UGC NET मनोवैज्ञानिक विषय तैयारी कैसे करें ?

-यूजीसी नेट मनोवैज्ञानिक विषय तैयारी कैसे करें ?

– गहन अध्ययन से मिलेगी सफलता

मनोविज्ञान मानव और उसके परिवेश से जुड़ा विषय है मनोवैज्ञानिक अपेक्षाओं से हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में अवश्य ही प्रभावित होता रहता है सामाजिक वातावरण जीवनशैली आवेश आवेग मनोवैज्ञानिक उपचार आदि ने इसकी मांग को भी बढ़ा दिया है इसलिए इसमें आज अध्ययन और अध्यापन की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं यदि आप उच्च शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आपको यूजीसी नेट क्वालीफाई करना होगा यूजीसी नेट में सफल होने के लिए एक कारगर रणनीति के तहत तैयारी करने की आवश्यकता होती है सर्वप्रथम पूरे पाठ्यक्रम का मानक पुस्तकों से गहन अध्ययन करें फिर प्रतिदिन मॉडल सेट से निर्धारित समय अवधि में प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें सेट हल करने के बाद अपनी गलतियों की समीक्षा करें अपनी कमियों को दूर करने का निरंतर प्रयास करें। UGC NET JRF Manovigyan Paper full details in hindi

 -यूजीसी नेट क्वालीफाई करने के उपरांत जूनियर रिसर्च फैलोशिप असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए पात्र हो जाते हैं यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के लिए 9 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 2 से 6 दिसंबर तक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी।

– योग्यता

न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री आरक्षित वर्ग के लिए अंकों में 5% की छूट का प्रावधान है अंतिम वर्ष के छात्र जिन्होंने अंतिम परीक्षा दे दी हो और परिणाम आने के इंतजार में है वह भी इसके लिए योग्य होंगे पीएचडी डिग्री धारक जिनके मास्टर की परीक्षा 19 सितंबर 1991 परिणाम की घोषणा की तारीख के बावजूद को पूरी हो चुकी है अंको में 5% की छूट के पात्र होंगे । UGC NET JRF Manovigyan Paper full details in hindi

-आयु सीमा

जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवार की आयु 1 दिसंबर 2019 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक ना हो आरक्षित वर्ग को 5 वर्षों की छूट असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

-परीक्षा प्रारूप

यूजीसी नेट की लिखित परीक्षा में कुल 2 पेपर से प्रश्न पूछे जाएंगे प्रथम प्रश्न पत्र में 100 अंकों के 50 प्रश्न होंगे इसके लिए 1 घंटे की समय सीमा निर्धारित होगी प्रथम प्रश्न पत्र में तर्कशक्ति परीक्षण तथा शिक्षण अभिरुचि से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जाएंगे द्वितीय प्रश्न पत्र के अंतर्गत संबंधित विषय से 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे इसके लिए 2 घंटे की समय सीमा निर्धारित होगी यह परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन होगी यह सभी बहु वैकल्पिक और वस्तुनिष्ठ किस्म के होंगे प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जाते हैं परीक्षा परिणाम के लिए तैयार की जाने वाली मेधा सूची में प्रथम प्रश्न पत्र के अंक भी जोड़े जाते हैं । UGC NET JRF Manovigyan Paper full details in hindi

-प्रश्नों की प्रकृति

यूजीसी नेट परीक्षा में मुख्य रूप से बहु वैकल्पिक कालक्रम पर आधारित कथन कारण से संबंधित संस्थान प्रमुख अवधारणाएं तथा सुमेलित करने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं।

– पाठ्यक्रम

यूजीसी नेट परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र के तहत प्रतिभागियों की शिक्षण अभिरुचि शोध अभिरुचि रीडिंग कंप्रीहेंशन कम्युनिकेशन मैथमेटिकल एंड रीजनिंग एबिलिटी लॉजिकल रीजनिंग डाटा इंटरप्रिटेशन इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट तथा हायर एजुकेशन सिस्टम की परख की जाएगी इसमें मुख्य रूप से रीजनिंग एबिलिटी कंप्रीहेंशन बहुआयामी चिंतन और प्रतिभागी के सामान्य जागरूकता के विभिन्न प्रकार से जांच की जाती है द्वितीय प्रश्न पत्र के तहत मनोविज्ञान में कुल 10 यूनिट होते हैं पहले यूनिट में मनोविज्ञान का आविर्भाव दूसरी यूनिट में शोध प्रविधि और सांख्यिकी तीसरे यूनिट में मनोविज्ञान परीक्षण चौथी यूनिट में व्यवहार का जैविक आधार पांचवी यूनिट में अवध्यान प्रत्येषन अधिगम समृद्धि तथा विस्मरण छठवें यूनिट में चिंतन बुद्धि तथा सृजनात्मकता सातवें यूनिट में व्यक्तित्व अभिप्रेरणा संवेग दबाव तथा समायोजन आठवीं यूनिट में सामाजिक मनोविज्ञान 9 वी यूनिट में मानव विकास तथा अंतः क्षेत्र 10 वी यूनिट में उभरते हुए नवीन क्षेत्र का अध्ययन करना है। UGC NET JRF Manovigyan Paper full details in hindi

– अध्ययन सामग्री

यूजीसी नेट की तैयारी के लिए मानक पुस्तकों का अध्ययन अपेक्षित होता है उच्चतर सामान्य मनोविज्ञान डॉ अरुण कुमार सिंह सुलेमान शोध मनोविज्ञान डॉ अरुण कुमार सिंह व्यक्तित्व मनोविज्ञान डॉ अरुण कुमार सिंह मनोविज्ञान शब्दकोश स्टूडेंट्स पेंग्विन प्रकाशन सामाजिक मनोविज्ञान डॉ अरुण कुमार सिंह स्वास्थ्य मनोविज्ञान डॉ अरुण कुमार सिंह विकासात्मक मनोविज्ञान डॉ अरुण कुमार सिंह प्रतियोगिता मनोविज्ञान अरुण कुमार सिंह वस्तुनिष्ठ मनोविज्ञान डॉक्टर शिवसागर प्रसाद स्तरीय गाइड।

– समय प्रबंधन

यूजीसी नेट में बेहतर करने के लिए पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति का ज्ञान आवश्यक होता है इसमें कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए स्तरीय और मानक पुस्तकों का अध्ययन करें परीक्षा के दौरान जिस भाग पर आप की मजबूत पकड़ है उसे पहले हल करें क्योंकि उन्हें कम समय में बनाया जा सकता है बाकी बचे हुए समय का सदुपयोग कर इन प्रश्नों को हल करने में किया जा सकता है। UGC NET JRF Manovigyan Paper full details in hindi

– तैयारी की रणनीति

यूजीसी नेट की परीक्षा में सफल होने के लिए मानक अध्ययन सामग्री समय प्रबंधन कुशल मार्गदर्शन तथा सुनियोजित रणनीति की अहम भूमिका होती है सर्वप्रथम पूरे सिलेबस का गहन और व्यापक अध्ययन करना चाहिए मनोविज्ञान में बेहतर पकड़ बनाने के लिए अधिक पुस्तकों का नहीं बल्कि कुछ ही मानक और स्तरीय पुस्तकों का गहनता से अध्ययन करें पढ़ने के दौरान आलोचनात्मक विश्लेषण आत्मक तथा तुलनात्मक दृष्टि कोण अपनाएं अध्ययन करते समय मुख्य बिंदुओं को रेखांकित करने बाद में उन्हें अपनी नोटबुक में लिखकर एक निश्चित समय अंतराल पर दोहराते रहें अवधारणाओं को समझने पर ज्यादा ध्यान दें मनोवैज्ञानिक परिभाषा शब्दों का सूक्ष्मता और गहराई से अध्ययन करें इसके लिए मनोविज्ञानकि डिक्शनरी से मदद ले सकते हैं मनोविज्ञान के सिद्धांत पक्षों की जानकारी आवश्यक है डायग्राम और रेखा चित्रों की मदद से अवधारणाओं को समझने में मदद मिलेगी मनोविज्ञान में सूचनात्मक और संकलनात्मक प्रश्नों को अच्छी तरह से तैयार कर लेना चाहिए नेशनल न्यूज़ पेपर पढ़ें डीडी न्यूज़ नियमित रूप से सुने भारत सरकार के विभिन्न साइकोलॉजिकल स्टूडिज और रिपोर्ट्स का अवलोकन करते रहें  पढ़े हुए अंशो पर नियमित रूप से परस्पर चर्चा करें इससे बहुत सारी बातें आसानी से समझ में आ जाती है अपने ज्ञान को परखने के लिए नियमित रूप से प्रश्न को हल करें और उनका मूल्यांकन कर अपनी त्रुटियों को दूर करें अध्ययन पूरा कर लेने के बाद प्रश्नों को हल करने का खूब प्रैक्टिस करें पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न पत्रों से सतत अभ्यास करने से परीक्षा में बेहतर किया जा सकता है । UGC NET JRF Manovigyan Paper full details in hindi

-क्या करें क्या ना करें

मनोविज्ञान में बेहतर करने के लिए आधारभूत अवधारणाओं की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है थ्योरी और उनके एप्लीकेशन पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए एक्सपेरिमेंट और स्टैटिसटिकल कैलकुलेशन से संबंधित जानकारियां अपडेट करते रहे नए अनुसंधान और फाइंडिंग पर भी अपनी नजर बनाए रखें उच्चतर कक्षाओं में जिन मानक पुस्तकों को आपने पढ़ा हो उन्हें  हीअपनी तैयारी आधार बनाएं नवीनतम जानकारियों और घटनाओं पर पैनी नजर रखें अधिक पुस्तकों का ना पढ़कर हर भाग के लिए 2 मानक पुस्तकों का बार-बार अध्ययन करें परीक्षा के दौरान शांत मुद्रा में प्रश्नों को हल करें उलझने वाले प्रश्नों को अंत में हल करें कक्षा में सभी प्रश्नों को हल करें क्योंकि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होता समय सीमा का ख्याल रखें। UGC NET JRF Manovigyan Paper full details in hindi


Related Post :-

मनोवैज्ञानिक कैसे बने – How to become psychologist

UGC NET के इतिहास विषय के लिए किस प्रकार तैयारी करें ?

UGC NET हिंदी विषय की तैयारी कैसे करें ?

UGC NET राजनीतिक विज्ञान तैयारी कैसे करें ?

UGC NET भूगोल विषय के लिए किस प्रकार तैयारी करें ?

error: Content is protected !!
Don`t copy text!