IBPS Clerk PO परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स

IBPS Clerk PO परीक्षा की तैयारी करने के टिप्स

-बैंकिंग सेक्टर में नए रोजगार के अवसर का सृजन होने के कारण युवाओं में क्लर्क पीओ बनने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है यदि आप में लगन दृढ़ संकल्प कठिन परिश्रम समर्पण इमानदारी प्रतिबद्धता तार्किक कौशल परिवेश के प्रति सजगता और आत्मविश्वास जैसे गुण हो तो इस क्षेत्र में आपके लिए एक सुनहरा अवसर है बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की बेहतर रणनीति है। सेल्फ स्टडी टेस्ट रीटेस्ट रिव्यू और अंत सेल्फ इंप्रूवमेंट यह प्रक्रिया नियमित रूप से चलनी चाहिए इसमें एक भी दिन का व्यवधान ना हो अन्यथा सफलता संदिग्ध हो जाएगी । IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi

IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi
IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi

-आईबीपीएस बैंक क्लर्क पीओ परीक्षा 2018 

-क्वांटिटी एटीट्यूड के लिए सर्वप्रथम चैप्टर वाइज कांसेप्ट क्लियर करें जब कांसेप्ट क्लियर हो जाए तब प्रत्येक प्रश्न पत्र के सेट को तीन बार बनाएं । ऐसा करने से आपका स्पीड बढ़ेगा इसमें बेहतर करने के लिए समझ के साथ अभ्यास अत्यंत जरूरी होता है 

-क्लर्क परीक्षा का प्रारूप प्रारंभिक परीक्षा इंग्लिश लैंग्वेज: 30 प्रश्न 30 अंक और 20 मिनट




(2) क्वानटेटिव एप्टीट्यूड 35 प्रश्न 35 अंक और 20 मिनट

3. रीजनिंग एबिलिटी 35 प्रशन 35 अंक और 20 मिनट इस प्रकार प्रारंभिक परीक्षा में 1 घंटे की निर्धारित अवधि में 100 अंक के 100 प्रश्न हल करने होंगे IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi

– मुख्य परीक्षा आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में अब 190 प्रश्नों को 160 मिनट में हल करना होगा 

  • 1.कंप्यूटर एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी 50 प्रशन 60 अंक और 45 मिनट 
  • 2.इंग्लिश लैंग्वेज 40 प्रश्न 40 अंक और 35 मिनट
  • 3. क्वांटिटीव एप्टीट्यूड 50 प्रश्न 50 अंक और 45 मिनट 
  • 4.जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस  50 प्रश्न 50 अंक व 35 मिनट इस प्रकार मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के कुल 190 प्रश्नों को 160 मिनट की अवधि में हल करना होगा IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi

– परीक्षा का प्रारूप पी ओ की परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक होती हैं। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होती है और दूसरे चरण में इंटरव्यू होता है लिखित परीक्षा में पीटी और मेंस की परीक्षा होती है।

प्रारंभिक परीक्षा :- इसके तहत 100 अंको की लिखित प्रारंभिक परीक्षा होगी इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30 अंको के 30 प्रश्न क्वानटेटिव एप्टीट्यूड से 35 अंकों के लिए 35 प्रश्न पूछे जाएंगे रीजनिंग एबिलिटी से 35 अंकों के लिए 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है ।साथ ही सभी खंडों के लिए अलग-अलग सीमा समय भी निर्धारित है इसमें इंग्लिश लैंग्वेज के लिए 20 मिनट एटीट्यूड के लिए 20 मिनट तथा रीजनिंग एबिलिटी के लिए 20 मिनट का अलग समय है इसमें बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इस परीक्षा के सभी शेक्शन में आईबीपीएस द्वारा निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। रीजनिंग एबिलिटी व क्वांटिटीव एटीट्यूड के प्रश्न पत अंग्रेजी् व हिंदी भाषा में  होंगे। IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi



-मुख्य परीक्षा :- मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए 155 प्रश्न पूछे जाएंगे इसने रिजनिंग व कंप्यूटर से 60 अंकों के लिए 45 प्रश्न जनरल इकॉनमी एंड बैंकिंग से 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न इंग्लिश में 40 अंकों के लिए 35 प्रश्न डाटा एनालिसिस वह इंटरप्रिटेशन से 60 अंकों के लिए 35 प्रश्न पूछे जाएंगे ।प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 180 मिनट का समय निर्धारित है साथ ही सभी खंडों के लिए अलग-अलग समय सीमा भी निर्धारित है इसमें रिजनिंग वह कंप्यूटर एप्टिट्यूड के लिए 60 मिनट जनरल इकोनामिक बैंकिंग अवेयरनेस के लिए 35 मिनट इंग्लिश लैंग्वेज के लिए 40 मिनट तथा डाटा एनालिसिस इंटरप्रिटेशन के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है ।परीक्षा बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ किस्म की होगी इंग्लिश लैंग्वेज को छोड़कर सभी प्रश्न पत्र अंग्रेजी व हिंदी भाषा में होंगे इस बार मुख्य परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज लेटर राइटिंग और ऐसे भी 25 अंकों के लिए 2 प्रश्न होंगे । इसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित है  IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi

– ऋणआत्मक अंक :-  प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में ऋण आत्मक अंक के प्रावधान है इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट दिए जाएंगे  IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi

-नोट :- मुख्य परीक्षा के सभी शेक्शन में अलग-अलग तथा टोटल में कट ऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा 

-साक्षात्कार :- 100 अंकों के साक्षात्कार में न्यूनतम क्वालीफाई अंक 40। आरक्षित वर्ग के लिए 35 है। साक्षात्कार के तहत प्रतिभागी का कॉन्फिडेंस इंटरपर्सनल स्किल,मेंटेलिटी पर्सनैलिटी टेपरामेंट की परख की जाती है ।

-अंतिम चयन मेरिट लिस्ट मेंस हुआ इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाया जाता है जो 80 :20 में होता है अर्थात लिखित परीक्षा का 80% हुआ इंटरव्यू का 20% 

-कट ऑफ मार्क्स मेंस के लिए लगभग 100 अंक तक रहने की संभावना है 

-अध्ययन सामग्री कॉन्पिटिटिव एप्टिट्यूड आर एस अग्रवाल प्रतियोगिता –

  • अंकगणित सगीर अहमद 
  • एम टायरा क्वीकर मैथ्स
  •  प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन बैंक

– सिलेबस क्लर्क के लिए क्वांटिटीव एटीट्यूड में कल कुलेशन के साथ जोड़ घटाव गुणा वर्गमूल तथा घनमूल के प्रश्न होते हैं कमर्शियल मैथ में काम व समय नल वा हौज औसत अनुपात समानुपात मिश्रण प्रतिशत लाभ हानि साधारण ब्याज चक्रवृद्धि व्याज संख्या सीरीज क्षेत्रफल आयतन आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे ।डी आई में प्रतिशत का ग्राफ प्रतिशत वृद्धि चार्ट पाई चार्ट बार डायग्राम इंपोर्ट एक्सपोर्ट का डायग्राम प्रतिशत अंक का टेबल डायग्राम इंपोर्ट एक्सपोर्ट का रेशियो डायग्राम आदि से प्रश्न होंगे ।

-पी ओ के लिए डाटा एनालिसिस फॉर इंटरप्रिटेशन में काम व समय नल व होज औसत अनुपात समानुपात मिश्रण प्रतिशत लाभ हानि साधारण ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज साझेदारी नाव और धारा रेल से संबंधित प्रश्न संख्या सीरीज उम्र क्षेत्रफल आयतन समय प्रायिकता चाल व दूरी लघुत्तम समापवर्तक महत्तम समापवर्तक आसन व सरलीकरण डीआइ में बार ग्राफ लाइन चार्ट टेबुलर कैसलेट रडार वेब पाई चार्ट बार डायग्राम इनिक्वालिटीज आदि

– समय प्रबंधन सीटिंग अरेंजमेंट रैंकिंग डाटा सफिशिएंसी के प्रशन उलझन वाले होते हैं इन्हें सावधानी से बनाने की कोशिश करें 

  • -शुरू में टाइम देखकर प्रश्न ना बनाएं बल्कि यह देखे की प्रश्न आप से बनता है या नहीं यदि नहीं बन पा रहा हो तो किसी शिक्षक की सहायता ले 
  • -प्रश्नों से जूझना सीखे 
  • -समय देखकर प्रीवियस ईयर्स क्वेश्चन सेट को परीक्षा के 15 दिन पहले बनाना शुरू करें

IBPS Clerk PO तैयारी की रणनीति 

    1. -याद रखे की कंपटीशन की तैयारी और एकेडमिक्स दोनों की तैयारी अलग किस्म की होती है
    2. – बैंकिंग परीक्षा की तैयारी शुरू
    3.  करने का सबसे उपयुक्त समय स्नातक पार्ट वन होता है 
    4. -तेजी से क्वांटिटी एटीट्यूड के प्रश्नों को हल करने के लिए कम से कम 20 तक का पहाड़ा वर्ग तथा घन को अच्छी तरह से याद कर ले  IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi
    5. -प्रतिदिन की तैयारी में कम से कम 8 घंटा अवश्य दें एक विषय के लिए 2 घंटा समय दें 
    6. -तैयारी करने के प्रारंभ में बेसिक ठीक करने ले।
    7. – तैयारी के शुरू में गाइड ना पढ़े।
    8. – तैयारी शुरू करते समय ही मेंस व इंटरव्यू पर फोकस कर।
    9. -सर्वप्रथम चैप्टर वाइज कॉन्सेप्ट क्लियर करें किसी चैप्टर को विस्तार से पढ़ें प्रतिदिन 1 प्रश्न अवश्य बनाये।
    10. -बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की बेहतर रणनीति है सेल्फ स्टडी टेस्ट रीटेस्ट और सेल्फ इंप्रूवमेंट यह प्रक्रिया नियमित रूप से चलनी चाहिए इसमें 1 दिन भी व्यवधान ना आए
    11. – इस परीक्षा में डिफिकल्टी लेवल का भी हाई होता है 
    12. -हमेशा सेल्फ इंप्रूवमेंट पर बल दें
    13. – क्या करें क्या ना करें 
    14. -प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन बैंक के अवलोकन करने से पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति का पता चल जाएगा



  1. – बेहतर तैयारी के लिए एक ग्रुप बना ले 
  2. -किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले उसे भली-भांति समझ ले
  3. – सवाल को पढ़ने के दरम्यान ही  प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गणना की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए 
  4. -प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट बनाने के बाद उसका एनालिसिस करें इनमें जो कठिन प्रश्न हो उन्हें अपनी नोटबुक में लिखने तथा निरंतर दोहआते रहे  IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi
  5. -बैंक पीओ परीक्षा में सफलता का सारा दारोमदार स्पीड एक्यूरेसी पर निर्भर होता है
  6. – परीक्षा के दौरान कठिन प्रश्नों में समय  बर्बाद ना करें बल्कि कठिन प्रश्नों को समय बचने पर हल करें 
  7. -सीटिंग अरेंजमेंट में सिंगल रो डबल रोल ट्रिपल रो सर्किल से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं
  8. – कैलेंडर में सामान्य वर्ष लिप वर्ष  से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  9. – इनपुट आउटपुट में शब्द और संख्या दोनों एक मिश्रित क्रम में रहते हैं इनको आरोही तथा अवरोही के आधार पर निर्धारित किया जाता है  IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi
  10. -जब कांसेप्ट क्लियर हो जाए तब प्रत्येक प्रश्न पत्र के सेट को तीन बार बनाए ऐसा करने से आपका स्पीड बढ़ेगा 
  11. -प्रत्येक प्रश्न के उत्तर एक साथ बनाते जाए आप क्या जानते हैं यह मायने नहीं रखता बल्कि आप कितना सही जानते हैं परीक्षा में यह मायने रखता है 
  12. -50 शेटस का एक मंच बनाकर क्रम से प्रतिदिन उन्हें हल करें फिर सेट को पूरा करने के बाद एक से हल करना शुरू कर दें इस प्रक्रिया को 3 बार दोहराएं ऐसा करने से स्पीड व एक्यूरेसी में सुधार आएगा और आपकी रुचि बढ़ेगी
  13. – प्रश्न पत्र के सेट का अधिक अभ्यास करें सेट बनाने के बाद प्रतिदिन अपनी गलतियों की जांच कर उन्हें दूर करने की कोशिश करें 
  14. -अधिक किताबों को न पढ़कर सिलेक्टेड किताबों को पढ़ें  IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi
  15. -परीक्षा में प्रतिभागी को प्रत्येक खंड में उत्तीर्ण करने के साथ ही एग्रीमेंट्स को भी प्राप्त करना होगा
  16. – क्योंकि यह परीक्षा ऑनलाइन होती है इसलिए 1 माह  पहले से ऑनलाइन टेस्ट देने का प्रयास करें 
  17. मॉक टेस्ट दे सकते हैं  IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi
  18. -परीक्षा में भले ही कम प्रश्न बनाएं लेकिन जो भी हल करें उन्हें सही करें 
  19. -परीक्षा के दौरान कठिन प्रश्नों में उलझ कर समय बर्बाद ना करें बल्कि उन्हें छोड़कर आसान प्रश्नों को हल करें तथा बाद में समय बचने पर उन्हें हल करें  IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi
  20. -क्वांटिटीव एप्टीट्यूड के सभी अध्यायों का बेसिक कॉन्सेप्ट अच्छी तरह से क्लियर कर ले
  21. – सभी प्रश्नों को हल करते समय अनुपात के नियम का प्रयोग करें इससे बहुत ही कम समय में ज्यादा प्रश्न हल हो सकते हैं 

-इस में नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है इसके अंतर्गत एक गलती पर 0.25 अंक काटे जाते हैं। IBPS Clerk PO exam preparation tips in hindi


Related post :- 

 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!