भारतीय राज्य व्यवस्था एवं संविधान one liner

भारतीय राज्य व्यवस्था एवं संविधान – Indian polity questions for competitive exams

Indian polity questions for competitive exams
Indian polity questions for competitive exams




-भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राजाओं की उपाधियां विशेषाधिकारों तथा प्रीवी पर्स को समाप्त किया गया
-26 संशोधन द्वारा
 
-भारतीय संविधान के अनुसार लोकसभा का चुनाव लड़ने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है
-ऐसी किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं है
 
– भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद एवं अनुसूचियां है
442अनुच्छेद,12 अनुसूचिया
 
-लोकसभा स्पीकर अपना पद छोड़ता है
-नई लोकसभा की प्रथम  बैठक से ठीक पहले
 
– भारत के संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल की घोषणा कब की जाती है
– मंत्रिपरिषद के लिखती परामर्श पर
 
– निर्वाचन आयोग मे वर्तमान मे कितने आयुक्त है
-3 
 
– जब संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाना हो तब आरोप किसके द्वारा लगाया जाएगा
-संसद के किसी भी सदन द्वारा
 
– राज्य लोक सेवा आयोग का सदस्य कदाचार के आरोप में तभी हटाया जा सकता है जब जांच की गई हो
-भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा
 
– भारतीय लोक सेवा को संविधान का कौन सा अनुचित सुरक्षा प्रदान करता है
-अनुच्छेद-311
 
– भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से संबंधित है
-19 
indian polity questions for competitive exams
– संविधान के किस संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है
-44
 
– ग्राम पंचायत की सदस्यता के लिए चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए
-21 वर्ष
 
– चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार कब रोक दिए जाते हैं
-वास्तविक मतदान के 48 घंटे पहले
 
– संविधान की चौथी अनुसूची में किसका वर्णन है
-राज्यों तथा संघीय क्षेत्रों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व
 
-सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को शपथ कौन दिलवाता है
-मुख्य न्यायधीश
 
– मुस्लिम लीग को पृथक निर्वाचन का अधिकार कब मिला
-1909 मे
 
– भारतीय संविधान में प्रदत्त मूलभूत अधिकारों को निलंबित करने वाली संस्था कौन सी ह
-राष्ट्रपति
 
– संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल में में हटाया गया
-मोरारजी देसाई सरकार के
 
– भारतीय संसद के किसी विषय पर कानून बनाने के लिए कब सक्षम है
-जब अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू हो
 
– राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत से संविधान का कौन सा भाग है
-भाग चार indian polity questions for competitive exams
 
– उच्चतम न्यायालय कितने प्रकार की रिट जारी कर सकता है
-5 प्रकार की
 
– भारत के संविधान के लिए अनुच्छेद में अस्पृश्यता समाप्त करने का कौन सा प्रावधान है
-अनुच्छेद17 में
 
– दल बदल विरोधी कानून से संविधान का कौन सा संशोधन संबंधित है
-52 indian polity questions for competitive exams
 
– राज्यसभा के सदस्यों का किस प्रकार चुनाव होता है
-प्रत्येक राज्य के लिए प्रतिनिधियों का निर्वाचन और उस राज्य के विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
 
–  किसी राज्य के आरक्षण विधेयक को नौवीं अनुसूची में शामिल किया गया है
-तमिल नाडु
 
– राज्य सभा के सदस्य चुनने के लिए विधानसभा में किस प्रकार का मतदान होता है
-खुला मतदान
 
– किस सदन का अध्यक्ष सभापति उसका सदस्य नहीं होता
-राज्यसभा
 
– यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को नौवीं अनुसूची में रख दिया जाए तो इसका परिणाम क्या होता है
 
-वह न्यायालय में वाद योग्य नहीं रहता है
 
– संविधान की प्रस्तावना में भारत के लिए किन शब्दों का प्रयोग किया गया है



-हिंदी में भारत तथा अंग्रेजी में इंडिया
 
– भारत का संविधान कितने भागों में विभाजित है
– 22 indian polity questions for competitive exams
 
– उद्देश्य प्रस्ताव में वर्णित विचारों को संविधान सभा ने संविधान के किस भाग में स्थान दिया है
-प्रस्तावना में
 
– संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों से कौन सी समिति की सिफारिश संबंधित रही है
-स्वर्ण सिंह
 
– नीति निर्देशक तत्वों का समुचित क्रियान्वयन किस पर निर्भर करता है
-सरकार की इच्छा शक्ति एवं पर्याप्त साधनों की उपलब्धता
 
– संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों में से कुछ  से सशस्त्र बलों के सदस्यों को वंचित करने के संबंध में कौन निर्णय लेने के लिए अधिकृत है
-संसद indian polity questions for competitive exams
 
– अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार है
-संसद को
 
– भारत के संविधान में निर्धारित की के अनुसार लोकसभा में सदस्यों की संख्या कितनी हो सकती है
-552
 
– भारत सरकार का संवैधानिक अध्यक्ष कौन है
राष्ट्रपति
 
– भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है
-संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
 
– लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है
-लोकसभा सदस्य।
 
– संविधान का कोन सा अनुच्छेद समानता का अधिकार प्रदान करता है
-अनुच्छेद 14
 
– संविधान के 44 वे संशोधन से किस मौलिक अधिकार को वापस लिया गया
-सम्पति का अधिकार
 
– किसी राज्य में विधानपरिषद की समाप्ति अथवा उनकी स्थापना किस प्रकार की जाती है
-उस राज्य की विधानसभा द्वारा ऐसा करने के लिए प्रस्ताव पारित करने के उपरांत संसद द्वारा
 
– नए राज्य बनाने संबंधी बिल को पेश करने से पूर्व किसकी अनुशंसा आवश्यक होती ह
-राष्ट्रपति की
 
– संविधान की प्रस्तावना में कितनी बार संशोधन हो चुका है
-एक बार indian polity questions for competitive exams
 
– किस संविधान संशोधन द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन करके मतदान की आयू को एक 21 वर्ष के स्थान पर अठारह वर्ष किया गया
-61 वे संविधान संशोधन द्वारा 1989
 
– संगठन के निर्माण की स्वतंत्रता के आधारभूत किन्हें संघ बनाने का अधिकार नहीं है
-वेश्यायो तथा सुरक्षा बलों को
 
– दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति कौन होता है
-उपराष्ट्रपति
 
– बीआर अंबेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन कहाँ से हुआ था
-बम्बई से
 
 – भारत सरकार में सर्वोच्च शासकीय की अधिकारी कौन है
-भारत का मंत्रिमंडलीय सचिव
 
– भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों का विचार कहां से लिया गया है
-पूर्व सोवियत संघ से
 
– अन्य रजवाडों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों ऩे भारत में शामिल होने से मना किया
-जुनागढ़ हैदराबाद तथा जम्मू कश्मीर में
 
– संविधान की प्रस्तावना में एकता व अखंडता समाजवादी धर्म निरपेक्षता शब्द किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़े गए
-42 वें संशोधन 
 
– भारत के संविधान में प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं है किन्तु यह आजादी किस अनुच्छेद में निहित है



-19 वे indian polity questions for competitive exams
 
– संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब और किस संविधान संशोधन से समाप्त किया गया
-44 वे संशोधन
 
– इस एक मौलिक अधिकार को डॉक्टर बीआर अंबेडकर ने संविधान की आत्मा कहा है
-संविधानिक उपचारों के अधिकार को
 
– किस वाद में सोच न्यायालय ने संसद के मौलिक अधिकारों में संशोधन करने की शक्ति को मान्य किया
-केशवानंद भारती वाद मे
 
– संविधान के किस संशोधन से संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है
-44 वे संशोधन
 
– भारत में नई संसदीय समिति प्रणाली कब लागू की गई
-1991
 
–  किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में पहली अनुसूची जोड़ी गई
-1  Indian polity questions for competitive exams
 
– 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1952  कौन सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया
-10वी
 
– 73 वे संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी  गई
-11 वी
 
 – 74 वे संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई
-12वी
 
–  संविधान की दूसरी अनुसूची का संबंध किससे है
-पदाधिकारियों के वेतन से
 
– भारत संघ में शामिल राज्यों और संघ शासित प्रदेशों का उल्लेख भारतीय संविधान की किस अनुसूची में है
-प्रथम अनुसूची मे
 
– राष्ट्रपति राज्यों के राज्यपालों सर्वोच्च तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों तथा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक आदि के वेतन के संबंध में प्रावधान किस अनुसूची में किया गया है
-द्वितीय अनुसूची में
 
– भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची इससे संबंधित है
-शपथ तरह प्रतिज्ञान से
 
– संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों के आबंटन की सूची है
-चौथी अनुसूची में
 
– भारतीय संविधान में 22 भाषाओं को राजभाषा के रूप में दर्जा प्रदान किया गया है इन राज भाषाओं का उल्लेख किस सूची में है
-8 वी
 
– किसी अधिनियम कोसंविधान की की सूची में सम्मिलित करने पर उसकी वैधता को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है
-9 वी  Indian polity questions for competitive exams
 
– कानूनी विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है
-एडवोकेट जनरल
 
– प्रत्येक राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है
-राज्यपाल
 
– किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है
-एडवोकेट जनरल
 
– किस विधि अधिकारी को राज्य विधानमंडल के सदनों की कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार है किंतु मत देने का अधिकार नहीं है
-महाधिवक्ता को
 
– मुख्य सतर्कता आयुक्त को नियुक्त करता है
-राष्ट्रपति
 
– भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति संविधान के किसान अनुच्छेद
 के अंतर्गत आती है
-148 indian polity questions for competitive exams
 
– भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है
-नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
 
– केंद्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किस्में निहित है
-नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में
 
– इस राज्य के आरक्षण विधेयक को नौवीं अनुसूची में जोड़ा गया है
-तमिल नाडु
 
– दलबदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण संविधान की किस सूची में शामिल किया गया है
10वी
 
– भारतीय संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची का संबंध है
-पंचायती राज व्यवस्था से
 
– संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई
-24 जनवरी 1950
 
–  संपूर्ण संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा
-दो वर्ष ग्यारह महीने अठारह दिन
 
– राष्ट्रपति का रिक्त स्थान कितने माह में भर दिया जाना चाहिए
-6 माह 
 
– केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है
-राष्ट्रपति
 
– भारत के राष्ट्रपति की मर्जी तक कौन अपने पद पर कार्य कर सकता है



-राज्यपाल
 
– स्वतंत्र भारत के प्रथम रक्षा मंत्री कौन थे
-सरदार बलदेव सिंह
 
– विथ बिल के लिए किस की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है
-राष्ट्रपति की
 
– संसद का अधिवेशन बुलाने का काम कौन करता है
-राष्ट्रपति
 
– किसी भी अभियुक्त को फांसी की सजा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है
-राष्ट्रपति को
 
– भारत के राष्ट्रपति को कौन सहायता एवं मंत्रणा देता है
-संघीय मंत्री परिषद 
 
– विदेशो को भेजे जाने वाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधि मंडलो के लिए व्यक्तियों का नामांकन कौन करता है
-राष्ट्रपति
 
–  संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किए
-284
 
– विदेशी देशों के सभी राजदूतों एवं कमिश्नरों के प्रत्यय पत् किसके द्वारा प्राप्त किये जाते है
-राष्ट्रपति
 
– भारत का राष्ट्रपति किस विधेयक को पुनर्विचार के लिए नहीं टाल सकता 
-धन विधेयक
 
– किस दिन से संविधान के निर्माण में संविधान सभा का अंतरकालीन संसद के रूप में अविर्भाव हुआ
26  जनवरी1950
 
– संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां थी
395 अनुच्छेद , 8 अनुसूचिया
 
– भारत के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सबसे पहले किसने पेश किया
-स्वराज पार्टी ने
 
– भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा गया है
-प्रस्तावना को
 
– संघ के मंत्री परिषद के मंत्री उत्तरदायी होते हैं
-लोकसभा के प्रति Indian polity questions for competitive exams


error: Content is protected !!
Don`t copy text!