क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की परीक्षा में होना है सफल तो अपनाएं यह रणनीति

आप भी बन सकते हैं ऑफिसर एवं असिस्टेंट
 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन
कुल पद: 10190

IBPS यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन से आरआरबी यानी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं IBPS द्वारा कॉमन रिटेन एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाएगा इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का चयन ऑफिसर— 1,2,3 तथा ऑफिस असिस्टेंट के10190 पदों के लिए किया जाएगा स्नातक पास उम्मीदवार इसके लिए 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
पदनाम: ऑफिस असिस्टेंट( Multipurpose),
कुल पद:5249 ibps-rrb-syllabus-2018-prelims-mains
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष साथ ही स्थानीय भाषा की जानकारी|
आयु सीमा: 1 जून 2018 के अनुसार न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 28 वर्ष ओबीसी को 3 वर्ष एवं SC ST को 5 वर्ष की छूट|

पदनाम: ऑफिसर स्केल– 1
कुल पद-– 3312  ibps-rrb-syllabus-2018-prelims-mains
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समकक्ष साथ ही स्थानीय भाषा की जानकारी |
वरीयता: बैंकिंग फाइनेंस मार्केटिंग एग्रीकल्चर फॉरेस्ट्री एनिमल हसबेंडरी वेटरनरी साइंस एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग पिसीकल्चर एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एंड को ऑपरेशन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लॉ इकोनॉमिक्स ऑफ एकाउंटेंसी में डिग्री अथवा डिप्लोमा|

आयु सीमा: 1 जून 2018 के अनुसार न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 30 वर्ष ओबीसी को 3 वर्ष एवं SC ST को 5 वर्ष की छूट|


पदनाम: ऑफिसर स्केल– 2
1. जनरल बैंकिंग ऑफिसर पद 1208
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक अथवा समकक्ष साथ ही बैंक क्या किसी वित्तीय संस्था में ऑफिसर के रुप में 2 वर्षो का अनुभव|
वरीयता: बैंकिंग फाइनेंस मार्केटिंग एग्रीकल्चर हार्टीकल्चर फॉरेस्ट्री एनिमल हसबेंडरी वेटरनरी साइंस एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग पीसी कल्चर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड कोऑपरेशन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लॉ इकोनॉमिक्स ऑफ एकाउंटेंसी में डिग्री और डिप्लोमा|
2. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ऑफिसर पद 81
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन साइंस में डिग्री साथ ही 1 वर्ष का अनुभव|
वांछनीय: . SSP, php, c±±, java, vc, ocp आदि
3. चार्टर्ड अकाउंटेंट पद 21
योग्यता: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से सर्टिफाइड एसोसिएट एवं अनुभव|
4. लॉ ऑफिसर पद 32 ibps-rrb-syllabus-2018-prelims-mains
योग्यता: . किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ लव में स्नातक के साथ वकील के तौर पर या किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्था में लॉ ऑफिसर के रूप में अनुभव|
5. ट्रेजरी मैनेजर पद 17
योग्यता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट से सर्टिफाइड एसोसिएट या फाइनेंस में एमबीए|
.
6. मार्केटिंग ऑफिसर पद 38
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मार्केटिंग में MBA डिग्री साथ ही 1 वर्ष का अनुभव|
7. एग्रीकल्चर ऑफिसर पाद 72
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से न्यूनतम 50% अंकों के साथ एग्रीकल्चरल या हार्टिकल्चर या डेरिया एनिमल हसबेंडरी या फॉरेस्ट्री या वेटरनरी साइंस या एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग या पीसी कल्चर में स्नातक डिग्री साथ ही 1 वर्ष का अनुभव
आयु सीमा: 1 जून 2018 के अनुसार न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 32 वर्ष ओबीसी को 3 वर्ष एवं SC ST को 5 वर्ष की छूट|
पदनाम: ऑफिसर स्केल –3 पद 160
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या समकक्ष साथ ही बैंक या किसी वित्तीय संस्थान में ऑफिसर के रुप में 5 वर्षो का अनुभव|
वरीयता: बैंकिंग फाइनेंस मार्केटिंग एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर फॉरेस्ट्री एनिमल हसबेंडरी वेटरनरी साइंस एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग पीसी कल्चर एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एंड कोऑपरेशन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट लॉ इकोनॉमिक्स ऑफ एकाउंटेंसी में डिग्री और डिप्लोमा
आयु सीमा: 1 जून 2018 के अनुसार न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष ओबीसी को 3 वर्ष एवं SC ST को 5 वर्ष की छूट|
 चयन प्रक्रिया ibps-rrb-syllabus-2018-prelims-mains
क. ऑफिस असिस्टेंट के लिए: मुख्य परीक्षा के आधार पर तैयार मेधा सूची के जरिए
ख. ऑफिसर स्केल 1 2 तथा 3 के लिए: लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर

परीक्षा प्रारूप

विषय प्रश्न अंक
रीजनिंग 40 40
न्यूमेरिकल एबिलिटी 40 40

( नोट: इसके लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है परीक्षा बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ठ किस्म की होगी साथ ही इसमें नकारात्मक अंक के भी प्रावधान होंगे)


मुख्य परीक्षा  ibps-rrb-syllabus-2018-prelims-mains

क. ऑफिस असिस्टेंट एवं ऑफिसर स्केल 1 के  लिए
विषय प्रश्न अंक
रीजनिंग 40 50
न्यूमेरिकल एबिलिटी 40 50
जनरल अवेयरनेस 40 40
अंग्रेजी अथवा हिंदी 40 40
कंप्यूटर नॉलेज 40 20
ख. ऑफिसर स्केल 3 एवं स्केल 3 के लिए
विषय प्रश्न अंक
रीजनिंग 40 50
QA AND DI 40 50
फाइनेंसि अवेयर 40 40
अंग्रेजी अथवा हिंदी  40 40
कंप्यूटर नॉलेज 40 20
ग. ऑफिसर स्केल 2 स्पेशलिस्ट कैडर के लिए
विषय प्रश्न अंक
रीजनिंग 40 50
QA AND DI 40 50
फाइनेंसि अवेयर 40 40
अंग्रेजी अथवा हिंदी  40 40
कंप्यूटर नॉलेज 40 20
प्रोफेशनल नॉलेज 40 40
( नोट: प्रश्न पत्र हल करने के लिए 120 मिनट का समय निर्धारित है परीक्षा बहुविकल्पीय वह वस्तुनिष्ठ किस्म की होगी साथ ही परीक्षा में नकारात्मक अंक के भी प्रावधान होंगे इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए0.25 अंक काट लिए जाएंगे) ibps-rrb-syllabus-2018-prelims-mains
( नोट: ऑफिस असिस्टेंट को छोड़कर शेष पदों के लिए मुख्य परीक्षा के सभी सेक्शन में अलग-अलग तथा टोटल में कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा|)

सिलेबस IBPS-rrb-syllabus-2018-prelims-mains

रीजनिंग: कोडिंग डिकोडिंग इंग्लिश अल्फाबेट एवं मिक्स सीरीज सीटिंग अरेंजमेंट बैंकिंग सिस्टम डायरेक्शन टेस्ट ब्लड रिलेशन पजल टेस्ट data फैंसी टेस्ट ऑफ इन क्वालिटी इनपुट आउटपुट डिसीजन मेकिंग सैलोलिजम ऑर्डर एंड रैंकिंग एप्लीकेशन एंड एग़जंप्शन स्टेटमेंट कंक्लूजन कोर्स ऑफ आर्गुमेंट कॉज एंड इफ़ेक्ट टूथ एंड फालसिटी पैसेज इंफरेंस सिचुएशनल एनालिसिस ऑफ फैक्ट|


क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड: काम एवं समय नल एवं हौज औसत अनुपात समानुपात मिश्रण प्रतिशत लाभ हानि साधारण ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज साझेदारी नाव एवं धारा रेल से संबंधित प्रश्न संख्या सीरीज उम्र क्षेत्रफल आयतन समय प्रायिकता पर म्यूटेशन कंबीनेशन चाल एवं दूरी लघुत्तम समापवर्तक महत्तम समापवर्तक आसन मान एवं सरलीकरण में बार ग्राफ लाइन चार्ट टेबलेट किस लेट रडार वेब पाई चार्ट बाल डायग्राम इन क्वालिटीज़ आदि|
कंप्यूटर नॉलेज: हिस्ट्री एंड जनरेशन ऑफ कंप्यूटर कंप्यूटर मेमोरी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरनेट डीबीएमएस कंप्यूटर एंड नेटवर्क सिक्योरिटी कंप्यूटर ऑर्गनाइजेशन नंबर सिस्टम एंड कन्वर्शन एम एस ऑफिस सूट एंड शॉर्टकट कीस पावर पॉइंट प्रोग्रामिंग कंप्यूटर टर्मिनोलॉजी कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर लैंग्वेज कंप्यूटर नेटवर्क एम एस एक्सेल इंटरनेट आदि|
अंग्रेजी: पैसेज क्लोज टेस्ट सेंटेंस अरेंजमेंट वोकेबलरी जबल पैराग्राफ फ़िलर पेराग्राफ बेस्ड क्वेश्चन पेराग्राफ फिलर पेराग्राफ कंक्लूजन सेंटेंस रीस्टेटमेंट कॉमन ऐरर ऑल सेंटेंस इंप्रूवमेंट सिनोनिम्स तथा एंटो नेम्स आदि|
हिंदी: गद्यांश अनेक शब्दों के लिए एक शब्द वाक्य को पूरा करना क्योंकि संबंधित वाक्य विलोम एवं समान शब्द आदि ibps-rrb-syllabus-2018-prelims-mains
जनरल और फाइनेंसियल अवेरनेस: नवीनतम घटित घटनाएं गवर्नमेंट स्कीम एंड पॉलिसी बैंकिंग शब्दावली स्टेटिक अवेयरनेस फाइनेंसियल अवेरनेस नेशनल इंटरनेशनल इकोनॉमी यूएनओ मार्केटिंग  आवाड्स स्पोर्ट्स फाइनेंस एग्रीकल्चर हिस्ट्री ऑफ बैंकिंग कंट्री एंड करेंसी आरबीआई फिस्कल पॉलिसी आदि|
.
परीक्षा केंद्र
क. प्रारंभिक परीक्षा केंद्र: पटना आरा औरंगाबाद भागलपुर बिहार शरीफ दरभंगा गया मुजफ्फरपुर समस्तीपुर पूर्णिया तथा सिवान|
ख. मुख्य परीक्षा केंद्र: पटना औरंगाबाद भागलपुर गया मुजफ्फरपुर समस्तीपुर तथा पूर्णिया|
 कैसे करें आवेदन
1. उम्मीदवार को www.ibps.in के होम पेज पर लॉगिन कर कैरियर ऑप्शन का चयन करना होगा|
2. लिंक खुलने पर क्लिक टू अप्लाई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|
3. रजिस्ट्रेशन करते समय 20 से 50 केवी तक का अपना स्टैंड फोटो एवं 10 से 20 केबी तक का इस्कान साइन अप लोड करना होगा|
4. आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य ओबीसी को ₹600 एवं SC ST को सौ रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा|
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 2 जुलाई है|
 एडमिट कार्ड डाउनलोड :-
क. प्रारंभिक परीक्षा ऑफिसर स्केल 1 के लिए जुलाई|
ख. प्रारंभिक परीक्षा ऑफिस असिस्टेंट के लिए अगस्त
 प्रारंभिक परीक्षा की तिथि :-
क. ऑफिसर स्केल 1 के लिए 11 12 तथा 18 अगस्त|
ख. ऑफिस असिस्टेंट के लिए 19 25 अगस्त तथा 1 सितंबर|
 प्रारंभिक परीक्षा परिणाम :-
क. ऑफिसर स्केल 1 के लिए सितंबर|
ख. ऑफिस असिस्टेंट के लिए सितंबर|
 मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड :-
क. ऑफिसर स्केल एक के लिए सितंबर
ख. ऑफिस असिस्टेंट के लिए सितंबर
 मुख्य परीक्षा की तिथि :-
क. ऑफिसर स्केल 1 2 तथा 3 के लिए 30 सितंबर
ख. ऑफिस असिस्टेंट के लिए 7 अक्टूबर
मुख्य परीक्षा का परिणाम ऑफिसर स्केल 1 2 तथा 3 के लिए अक्टूबर साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड नवंबर साक्षात्कार की तिथि नवंबर बैंक आवंटन ऑफिसर स्केल 1 2 3 तथा ऑफिस असिस्टेंट के लिए जनवरी 2019

 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!