Daily SSC & PSC GK Dose – 9

UPSC IAS GURU टीम आप सभी के लिए अब से प्रतिदिन 50 महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्नों को Daily General Knowledge Dose के रूप मे प्रकाशित करेगी । जो स्टूडेंट्स PSC , SSC , पुलिस आरक्षक , सब – इंस्पेक्टर , रेल्वे , संविदा शिक्षक पात्रता  व विभिन्न प्रतियोगिता पेपर के लिए महत्वपूर्ण है । इस लिए UPSC IAS GURU की वेबसाइट को bookmark कर ले तथा प्रतिदिन दस मिनट जरूर पढ़ें ।

 प्रतियोगी परीक्षाये एवं विज्ञान

daily gk & current affair update

Daily General Knowledge Dose – 9 MARCH 2018

401.लसीका कोशिकाऍं बनती है-दीर्घ अस्थी में
402.वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है- धूलकण
403.विटामीन:बी-1 के अभाव से हृदयाघात हो सकता है। (विटामिन बी-1 थायमीन चावल में भी होतो है)
404.NASA ने 2001 में मंगल ग्रह के लिए यान छोडा- मार्स ओडेसी
405.एथलीट फुट का कारण- फफू्द (Fungi)
406.नीला थोथा(CuSo4)- कीटनाशक व रंग बनाने में उपयोगी है।
407.बैरोमीटर पठन में यदि अचानक गिरावट दिखे तो यब तूफानी मौसम को द्योतक है।
408.टायलीन स्टार्च को व पेप्सिन प्रोटीन को पचाता है।
409.ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन-दुधारू पशुओॆ गाय, भैंस आदी को यह  इंजेक्शन लगाने से दूध थन में उतर जाता है। डेयरी उद्योग में अधिकांशतया इस इंजेक्शन का दुरूपयोग कर अधिक दूध निकाला जाता है।
410.जब पानी को 0℃ से 10℃ तक गर्म किया जाता है, तो इसका आयतन पहले घटगा फिर बढ़ेगा।
411.40℃ पर पानी का घनत्व अधिकतम व आयतन न्यूनतम होता है।
412.विश्व ओजोन दिवस 16 सितम्बर को मनाया जाता है।
413.मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी बनी होती है- कैल्शियम ऑक्जलेट की
414.टी. वी. का रिमोट सेट रेडियो तरंगों से नियंत्रण करता है।
415.मोटरकार में प्रयूक्त बैटरी- HCL  अम्ल
416.शरीर के आंतरिक अंगों की जॅांच- एण्डोस्कोपी तकनीक
417.कोबाल्ट:60- कैंसर के इलाज मे उपयोगी
418.पृथ्वी के धरातल से ऊपर वायुमण्डल का क्रम निम्नानुसार है-
(1)क्षोभमण्डलध्रुवों पर 8 किमी. तक तथा विषुवत रेखा पर 16 किमी. तक ऊँचा
(2)समताप मण्डल18 से 32 किमी. तक हाइट
(3) ओजोन मण्डल 33 से 60 किमी. तक
(4) आयन मण्डल60 से 640 किमी.
(5) बहिमण्डल 640 किमी. से ऊपर
419.वेल्डिंग में उपयोग होता है- एसिटिलीन
420.पोटेशियन सल्फेट- बेकरी में प्रयूक्त
421.पोटेशियन नाइट्रेट- बारूद में प्रयूक्त
422.शिशु का पितृत्व जानते है- डि. एन. ए. DNA फिंगर प्रिण्ट विधि से
423.सामान्य महिला को प्रतिदिन प्रोटीन- 46 ग्राम
424.गर्भवती महिला को प्रतिदिन प्रोटीन- 59 ग्राम
425.भूपर्पटी में द्रव्यमान सर्वाधिक प्रतिशत के रूप में पाया जाता है-
ऑक्सीजन(46.8%), सिलीकॉन-27.7%
426.मस्टर्ड गैस(विषैला द्रव)- प्रथम विश्व युध्द(1914-18) में प्रयुक्त हुआ।
427.अर्जुन टैंक का निर्माण- अवाडी़ (तमिलनाडु)
428.आलू है- रूपांतरित स्तम्भ
429.1978 में लेस्ली ब्राउन ने प्रथम परखनली शिशु को जन्म दिया।
430.यूरेनियम खनिज को कनाडा़ में कहते है- यूल के
431.मानव शरीर में पुच्छ कौन-सी संरचना में संलग्न होता है- वृहदांत्र
432.डेलबर्जिया जाति सम्बन्धित है- शीशम से
433.जर्मन सिल्वर में होता है- (जर्मन सिल्वर में कॉपर, निकेल व जिंक होता है)
434.यशद पुष्प(फिलॉस्फर वुल)है- जिंक ऑक्साइड
435.वर्ल्ड वाइड वेब(WWW) का आविष्कारक है- टिम बर्नर्स ली
436. RDX विस्फोटक का नाम है- साइक्लोनाइट
437.पराबैंगनी किरणों का विच्छेदक कांच है- क्रुक्स कांच (क्रुक्स में सीरीयम  ऑक्साइड उपस्थित रहता है)
438.Global Automotive Research Center है- चेन्नई में
439.हीरा युक्त किम्बरलाइटके वृहत भण्डार पाये गये- पयालीखण्ड(रायपुर) व टोकपाल (बस्तर) में
440.सूर्य पृथ्वी के बीच की दूरी है – 15 करोड़ किलोमीटर
441.घटपर्णी, पिचर प्लाण्ट का कौन सा भाग घट बनाता है- पत्ती (पत्ती रूपांतरीत होकर लेमिना, टेंड्रिल तथा घट बनाती है।)
442.माध्यम का ताप बढ़ने पर उसमें ध्वनी की चाल भी बढ़ जाती है। वायु में प्रति 10℃ ताप बढा़नें  पर ध्वनि की चाल 0.61 मीटर प्रति सेकेण्ड बढ़ जाती है।
443.पगवाश सम्मेलन-विज्ञान तथा विश्व मामलों पर प्रथम सम्मेलन वर्ष 1957 में नोवा स्कोटिया (कनाडा) मे हुआ।
444.मानव शरीर के क्षुदांत्र का सही ह्यासवान क्रम निम्न है- शेषान्त्र (ilium) > मध्यांन्त्र >गृहणी (Duodenum)
445.टोमोग्राफी हेतु प्रयुक्त- एक्सरे
446.Parathyroid हार्मोन- कैल्शियम व फॉस्फेट को विनियमित करता है।
  • 447.अधिकांश कीटो में श्वसन वातक तंत्र (Tracheal System) से होता है।
  • 448.शुक्राणु डिम्ब को निषेचित करता है- डिम्बवाहिनी नली(Fallopian)में                                  449.मस्तिष्क का भाग डो उलटी का नियमन केन्द्र है- मेंडुला आब्लांगेटा                                            450.यूरिया की उत्पत्ति यकृत का कार्य है।
    important science question for competition in hindi , science gk in hindi objective , general science in hindi online test , general science questions for ssc exams in hindi , general science questions and answers in hindi  , science gk in hindi download , general science questions and answers  , 100 science general knowledge question answer, General Science Gk Questions In Hindi ,1000 Most Important GK Questions & Answers In Hindi

     

error: Content is protected !!
Don`t copy text!