UGC NET राजनीतिक विज्ञान तैयारी कैसे करें ?

यूजीसी नेट राजनीतिक विज्ञान :-

UGC NET योग्यता –  न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री UGC NET POLITICAL SCIENCE EXAM IN HINDI




नोट – आरक्षित वर्ग के लिए  अंकों में 5% की छूट का प्रावधान है वैसे छात्र जिन्होंने अंतिम परीक्षा दे दी है । और परिणाम आने के इंतजार में है वह भी इसके लिए योग्य हैं पीएचडी डिग्री धारक जिनका मास्टर स्तर की आयु 1 दिसंबर 2018 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक ना हो आरक्षित वर्ग को 5 वर्षों की छूट लेक्चररशिप के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है । UGC NET POLITICAL SCIENCE EXAM IN HINDI

UGC NET परीक्षा प्रारूप – 

यूजीसी नेट की लिखित परीक्षा में कुल 2 पेपर में प्रश्न पूछे जाएंगे प्रथम प्रश्न पत्र में 100 अंकों के 50 प्रश्न होंगे। इसके लिए 1 घंटे की समय सीमा निर्धारित होगी प्रथम प्रश्न पत्र में तर्क शक्ति परीक्षण तथा शिक्षण अभिरुचि से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे जाएंगे द्वितीय प्रश्न पत्र के अंतर्गत संबंधित विषय से 200 अंकों के लिए 100 प्रश्न होंगे यह परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन होगी इनकी सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के  होंगे प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जाएंगे परीक्षा परिणाम के लिए तैयार की जाने वाली मेधा सूची में प्रथम प्रश्न पत्र के अंक भी जोड़े जाते हैं । UGC NET POLITICAL SCIENCE EXAM IN HINDI

UGC NET प्रश्नों की प्रकृति –

यूजीसी नेट परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें सिद्धांतों का प्रतिपादन करने वाली रचनाओं से भी प्रश्न हो सकते हैं ऐसे प्रश्नों के मिलान करने वाले तथा कूट वाले प्रश्न होते हैं विषय वस्तु से जुड़े विद्वानों व लेखकों के कथन से भी प्रशन होते हैं इनमें समसामयिक घटनाओं भारतीय शासन राजनीति व अंतर्राष्ट्रीय संबंध से संबंधित प्रश्न हो सकते हैं । यह विषय हाल के वर्षों में काफी अहम हो सकते हैं यह प्रतिभागियों से अपेक्षा की जाती है कि इनके सम्बन्ध में अपनी जानकारी को अद्यतन करते रहे। राजनीतिक विज्ञान में सिद्धांत चिंतन व विचारधारा से उदाहरण आत्मक तुलनात्मक व विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं इनमें सामान्य रूप से मिलान करने वाले व कथन कारण व विशेषता मूलक से अधिक प्रश्न पूछने की परंपरा रही है । इनमें सर्वोत्तम का चयन करना होता है

UGC NET पाठ्यक्रम –

प्रथम प्रश्न पत्र के तहत प्रतिभागियों की शिक्षण अभिरुचि शोध अभिरुचि रीडिंग कंप्रीहेंशन कम्युनिकेशन मैथ्स के साथ रीजनिंग एबिलिटी लॉजिकल रीजनिंग डाटा इंटरप्रिटेशन इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पीपल एंड एनवायरमेंट और हायर एजुकेशन सिस्टम की परख की जाएगी । इसमें मुख्य रूप से रीजनिंग एबिलिटी कॉन्प्रिहेंशन बहुआयामी चिंतन व प्रतिभागी के सामान्य जागरूकता की विभिन्न प्रकार से परख की जाएगी । द्वितीय प्रश्न पत्र के साथ राजनीतिक विज्ञान में राजनीतिक सिद्धांत और विचार तुलनात्मक राजनीति व राजनीतिक विश्लेषण भारतीय शासन और राजनीति लोक प्रशासन अंतरराष्ट्रीय शोध आदी का अध्ययन करना है। UGC NET POLITICAL SCIENCE EXAM IN HINDI

 UGC NET राजनीतिक विज्ञान  मानक पुस्तकें – 

    1. -राजनीतिक सिद्धांत आशीर्वादम ज्ञान सिंह सिंधु
    2. – राजनीतिक सिद्धांत डॉक्टर अशोक कुमार
    3. – राजनीतिक विचार कोष- ओ पी गाबा
    4. – राजनीतिक सिद्धांत कोष- ओ पी गाबा 
    5. -तुलनात्मक राजनीति की रूपरेखा -ओ पी गाबा 
    6. -पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन डॉक्टर बीके झा 
    7. -भारतीय राजनीतिक चिंतन डॉक्टर बीपी शर्मा /अवस्थी
    8. – समकालीन राजनीतिक सिद्धांत डॉक्टर बीके झा 
    9. -भारतीय संविधान डॉक्टर डीडी बसु /डॉक्टर बीके शर्मा 
    10. -भारतीय शासन और राजनीति कुमार और जैन 
    11. -भारत में शासन एम लक्ष्मीकांत



  1. – हमारी संसद सुभाष कश्यप
  2. – अंतरराष्ट्रीय राजनीति के सिद्धांत डॉक्टर महेंद्र कुमार 
  3. -लोक प्रशासन माहेश्वरी व अवस्थी रुनकी बसु /डॉक्टर अशोक कुमार 
  4. -राजनीतिक समाजशास्त्र मणि शंकर प्रसाद 
  5. -अंतर्राष्ट्रीय संगठन डॉ बी एन सिंह और रुनकी बसु 
  6. -सिलेक्ट कॉन्स्टिट्यूशन डॉक्टर एस के कपूर 
  7. -अंतरराष्ट्रीय राजनीति बीएल फाडिया 
  8. -भारतीय विदेश नीति जेएन दीक्षित
  9. – इग्नू स्टडी मटेरियल UGC NET POLITICAL SCIENCE EXAM IN HINDI
  10. – राजनीतिक संस्थाएं और तुलनात्मक राजनीति सीवी जेना

राजनीतिक विज्ञान तैयारी – राजनीतिक विज्ञान जन और जीवन से जुड़ा विषय है । हर नागरिक को किसी ना किसी रूप में नियमित रूप से इसमें रूबरू होना पड़ता है इसमें अध्ययन अध्यापन की अपार संभावनाएं विद्यमान है शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को यूजीसी नेट का क्वालीफाई करना होगा । इस बार नेट परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन 9 से 23 दिसंबर तक एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा इस परीक्षा में सफल होने के लिए संपूर्ण पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन अत्यंत जरूरी है मानक अध्ययन सामग्री से अवधारणाओं को स्पष्ट कर लेना चाहिए पढ़ने के दौरान आलोचनात्मक विश्लेषण व तुलनात्मक विश्लेषण अपनाएं। मुख्य बिंदुओं का समय समय पर अवलोकन करते रहे विगत परीक्षा में पूछे गए प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें जो परीक्षा में बेहतर करने में मदद कर सकते हैं  UGC NET POLITICAL SCIENCE EXAM IN HINDI

    • -तैयारी की रणनीति नेट की तैयारी बीए के बाद ही शुरू करें
    • – सदा स्तरीय व मानक पुस्तकों का ही अध्ययन करें 
    • -सर्वप्रथम संपूर्ण पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन करें 
    • -अवधारणाओं को समझने पर ज्यादा बल दें राजनीतिक विज्ञान की बेहतर तैयारी के लिए इसमें सिद्धांतों की जानकारी जरूरी है। प्रतिभागियों को सबसे पहले इस की बुनियादी बातों को समझ लेना चाहिए बेहतर तैयारी के लिए हर अध्याय का एक नोटबुक बनाले इनमें उसमें संबंधित तमाम सूचनाओं का संग्रह करें ।
    • -पढ़ने के दौरान आलोचनात्मक विश्लेषण और तुलनात्मक दृष्टिकोण अपनाएं 
    • -पाश्चात्य राजनीतिक चिंतन को समझने के बाद ही भारतीय राजनीतिक चिंतन के विचारों को अच्छी तरह से समझा जा सकता है 
    • -अनेक किताबें पढ़ने की अपेक्षा एक किताब बार बार पढ़ें पुस्तकों को पढ़ते समय मुख्य बिंदुओं को रेखांकित करें  UGC NET POLITICAL SCIENCE EXAM IN HINDI
    • -खुद का नोट्स बनाएं तथा उनका समय समय पर अवलोकन करें
    • – इसमें प्रायः सूचनात्मक क्वेश्चन पूछे जाते हैं छात्रों को सफल होने के लिए इस परीक्षा में सफल होने के लिए तुलनात्मक अध्ययन जरूरी है 
    • -इसमें मुख्य रूप में बहुविकल्पीय कालक्रम पर आधारित कथन कारण से जुड़े तथा सुमेलित करने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं
    • – समकालीन पत्र-पत्रिकाओं पर विशेष नजर रखें प्रश्नों की प्रकृति को समझने के लिए विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्रों का अवलोकन करें
    • -अपनी तैयारी को सही दिशा देने के लिए किसी मानक गाइड का सहारा ले
    • – तैयारी के दौरान यदि कोई कठिनाई हो तो किसी योग्य शिक्षक का मार्गदर्शन ले 
    • -अपनी तैयारी को परखने के लिए नियमित रूप से मॉडल सेट का अभ्यास करें सेट को बनाने के बाद उसका मूल्यांकन करें और अपनी त्रुटियों को दूर करें
  • – अध्ययन के बिंदु राजनीतिक विज्ञान के अध्ययन की दृष्टि से पांच भागों में बांटा गया है। UGC NET POLITICAL SCIENCE EXAM IN HINDI



 राजनीतिक विज्ञान के तहत राजनीतिक चिंतन को दो भागों पाश्चात्य राजनीति चिंतन और भारतीय चिंतन में प्राचीन मध्यकालीन और आधुनिक चिंतको का अध्ययन प्रथक रूप से करना चाहिए पुनः पाश्चात्य चिंतक से उदारवादी आदर्शवादी,व्यक्तिवादी और समाजवादी चिंतको का अलग से अध्ययन करना उचित होगा जैसे प्लेटो एक यूनानी राजनीतिक चिंतक राजनीतिक दर्शक के जनक तथा प्राचीन आदर्शवादी विचारक है । इस प्रकार उनके विविध पक्षों का अध्ययन करना चाहिए भारतीय राजनीतिक चिंतन को भी प्राचीन मध्यकालीन और आधुनिक चिंतको में बांट कर पृथक रूप से अध्ययन करना चाहिए । साथ ही उनका पाश्चात्य चिंतको के साथ तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए कौटिल्य ,महात्मा गांधी ,मानवेंद्र नाथ राय ,जयप्रकाश नारायण आदि विचारकों के विचारों को पढ़कर उनसे संबंधित विद्वानों के महत्वपूर्ण कथनों को जान लेना चाहिए राष्ट्रीय आंदोलन के आधुनिक चिंतको के योगदान व उनकी लिखित पुस्तकों  से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं । तुलनात्मक शासन और राजनीति के तहत अमेरिका ब्रिटेन स्विट्जरलैंड चीन रूस की राजनीतिक प्रशासनिक व्यवस्था के व्यापक व तुलनात्मक जानकारी रखनी चाहिए ताकि उनसे पूछे गए सभी प्रकार के प्रश्नों के जवाब दिए जा सके तुलनात्मक शासन राजनीति से तथ्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए उनकी एक सूची बनाकर निश्चित समय अंतराल पर उन्हें दौहराते रहे । राजनीतिक विज्ञान में राजनीतिक सिद्धांत अपना प्रारंभिक महत्व रखते हैं। राजनीतिक सिद्धांत के अंतर्गत विषय वस्तु की प्रकृति क्षेत्र महत्त्व अवधारणा राजनीतिक विचार आदि का अध्ययन करना आवश्यक है । राजनीतिक सिद्धांत के सभी विचारधाराओं का तुलनात्मक अध्ययन कर लेना चाहिए उदारवाद,समसामयिक उदारवाद ,नवउदारवाद, समाजवाद विज्ञानिक, समाजवाद लेनिनवाद,माओवाद, विकासवादी समाजवाद, लोकतांत्रिक समाजवाद का अध्ययन कर ले आजकल समुदायवाद,पर्यावरणवाद आदि से अधिक प्रश्न पूछे जाने लगे हैं। राजनीतिक सिद्धांत से ही सर्वाधिक प्रश्न होते हैं राजनीतिक विज्ञान में अंतरराष्ट्रीय राजनीति से सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्षों का अध्ययन अहम है । इसकी बेहतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय राजनीति के सिद्धांत और अंतरराष्ट्रीय संबंध की अद्यतन जानकारी होनी चाहिए भारत का विश्व के दूसरे महत्वपूर्ण देशों से संबंध नीतिगत निर्णय समझौते आदि का तथ्य तत्व बिंदु वार अध्ययन उचित होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रीय संगठनों का क्रमबद्ध और व्यवस्थित अध्ययन अपेक्षित है । उनसे संबंधित गतिविधियों शिखर सम्मेलन में लिए गए अहम निर्णय की सूची बनाकर पढ़ना चाहिए । लोक प्रशासन की तमाम विचारधाराओं तथा तथ्यों का अध्यन करना चाहिए इसकी प्रशासनिक चिंतको की महत्वपूर्ण विचारों रचनाओं योगदान आदि को संक्षिप्त व बिंदु वार नोट्स बनाकर पढ़ना लाभप्रद होगा । भारतीय शासन और राजनीति राज्यों की राजनीति राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े समसामयिक बातों का क्रमबद्ध और व्यवस्थित अध्ययन अपेक्षित है । राजनीतिक समाजशास्त्र ,राजनीतिक सिद्धांत, आधुनिक राजनीतिक विश्लेषणों पर पैनी नजर रखें। इसके लिए समसामयिक पत्र-पत्रिकाओं व न्यूज़ पर ध्यान देना चाहिए। UGC NET POLITICAL SCIENCE EXAM IN HINDI


Related post :- 

  1. रूस की क्रांति 1917 Russian Revolution notes
  2. UGC NET भूगोल विषय के लिए किस प्रकार तैयारी करें ?
  3. UGC NET exam information
  4. CAT EXAM ठोस तैयारी से ही मिलेगी कामयाबी
  5. एसएससी सीजीएल 2018 रणनीति
error: Content is protected !!
Don`t copy text!