Mains Answer Writing practice

UPSC मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर लेखन अभ्यास Mains Answer Writing practice

आज का युग बहुत ही परिवर्तनशील है और निरंतर बदल रहे सिविल सेवा की परीक्षा प्रारूप में अपने आप को एक सफल प्रतियोगी के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर उत्तर लेखन अभ्यास आप परम आवश्यक हो चुका है। क्योंकि अब परीक्षा का प्रारूप पूर्णता बदल चुका है, साथ ही साथ इस स्पर्धा का स्तर भी। Mains Answer Writing practice

यूपीएससी और पीएसी पहले अभ्यार्थियों से सिर्फ तथ्यात्मक ज्ञान की अपेक्षा करता था किंतु अब तथ्यात्मक ज्ञान की अपेक्षा सैद्धांतिक ज्ञान पर अधिक जोर दिया जा रहा है सैद्धांतिक ज्ञान व विकासशील तथ्यों को रटना बिल्कुल भी संभव नहीं है अब तथ्यों की अवधारणा सही प्रकार से समझने के लिए आपको उनका निरंतर उत्तर लेखन अभ्यास बहुत आवश्यक है।

निरंतर लेखन से आपकी परीक्षा कक्षा में अन्य लोगों की अपेक्षा स्पीड तो बढ़ ही जाती है साथ ही साथ परीक्षा का एक जो मनोवैज्ञानिक भय होता है उसमें भी कमी आती है। इसके अलावा आपके अंदर मौलिक रचनात्मकता का विकास होता है जो एक प्रशासक के तौर पर आपके अंदर होना बहुत ही आवश्यक है और जिसकी सबसे अधिक अपेक्षा यूपीएससी आपसे करता है।

अतः आपको जो कुछ भी जानकारी किसी बिंदु पर आपको है उसे यूपीएससी के पैटर्न के मुताबिक निरंतर लिखने का अभ्यास करते रहें और स्वयं मूल्यांकन भी करते रहें। देखते ही देखते एक दिन आपके अंदर जबरदस्त आत्मविश्वास की अनुभूति करेंगे और उत्तर लेखन भय है वह आपके दिमाग से निकल जाएगा। Mains Answer Writing practice

इसी सोच के साथ UPSC IAS GURU आप सभी के लिए यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर लेखन अभ्यास कार्यक्रम की सीरीज लेकर आ रहा है जिसमें हम आपको यूपीएससी के मॉडल प्रश्न उत्तर उपलब्ध कराएंगे। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक प्रश्न के दो से तीन मॉडल उत्तर यहाँ प्रदान किए हैं, जिससे आपको अलग अलग तरीके से उत्तर को कैसे लिखना है उसमें आपकी बहुत मदद होगी और आपका दिमाग एक उत्तर को अलग अलग तरीके से लिखने पढ़ने और सोचने की क्षमता विकसित होगी –

UPSC Mains Answer Writing Practice SET -1

UPSC मेन्स प्रैक्टिस सभी प्रश्न

Answer Writing Practice GS Paper-1

Answer Writing Practice GS Paper-2

Answer Writing Practice GS Paper-3

Answer Writing Practice GS Paper-4

Answer Writing Practice वैकल्पिक विषय

Answer Writing Practice निबंध लेखन

यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा के लिए उत्तर लेखन अभ्यास कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण योगदान Ranjeet Kumar Mishra जी का है उनको UPSC IAS GURU टीम की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद जो उन्होंने अपने मॉडल उत्तर लेखन अभ्यास हमारे साथ साझा किया।

RANJEET KUMAR MISHRA
P.G.in english literature and Sociology
LLB – 9838894942

error: Content is protected !!
Don`t copy text!