Daily SSC & PSC GK Dose – 8

UPSC IAS GURU टीम आप सभी के लिए अब से प्रतिदिन 50 महत्वपूर्ण समान्य ज्ञान के प्रश्नों को Daily General Knowledge Dose के रूप मे प्रकाशित करेगी । जो स्टूडेंट्स PSC , SSC , पुलिस आरक्षक , सब – इंस्पेक्टर , रेल्वे , संविदा शिक्षक पात्रता  व विभिन्न प्रतियोगिता पेपर के लिए महत्वपूर्ण है । इस लिए UPSC IAS GURU की वेबसाइट को bookmark कर ले तथा प्रतिदिन दस मिनट जरूर पढ़ें ।

 प्रतियोगी परीक्षाये एवं विज्ञान

UPSC IAS GURU Daily GK Dose in hindi

Daily General Knowledge Dose – 8 MARCH 2018

351.जी. एम. गणित्र – रेडियो एक्टिविटी का संसूचन
352. RBC बनती है- अस्थिमज्जा में
353. आलू है – तने का रूपान्तकरण
354.गोबर गैस में है- मीथेन(CH4)
355.नॉन स्टिक है- पॉलीएक्रिलोनाइट्राइल
356.रसोई गैस है- ब्यूटेन+प्रोपेन
357.ओजोन मण्डल है- समताप मंडल की ऊपरी परत
358.पानी में घुलनशील विटामीन- B व C
359.मैग्नीशियम होता है- क्लोरोफिल में
360.रेडियों आविष्कारक- मार्कोनी
361.अग्नीशामक है- बेकिंग सोडा़
362.मानव शरिर में रक्त की मात्रा- 5 लीटर
363.विद्युत जनक है- माइकल फेराडे
364.थर्मामीटर आविष्कारक- फारेनहाइट
365. SLV : 3 का प्रक्षेपण स्थल- श्री हरिकोटा
366.टेलीविजन आविष्कारक- जे. एल. बेयर्ड
367.डायनेमो है – यांत्रिक को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र है।
368.हाइड्रोमीटर- आपेक्षिक आर्द्रता मापी यंत्र
369.जल स्वच्छता- फिटकरी से
370.विद्युत मोटर मे ऊर्जा- विद्युत से यांत्रिक ऊर्जा बदलाव
371.प्राथमिक रंग नही है- पीला रंग
372.रक्त शोधन होता है- किडनी में
373.शुष्क बर्फ है- ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड
374.1 बाइट8 बिट
375.प्रकाश संश्लेषण में पौंधे लेते है- कार्बन डाई ऑक्साइड
376.फ्रेडरिक सेंगर – 1958 व 1980 में रसायन का नोबल सम्मान मिला
377.युक्लिड युनानी गणितज्ञ थे।
378.गोवा शिपयार्ड लिमीटेड स्थापना वर्ष- 1957
379.अंटार्कटिका में भारत का तीसरा स्थायी केन्द्र है- भारती
380.सर्वाधिक ग्रीन हाउस गैस उत्पन्न करता है- चीन
381.जैवीक कम्प्यूटर डिजाइन बनाया-एलन टूरिंग ने
 382.सबसे बडी़ वर्चुअल ऑप्टीकल दूरबीन बनाया है- चिली ने अटाकामा दूरबीन
383.ऑटिज्म रोग है- मस्तिष्क संबंधी
384.‘मेघा ट्रॉपिक्स’ उपग्रह का उद्देश्य है- उष्ण कटिबंधीय जलवायु की निगरानी करना
385.चन्द्र अध्ययन हेतु नासा मिशन- ग्रेल मिशन
386.‘बर्ड फ्लू’ का कारण है- एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस
387.‘अम्ब्रेला ग्राफ्टींग’ तकनीक है- कर्ण संबधी
388.नासा की प्रथम व्यावसायिक उडान हुई- 7 फरवरी,2012
389.भारत का प्रथम मानव मुत्र बैंक- तमिलनाडु
390.शरिर को उर्जा देता है- कार्बोहाइड्रेट
391.गतिशील विद्युत आवेश पैदा करता है- चुम्बकीय क्षेत्र
392.परावर्तित प्रकाश में उर्जा- आपतन कोण पर निर्भर नही करती है
393.वायुमंडलीय हवा में प्रचुर घटक है- नाइट्रोजन
394.लाल रंग – लाल रंग की प्रकायस की तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक होती है
395.हीमोग्लोबिन का प्रमुख घटक है- लोहा
396.ऊष्मा का प्रमुख चालक है- चांदी
397.क्रेडिट कार्ड है- प्लास्टिक मनी
398. CNG का मुख्य अवयव है – मीथेन व ईथेन
399.आतिशबाजी में रंग का कारण – स्ट्रांशियम व बेरियम के लवणों क होना
400.भेड का क्लोन प्रथमत:बनाया – इयान विल्मुट कोल ने

 

gk in hindi download, general science in hindi online test , general science questions and answers in hindi pdf , most important general knowledge questions in hindi , general science questions and answers in english ,most important general knowledge questions in hindi 2018 , most important general knowledge questions in hindi pdf , gk important question in hindi , 50 gk questions and answers in hindi , gk science most imp in hindi , important gk questions for competitive exams
error: Content is protected !!
Don`t copy text!