अच्छी तैयारी से मिलेगा Bank PO बनने का मौका

IBPS preparation plan
IBPS preparation plan

IBPS preparation plan

सरकार की बैंकों की सहायता बढ़ाने की नीति की वजह से आज बैंकिंग सेक्टर में नए रोजगार के अवसरों का सृजन हो रहा है इसलिए युवाओं का झुकाव इस और होना स्वभाविक है ।खासकर उन में पीओ बनने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है यदि आपमें लगन दृढ़ संकल्प कठिन परिश्रम समर्पण, इमानदारी ,प्रतिबद्धता तार्किक कौशल ,परिवेश के प्रति सजगता और आत्मविश्वास जैसे गुण हो तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है इसमें वही प्रतिभागी ही सफल हो पाते हैं जो सभी सेक्शन की संतुलित व बराबर तैयारी करेंगे । IBPS preparation plan

अच्छे करियर और तरक्की की भरपूर संभावनाओं के कारण बैंकिंग सेक्टर वर्षों से युवाओं के बीच आकर्षक करियर विकल्प रहा है ।यदि आप अभी बैंक की सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे हैं तो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल मैनेजमेंट आपको यह अवसर प्रदान कर रहा है IBPS में CWUE PO/ MT- VIII परीक्षा के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर 4102 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं । IBPS preparation plan

अच्छी तैयारी से मिलेगा Bank PO बनने का मौका-





पिछले कुछ वर्षों में बैंकिंग सेक्टर देश के युवाओं को रोजगार देने के मामले में अग्रणी रहा है ।आए दिन इस क्षेत्र में विकसित होने वाली संभावनाओं के चलते प्रतिवर्ष लाखों छात्र बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होने की तैयारी करते हैं इन छात्रों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनल मैनेजमेंट अपनी तैयारी को अंजाम देने का बेहतरीन मौका लेकर आया है। हाल ही में IBPS में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 4102 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं यदि आप भी बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो मजबूत तैयारी के साथ IBPS द्वारा आयोजित की जाने वाली CWE PO/ MT  परीक्षा में शामिल होकर PO के रूप में करियर की शुरुआत कर सकते हैं | IBPS preparation plan

महत्वपूर्ण जानकारी पदों का विवरण

प्रोबेशनरी ऑफिसर के 4102 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 2035, अन्य पिछड़ा वर्ग के 1185 ,अनुसूचित जाति के लिए 285,अनुसूचित जनजाति के 599 पद आरक्षित हैं ।

  • आवेदन शुल्क  – सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए ₹600 और आरक्षित श्रेणी के लिए ₹150
  • परीक्षा की तिथि – प्रारंभिक परीक्षा 13 ,14 ,20 व 21 अक्टूबर और मुख्य परीक्षा 18 नवंबर 2018 को आयोजित की जाएगी । IBPS preparation plan

कैसे करें आवेदन

वेबसाइट www.ibps.in/crop-po-mt-viii से 4 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए योग्यता –

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए वही अभ्यर्थी की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए आयु की गणना 1 अगस्त 2018 के आधार पर की जाएगी ।अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की छूट है । IBPS preparation plan

परीक्षा का प्रारूप-

क्योंकि परीक्षा दो चरणों में संपन्न होती है प्रथम चरण लिखित परीक्षा और दूसरे चरण में इंटरव्यू होता है लिखित परीक्षा में पीओ व मेंस परीक्षा होती है प्रारंभिक परीक्षा इसके तहत 100 अंकों के लिए लिखित प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30 अंकों के लिए 30प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड से 35 अंकों के लिए 35 प्रश्न पूछे जाएंगे इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है ।साथ ही सभी खंडों के लिए अलग-अलग सीमा भी निर्धारित है ।इसमें इंग्लिश लैंग्वेज के लिए 20 मिनट क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के लिए 20 मिनट तथा रीजनिंग एबिलिटी के लिए 20 मिनट का अलग समय निर्धारित है इसमें बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ किस्म के प्रश्न होंगे । IBPS preparation plan



मुख्य परीक्षा –

मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए 155 प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें रिजनिंग व कंप्यूटर एप्टिट्यूड से 60 अंको के लिए 45 प्रश्न जनरल इकॉनमी बैंकिंग अवेयरनेस से 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज से 40 अंकों के लिए 35 प्रश्न,डाटा एनालिसिस इंटरप्रिटेशन से 60  अंकों के लिए 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 180 मिनट का समय निर्धारित है साथ ही सभी खंडों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है इसमें रिजनिंग वह कंप्यूटर एप्टिट्यूड के लिए 60 मिनट, जनरल इकोनॉमी बैंकिंग अवेयरनेस के लिए 35 मिनट इंग्लिश लैंग्वेज के लिए 40 मिनट तथा डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है परीक्षा बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ किस्म की होगी ।मुख्य परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज से भी 25 अंकों के 2 प्रश्न पूछे जाएंगे ।इसके लिए 30 मिनट का समय होगा ।ऋण आत्मक अंक प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में -ऋण आत्मक अंकों का प्रावधान है इसमें प्रत्येक गलत के लिए 0.25 अंक काट दिए जाएंगे । IBPS preparation plan

साक्षात्कार –

100 अंको के साक्षात्कार में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 40 आरक्षित वर्ग के लिए 35 से साक्षात्कार के तहत प्रतिभागी का कॉन्फिडेंस इंटरपर्सनल स्किल्स मेंटलिटी पर्सनैलिटी तथा टेंपरामेंट की परख की जाती है। IBPS preparation plan

सिलेबस

कोडिंग, डिकोडिंग इंग्लिश अल्फाबेट्स एंड मिक्स्ड सीरीज ,सेटिंग अरेंजमेंट ,बैंकिंग सिस्टम, डायरेक्शन टेस्ट ,रिलेशन पजल टेस्ट, Daata स्फिशिएंसी, टेस्ट ऑफ इनक्वालिटी ,इनपुट, आउटपुट, डिसीजन मेकिंग ,सेलोलिज्म, इम्प्लिकेशन एंड एजमपशन , स्टेटमेंट कंक्लूजन, कोर्स ऑफ आर्गुमेंट, कॉज एंड इफ़ेक्ट ,टूथ एंड फॉल सिटी, पैसेज एन्फ्रेस तथा सिचुएशन एनालिसिस ऑफ फैक्ट्स। IBPS preparation plan

डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन-

काम व समय  ,नल व हौज, औसत ,अनुपात समानुपात, मिश्रण ,प्रतिशत, लाभ, हानि ,साधारण ब्याज चक्रवृद्धि ब्याज ,साझेदारी, नाव और धारा ,रेल से संबंधित प्रश्न संख्या सीरीज ,क्षेत्रफल ,आयतन समय प्रायिकता ,चाल , लघुत्तम समापवर्तक ,महत्तम समापवर्तक, आसन व सरलीकरण डीआई में बार ग्राफ, लाइन चार्ट ,टेबुलर, केस लेट, रडार ,वेब,पाई चार्ट, बार डायग्राम इनक्वालिटी आदि। IBPS preparation plan

कंप्यूटर एप्टिट्यूड-

हिस्ट्री एंड जनरेशन ऑफ कंप्यूटर ,कंप्यूटर मेमोरी कंप्यूटर ,सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम ,इंटरनेट डीबीएमएस, कंप्यूटर एंड नेटवर्क, सिक्योरिटी कंप्यूटर, आर्गेनाइजेशन नंबर सिस्टम एंड कवर्जन ,एम एस ऑफिस सूट एंड शार्ट कट कीज, पावर पॉइंट, प्रोग्रामिंग कंप्यूटर ,टर्मिनोलॉजी कंप्यूटर हार्डवेयर एंड i o  डिवाइसेस ,कंप्यूटर लैंग्वेज आदि। IBPS preparation plan

इंग्लिश लैंग्वेज-

पैसेज क्लोज टेस्ट ,सेंटेंस अरेंजमेंट ,वोकेबुलरी पेराग्राफ, पेराग्राफ बेस्ट क्वेश्चन, सेंटेंस ट्रीटमेंट ,सेंटेंस इंप्रूवमेंट सिनोनिम्स ,एंटोनियमस आदि।

जनरल इकोनॉमी बैंकिंग अवेयरनेस –

नवीनतम घटित घटनाएं गवर्नमेंट स्कीम एंड पॉलिसी बैंकिंग शब्दावली बैंकिंग अवेयरनेस फाइनेंसियल अवेरनेस, नेशनल इंटरनेशनल इकोनॉमिक ,यूएनओ ,मार्केटिंग, अबाउट स्पोर्ट्स, फाइनेंस एग्रीकल्चर, हिस्ट्री ऑफ बैंकिंग, कंट्री एंड करेंसी ,आरबीआई फिजिक्स पॉलिसी आदि । IBPS preparation plan

अंतिम चयन –

मेरिट लिस्ट इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाया जाता है जो 80: 20 में होता है ।अर्थात लिखित परीक्षा का 80% एवं इंटरव्यू का 20%

अध्ययन सामग्री-



  • गणित आर एस अग्रवाल 
  • करंट अफेयर्स प्रतियोगिता दर्पण बीएससी पत्रिका न्यूज़ चैनल घटनाचक्र
  • रिजनिंग आर एस अग्रवाल
  • प्रतियोगिता अंकगणित सगीर अहमद
  • वर्बल रीजनिंग सगीर अहमद
  • बैंकिंग एंड फाइनेंस- एन एस टूर 
  • -कंप्यूटर अरिहंत
टाइम मैनेजमेंट है जरूरी-

IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देने की सबसे अहम जरूरत होती है ।परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज क्वांटिटेटिव ,एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी तीनों विषय के प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थी के पास कुल 1 घंटे का समय है ऐसे में बेहतर होगा कि छात्र अंग्रेजी के प्रश्नों से पेपर को हल करने की शुरुआत करें फिर गणित और अंत में रीजनिंग के प्रश्न हल करें ।क्योंकि रिजनिंग के प्रश्नों में पजल  क्वेश्चन अधिक होते हैं इन प्रश्नों को हल करने में अधिक समय लगता है ।अभ्यार्थी के लिए बेहतर होगा कि वह तैयार प्रश्नों को हल करते चलें जिन प्रश्नों के उत्तर में उसे शंका है उन्हें बाद में हल करने का प्रयास करें ।और परीक्षा में तुक्का लगाने की भूल बिल्कुल न करें। सीटिंग अरेंजमेंट, रैंकिंग ,डाटा स्फिशिएंसी के प्रश्न उलझन वाले होते हैं इन्हें मेहनत से बनाने की कोशिश करें शुरू में टाइम देखकर प्रश्न ना बनाएं बल्कि यह देखें कि प्रश्न आप से बनता है या नहीं यदि नहीं बन पा रहा हो तो किसी शिक्षक की सहायता लें । प्रश्नों से लड़ना सीखे समय देखकर प्रीवियस ईयर क्वेश्चन सेट को परीक्षा के 15 दिन पहले बनाना शुरु करें । IBPS preparation plan

तैयारी की रणनीति 
    • याद रखे की कंपटीशन की तैयारी और एकेडमिक्स दोनों की तैयारी अलग-अलग होती है।
    • बैंकिंग परीक्षा की तैयारी शुरू करने का सब में उपयुक्त समय स्नातक पार्ट 1 होता है 
    • प्रतिदिन की तैयारी में कम से कम 8 घंटा अवश्य लें एक विषय के लिए 2 घंटा का समय प्रतिदिन दे
    • प्रतिदिन एक पेज अंग्रेजी लिखने का अभ्यास करें शार्ट स्टोरीज जैसे चंदा मामा आदि पढ़ें उसके बाद अंग्रेजी नोबेल पढ़ने की आदत डालें ।
    • तैयारी करने के प्रारंभ में बेसिक को ठीक कर ले तैयारी के शुरू में गाइड ना पढे।
    • तैयारी शुरू करते समय ही मेंस व इंटरव्यू पर फोकस करें।
    • सर्वप्रथम चैप्टर वाइज कांसेप्ट क्लियर करें किसी चैप्टर को विस्तार से पढ़ें 
    • प्रतिदिन एक प्रश्न सेट अवश्य बनाएं 
    • बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की बेहतर रणनीति है सेल्फ स्टडी, टेस्ट री टेस्ट, रिव्यु अंततः सेल्फ इंप्रूवमेंट
    • यह प्रक्रिया नियमित रूप से चलने चाहिए इसमें एक दिन भी व्यवधान ना आए अंयथा सफलता संदिग्ध हो जाएगी। IBPS preparation plan
    • रिजनिंग के प्रत्येक चैप्टर को आत्मसात करें 
    • इस परीक्षा में डिफिकल्ट लेवल हाई होता है हमेशा सेल्फ इंप्रूवमेंट पर बल दे
    • अंग्रेजी वर्णमाला याद कर लें 
    • दाएं बाएं का कांसेप्ट स्पष्ट कर ले
    • दिशा का निर्धारण भलीभांति जाने 
    • ब्लड रिलेशन के तहत परिवारिक संबंध को कोड व भाषा के आधार पर चर्चा करें 
    • -पजल टेस्ट में निष्कर्ष पर पहुंचना का गुर जान ले 
    • -सीटिंग अरेंजमेंट में सिंगल रो,डबल रो,ट्रिपल रो सर्कल ए स्क्वायर से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जा सकते हैं ।
    • -कैलेंडर में सामान्य वर्ष लीप वर्ष से जुड़े प्रश्न 
    • -इनपुट आउटपुट में शब्द और संख्या दोनों एक मिश्रित क्रम में रहते हैं उनको आरोही तथा अवरोही के आधार पर निर्धारित किया जाता है 
    • -सेलोलिज्म में 2 कथनों के आधार पर किसी का निष्कर्ष निकाला जा सकता है।
    • – एनालिटिकल रीजनिंग को बनाने के लिए समसामयिक घटनाओं का ध्यान रखना होता है।
    • – जब कांसेप्ट क्लियर हो जाए तब प्रत्येक प्रश्न के सेट  को 3 बार बनाएं ऐसा करने से आपकी स्पीड बढ़ेगी 
    • -प्रत्येक प्रश्न के उत्तर एक साथ बनाए जाते हैं आप क्या जानते हैं  यह मायने नहीं रखता बल्कि आप कितना सही जानते हैं परीक्षा में यह मायने रखता है
    • -50 सेट का बेच बनाकर लगातार  प्रतिदिन उन्हें हल करें फिर सेटस को पूरा करने के बाद एक से हल करना शुरू करें इस प्रक्रिया को तीन बार दोहराएं ऐसा करने से स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार होगा ।
    • -प्रश्न पत्र के सेट का अधिक अभ्यास करें 
    • -सेट बनाने के बाद प्रतिदिन अपनी गलतियों की जांच कर उन्हें दूर करने की कोशिश करें
    • – अधिक किताबों को ना पढे।
    • – सिलेक्टेड किताबों को पढ़े। IBPS preparation plan
    • -क्या करें क्या ना करें- प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन बैंक के अवलोकन करने से पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति का पता चलता है बेहतर परिणाम के लिए सभी खंडों को समय सीमा में हल करें 
    • -सभी खंडों की समान व संतुलित तैयारी करनी चाहिए किसी भी खंड को कमजोर ना होने दें 
    • –प्रीवियस ईयर क्वेश्चन बैंक से लगातार अभ्यास करें किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले उसे भली भांति समझे
    • – सवाल को पढ़ने के परम्यान ही प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गणना की प्रक्रिया शुरू करें -आसान लगने वाले प्रश्नों को सावधानी से हल करें 



  • -प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट बनाने के बाद एनालिसिस करें इनमें जो कठिन प्रश्न हो उन्हें अपनी नोटबुक में लिखें तथा दोहराएं -बैंक पीओ में सफलता का सारा दारोमदार स्पीड और एक्युरेसी पर निर्भर होता है।
  • – विषय का विशेषज्ञ न बनकर पांचों विषयों की समुचित जानकारी होनी चाहिए 
  • -परीक्षा में लगभग 70% तक प्रश्नों को ही हल करें शत प्रतिशत प्रश्नों को हल करने के चक्कर में ना पड़ें
  • – परीक्षा के दौरान कठिन प्रश्नों में उलझकर समय बर्बाद ना करें बल्कि उन्हें छोड़कर आसान प्रश्नों को हल करें तथा बाद में समय बचने पर उन्हें हल करें 
  • -परीक्षा में प्रतिभागी को प्रत्येक खंड में उत्तीर्ण करने साथ ही एग्रीगेट स्कोर भी प्राप्त करना होगा 
  • -बहुत किताबों को पढ़ने की जगह एक ही किताब बार-बार पड़े 
  • -जब कोई प्रश्न ना बन पा रहा हो तो उसे छोड़ कर पुनः कुछ देर बाद हल करें 
  • -सेट बनाने के रिव्यु पर विश्लेषण करें अपनी पढ़ाई नियमित रुप से जारी रखें 
  • -परीक्षा में एक माह पहले नया कुछ भी ना पढ़ कर केवल प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन को हल करें 

-क्योंकि यह परीक्षा ऑनलाइन होती है इसलिए एक माह पहले से ऑनलाइन टेस्ट देने का खूब अभ्यास करें ।मॉक टेस्ट दे सकते हैं । IBPS preparation plan


Related post :- 

error: Content is protected !!
Don`t copy text!