IAS – Absolute Beginner Course

हिंदी मीडियम से कैसे IAS बने ? IAS की ABC hindi medium se ias kaise bane

हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि हमारा देश सोने की चिड़िया है, भारत एक अमीरों का देश है लेकिन जहां पर गरीब रहते हैं, भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं और ऐसे ही ना जाने कितने किस्से कहानियां हमने बचपन से लेकर अभी तक सुनी है कभी हमें बताया जाता है जितनी चादर उतने पैर पसारे और कभी हमें कहानियां सुनाई जाती हैं सुंदर पिचाई की, हमें कहानी सुनाई जाती है बिहार के कैसे गांव की जहां पर हर घर से एक IAS है|

तो फिर क्यों नहीं एक हिंदी मीडियम का छात्र इतनी कठोर परिश्रम करने के बाद भी सफल नहीं हो पा रहे हैं, क्यों हमें मेरिट लिस्ट में टॉप टेन में भी कहीं हिंदी माध्यम के छात्रों का नाम नहीं दिखाई देता है, क्यों हमारी संख्या सिर्फ इतनी कम हो चुकी है| hindi medium se ias kaise bane

क्या हम मेहनत नहीं कर रहे हैं, क्या हमारे सपने बड़े नहीं हैं, क्या हमें जितनी कोशिश करनी थी हम उतनी नहीं कर रहे हैं अगर हम सब कुछ कर रहे हैं तो फिर कहां गलती हो रही है और क्या एक ग्रामीण छोटे शहर का लड़का हिंदी माध्यम का छात्र आईएएस बन सकते हैं जिसे आईएएस की दुनिया के बारे में नहीं पता है|

ऐसे छात्र जिन्हे इस परीक्षा के बारे में कुछ भी नहीं पता है या फिर वह अभी स्कूल कॉलेज में है और आईएएस बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है उन्हें नहीं पता है कि कहां से शुरू किया जाए

ऐसे ही छात्रों के लिए इस पेज में मैंने वह सभी सवालों के उत्तर देने का प्रयास किया है और अगर फिर भी कुछ बच जाता है तो मैं इसे भविष्य में भी लगातार अपडेट करता रहूंगा और अगर आप की भी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में जरूर कीजिए| hindi medium se ias kaise bane

  • UPSC Mains Syllabus 2020 in hindi
  • शैक्षणिक पृष्ठभूमि और उम्मीदवारों का प्रदर्शन
  • ग्रामीण व कमजोर छात्र IAS कि तैयारी कैसे करे ?
  • Graduation छात्र आईएएस की तैयारी कैसे करें ?
  • नौकरी के साथ IAS Exam कि तैयारी कैसे करे ?
  • IAS के लिए किताबों का चयन कैसे करें ?
  • सिविल सेवा परीक्षा : सबसे पहले अपना माइंड सेट बदले
  • सिविल सेवा परीक्षा और हिंदी माध्यम छात्र की चुनौतियाँ , समस्या , परेशान ?
  • आईएएस की तैयारी हिंदी माध्यम से कैसे करें ?
  • हिंदी माध्यम के उम्मीदवार सफलता के लिए क्या करें?
  • हिंदी माध्यम के छात्र और IAS EXAM – निशांत जैन IAS
  • UPSC की परीक्षा में बदलाव के अनुसार करें तैयारी
  • UPSC Prelims Previous 5 Year Question Papers PDF

    UPSC Mains General Studies Previous 10 Year Papers PDF

    पिछले 5 वर्षों के UPSC निबंध पेपर PDF

    UPSC mains Literature Subjects Previous Year Papers PDF

    प्राम्भिक परीक्षा के अंतिम 100 दिनों में कैसे तैयारी करें ?

    UPSC सामान्य अध्ययन परीक्षा 2020 पेपर -1 PDF

    error: Content is protected !!
    Don`t copy text!