IIT की तैयारी कैसे करे ?

आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT JEE) की परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिये की जाती है। इसमें गणित, भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विषयों के प्रश्नपत्र होते हैं।
परीक्षा का प्रारूप:- iit exam information
IIT में दाखिले के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित होती है पहला चरण  JEE Main दूसरा चरण JEE Advanced है। JEE Mains में सफल होने वाले प्रतिभागियों को ही JEE Advanced की परीक्षा देनी होती है |

JEE Mains :-JEE Mains में कुल 90 प्रश्न  पूछे जाते हैं फिजिक्स केमिस्ट्री एवं मैथ  प्रत्येक से 30 -30 प्रश्न पूछे जाते  हैं ठीक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलते हैं तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट दिया जाता है केमिस्ट्री मुख्य रूप से आर्गेनिक इनऑर्गेनिक तथा फिजिकल से प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक से लगभग दस अंक के प्रश्न होते हैं JEE Mainमें ग्यारहवीं से 40 फीसदी तथा बारहवीं से 60 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाते हैं JEE Mains बेहतर करने के लिए न केवल मेधा अपितु रणनीति भी जरूरी है |


JEE Advanced:- iit exam information
JEE Advanced में तीन घंटे के दो प्रश्न पत्र होते हैं प्रत्येक प्रश्न पत्र में फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रश्न समान पूछे जाते हैं जाते हैं  प्रथम सेक्शन पत्र में प्रत्येक विषय में तीन सेक्शन होते हैं सेक्शन एक में दस बहुवैकल्पिक प्रश्न होते हैं।
जिनमें A,B,C तथा D में से कोई भी एक विकल्प ही सही होगा होगा प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलते हैं
सेक्शन दो में पांच बहुवैकल्पिक प्रश्न होते हैं जिनके विकल्पों में से एक से अधिक सही हो सकते हैं।सही उत्तर वाले सारे विकल्पों को चुनने पर ही अंक मिलेंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए माइनस एक अंक मिलेगा सेक्शन 3 मे से 5 सवाल होते हैं जिनका उत्तर 0 से 9 के बीच कोई न कोई इंटीजर होता है।
इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक और गलत के लिए माइनस एक मिलेगा द्वितीय प्रश्न पत्र में भी तीन सेक्शन होंगे सेक्शन एक में आठ बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे जिनमें एक या एक से अधिक विकल्प सही होंगे सभी सही विकल्पों को चुनने पर ही अंक मिलेंगे एक सही उत्तर पर तीन अंक तथा हर गलत उत्तर के लिए माइनस एक अंक मिलेगा सेक्शन दो तथा तीन दोनों में चार चार पैराग्राफ यानी कुल आज आठ पैराग्राफ दिए जाएंगे हर कैमरा पर आधारित दो प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए चार विकल्प दिए जाते हैं जिनमें से कोई एक विकल्प सही होगा।
प्रत्येक पैराग्राफ किसी थ्योरी अथवा एक्सपेरिमेंट पर आधारित होता है उनसे संबंधित ही सवाल पूछे जाते हैं सही जवाब के लिए तीन अंक और गलत के लिए माइनस एक अंक मिलेगा।
JEE Advanced की परीक्षा का प्रारूप हर साल बदलता रहता है इसलिए इसकी पैटर्न प्रूफ तैयारी करनी चाहिए यानि हम अपनी तैयारी को स्तर पर ले जाएं ताकि पैटर्न में होने वाले बदलाव का परीक्षा में कोई असर न हो।
योग्यता:- IIT में दाखिले के लिए बारहवीं में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स के साथ 75 परसेंट अंक अथवा 20  परसेंटाइल प्राप्त करना अनिवार्य है |
अध्ययन:- JEE Mains केमिस्ट्री को पढ़ने की सुविधा के लिए 3 भागों में फिजिकल ऑर्गेनिक तथा इन ऑर्गेनिक में बांटा गया है फिजिकल केमिस्ट्री में एटामिक स्ट्रक्चर मोल, कॉन्सेप्ट गेसियस स्टेट,केमिकल इक्विलिब्रियम, आयोनिक इक्विलिब्रियम ,थर्मो केमिस्ट्री सॉल्यूशन, सॉलिड स्टेट, केमिकल केमिस्ट्री ,आक्सीडेशन रिडक्शन आदि महत्वपूर्ण टॉपिक्स है इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के तहत एटामिक स्ट्रक्चर, पिरिएडिक टेबल, केमिकल बॉडिंग, एस ब्लाक पी ब्लॉक डी एंड एफ ब्लॉक,मेटलर्जी,मिनिरल्स,साल्ट अनालियसिस,कॉर्डिनेशन कंपाउंड को पढ़ना आपेक्षित है।

आर्गेनिक केमिस्ट्री के तहत नोमेन कल्चर,आइसो मेरिज्म,रेजोनेंस, इंडक्टिव इफ़ेक्ट,हाइपर कंजुगेशन,मेसोमेरिक इफेक्ट,कार्बोन केटाइन एसिड,रिएक्शन मेकनिजम आदि पर अपनी अवधरणा स्पष्ट कर ले,इनके अलावा हाइड्रो कार्बोन,अलकायल हेलाउड, अल्कोहल, ईथर,ऐल्डीहाइड और कीटोन, कॉर्बेजेलिक एसिड,बायोमोलिक्यूल और पॉलीमर भी परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं। iit exam information


JEE Advanced :- ऑर्गेनिक में फिसिकल से अधिक प्रश्न पूछे जाते है।इनके प्रश्न सीधे और सरल होते है।
-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में अनसेचुरेटेड हाइड्रोकार्बन कीटोन, एरोमैटिक आदि महत्वपूर्ण टॉपिक है।कीटोन से सम्बंधित नेम रिऐक्शन काफी अहम है।
-कॉम्प्रीहेंशन में एक प्रश्न निश्चत रूप से कंसटीटूशनल प्रॉब्लम होता है।
-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में विश्लेषक किस्म होती है।
-फिसिकल में थर्मोडायनामिक्स, आयोडीन और युलिबेरिया,इलेक्ट्रोकमेस्ट्री आदि पर विशेष ध्यान रखना चाहिए।

– इन ऑर्गेनिक के क्वालिटेटिव एनालिसिस कोऑर्डिनेशन केमिस्ट्री, मेटलर्जी आदि से अवश्य प्रश्न पूछते हैं इसके प्रश्न सीधे और कम समय लेने वाले होते हैं। iit exam information


अध्ययन सामग्री:- केमिस्ट्री में एनसीआरटी के अलावा एनसीआरटी एक्सामपलर, इन ऑर्गेनिक के लिए बीके जायसवाल एवं अरिहंत प्रकाशन की किताब,फिजिकल के लिए नरेंद्र अवस्थी और गणित के लिए ओ पी टंडन एवं एमएस चौहान की किताबों को पढ़ना उपयोगी है स्तरीय स्टडी मेटीरियल लेकर उसे स्वयं हल करे।अपनी तैयारी के स्तर को परखने के लिए मॉडल से्ट को निर्धारित अवधि में पूर्णता परीक्षा के माहौल में हल करें स्तरीय टेस्ट सीरीज ज्वाइन करने से काफी लाभ होता है।उसके निरंतर सुधार करते रहने में मदद मिलती है एक्टिव टेस्ट सीरीज आपके लिए उपयोगी है | iit exam information
तैयारी की रणनीति:- केमिस्ट्री एक अंकदाई विषय है अतः इसका गहनता पूर्वक अध्ययन अवश्य करें प्रत्येक दिन तथा वहां का टारगेट निश्चित करें जो भी पड़े उस पर गहन मन्नन करें! JEE Mains या JEE Advanced में प्रश्न प्राय: सोच पर आधारित होते हैं वे कहीं न कहीं बच्चों की विभिन्न दिशाओं में विभिन्न आयामों पर सोचने के स्तर की परख करते हैं इसीलिए जब भी पढ़ना तो सिर्फ यह न सोचें कि बुक्स में क्या लिखा है और नोट्स में क्या बल्कि अच्छी तरह से स्टडी करें।बोर्ड की परीक्षा में एक्चुअल एवं नॉलेज बेस्ट प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि IIT में एप्लीकेशन व न्यूमेरिकल प्रश्न पूछे जाते हैं  । iit exam information
JEE Mains में सामान्यता इन ऑर्गेनिक क्वालिटेटिव एनालिसिस से प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन JEE Advanced में कई साल इससे अनेक प्रश्न होते हैं ।इसके अलावा JEE Mains में बोर्ड बेस्ट ट्रॉपिक को प्राथमिकता दी जाती है तथा इसे अच्छी तरह से तैयार करें अपना आधा समय केमिस्ट्री में बेसिक्स को क्लियर करने में दें :-
-थ्योरी पढ़ने के बाद संबंधित न्यूमेरिकल्स का प्रैक्टिस करे  iit exam information
-शुरू में प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लग सकता है प्रश्नों को हल करने के लिए जूझने पर व्यक्ति को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है!
-अगले चैप्टर को पिछले चैप्टर से मिलाकर पड़े क्योंकि साइंस को सीक्वेंस वाइज पढ़ना चाहिए
-ऑर्गेनिक में फिजिकल से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं इसके प्रशऩ सीधे एवं सरल होते हैं।
-ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में प्रश्न प्राया विश्लेषणात्मक होते हैं
– JEE Mains में पूछे जाने वाले अधिकतर प्रश्न कॉन्सेप्ट एंड लॉजिकल थिंकिंग पर होते हैं।
-अपनी तैयारी के स्तर को परखने के लिए मॉडल सेट को निर्धारित समय में पूर्णता परीक्षा के माहौल में हल करें
-अगर आपने प्रॉब्लम्स की ग्रेडिंग कर ली है तो केवल उन्हीं प्रॉब्लम्स को देखे जिनमें आपको फंसने की संभावना है
-प्रश्नों को हल करने से पहले उन्हें गंभीरता पूर्वक पढ़कर समझ लें फिर उत्तर दें

-रिवीजन पर खास ध्यान दें अपनी दिनचर्या के रोज रिविजन के लिए समय निश्चित करें |





-प्रतिदिन सुबह सभी विषयों का टारगेट फिक्स करें टारगेट व्यावहारिक होना चाहिए जिसे पूरा किया जा सके! अपनी क्षमता के अनुसार टारगेट निश्चित करें ।
-आजकल JEE Mains एवं JEE Advanced की परीक्षा प्राय: कंप्यूटर पर आधारित है इसलिए प्रश्नों को हल करने के लिए ऑनलाइन प्रैक्टिस करें ताकि आपका ऑनलाइन परीक्षा फोबिया खत्म हो जाए!
-पूरे प्रश्नपत्र पर नजर डालें और उन प्रश्नों को प्राथमिकता दें जिन्हें आप आसानी से हल कर सकते हैं ।
-जल्दबाजी में सभी प्रश्न हल करने से अच्छा है कि कुछ प्रश्न कम करें लेकिन सही करें ।
-परीक्षा के ही माहौल में प्रतिदिन निर्धारित समय से एक सेट हाल करें ।
-सेट बनाने में कठिनाई हो उन्हें किसी शिक्षक की सहायता से दूर करे।
-जो कठिन प्रश्न हो उन्हें अपनी नोटबुक में लिखे तथा उन्हें कुछ समय बाद दोहराते रहे ।
-बेहतर तैयारी के लिए दोस्तों से के साथ ग्रुप डिस्कशन करें ऐसा करने से सारे कॉन्सेप्ट हल हो जाएंगे ।
-प्रश्न सभी टॉपिक से पूछे जाते हैं अतः किसी भी टॉपिक को न छोड़ें ।
-किसी भी टॉपिक का कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाए तो उस पर आधारित प्रश्न हल करें ।
-अपनी तैयारी के स्तर को परखने के लिए मॉडल सेक्ट को निर्धारित समय पर पूर्णता समय माहौल में हल करें ।
-अगर अपने प्रॉब्लम्स को ग्रेडिंग कर ली है तो केवल उन्हीं प्रॉब्लम्स को देखे जिनमें आपको फंसने की संभावना  है ।
-बेहतर समय प्रबंधन के लिए अधिक से अधिक प्रश्नों के सेटों को हल करने की प्रैक्टिस करें परीक्षा में जिन प्रश्नों को हल करने के दौरान पुलिस ने की संभावना हो उन प्रश्नों को छोड़कर आगे बढ़े उन पर ज्यादा समय नष्ट न करें ।
बेहतर रैंक:-JEE Mains एवं JEE Advanced में बेहतर रैंक पाने के लिए सेल्फ मोटिवेशन होना चाहिए पढ़ाई के लिए काम कम से कम दो साल का समय अवश्य ने किसी के कहने पर पढ़ाई न करें।पढ़ाई करने के दौरान आपको आपके लक्ष्य के अलावा और कुछ भी दिखाई नहीं पड़ना चाहिए आपकी नजर हमेशा अपने लक्ष्य पर होनी चाहिए पूरे समय अनुशासन के साथ तैयारी करें।सोचने की शक्ति को विकसित करें पढ़ाई करने के दौरान किसी भी प्रकार के भटकाव खासकर मोबाइल इंटरनेट आदि के अनावश्यक प्रयोग से बचें। iit exam information
error: Content is protected !!
Don`t copy text!