आयुर्वेद चिकित्सा में बनाएं करियर 

आयुर्वेद चिकित्सा में बनाएं करियर 

-आयुर्वेदिक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो भारत में लगभग 5000 वर्षों से प्रचलित है आयुर्वेद का शाब्दिक अर्थ है जीवन का विज्ञान आयुर्वेदिक प्राचीन भारतीय विज्ञान है, जो शरीर के 3 पीतो वात,  पित्त और कफ और मन के दो दोषो रज और तम के आधार पर रोगों का निदान करता है आयुर्वेद के अनुसार रोकथाम इलाज से बेहतर है जीवन आयुर्वेद के अनुसार इंद्रियों मन शरीर और आत्मा का एक संयोजन है आयुर्वेद में करियर की बात करें तो इस क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं । career in aurvedic medical in hindi

एलोपैथिक दवाइयों की बजाय आज के समय में लोगों की रुचि आयुर्वेद की ओर बढ़ रही है । वजह यह है की आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में प्राकृतिक जड़ी बूटियों और खनिजों का उपयोग करके दवाओं को तैयार किया जाता है आयुर्वेदिक दवाइयां तेजी से पूरी दुनिया में भी लोकप्रियता प्राप्त कर रही है । क्योंकि इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं है और यहां तक की दुर्लभ बीमारियों के इलाज भी पाया जाता है आयुर्वेदिक उपचार में सबसे अच्छी बात यह है कि यह न केवल इलाज प्रदान करता है बल्कि लोगों की पुनरावृति को भी रोकता है । आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में प्राकृतिक जड़ी बूटियों और खनिजों का उपयोग करके तैयार किया जाता है आयुर्वेदिक दवाइयां तेजी से लोकप्रिय हो रही है आयुर्वेद की दवा उच्च रक्तचाप अवसाद मोटापा संबंधी समस्या काफी असरदार साबित होती है। career in aurvedic medical in hindi

आयुर्वेद चिकित्सा के लाभ :-

आयुर्वेद चिकित्सा विधिसर्वांगीण है। career in aurvedic medical in hindi

– आयुर्वेदिक चिकित्सा के उपरांत व्यक्ति की शारिरिक और मानसिक सेहत में सुधार होता है 



-आयुर्वेदिक औषधियों की जड़ी बूटियों फूलों और फलों से प्राप्त की जाती है इसलिए यह प्रकृति के निकट  है व्यवहारिक रूप से आयुर्वेदिक औषधियों के कोई दुष्प्रभाव साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते अनेकों रोगों के लिए आयुर्वेदिक विशेष रूप से प्रभाव है । आयुर्वेद ना केवल रोगों की चिकित्सा करता है बल्कि रोगों को रोकता भी है ।आयुर्वेद भोजन तथा जीवन शैली में सरल परिवर्तनों के द्वारा रोगों को दूर रखने के उपाय हो सुझाता है। आयुर्वेदिक चिकित्सा  अपेक्षाकृत सस्ती है क्योंकि आयुर्वेद चिकित्सा में सरलता से उपलब्ध जड़ी बूटियां वह मसाले काम में लाए जाते हैं । career in aurvedic medical in hindi

आयुर्वेदिक चिकित्सा विस्तृत कार्यक्षेत्र और कमाई  :-

जैसे-जैसे आयुर्वेद भारत के अलावा विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहा है वैसे वैसे इस क्षेत्र में प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग भी पड़ रही है आजकल आयुर्वेद पर्यटक विशेष रूप से विदेशियो  के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है । पूरे विश्व के मरीज आयुर्वेदिक उपचार के लिए भारत आ रहे हैं। आयुर्वेद की लोकप्रियता के साथ आयुर्वेदिक डॉक्टरों की मांग बढ़ रही है भारत के कुछ राज्य में प्रत्येक सिविल अस्पताल में कम से कम एक आयुर्वेदिक डॉक्टर नियुक्त करना अनिवार्य कर दिया गया है इस क्षेत्र में रोजगार की संभावना का विस्तार तेजी से हो रहा है । सरकारी अस्पतालों में डिस्पेंसरी आयुर्वेद अस्पताल शिक्षण क्षेत्रों में नौकरियों के काफी सारे विकल्प मौजूद है। आयुर्वेदिक क्लीनिक या आयुर्वेदिक दवाइयों की दुकान खोलकर रोजगार से जोड़ा जा सकता है इसके लिए जरूरी है कि काम का अनुभव प्राप्त कर लिया जाए। आयुर्वेद में कमाई व्यक्ति के अनुभव और कार्य क्षमता पर निर्भर कर सकता है । निजी प्रैक्टिस के माध्यम से डॉक्टर की कमाई उसकी लोकप्रियता पर निर्भर करती है आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में सरकार के मानकों के अनुरूप लगभग ₹40000 वेतन मिलता है । career in aurvedic medical in hindi

आयुर्वेदिक चिकित्सा कोर्स और योग्यता :-

आयुर्वेद में करियर बनाने के लिए बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक चिकित्सा सर्जरी बीएएमएस कोर्स 12वीं के बाद आप कर सकते हैं । इसके लिए 12 वीं कक्षा में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे विषयों का अध्ययन जरूरी है इसके अलावा आपको इन विषयों में कम से कम 50% या उससे अधिक अंक लाने जरूरी है । स्नातक स्तर पर बैचलर आफ आयुर्वेद चिकित्सा कोर्स विभिन्न भारतीय आयुर्वेदिक संस्थानों से कर सकते हैं और साढे 5 वर्ष का होता है । जिसमें 1 वर्ष की इंटर्नशिप होती है । देश के कई कॉलेज कोर्स कराते हैं इस कोर्स को करने के बाद पीजी प्रोग्राम जैसे एमडी एमएस आयुर्वेद की पढ़ाई कर सकते हैं । career in aurvedic medical in hindi

आयुर्वेद के प्रमुख संस्थान –

श्री आयुर्वेद महाविद्यालय नागपुर 

वेबसाइट-www.shariayurvedanagpur.com

 दयानंद आयुर्वैदिक कॉलेज जालंधर 

वेबसाइट-davayurveda.com

इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस बी एच यू वाराणसी

वेबसाइटwww.bhu.ac.in

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर

वेबसाइट www.nia.nic.in

गुजरात आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जामनगर 

वेबसाइट-www.ayurvedaunversityedu.in

Related post :-  career in aurvedic medical in hindi

BPSC सहायक भर्ती की संपूर्ण जानकारी

Robotics Engineering की संपूर्ण जानकारी हिंदी में

UGC NET हिंदी विषय की तैयारी कैसे करें ?

GATE एग्जाम की तैयारी कैसे करे जानिए पूरी जानकारी ?

घुमक्कड़ी जीवन के साथ करियर Travel and tourism courses


error: Content is protected !!
Don`t copy text!