UPSC toppers अनिरुद्ध कुमार,गुजरात गंगा सिंह,निशांत जैन tips

1 साल की सटीक तैयार देगी मुख्य परीक्षा देने का मौका

– प्रशिक्षु आईपीएस सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद तेलंगाना

– अनिरुद्ध कुमार सिविल सेवा परीक्षा 2017 में हिंदी माध्यम में पहला स्थान 

-परिचय उत्तर प्रदेश कानपुर के निवासी अनिरुद्ध कुमार ने कानपुर के हरकोर्ट बटलर प्रौद्योगिकी संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक किया बीटेक के बाद उन्होंने इंफोसिस में काम किया इसी दौरान उन्होंने दिल्ली में अपने मित्रों की देखा देखी में सिविल सेवा में जाने का मन बनाया और जॉब छोड़कर इस परीक्षा की तैयारी के लिए जुट गए वर्ष 2012 और 2013 की परीक्षा में शामिल हुए लेकिन दोनों ही प्रयासों में साक्षात्कार से आगे नहीं बढ़ पाए पाए असफलताओं से निराश होकर अनिरुद्ध ने खुद को राज्य सेवा आयोग की तरफ मोड़ लिया जहां उन्हें कई सफलता मिली लेकिन वे संतुष्ट नहीं थी इसलिए वे एक बार फिर वर्ष 2016 की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल हुए लेकिन कामयाबी नहीं मिली उन्होंने हार नहीं माने और चौथी बार इस परीक्षा में शामिल हुए अंत में वर्ष 2017 की परीक्षा में 146 स्थान पर आईपीएस के लिए चुने गए ।

-प्रारंभिक परीक्षा के लिए मेरी रणनीति मैंने वर्ष 2012 13 16 और 17 में चार बार सिविल सेवा परीक्षा दी और इन सभी 4 प्रयासों में मैंने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी दरअसल में इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि था इसलिए प्रारंभिक का दूसरा पेपर सीसैट मेरे लिए काफी आसान था मुझे केवल पहले पेपर सामान्य अध्ययन की तैयारी पर फोकस करना था इसलिए करंट अफेयर्स को मैंने नियमित तौर पर पढ़ना शुरू कर दिया इसके लिए मैं नियमित तौर पर दो समाचार पत्र एक समसामयिक पत्रिका और इंटरनेट की मदद तथा सामान्य अध्ययन के विषय की तैयारी के लिए मैंने पाठ्यक्रम अनुसार विषय पर पकड़ बनाई । ias toppers without coaching tips

-ऐसे टिप्स जो रणनीति को सर्वोत्तम बनाएं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए न्यूनतम 1 साल की पढ़ाई होना जरूरी है इसके बाद आप अपना प्रयास दे ऐसा करने से आप अपने पहले ही प्रयास में मुख्य परीक्षा साक्षात्कार के लिए योग्य माने जाएंगे यदि आपने अच्छी तैयारी की है तो अपने पहले ही प्रयास में कामयाबी पा सकते हैं प्रारंभिक परीक्षा की शुरुआत करने के लिए आप यूपीएससी की वेबसाइट से इस परीक्षा पाठ्यक्रम डाउनलोड करके  ध्यान से पूरा पढ़ें इससे आपको जानकारी मिल जाएगी आपको किन किन विषयों में कम और ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है ।

-अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए आप अपने आसपास के स्टेट पीसीएस की परीक्षा भी दे सकते हैं क्योंकि हिंदी भाषी राज्यों के स्टेट पीसीएस का पाठ्यक्रम एक समान होता है सामान्य अध्ययन की पढ़ाई की शुरुआत विषय वार तरीके से एनसीईआरटी की किताबों से करें क्योंकि एनसीईआरटी की किताबों को इस परीक्षा का आधार माना जाता है  ias toppers without coaching tips

-जिन बिन्दु में विरोधाभास हो या उन्हें याद रखना मुश्किल हो उनके नोट्स बनाए साथ ही कुछ संकेतक तय कर ले जो तथ्य को याद दिलाने में मददगार हो।

– मिसाल के तौर पर देश के अब तक के राष्ट्रपति के नाम याद रखने के लिए उनके नाम के पहले अक्षर को लेते हुए एक जुमला बनाया जा सकता है परीक्षा से पहले अभ्यास करें जो सवाल पिछली परीक्षा में पूछे गए हैं उन्हें हल करने के अलावा राज्य सेवा परीक्षा बैंक पीओ यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओ को भी हल करने का प्रयास करें। ias toppers without coaching tips


सीमित रखें पाठ्य सामग्री जल्दी मिलेगी सफलता

– आईएएस 2017 बैच गुजरात गंगा सिंह सिविल सेवा परीक्षा 2016 में हिंदी माध्यम में दूसरा स्थान   

-परिचय बाड़मेर जिले राजस्थान के एक छोटे से गांव डंडाली के किसान परिवार से नाता रखने वाले गंगा सिंह ने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी की इसके बाद उन्होंने वर्ष 2014 में जोधपुर की जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से बीएससी की इसी दौरान वर्ष 2012 की परीक्षा में उनके क्षेत्र के नथमल डिडेल और कानाराम ने कामयाबी हासिल की थी वह उनसे बहुत प्रेरित हुए और खुद ने भी आईएएस बनने की ठान लिया  और दिल्ली आ गए। उन्होंने जेएनयू में एडमिशन ले लिया और वहीं से सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयारी की शुरुआत वर्ष 2015 में उनका पहला प्रयास था लेकिन नियोजित तैयारी के आभाव में वे मुख्य परीक्षा से आगे नहीं बढ़ पाए इसलिए गलती को सुधारते हुए कड़ी मेहनत के साथ वर्ष 2016 की परीक्षा में 33 वे स्थान पर आईएएस के लिए चयनित किए गए।

– प्रारंभिक परीक्षा के लिए मेरी रणनीति मैंने सिविल सेवा परीक्षा के लिए 2 प्रयास किया और इन दोनों में मैंने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए मेरी रणनीति कुछ खास नहीं थी लेकिन मैंने उपलब्ध समय में पाठ्यक्रम अनुसार अध्ययन पर विशेष ध्यान दिया था दरअसल इस परीक्षा के लिए तैयारी की शुरुआत कहां से करें यह सवाल सबसे अधिक पूछा जाता है ऐसे अभ्यर्थियों को मेरी सलाह है कि भी 11वीं और 12वीं कक्षा की एनसीईआरटी की किताब से पढ़ाई शुरू करें क्योंकि यह किताब है जो आपके आधार को मजबूत प्रदान करती है मैंने भी ऐसा ही किया था इसके साथ साथ क्षेत्रवार करंट अफेयर पर भी अपना ध्यान रखें और उनकी नोट बनाते हैं । ias toppers without coaching tips

-ऐसे टिप्स जो रणनीति को सर्वोत्तम बनाएं प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए सीमित पाठ्य सामग्री रखें अक्सर कई अभ्यर्थी अधिक से अधिक जानकारी पाने के चक्कर में किताबों का एक बहुत बड़ा ढेर इकट्ठा कर लेते हैं जिससे उनका पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं हो पाता इस परीक्षा की तैयारी के साथ साथ या पहले कामयाब उम्मीदवारों के साक्षात्कार पढ़ें जिससे आप इस परीक्षा की चुनौती और भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से अवगत हो सके इसके अलावा पाठ्य सामग्री संबंधी सलाह भी इन साक्षात्कार  से मिल जाती है मैंने भी तैयारी से पहले के सफल उम्मीदवारों के साक्षात्कार पढ़े थे इसका काफी लाभ मिला । ias toppers without coaching tips

-इस परीक्षा की तैयारी के लिए एक समूह बनाए जिसमें सभी इस परीक्षा के लिए गंभीर हो समहू में तैयारी करने के क्या फायदे हैं जिनमें सबसे मुख्य है कि आपको ऐसे लोग मिल जाते हैं जो आपको सही गलत का फर्क बता सकते हैं जिससे तैयारी के दौरान भटकाव की संभावना है बहुत कम हो जाती है अक्सर कई बार ऐसा होता है कि हमारे आसपास के लोग तैयारी कर रहे होते हैं और हमें मालूम तक नहीं होता है इसलिए ऐसे लोगों की पहचान करना बहुत जरूरी है किसी की देखा देखी या दूसरों की सलाह से कोचिंग ज्वाइन करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है इस परीक्षा में कामयाबी के लिए स्वाध्याय सबसे बड़ा हथियार है मेरा मानना है कि इस परीक्षा में कामयाबी के लिए 10 से 20% कोचिंग और 90 से 80% भूमिका खुद की होती है । ias toppers without coaching tips

-परीक्षा के दौरान ऐसे सवालों को ना छुए जिनका जवाब आपको बिल्कुल नहीं आता है क्योंकि शिक्षा में नकारात्मक अंकन लागू है इसलिए गलत जवाब का जोखिम नहीं लें यदि दो विकल्पों में से कोई असमंजस है तब उसी में जोखिम उठा सकते हैं ।

-परीक्षा कक्ष में पेपर हल करते समय शेष समय का ध्यान रखें यदि किसी सवाल में अधिक उलझन हो रही हो तो उसे छोड़कर पहले उन सवालों को हल करें जो आपको आते हैं इसके बाद शेष सवालों में समय लगाएं। ias toppers without coaching tips


पिछले 5 सालों के पेपर जरूर देखें 

-आईएएस 2015 बैच राजस्थान निशांत जैन सिविल सेवा परीक्षा 2014 की हिंदी माध्यम में पहला स्थान 

-परिचय मेरठ उत्तर प्रदेश के निशांत जैन ने सातवीं कक्षा में तय कर लिया था कि वे बड़े होकर आईपीएस बनेंगे इसी बीच पत्रकारिता क्षेत्र में उन्हें काफी आकर्षित किया लेकिन अंत में उन्होंने सिविल सेवा को प्राथमिकता दी और इसलिए उन्होंने मेरठ कॉलेज से b.a. और m.a. किया जिससे सिविल सेवा परीक्षा के लिए उनका आधार मजबूत हो सके  इस परीक्षा की तैयारी खुद के स्तर पर करना चाहते थे इसलिए उन्होंने डाक विभाग में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में 2 साल तक काम किया इस परीक्षा के लिए उनका पहला प्रयास वर्ष 2013 की परीक्षा थी लेकिन तैयारी के अभाव में वे कामयाब नहीं हो पाए इसी बीच उनका चयन लोकसभा सचिवालय में राज्य भाषा विभाग में हिंदी सहायक के तौर हो गया था इससे उन्हें और हिम्मत मिली और अच्छी रणनीति के साथ सिविल सेवा परीक्षा 2014 दी।इस परीक्षा  में वे अखिल भारतीय स्तर पर 13 वे और हिंदी माध्यम में प्रथम स्थान पर आईएस के लिए चुने गए।

-प्रारंभिक परीक्षा के लिए मेरी रणनीति कॉलेज के दिनों से ही मुझे सिविल सेवा परीक्षा देनी है इसलिए मैंने b.a. में इतिहास राजनीतिक विज्ञान और अंग्रेज़ी विषय ले लिए थे सामान्य अध्ययन के लगभग सभी विषय को मैंने अपने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान पढ़ लिया था उस समय मुझे लगता था कि प्रारंभिक परीक्षा मेरे लिए बाएं हाथ का खेल है जिसमें आराम से पास कर लूंगा लेकिन मेरा अति आत्मविश्वास मुझ पर भारी पड़ा और मैं अपनी पहले प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा पास नहीं कर पाया हालांकि में जॉब के साथ अपनी तैयारी को नियोजित कर रहा था लेकिन कुछ रणनीतिक गलतियों की वजह से मुझे दूसरा प्रयास देना पड़ा इसके बाद मैंने कोई गलती नहीं की और एक सटीक रणनीति के साथ मैंने इस परीक्षा में कामयाबी पाई । ias toppers without coaching tips

-ऐसे टिप्स जो रणनीति को सर्वोत्तम बनाएं इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को कम से कम 5 बार पढ़ें और पिछले 5 सालों के सभी प्रश्न पत्रों को जरूर देखें आप समझ जाएंगे कि यह परीक्षा कोई अबूझ पहेली नहीं है इसके बाद आवश्यकतानुसार तरीके से विषय वार नीति तैयार करें इस परीक्षा की तैयारी के लिए हर विषय की एक मानक किताब कम से कम 2 बार पढ़े इसके अलावा संबंधित विषय के शार्ट नोट्स परीक्षा के अंतिम 15 दिनों के लिए लाभदायक हो सकते हैं मैंने प्रत्येक विषय के लिए किताब को बार-बार पढ़ा है अभ्यर्थी एक ही विषय की कई किताबें पढ़ने नजर आते हैं जिसकी वजह से उनके द्वारा पढ़ी गई सारी पाठ्य सामग्री एक जगह में खो जाती है जिससे असमंजस की स्थिति बनती है ।

-इस परीक्षा की रणनीति में टीवी रेडियो और इंटरनेट को शामिल करें टीवी पर लोकसभा राज्यसभा और न्यूज़ चैनल पर हो रही चर्चा या बहस को ध्यान से सुने और खास बातों को नोट करें इसी तरह प्रतिदिन शाम को 15 मिनट का हिंदी और अंग्रेजी में न्यूज़ एनालिसिस आता है उसे नियमित रूप से सुने  करेंट अफेयर्स के अलावा  केंद्र सरकार की योजना जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें । ias toppers without coaching tips

-किताब या अन्य स्त्रोतों के माध्यम से पढ़े गए विषय को करंट से विभिन्न पहलुओं से जोड़ते रहे जिससे आपका जवाब अपडेट होता रहेगा इसके अलावा इस परीक्षा के लिए पढ़ने की आदत बहुत जरूरी है पढ़ने की आदत प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे पेपर आने वाले बौद्धिक क्षमता वाले परीक्षणों के लिए मददगार होंगे इससे आप पैसेज को अच्छी तरह से समझ कर तार्किकता के साथ जवाब दे पाएंगे ।

-प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में कुछ असमानताएं हैं जिन्हें अक्सर नए अभ्यार्थी समझ नहीं पाते और समय का अभाव होने के बाद भी वे प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को मुख्य परीक्षा के लिहाज से आगे बढ़ाते रहते हैं ऐसे अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा के समय कई सवालों को समझने में परेशानी होती है। ias toppers without coaching tips


Related Post

सिविल सेवा परीक्षा : सबसे पहले अपना माइंड सेट बदले

UPSC GS paper 4 case study (Part -2)

BPSC सामान्य अध्ययन की तैयारी कैसे करें ?

MPPSC Topper’s Interview & Strategy Rachna Sharma

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा में अव्वल आए मंडला के हर्षल चौधरी का साक्षात्कार

error: Content is protected !!
Don`t copy text!