हिंदी माध्यम के छात्र और IAS EXAM – निशांत जैन IAS

हिंदी माध्यम के छात्र और IAS EXAM

सिविल सेवा परीक्षा में हिंदी माध्यम से सफलता की संभावनाएं को लेकर काफी आशंकाएं रहती है की हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओं के साथ सिविल सेवा में सफलता बेहद कठिन और लगभग असंभव ही है। दरअसल इस धारणा को इसकी समग्रता के समझने की जरूरत है इतना तो तय है कि सिविल सेवा में हिंदी माध्यम से सफलता हासिल करना कुछ कठिन है इसके लिए स्तरीय मानक सामग्री और मार्गदर्शन की कमी जैसे कुछ कारक जिम्मेदार हैं साथ ही हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों में पसरी एक किस्म के आत्मविश्वास की कमी भी एक बड़ी वजह है। हिंदी माध्यम के बच्चों में असीमित संभावनाएं एवं भरपूर प्रतिबद्धता ऊर्जा है लेकिन उलझन और आत्मविश्वास के कारण ऐसे अभ्यर्थी अपनी ऊर्जा का समुचित दोहन नहीं कर पाते हैं । हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं तैयारी कुछ कठिन तो है लेकिन इस कठिनाई को आसान किया जा सकता है । is Hindi medium good for ias exam 

हिंदी माध्यम के छात्रों में व्याप्त अविश्वास के कुछ अन्य कारण भी है कमजोर सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि, उच्च कोटि के शैक्षणिक संस्थानों से दूरी, हिंदी में करियर और तर्क अवसरों की कमी से जुड़े मिथक और अंग्रेजी को हौवा मान कर उस से बचने की मानसिकता आती है ।अगर हिंदी माध्यम के छात्र अंग्रेजी से किसी भी किस्म की हीन भावना और अलगाव को त्यागते हुए पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े तो सफलता पाना अधिक आसान होगा । हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों के समक्ष और चुनौतियों भी है जैसे उच्च कोटि की अध्ययन सामग्री और मार्गदर्शन की कमी , लेकिन कमी को अभाव के रुप में देखना सही नहीं होगा । प्रायः सामाजिक और परीक्षा उपयोगी किताबों के अच्छे हिंदी अनुवाद अब बाजार में उपलब्ध है। is Hindi medium good for ias exam 



हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के छात्र CSAT को लेकर आशंकित रहते हैं CSAT को लेकर बहुत चिंतित परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है अब प्रारंभिक परीक्षा में CSAT को महज उतीर्ण करना होता है ।और उसके अंक अंतिम योग्यता सूची में नहीं जोड़े जाते हिंदी या अन्य भारतीय भाषाओं के छात्रों के सामने एक बड़ी चुनौती वैकल्पिक विषय चुनने की भी होती हैं । मैंने हिंदी माध्यम से अपने साथियों के दौरान अक्सर बात करते हुए पाया है कि वे इतिहास, हिंदी, साहित्य, दर्शन शास्त्र ,राजनीति, विज्ञान भूगोल जैसे विषयों के अलावा अन्य में खुद को सहज महसूस नहीं करते इसकी एक बड़ी वजह हिंदी में अन्य विषयों की स्तरीय सामग्री की कमी है ऐसा भी नहीं है कि बाकी वैकल्पिक विषयों के साथ हिंदी माध्यम के छात्र सफल नहीं होते लेकिन उनकी संख्या कम ही दिखती है । इसकी एक बड़ी वजह इस दिशा में हिंदी में वैकल्पिक विषयो के साथ हिंदी माध्यम के छात्रों में हिंदी में मौलिक लेखन और अनुपात को बढ़ावा देकर इस कमी की पूर्ति की जा सकती है ।अभ्यर्थियों को वही विषय चुनना चाहिए जिसमें ना केवल उनका रुझान हो बल्कि संबंधित विषय में पारंगत भी हो अपनी शैक्षणिक पृष्ठभूमि का विषय चुनना एक बेहतर विकल्प हो सकता है ।संबंधित विषय के अध्ययन सामग्री और मार्गदर्शन की उपलब्धता के साथ साथ सिविल सेवा परीक्षा में उस विषय में मिलने वाले अंको की संभावना को भी ध्यान में रखना चाहिए। is Hindi medium good for ias exam

कोचिंग की प्रसंगिकता को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं परंतु मेरे विचार में कोचिंग अनिवार्य कतई नहीं है । लेकिन कुछ हद तक उपयोगिता अवश्य है कोचिंग का मार्गदर्शन अभ्यार्थियों को एक दिशा तो देता ही है आजकल हिंदी माध्यम में ठीक-ठाक सामग्री और मार्गदर्शन उपलब्ध है । लेकिन यह भी रेखांकित करना चाहूंगा कि कोचिंग संस्थानों पर पूर्ण निर्भरता ठीक नहीं है इस संदर्भ में स्वाध्याय का कोई विकल्प नहीं है। हिंदी भारत की राजभाषा है अतः हिंदी का प्रयोग बराबर बढ़ रहा है हिंदी और अन्य भारतीय भाषाएं इस देश की सामाजिक संस्कृति की पहचान है । जिन्हें सम्मान मिलना चाहिए । हिंदी समेत अन्य सभी भारतीय भाषाओं से जनता के जुड़ाव को नजरअंदाज नहीं कर सकते दृढ़इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास से ही देश में इन भाषाओं का सम्मान दिलाना जरूरी है । यह लगातार कहा जा रहा है कि अंग्रेजी और कान्वेंट शिक्षा के प्रति ललक आज बढ़ रही है इस ललक का कारण अंग्रेजी भाषा में दक्षता के सहारे मिलने वाले अवसरों की संभावना है हर भारतीय मन से तो यही चाहता है कि उसे उसकी अपनी भाषा में शिक्षा मिले । अब हिंदी और भारतीय भाषाओं में पर्याप्त रोजगार और अवसर मिलने लगेंगे तो उनके प्रति ललक बढ़ जाएगी यहां ध्यान रखना होगा अंग्रेजी तरक्की का माध्यम जरूर है पर एकमात्र माध्यम नहीं है । हिंदी समेत बाकी भारतीय भाषाओं के सहारे भी करियर बनाया  जा सकता है बस जरूरत है पूर्वाग्रहों और नकारात्मकता से बचते हुए आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की। is Hindi medium good for ias exam 

मेरा हिंदी के छात्रों से आग्रह है कि तैयारी के दौरान आने वाले तनाव और दबाव से बचने के लिए विकल्प भी तैयार रखें यह भी महत्वपूर्ण है की सहजभाव और प्रसन्न मन के साथ पढ़े । संघ लोक सेवा आयोग विद्यार्थियों में एक स्थिर की परिपक्वता और संतुलित दृष्टिकोण की अपेक्षा रखता है । जो दूसरों के विचारों का भी सम्मान करना सीखें और अवधारणा को उसके सभी पहलुओ के साथ सुंदरता से समझने की कोशिश करें । मैं अपनी एक कविता सकारात्मक सोच की कुछ पंक्तियां उद्धत करूंगा। सकारात्मक सोच उत्साह और उल्लास है जीतेंगे हर बाजी मन में यह विश्वास लिए अटकले,उलझने,अवसादों का कर अवसान  हो बाधाएं कितने पक्ष में, चेहरों पर बस हो मुस्कान। जगे ज्ञान और प्रेमधरा पर गूंजे ,कुछ ऐसा संदेश नई चेतना से जागृत हो सुप्त पडा यह मेरा देश। is Hindi medium good for ias exam

निशांत जैन IAS

हिंदी माध्यम के टॉपर


Related post :- 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!