का कार्य सफल नहीं हो सकता इसके लिए प्रदेश और जनता स्तर पर कार्यालय स्थापित करके  ऐसे कर्मचारियों को तैनात करूंगा जिनको काम के आधार पर वेतन मिलेगा अर्थात में जितने मामले में भ्रष्टाचार करने वालों को सजा देंगे उसी हिसाब से उनको वेतन दिया जाएगा ।
प्रश्न-21 न्याय के क्षेत्र में सुधार के लिए कोई 2 सुझाव दें ? IAS Interview Question in Hindi
उत्तर-जितने मुकदमे न्यायालय में लंबित रहे हैं उनके निस्तारण के लिए प्रति केस को निपटाने के आधार पर परिस्थितिक न्यायाधीशों  को निश्चित कर दिया जाए तथा प्रत्येक जनपद में उनके भ्रष्टाचार पर नजर रखने के लिए एक अधिकारी नियुक्त करना चाहिए ।उसको भी उसी हिसाब से भुगतान किया जाए जितना भ्रष्टाचार या गलत निर्णय के मामलों को पकड़कर सजा दिला सके।



error: Content is protected !!
Don`t copy text!