UPPSC: अंतिम दिनों की रणनीति

-यूपीपीसीएस प्री 2019 के लिए क्या हो अंतिम दिनों की रणनीति

– बहुत प्रतीक्षित उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में अब मात्र कुछ दिन शेष है अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि अंतिम दिनों में ऐसा क्या पढ़ा जाए जिससे उनकी तैयारी को बल मिल सके इसी क्रम में यहां प्रस्तुत अंतिम दिनों की रणनीति से आप अपनी तैयारी को अंतिम धार दे सकते हैं

रणनीति के प्रथम क्रम में किस विषय को ज्यादा समय देना है और किसको अपेक्षा कम उसका निर्धारण आप निम्नलिखित सूची के क्रम से कर सकते हैं  UPPSC last minute preparation tips

    • -इतिहास 
    • -भूगोल 
    • -समसामयिकी 
    • -सामान्य विज्ञान
    • – पर्यावरण 
    • -राज्य व्यवस्था 
    • -अर्थशास्त्र
    • – राज्य विशेष 
    • -जनगणना।
  • – विषय वार रणनीति

रणनीति की दूसरे चरण में किन विषयों के किस भाग पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें इस पर भी विचार करना आवश्यक है 

-इतिहास

इतिहास में मुख्यत आधुनिक भारत के प्रश्न अच्छे से तैयार करने होंगे इनमें भी 1857 की क्रांति भारत में प्रेस और शिक्षा का विकास कांग्रेस से पहले स्थापित पूर्व राजनीतिक पार्टियां बंगाल विभाजन क्रांतिकारी आंदोलन के प्रथम और द्वितीय चरण गांधी जी द्वारा चलाए गए प्रमुख आंदोलन जैसे कि चंपारण अहमदाबाद मिल मजदूर असहयोग सविनय अवज्ञा भारत छोड़ो आंदोलन तैयार करने हैं इसके बाद प्राचीन भारत और मध्यकालीन भारत के इतिहास को तैयार करें । UPPSC last minute preparation tips

-भूगोल

इस विषय में मुख्यतः 70% प्रश्न भारत की भूगोल से आते हैं और 30% प्रश्न विश्व भूगोल से इसलिए 40 दिनों की रणनीति में भारतीय भूगोल को अधिक समय दें भारतीय भूगोल में नदियां बहुउद्देशीय नदी परियोजनाएं बांध मिट्टियां और भारत के खनिज और ऊर्जा संसाधन पर विशेष फोकस करें जबकि विश्व भूगोल में महासागरीय धाराएं ज्वालामुखी विश्व के प्रमुख औद्योगिक नगर महासागर और विश्व का आर्थिक भूगोल पर ध्यान दें ।

-समसामयिकी

इस भाग से परीक्षा होने की तिथि से 1 वर्ष पूर्व की समसामयिकी तैयार करें जिसमें मुख्यत भारतीय राष्ट्रीय घटनाक्रम खेलकूद विभिन्न स्थानों पर होने वाली विभिन्न बैठकें सम्मेलन सेना और सैन्य सामग्री से जुड़े हुए तथ्य आदि पर विशेष ध्यान दें । UPPSC last minute preparation tips

-सामान्य विज्ञान

इस भाग में जीव विज्ञान पर विशेष ध्यान दें इसके अंतर्गत मनुष्य के पाचन तंत्र रुधिर तंत्र विटामिन रोग और उनसे जुड़े उपचार पर फोकस करें वही भौतिक विज्ञान में ध्वनि ऊर्जा प्रकाश ताप पर ध्यान दें।

– पर्यावरण

क्योंकि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ एसीएफ आरएफओ वन सेवा परीक्षा भी आयोजित कर रहा है इसी कारण पर्यावरण के प्रश्न में वृद्धि होना तय है पर्यावरण के प्रश्नों में जैव विविधता इको सिस्टम वन्य जीव अभ्यारण नेशनल पार्क पर्यावरण से जुड़े विभिन्न समझौते पर विशेष ध्यान दें ।

-राज्य व्यवस्था

इस भाग में मूल अधिकार मौलिक कर्तव्य राज्य के नीति निदेशक तत्व राष्ट्रपति संसद पंचायती राज्य विभिन्न संवैधानिक संशोधन पर फोकस करें ।

-अर्थशास्त्र

इस भाग के अंतर्गत राष्ट्रीय आय गरीबी बेरोजगारी मुद्रा और बैंकिंग अंतरराष्ट्रीय संगठन पर विशेष ध्यान दें ।

-राज्य विशेष

इस भाग में राज्य की कला संस्कृति और भौगोलिक तथ्य से जुड़े तथ्यों पर विशेष ध्यान दें ।

-जनगणना

इसमे भारत और उत्तर प्रदेश की जनगणना से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाएंगे यहां आपको यह सलाह दी जाती है कि जनगणना के प्रश्नों में मात्र प्रथम अधिकतम तथा प्रथम न्यूनतम ही नहीं इसके अलावा प्रथम पांच और अंतिम पांच स्थानों राज्य जनजातियों शहरों का क्रम याद करके जाएं इत्यादि उपयुक्त रणनीति पर कार्य करते हुए आपको निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त होगी क्योंकि सफलता अधिक मेहनत करने की बजाय सही दिशा में मेहनत करने से प्राप्त होती है। UPPSC last minute preparation tips


Related post

UPPSC CSAT क्वालीफाई करने के लिए रणनीति

UPPSC सामान्य अध्ययन तैयारी का सटीक तरीका 

UP PCS परीक्षा: तैयारी की सम्पूर्ण जानकारी

अग्निशमन दिवस 14 अप्रैल (National Fire Service Day)

आहर वैज्ञानिक Food Scientist  का उभरता करियर

error: Content is protected !!
Don`t copy text!