मिशन यूपीएससी: चरणबद्ध रणनीति

-पाठ्यक्रम का विभिन्न स्तरों में विभाजन

अपने विषय के टॉपिक्स को पिछले साल के प्रश्नों के सर्वेक्षण के बाद तीन स्तरों में बांटे अति महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण और कम महत्वपूर्ण और इसी के अनुसार तैयारी करें ।

-पाठ्यक्रम के कठिन हिस्सों में रुचि

पाठ्यक्रम के जो क्षेत्र आपको निराश और कठिन लग रहे हैं उनमें आप अपनी सफलता की संभावनाओं को ज्यादा से ज्यादा तलाश करें फल स्वरुप उनमें आपकी रुचि स्वयं बन जाएगी किसी की नकल करने की बजाय आप अपने सुविधानुसार पढ़ाई करने के तरीके पर अमल करें इससे कम समय में ज्यादा लाभ होगा यह आप पर निर्भर करता है कि आप की पठन सामग्री कितनी रुचि पूर्ण है खोजबीन करने के ध्येय से की गई पढ़ाई उपयोगी होती है पढ़े गए तथ्यों का विश्लेषण करते रहना चाहिए पढ़ाई के दौरान उपयोगी सूचना के भूल जाने की आशंका हो तो दिमाग पर जोर डालने की बजाय उसे अपने पास लिखें । mission upsc section wise strategy for ias exam

-अध्ययन की गुणवत्ता महत्वपूर्ण है ना कि मात्र

अध्ययन की गुणवत्ता अध्ययन का मूलभूत मापदंड होना चाहिए ना कि मात्र ज्ञान की प्रासंगिकता और गहराई महत्वपूर्ण है ना कि पुस्तकों अथवा पृष्ठों की संख्या याद रखें 10 किताबों को एक बार पढ़ने से अच्छा है कि एक अच्छी किताब 10 बार पढ़ ली जाए सफलता पठन सामग्री की मात्रा पर नहीं बल्कि उसकी सार्थकता पर निर्भर करती है । mission upsc section wise strategy for ias exam

-सोशल नेटवर्किंग साइट्स का यथोचित उपयोग

अभ्यार्थी ध्यान रखें कि आपका समय बहुत कीमती है इसलिए उसे इधर-उधर या सोशल नेटवर्किंग साइट पर व्यर्थ नहीं गवाएं बल्कि उनका उचित उपयोग अपनी पढ़ाई में सहायता के लिए करें।  

–  नोट्स बनाएं

अधिकांश छात्र परीक्षा की तैयारी करते समय स्वयं के नोट्स बनाते हैं नोट्स के विषय में छात्रों को यह जानना आवश्यक है कि ऐसे नोट्स विषय के अनुरूप संक्षिप्त परीक्षा उपयोगी और सारगर्भित होने चाहिए क्योंकि यह नोटस परीक्षा के समय रिवीजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पढ़ते समय महत्वपूर्ण तथ्यों को रेखांकित करें और यथासंभव शब्दों के संक्षिप्त रूप ही अपनाएं ताकि बाद में उन्हें दोहराया जा सके नोट्स को अपडेट करते रहें। mission upsc section wise strategy for ias exam

सिविल सेवा परीक्षा की शैली

अभ्यर्थी की दृष्टि से प्रारंभिक परीक्षा का वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्प होना एक सकारात्मक पहलू है क्योंकि इस प्रकार के प्रश्नों के सारे उत्तर लगभग दिए गए विकल्पों में से ही खोजने होते हैं अगर आपने कभी किसी टॉपिक को पढ़ा है जो वर्तमान में याद नहीं और विकल्पों में कहीं छुपा हे तो विकल्प देखते ही आपको याद आ जाता है और आप सही उत्तर चुन लेते हैं दरअसल हम जो भी पढ़ते हैं वह हमारे दिमाग में संचित हो जाता है परंतु वह अपने आप याद नहीं आता उसके अनुरूप या उससे जुड़ी कोई घटना जब आप देखते हैं तो तुरंत वह बात याद आ जाती है जिसे कि आप प्रयास करने के बाद भी याद नहीं कर पा रहे थे । mission upsc section wise strategy for ias exam

-मूल ग्रंथ गाइड्स तथा नोट्स और उनकी प्रमाणिकता

उल्लेखनीय है कि सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऐसी कोई पाठ्यपुस्तक निर्धारित नहीं है जैसे कि आप अब तक पढ़ते आए हैं हां संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा के प्रायः सभी विषय के लिए कुछ खास टॉपिक्स निर्धारित रहते हैं जिन पर समसामयिक परिप्रेक्ष्य में प्रश्न पूछे जाते हैं इन्हीं विषय गत टॉपिक्स पर कुछ प्रकाशकों ने नोट्स और गाइड्स प्रकाशित की है यह प्रायः पाठ्यक्रम के अनुकूल तो होती है पर तथ्यों की दृष्टि से इनकी प्रमाणिकता संदिग्ध रहती है जहां तक सिविल सेवा परीक्षा संबंधी अध्ययन का प्रश्न है यही कहा जा सकता है कि निर्धारित पाठ्यक्रम से संबंधित विभिन्न टॉपिक्स पर प्रतिष्ठित लेखकों द्वारा लिखित मूल ग्रंथ ही पढ़ें।

इन ग्रंथों में अपेक्षाकृत अधिक समय भले ही लगे पर आपको अपनी सोच और विषय के प्रति स्पष्ट धारणा बनाने में इनसे पर्याप्त सहायता मिलेगी इन के अध्ययन से आप में विषय का विश्लेषण की क्षमता का भी विकास होगा ।

-दोहराना अति आवश्यक

सप्ताह में एक बार अवश्य एक पूरा दिन पढ़ी हुई सामग्री को दोबारा पढ़ने समझने के लिए रिजर्व रखे बिना पुनर निरीक्षण निरंतर अध्ययन करने से हो सकता है कि आप आगे याद करते रहें और पिछले अध्याय को भूल जाएं इसलिए विभिन्न समय अंतराल पर अध्ययन का विश्लेषण आवश्यक है । mission upsc section wise strategy for ias exam

-विचारों की स्पष्टता तथा चर्चा और विचार विमर्श

याद रहे किसी भी विषय पर चर्चा उस विषय के प्रति अत्यधिक समझ का विकास करती है अपने मित्र आदि के समक्ष अपने विचार रखकर भी आप इनमें स्पष्टता ला सकते हैं स्वयं को अद्यतन रखें ताजा समाचार पत्र और पत्रिकाएं पढ़ते रहे ।

-अभ्यास परीक्षा मॉक टेस्ट

Mock test द्वारा तैयारी की परख यदि परीक्षा से पूर्व आप अपनी तैयारी कर रहे तो यह लाभकारी साबित होगा इसका बेहतर तरीका मॉक टेस्ट देना तथा वैसे ही प्रश्नों का अभ्यास करना है जैसे प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं मॉक टेस्ट आपको वास्तविक परीक्षा जैसा वातावरण और अनुभव प्रदान करता है अपने विषय की ज्ञान की परख और समय प्रबंधन के लिए लाभकारी है । mission upsc section wise strategy for ias exam

-स्वयं निरीक्षण आवश्यक

जितना आवश्यक अपनी पढ़ी हुई सामग्री को दोहराना है उतना ही आवश्यक थोड़े थोड़े समय बाद अपनी तैयारी की विवेचना करना भी है आपने कितनी तैयारी कर ली है तैयार किए गए भाग में किस-किस जगह पर अभी भी खुद को कमजोर पाते हैं और बचे हुए समय में किस गति से पढ़ाई की आवश्यकता है इन सारी बातों का आप स्वयं निरीक्षण करते रहें इससे आपको परीक्षा में सम्मिलित होने के पहले ही अपनी कमजोरियों और कठिनाइयों का पता लग जाएगा जिससे आप उन्हें तत्काल दूर कर सकेंगे ।

-ग्रुप डिस्कशन

वाद-विवाद या ग्रुप डिस्कशन से एक दूसरे में प्रतियोगी भावना उत्पन्न होती है किसी टॉपिक पर आपने जितनी जानकारी इकट्ठी की होगी हो सकता है उससे ज्यादा आपके साथी ने पढ़ा हो दोस्तों से किसी टॉपिक पर विचार विमर्श करने से उसे अच्छी तरह प्रस्तुत करने में आप सक्षम होते हैं वाद-विवाद से परीक्षार्थी का दृष्टिकोण स्पष्ट होता है यह आपके द्वारा किए जा रहे अध्ययन को उचित और प्रतियोगी बनाता है इसलिए अपने दोस्तों के साथ जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं एसे टॉपिक्स पर वाद विवाद में हिस्सा लेना चाहिए जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के केंद्र में हो विशेषकर उन अंतरराष्ट्रीय मसलों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जो भारत से जुड़े हो । mission upsc section wise strategy for ias exam


Related Post :-

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु सफलता की रणनीति

UPPSC CSAT क्वालीफाई करने के लिए रणनीति

MPPSC प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम

UPSC toppers अनिरुद्ध कुमार,गुजरात गंगा सिंह,निशांत जैन tips

प्रथम प्रयास में IAS कैसे बने ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!