UPSC की परीक्षा में बदलाव के अनुसार करें तैयारी 

UPSC की परीक्षा में बदलाव के अनुसार करें तैयारी 

Pencil Cartoon Clip Art - Pencil Animation - Free Transparent PNG Clipart  Images Download सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करते वक्त अक्सर उम्मीदवारों को समझ में नहीं आता कि तैयारी की शुरुआत कैसे करें और पढ़ें क्या IAS, IPS के उम्मीदवारों के दिमाग में स्टडी मैटेरियल एलिजिबिलिटी और परीक्षा पैटर्न आदि के बारे में कई उलझन चल रही होती है उसको तो यही पता नहीं होता है की तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन करनी चाहिए या नहीं गलत मार्गदर्शन से ना सिर्फ उनका पैसा बर्बाद होगा बल्कि समय और रिसोर्सेज भी बर्बाद होंगे दुर्भाग्य से कई कोचिंग संस्थानों को सही मार्गदर्शन के बारे में कुछ खास समझ नहीं होती है परिणामस्वरूप  उम्मीदवार परीक्षा को पार नहीं कर पाते हैं कुछ ऐसे भी संस्थान हैं जो छात्रों से महंगी फीस हड़प लेते हैं लेकिन तैयारी के नाम पर उन्हें बहुत ही खराब स्टडी मैटेरियल प्रदान करते हैं पिछले कुछ वर्षों में यूपीएससी की परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं जिन्हें छात्रों ने खुलकर अपनाया और सराहा है सबसे हालिया बदलाव 2015 में किया गया था जिसमें छात्रों के विवाद के बाद सिविल सेवा एप्टिट्यूड टेस्ट सीएसएटी को क्वालीफाइंग पेपर घोषित कर दिया गया था हाल ही में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सरकार को paper-1 में बदलाव लाने और पेपर 2 को हटा देने की सलाह दी छात्र इस बदलाव से काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें पेपर -1 की तैयारी के लिए समय मिलेगा दुर्भाग्य से कोचिंग संस्थान इस बदलाव को अभी तक नहीं समझ सकते हैं। UPSC exam content change preparation strategy in Hindi

कई संस्थान अभी भी छात्रों को बेकार का ज्ञान दे रहे हैं जो उनकी किसी काम का नहीं आने वाला है छात्रों को हर चीज पढ़ाई जा रही है जिसके कारण क्या जरूरी है और क्या नहीं इसमें उन्हें फर्क ही नहीं पता है जो सवाल छात्रों की विश्लेषण क्षमता पर केंद्रित होते हैं वहां उन्हें समझ ही नहीं आता कि क्या करना है पिछले कुछ वर्षों में यूपीएससी के परीक्षा पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं जिन्हें छात्रों ने खुलकर अपनाया है और सराहा है यूपीएससी की परीक्षा में बदलाव के अनुसार अब यह मायने नहीं रखेगा कि छात्र कितना ज्ञानी है यह मायने रखेगा की वह जानकारी को कितनी जल्दी प्रॉसेस कर लेता है जिससे वह उसे अलग-अलग एंगल से प्रस्तुत कर सकता है इस कौशल के विकास के लिए छात्र को स्वयं ही मेहनत करनी होगी क्योंकि कोई भी संस्थान छात्र की जगह नहीं ले सकता है । UPSC exam content change preparation strategy in Hindi

Target Icon Free Png - Галерија слика इन 7 बातों का ख्याल रखें –

Push pin - Free Tools and utensils icons  टेस्ट सीरीज तैयारी का जरूरी हिस्सा होना चाहिए लेकिन इस पर पूरी तरह निर्भर नहीं होना चाहिए।

Push pin - Free Tools and utensils icons  यह सुनिश्चित कर लीजिए कि स्टेटिक के लिए आपके बेसिक मजबूत है भूगोल इतिहास अर्थव्यवस्था राज्यव्यवस्था करंट अफेयर्स जैसे मुख्य भागों पर खास ध्यान दें लेकिन सुरक्षा पर्यावरण नैतिकता और आपदा जैसे नए क्षेत्रों को छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि यूपीएससी अक्सर इन क्षेत्रों से सवाल पूछ लेता है।

Push pin - Free Tools and utensils icons  परीक्षा को लेकर सकारात्मक सोच रखें घबराएं नहीं और यूपीएससी की परीक्षा को इस प्रकार देखें जैसे वह कोई मॉक टेस्ट हो । UPSC exam content change preparation strategy in Hindi

Push pin - Free Tools and utensils icons  बार-बार रिवीजन करें खासकर उन विषय की जिसको आप डरे हुए हैं।

Push pin - Free Tools and utensils icons  जानकारी को सिर्फ याद रखने पर ध्यान नहीं दे बल्कि उसे समझने की कोशिश करें जिससे आप उस जानकारी का उपयोग किसी भी प्रकार से कर सकें विश्लेषणात्मक कौशल का विकास करें यह बार-बार अभ्यास और रिवीजन से ही संभव है।

Push pin - Free Tools and utensils icons  इंटरनेट पर भारतीय सोर्स पर ध्यान दें क्योंकि इंटरनेट पर विदेशी वेबसाइट भी होती है जो समाज के लिए अच्छी है लेकिन उनकी उदाहरण भी विदेशी होते हैं इसके कारण आप को समझने में परेशानी हो सकती है।

Push pin - Free Tools and utensils icons  हर चरण की तैयारी करना आवश्यक है प्रिलिम्स के सिलेबस को मेन की परीक्षा से अलग न करें आप का तरीका अलग हो सकता है लेकिन दोनों विषय लगभग समान होते हैं अर्थमैटिक सोर्स पर ध्यान दें उदाहरण बजट इकोनामिक सर्वे योजना ईयर बुक और एनुअल रिपोर्ट यह किताबें थोड़ी भारी होती है लेकिन इनका एक एक शब्द पढ़ने की जरूरत नहीं है इन्हें सिर्फ ऊपर ऊपर से देखें अपनी गलतियों और कमियों पर ध्यान दें टेस्ट सीरीज हल करें यदि आप अपनी गलतियों और कमियों को सुधारने में कामयाब हो जाते हैं तो समझ लीजिए कि आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है शुरुआती लोगों के लिए यह बिल्कुल आसान नहीं है यही कारण है कि आपको सही मॉडल से तैयारी करनी चाहिए। UPSC exam content change preparation strategy in Hindi 


Related Post :-

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkit MPPSC प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkit सिविल सेवा परीक्षा : सबसे पहले अपना माइंड सेट बदले

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitIAS बनना है तो Risk लो

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitUP PCS परीक्षा: तैयारी की सम्पूर्ण जानकारी

Red Arrow Transparent Images Png - Animated Red Arrow Gif - 615x615 PNG  Download - PNGkitTime management for students

error: Content is protected !!
Don`t copy text!